रूस-यूक्रेन युद्ध : ज़ेलेंस्की कहा, यूक्रेन रूस को हरा कर रहेगा
राजधानी कीएव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम किसी को भी यूक्रेन नष्ट नहीं करने देंगे.
लाइव कवरेज
रूस-यूक्रेन युद्ध : ज़ेलेंस्की कहा, यूक्रेन रूस को हरा कर रहेगा
इमेज कैप्शन, वोलोदोमिर ज़ेलेंस्की (फाइल फोटो)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश रूस के ख़िलाफ़ युद्ध जीत कर रहेगा.
उन्होंने कहा कि रूस से युद्ध को दो साल हो गए हैं लेकिन उनके देश को जीत मिलेगी.
राजधानी कीएव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हम किसी को भी यूक्रेन नष्ट नहीं करने देंगे.''
इस दौरान उनके साथ कुछ पश्चिमी देशों के नेता भी मौजूद थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, ज़ेंलेस्की ने कहा कि यूक्रेन और इसके सहयोगी देशों को क्राइमिया पर यूक्रेन के क़ब्ज़े को दोबारा कायम करने की कोशिश करनी होगी.
क्राइमिया पर रूस के क़ब्ज़े के दस साल हो चुके हैं. इसके बाद 24 फरवरी 2022 को रूस ने पूरे यूक्रेन पर हमला कर दिया था.
जेलेंस्की के मुताबिक़, अब तक इस युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं.
पेटीएम की पेमेंट्स बैंक यूनिट के निदेशक पद से हटेंगे विजय शेखर शर्मा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा
पेटीएम के स्वामित्व वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने सोमवार को बताया है कि कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा पेटीएम की पेमेंट्स बैंक यूनिट के गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफ़ा देंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, कंपनी की ओर से ये कदम आरबीआई की ओर से उठाए गए कदम की प्रतिक्रिया के रूप में उठाया गया है.
इस सिक्योरिटी फाइलिंग में ये भी बताया गया है कि भविष्य में पेमेंट्स बैंक यूनिट से जुड़े फ़ैसले नया बोर्ड लेगा जिसमें कई नए लोगों को शामिल किया गया है.
इमेज स्रोत, PayTm
इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन रहे श्री श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और सेवानिवृत्त आईएएस रजनी सेखरी सिबल शामिल हैं.
दलित अधिकारी सुसाइड मामला: आठ दिन बाद पहली गिरफ्तारी, मुंबई से सरपंच गिरफ़्तार,
इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA
इमेज कैप्शन, पुलिस गिरफ़्त में अभियुक्त मनोज गुर्जर
राजस्थान में नीमकाथाना ज़िले में दलित अधिकारी ललित बेनीवाल की आत्महत्या के मामले में आठ दिन बाद सोमवार को पहली गिरफ़्तारी हुई है.
पुलिस ने एफ़आईआर में दर्ज नामजद अभियुक्त मनोज गुर्जर को मुंबई से गिरफ़्तार किया है. मनोज चीपलाटा ग्राम पंचायत सरपंच हैं. मृतक ललित बेनीवाल इसी पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी थे.
इस मामले के जाँच अधिकारी और अजीतगढ़ के डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह ने बीबीसी से कहा, "घटना के बाद से ही सरपंच मनोज फरार थे और बचने के लिए अपनी जगह बदल रहे थे. पुलिस टीम ने मनोज को पुणे से सत्तर किलोमीटर दूर स्थित एक ठिकाने से गिरफ़्तार किया है."
इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.
सभी पर आईपीसी की धारा 306, 120 बी और एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है.
इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA
इमेज कैप्शन, ललित बेनीवाल (फाइल फोटो)
ललित बेनीवाल ने थोई थाने में पंद्रह फ़रवरी को चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर और पूर्व सरपंच बीरबल गुर्जर के ख़िलाफ़ सरकारी पैसे के गबन की एफ़आईआर दर्ज करवाई.
कहा जा रहा है कि एफ़आईआर दर्ज होने की सूचना के बाद सरपंच बीरबल और अन्य लोगों ने ललित बेनीवाल को डराया, धमकाया और मानहानि का केस दर्ज कराने की धमकी दी.
एफ़आईआर दर्ज होने के बाद अठारह फरवरी की सुबह ललित बेनीवाल के घर से उनका शव बरामद हुआ हुआ था.
ललित बनीवाल ने अपने सुसाइड नोट में चीपलाटा सरपंच मनोज, पूर्व सरपंच बीरबल, पंचायत कर्मचारी, ठेकेदार समेत सात लोगों पर भ्रष्टाचार और टॉर्चर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
असम में मुस्लिम विवाह और तलाक रजिस्ट्रेशन कानून हटाने पर ओवैसी क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असम में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को ख़त्म करने पर बीजेपी की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा,'' पहले मुस्लिमों में निकाह काज़ी या रजिस्ट्रार कर रहे हैं. लोगों को शादी का सर्टिफिकेट मिलता था. लेकिन अब उन्होंने (राज्य सरकार) ये कानून की ख़त्म कर दिया है.''
''स्पेशल मैरिज एक्ट में निकाह का कोई 'प्रावधान' नहीं है. जबकि निकाह मुस्लिमों का धार्मिक अधिकार है. वे लोग हमारे समुदाय (मुस्लिमों को) को उनके धार्मिक अधिकारों और परंपराओं से दूर करना चाहते हैं.''
असम कैबिनेट ने शुक्रवार को इस अधिनियम को निरस्त करने की मंज़ूरी दे दी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस क़दम से सरकार को राज्य में बाल विवाह रोकने में मदद मिलेगी.
असम ने राज्य में मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिन भर : फ़लस्तीनी पीएम का इस्तीफ़ा, क्या हैं संकेत? । 26 फरवरी। सारिका सिंह, मोहन लाल शर्मा
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
छत्तीसगढ़: पुलिस और माओवादियों के बीच कथित मुठभेड़ पर उठे सवाल,
इमेज स्रोत, CG Khabar
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर में रविवार को पुलिस और माओवादियों के बीच हुए कथित मुठभेड़ को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
इस कथित मुठभेड़ में पुलिस ने तीन संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था.
अब मर्दा गांव के आदिवासियों ने दावा किया है कि मारे जाने वाले युवकों का माओवादियों से कोई संबंध नहीं था.
आदिवासियों ने यह दावा ऐसे समय में किया है, जब सोमवार को आदिवासी संगठनों ने बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों से जुड़े कथित मामलों और हसदेव अरण्य में कोयला खनन के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर विधानसभा का सांकेतिक घेराव करने की घोषणा की है.
इमेज स्रोत, CG Khabar
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
मर्दा गांव के सरपंच मनोहर तेता ने कहा, "गांव के दो युवक सुरेश तेता और रामेश्वर नेगी, रस्सी के लिए जंगल में गए थे. उनके साथ पास के गांव पेंवारी का एक रिश्तेदार अनिल हिडको भी था. पुलिस ने उनकी हत्या कर, उन्हें माओवादी बता दिया. जबकि इन तीनों युवकों का माओवादियों से कोई लेना-देना नहीं है."
सरपंच मनोहर तेता ने आदिवासियों के सामुदायिक संगठनों से आह्वान किया है कि वे इस कथित मुठभेड़ को लेकर सवाल उठाएं.
इमेज स्रोत, CG Khabar
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
इससे पहले रविवार को कांकेर पुलिस ने दावा किया था कि कांकेर ज़िले के कोयलीबेड़ा के भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास माओवादियों के एकत्र होने की सूचना के बाद बीएसएफ और डीआरजी की टीम रवाना हुई थी.
जहां रविवार की सुबह माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसके बाद तलाशी करने पर तीन संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए गए.
पुलिस ने कहा था कि मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.
इधर ग्रामीणों के आरोप के बाद हमने इस संबंध में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हमें उनका पक्ष नहीं मिल पाया.
नेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक, पंकज उधास को कैसे याद किया नामचीन हस्तियों ने,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नहीं रहे गजल गायक पंकज उधास
गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने लंबी बीमारी के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.
पंकज उधास के निधन पर लोगों के साथ-साथ तमाम राजनीतिक दलों के जुड़े नेता और मंत्री उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, "मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का समाचार दु:खद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज जी ने अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति"
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, "देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. पंकज उधास जी का हम सबके बीच से जाना.. देश और संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रख्यात गायक, 'पद्म श्री' पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, "आपके गीतों की मिठास, मखमली सुर और गायन का सम्मोहन सदैव हम सभी की स्मृतियों में जीवंत रहेगा. विनम्र श्रद्धांजलि!"
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, "हर 'महफ़िल' में आप हमेशा 'याद' किए जाएंगे! प्रसिद्ध गायक पद्मश्री पंकज उधास जी का निधन संगीत जगत में एक अपूर्णीय क्षति है. आपकी गजलों के हर लफ्ज़ और भाव सभी संगीत प्रेमी के दिल में रचे-बसे रहेंगे. श्रद्धांजलि!"
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, "आज संगीत की दुनिया में एक महान यात्रा का अंत हो गया है. भारतीय संगीत के अद्वितीय ग़ज़ल गायक पंकज उधास जी के असमय निधन दुखद है. उनकी ग़ज़लें हमारे दिलों में सदैव बसी रहेंगी और उनकी ग़ज़लों में बसा हुआ दर्द और भावनाएँ हमें हमेशा याद रहेंगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."
फ़लस्तीनी प्राधिकरण के पीएम मोहम्मद शतयेह ने दिया इस्तीफा, क्या है वजह?
इमेज कैप्शन, मोहम्मद सतेयाह (फाइल फोटो)
फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने अपने इस्तीफ़े का एलान किया है.
कहा जा रहा है कि उन्होंने गज़ा में युद्ध के बाद नई सरकार का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दे दिया है.
अमेरिका की ओर से फ़लस्तीनी प्राधिकरण में सुधार करने का दबाव बनाए जाने के बाद शतयेह ने इस्तीफा दिया है.
अमेरिका कहना था कि युद्ध के बाद गज़ा में बेहतर प्रशासन के लिए प्राधिकरण के अंदर सुधार जरूरी हैं.
फ़लस्तीनी प्राधिकरण का गठन 1990 के दशक के मध्य में हुआ था. फ़लस्तीनी मुक्ति संगठन (पीएलओ) और इसराइल के बीच ओस्लो समझौते के बाद फ़लस्तीनी प्राधिकरण का गठन हुआ था. इसका मुख्यालय रामाल्ला में है.
गज़ा के कुछ हिस्सों में इसका शासन है. फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वाफ़ा के मुताबिक़ "यह फैसला गज़ा पट्टी में हमारे लोगों के खिलाफ आक्रामकता में आई अभूतपूर्व तेजी को लेकर लिया गया है. यह उनके राजनीतिक अधिकारों, सुरक्षा और आर्थिक विकास के संदर्भ में लिया गया है.''
गज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन,
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पंकज उधास (फाइल फोटो)
ग़ज़लों से लेकर हिंदी गीतों से अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले फ़नकार पंकज उधास नहीं रहे.
72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे.
पंकज उधास के मैनेजर वैभव पाटिल ने बीबीसी से कहा कि दस दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पाटिल के मुताबिक सोमवार, सुबह 11 बजे उनका निधन हुआ.
संजय दत्त की फ़िल्म 'नाम' में मशहूर ग़ज़ल 'चिट्ठी आई है' के दौरान पंकज उधास रूपहले पर्दे पर नज़र आए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
साल 2006 में पंकज उधास को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
पंकज उधास का जन्म गुजरात के जेतपुर में हुआ था. तीन भाइयों में वे सबसे छोटे थे. पंकज के अलावा दोनों भाइयों ने भी गायिकी में अच्छा नाम कमाया.
बीजेपी में शामिल हुईं झारखंड की इकलौती कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा,
इमेज स्रोत, @yourBabulal
इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के साथ झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज दोपहर उन्हें औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल कराया.
इस दौरान झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहे.
इसके लिए वे अपने पति और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ रांची के हरमू इलाके में स्थित बीजेपी दफ़्तर पहुंची थीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा ने मीडिया से कहा, “कांग्रेस को छोड़कर आज मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. इसके पीछे जो कारण है, सर्वविदित है. एक तरफ तो कांग्रेस कहती है कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे. लेकिन, इसके उलट किसी को साथ लेकर नहीं चल रही है."
"सिर्फ़ अपना परिवार साथ लेकर चल रही है. वैसी पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं था. इसलिए मैं बीजेपी ज्वाइन कर रही हूं.”
इमेज स्रोत, Raviprakash
उनको बीजेपी में शामिल कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका और मधु कोड़ा का संबंध पुराना है. वे उनके साथ चाईबासा के गांवों में घूम चुके हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा, “कांग्रेस ने मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री तो बनाया लेकिन उसके बाद उनका क्या हश्र किया, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. पूरे मधु को उन लोगों ने खा लिया और कोड़ा खाने के लिए कोड़ा को छोड़ दिया. आज ये मुंह खोल दें, तो कई लोगों को दिक़्क़त हो जाएगी.”
क्या मधु कोड़ा भी बीजेपी में आएंगे?
इस सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, “मधु कोड़ा जी जहां कहीं भी रहेंगे, साथ ही रहेंगे.”
वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ से दिया इस्तीफा, बताई वजह,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने सोमवार को राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
वो साल 2019 में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे.
वैभव गहलोत ने कहा,"अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पास भी कर दिया गया है. आरसीए (राजस्थान क्रिकेट संघ) के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने मुझसे चर्चा नहीं की, ना ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त की, अन्यथा मैं पहले ही अपना इस्तीफ़ा दे चुका होता."
उन्होंने कहा, "अब मुझे टारगेट कर राजस्थान क्रिकेट संघ में अविश्वास का माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इससे प्रदेश में क्रिकेट का जो सकारात्मक माहौल बना है, उसके खराब होने का भी अंदेशा हो गया है."
वैभव ने कहा,"ऐसे में मेरे लिए यह असहनीय है कि राज्य में आईपीएल मैचों में कोई संकट आए और क्रिकेट को नुकसान हो. इसलिए प्रदेश की क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए मैं राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से इस्तीफ़ा देता हूँ."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दो पेज के अपने इस्तीफे में वैभव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा, "राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ द्वेष भावना से कारवाई करना शुरू किया गया है."
बीते दिन ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीए कार्यालय खाली कराया गया. इस मामले में उन्होंने कहा है, "एक गैर वाजिब तरीके से जल्दबाज़ी में आरसीए के दफ्तर की तालाबंदी तक कर दी गई."
आरसीए कार्यालय पर कारवाई के बाद अशोक गहलोत ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.
उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा था, "स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आनन-फानन में राजस्थान क्रिकेट संघ पर की गई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित लगती है."
उन्होंने लिखा, "यदि MoU समाप्त होना ही वजह थी तब भी यह यकायक तालाबंदी की बजाय ग्रेसफुली (उचित कानूनी तरीके से) कार्रवाई की जा सकती थी. ऐसी कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा और जो खेलों का माहौल हमारी सरकार के दौरान बना वो खराब होगा. हजारों क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में इस कार्रवाई से रोष है."
तस्वीरों में देखिए: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने फूंका डब्ल्यूटीओ का पुतला
इमेज स्रोत, Tejveer
इमेज कैप्शन, शंभू बॉर्डर पर आज यानी सोमवार, 26 फरवरी को किसानों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का पुतला फूंका. भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) संगठन के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि न सिर्फ शंभू बॉर्डर बल्कि आज हजारों गांवों में ऐसा पुतला दहन किया गया है.
इमेज स्रोत, Tejveer
इमेज कैप्शन, किसान नेता तेजवीर सिंह के मुताबिक दोपहर करीब 3.30 बजे शंभू बॉर्डर पर यह पुतला दहन किया गया. शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है.
इमेज स्रोत, kisan mazdoor morcha
इमेज कैप्शन, किसानों ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में डब्ल्यूटीओ की नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च भी निकाला.
इमेज स्रोत, kisan mazdoor morcha
इमेज कैप्शन, संयुक्त किसान मोर्चा ने आज डब्ल्यूटीओ क्विट डे मनाने का एलान किया है.
इमेज स्रोत, kisan mazdoor morcha
इमेज कैप्शन, किसानों ने घोषणा की है कि वे 29 फरवरी तक शंभू बॉर्डर को पार नहीं करेंगे.
इमेज स्रोत, kisan mazdoor morcha
इमेज कैप्शन, संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 26 से 29 फरवरी तक अबू धाबी में होने वाले विश्व व्यापार संगठन के 13 वें सम्मेलन में खेती को डब्ल्यूटीओ से बाहर रखने के लिए विकसित देशों पर दबाव डाला जाए.
इमेज स्रोत, kisan mazdoor morcha
इमेज कैप्शन, शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसान बैठे हुए हैं. यह आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के बैनर तले हो रहा है, जिसमें कई किसान संगठन शामिल हैं.
पाकिस्तान : नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम पंजाब की सीएम चुनी गईं, देश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मरियम नवाज़ (बीच में) समर्थकों का अभिवादन करते हुए
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ को पंजाब का मुख्यमंत्री चुना गया है.
50 वर्षीय मरियम नवाज़ पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के इतिहास में किसी प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.
उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पंजाब विधानसभा में सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी बनकर उभरी है.
किसी अन्य दल के समर्थन के बगैर भी सदन में इस पार्टी के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है. इसलिए सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पद के चुनाव में मरियम नवाज़ को किसी तरह की उलझन का सामना नहीं करना पड़ा.
मरियम पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मरियम नवाज़, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के राना अयूब को हराकर मुख्यमंत्री बनी हैं.
मुख्यमंत्री के लिए हो रहे मतदान के लिए पंजाब असेंबली में जाने से पहले मरियम ने अपनी मां की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएमएल (एन) ने एक्स पर लिखा, ''पहली बार हमारे देश के इतिहास में एक महिला पंजाब की सीएम बनेंगी. मरियम शरीफ पंजाब की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली महिला होंगी.''
नफे सिंह राठी की हत्या पर बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा को बताया अपराध प्रदेश
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के लिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है.
रविवार को नफे सिंह राठी की हरियाणा के झज्जर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी .
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "सबसे पहले तो मैं नफे सिंह राठी जी को श्रद्धांजलि देता हूं. आज पूरे हरियाणा प्रदेश में हर रोज हत्या, फायरिंग, फिरौती, अपहरण, रेप के मामले जिस तरीके से आ रहे हैं उससे हरियाणा की अपराध प्रदेश के तौर पर पहचान बनती जा रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय में ये विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता था.''
उन्होंने कहा, "जो भी आंकड़े भारत सरकार द्वारा, मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, उनके अनुसार हरियाणा हर प्रकार के अपराध में सबसे आगे है. एनसीआरबी, गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा रेप में देश में नंबर एक है. हरियाणा क्राइम अगेंस्ट वूमन, क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन, अपहरण, डकैत में. हरियाणा में डकैती का दर देश में नंबर एक है. किडनैपिंग में भी नंबर एक और मर्डर में नंबर दो. .
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "जब एक प्रमुख पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक, उनको यूं सरेआम गोलियों से भूना जाएगा, तो आम नागरिक, जिनसे फिरौतियां मांगी जा रही हैं, जिनके बच्चे किडनैप किए जा रहे हैं, पिछले एक हफ्ते के अंदर, या पिछले दो हफ्ते के अंदर, खरखौदा में क्या हुआ, सांपला में क्या हुआ, बहादुरगढ़ में फायरिंग क्यों हुई. तोशाम में एक व्यापारी के बच्चे का अपहरण हुआ?"
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नफे सिंह राठी की वो कार जिस पर हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "आपने एक तरफ पक्की भर्ती बंद कर दी, देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है और अंडर एज शूटर देश में सबसे ज्यादा हरियाणा से आ रहे हैं. पीछे पंजाब में भी कुख्यात इस प्रकार का एक मामला सामने आया था, वहां पर भी हरियाणा के शूटर दिखाई दे रहे थे. ये स्थिति आज हरियाणा में आ गई है. आज ये सरकार पूर्णतया विफल साबित हुई है. इसकी जिम्मेदारी किसी की है, तो हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री की है."
ओवैसी बोले - बीजेपी इस्लाम में सुधार नहीं लाना चाहती, हिंदुत्व लागू करना चाहती है
इमेज स्रोत, Getty Images
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है कि वो इस्लाम में सुधार लाना चाहती है लेकिन वो हिंदुत्व लागू करना चाहती है.
उन्होंने कहा,"बीजेपी के लोग अब आए हैं और कह रहे हैं कि हम इस्लाम में सुधार लाएंगे. तुम सुधार नहीं लाना चाहते हो, तुम हिंदुत्व को लागू करना चाहते हो. भारत ऐसा मुल्क है जहां लोग अलग-अलग धर्मों को मानते हैं और कुछ खुदा को नहीं मानते. यहां एक ज़बान नहीं हज़ारों ज़बान बोली जाती हैं."
हाल ही में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) विधेयक विधानसभा में पारित किया. इसके साथ ही देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है.
बीजेपी लंबे समय से यूसीसी को लाने की बात करती रही है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड ऐसा नियम होगा जिसके आने से देश के सभी लोगों के लिए एक सिविल क़ानून लागू होगा, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति को मानते हों.
ऐसे में इस्लाम और ईसाइयत को मानने वालों के पर्सनल लॉ ख़त्म हो सकते हैं. हालांकि उत्तराखंड सरकार जो यूसीसी लेकर आई है उसके दायरे से आदिवासियों को बाहर रखा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सिरीज में 3-1 की अजय बढ़त हासिल कर ली है.
भारत की ओर से शुभमन गिल 52 रन और ध्रुव जुरेल ने 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि, एक समय भारत ने 120 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई.
इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन ही बना पाई. टीम ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया था.
जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की. भारत को 84 के स्कोर पर पहला झटका लगा, यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हो गए.
दूसरा झटका टीम इंडिया को 99 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा. उन्होंने 81 गेंदों में पांच चौके और छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली.
तीसरा झटका भारत को 100 के स्कोर पर लगा. रजत पाटीदार खाता तक नहीं खोल पाए और पवेलियन वापस लौट गए.
इसके बाद 39वें ओवर में चार रन बनाकर रवींद्र जडेजा आउट हुए और अगली ही गेंद पर सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए.
इंग्लैंड की दूसरी पारी
दूसरी पारी में टीम इंग्लैंड महज 145 रन पर सिमट गई.
जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन, बेन डकेट ने 15 रन, जो रूट ने 11 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन, कैप्टन बेन स्टोक्स ने 4 रन, बेन फोक्स ने 17 रन और टॉम हार्टले ने 7 रन बनाए.
इसके अलावा ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन खाता तक नहीं खोल पाए. भारत की तरफ से अश्विन ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
नीति आयोग के सीईओ के बयान पर सचिन पायलट ने कहा- डेटा को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है
इमेज स्रोत, Getty Images
घरेलू उपभोग व्यय सर्वे (एचसीईएस) साल 2022-23 की रिपोर्ट जारी की गई है जिसके आधार पर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि "देश में गरीबी घटकर पांच फ़ीसद हो गई है."
उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि सरकार लोगों के बीच भ्रम फैला रही है. गरीब और गरीब हुए हैं और अमीर और अमीर हुए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने ये भी कहा, "गरीब और अमीरों के बीच की खाई बढ़ी है. यहां तक कि मध्यमवर्गीय लोगों को भी अपना जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. बेरोज़गारी अपने उच्चतम स्तर पर है.”
“डेटा को तोड़ मरोड़ कर पेश करना और ये कहना कि गरीबी केवल पांच फ़ीसद है, ये ग़लत है. ये इस देश की सच्चाई नहीं है. आपको देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना चाहिए और देखना चाहिए कि लोग किस स्थिति में रह रहे हैं. किसान हों या मज़दूर, सभी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. चुनाव से पहले सरकार लोगों के लिए एक रंगीन तस्वीर पेश कर रही है जो सच्चाई से कोसों दूर है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
संदेशखाली में तृणमूल नेता अजित माइती गिरफ़्तार, शाहजहां शेख़ के भाई पर एफआईआर दर्ज,
इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर
परगना का संदेशखाली गांव इस महीने के पहले सप्ताह से ही सुर्खियों में छाया है.
यहां की महिलाओं का आरोप
है कि टीएमसी के नेता और उनके सहयोगियों ने उनका यौन शोषण किया और ज़मीन हड़पी.
इस मामले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय
नेता अजित माइती को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गिरफ्तार होने वाले माइती तृणमूल
कांग्रेस के तीसरे नेता हैं.
अब तक पुलिस ने मुख्य
अभियुक्त शाहजहां शेख़ को गिरफ्तार नहीं किया है. शेख फरार हैं.
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त
शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन के खिलाफ दर्जनों शिकायत के बाद उसके खिलाफ एफआईआर
दर्ज कर ली है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय
लोगों ने उनके खिलाफ़ जमीन पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगाते हुए शनिवार को उन्हें
मारने के लिए दौड़ा लिया था. अपनी जान बचाने के लिए वह करीब साढ़े चार घंटे तक एक
पड़ोसी के घर में छिपे रहे. शाम को पुलिस उन्हें
सुरक्षित निकाल कर मिनाखां थाने ले गई. वहां रात भर चली पूछताछ के बाद उन्हें सुबह
गिरफ्तार कर लिया गया
सिराजुद्दीन के ख़िलाफ़
लोगों को डरा-धमका कर खेती की जमीन पर अवैध कब्जे की 70 से ज्यादा शिकायतें पुलिस
को मिली थीं.
बेड़मजूर इलाके में
महिलाओं का प्रदर्शन तेज होने के कारण नए सिरे से तनाव फैल गया है. स्थानीय लोगों
ने तृणमूल कांग्रेस नेता हालदार आड़ी के घर के सामने प्रदर्शन किया और उनके पुआल
के गोदाम में आग लगा दी.
इससे पहले इलाके में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
शुरू होने के बाद पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता उत्तम सर्दार को
गिरफ्तार किया था.
उसके बाद शाहजहां शेख के करीबी शिव प्रसाद उर्फ
शिबू हाजरा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. शिबू पर यौन उत्पीड़न और हत्या के
प्रयास का भी आरोप है.
दूसरी ओर, बीजेपी ने संदेशखाली की घटना के विरोध में सोमवार से
कोलकाता में महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे तीन दिनों तक धरने की योजना बनाई
थी. लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इसके विरोध में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष
सुकांत मजूमदार ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पुलिस ने लोगों की
शिकायतें दर्ज करने के लिए इलाके में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी शिविर लगाए हैं.
सरकारी सूत्रों से मिली
जानकारी के मुताबिक, उन
शिविरों में अब तक तेरह सौ से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं.
किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत ने कहा- ये विरोध प्रदर्शन का नया तरीका
इमेज स्रोत, Getty Images
सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के नेतृत्व में किसान आंदोलन का 14वां दिन है.
किसान संगठनों के आह्वान पर सोमवार को ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है.
ये रैली चार घंटे, 11 बजे से तीन बजे तक चलेगी.
बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हमने किसानों से कहा है कि दिल्ली की तरफ़ जाने वाले हाईवे, खासकर डिवाइडर हाईवे पर ट्रैक्टर लगाएं.
टिकैत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमारा विरोध करने का नया तरीका है, दिल्ली की तरफ़ जाने वाले हाईवे खासकर जो डिवाइडर हाईवे हैं उन पर ट्रैक्टर लगाओ, जैसे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे है तो इस पर हरिद्वार, मेरठ, गाज़ियाबाद और मुज़फ़्फ़रनगर के लोग होंगे."
"ऐसे ही मुरादाबाद की तरफ़ अमरोहा, हापुड़ के लोग हैं. ऐसे ही हरियाणा में लोग होंगे. ये विरोध प्रदर्शन करने का हमारा नया तरीका है जिससे सरकारें हमारी बात सुनें और सरकार के दिमाग से किसान शब्द ना निकले."
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि कृषि क्षेत्र को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से बाहर निकालना चाहिए. उन्होंने 26 फरवरी को विश्व व्यापार संगठन के पुतले जलाने की बात कही है.
13 फरवरी से किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को क़ानूनी रूप से अनिवार्य किया जाए.
21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और किसानों के बीच झड़प के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई थी.
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने 26 फरवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान: महिला के पहनावे को लेकर ईशनिंदा का आरोप, पुलिस ने भीड़ से बचाया
इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
पाकिस्तान के लाहौर में रविवार को भीड़ ने एक महिला को उसके कपड़ों के चलते घेर लिया.
गुस्साई भीड़ का आरोप था कि महिला ने जो कपड़े पहन रखे हैं, उस पर कुरान की आयतें लिखी हुई हैं. हालांकि बाद में स्थानीय जानकारों ने पुष्टि की कि महिला के कपड़ों पर कुरान की कोई आयत नहीं लिखी हुई है.
पुलिस अधिकारी बानो नकवी की समय पर की गई कार्रवाई के चलते महिला को गुस्साई भीड़ से बचाया जा सका.
दरअसल महिला अपने पति के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थी. महिला के कपड़ों पर अरबी अक्षरों में कुछ शब्द लिखे थे, जिसे गुस्साई भीड़ ने उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया.
कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गए और उन्होंने महिला और उसके पति को परेशान करना शुरू कर दिया.
हालात बिगड़ने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने धर्म के जानकार लोगों की मदद से मामले को शांत करवाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस घटना के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें महिला डरी सहमी एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई है और भीड़ में से कुछ लोग उसे मारने तक की धमकियां दे रहे हैं.