इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के लिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है.
रविवार को नफे सिंह राठी की हरियाणा के झज्जर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी .
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "सबसे पहले तो मैं नफे सिंह राठी जी को श्रद्धांजलि देता हूं. आज पूरे हरियाणा प्रदेश में हर रोज हत्या, फायरिंग, फिरौती, अपहरण, रेप के मामले जिस तरीके से आ रहे हैं उससे हरियाणा की अपराध प्रदेश के तौर पर पहचान बनती जा रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय में ये विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता था.''
उन्होंने कहा, "जो भी आंकड़े भारत सरकार द्वारा, मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, उनके अनुसार हरियाणा हर प्रकार के अपराध में सबसे आगे है. एनसीआरबी, गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा रेप में देश में नंबर एक है. हरियाणा क्राइम अगेंस्ट वूमन, क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन, अपहरण, डकैत में. हरियाणा में डकैती का दर देश में नंबर एक है. किडनैपिंग में भी नंबर एक और मर्डर में नंबर दो. .
उन्होंने कहा, "जब एक प्रमुख पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक, उनको यूं सरेआम गोलियों से भूना जाएगा, तो आम नागरिक, जिनसे फिरौतियां मांगी जा रही हैं, जिनके बच्चे किडनैप किए जा रहे हैं, पिछले एक हफ्ते के अंदर, या पिछले दो हफ्ते के अंदर, खरखौदा में क्या हुआ, सांपला में क्या हुआ, बहादुरगढ़ में फायरिंग क्यों हुई. तोशाम में एक व्यापारी के बच्चे का अपहरण हुआ?"
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "आपने एक तरफ पक्की भर्ती बंद कर दी, देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है और अंडर एज शूटर देश में सबसे ज्यादा हरियाणा से आ रहे हैं. पीछे पंजाब में भी कुख्यात इस प्रकार का एक मामला सामने आया था, वहां पर भी हरियाणा के शूटर दिखाई दे रहे थे. ये स्थिति आज हरियाणा में आ गई है. आज ये सरकार पूर्णतया विफल साबित हुई है. इसकी जिम्मेदारी किसी की है, तो हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री की है."