You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि आयोग पार्दर्शिता के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इस पक्ष में रहे हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा, उसके आधार पर हम कदम उठाएंगे.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and राजेश आर्य

  1. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानेंगे

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि आयोग पार्दर्शिता के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इस पक्ष में रहे हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा, उसके आधार पर हम कदम उठाएंगे.

    उन्होंने कहा, "इलेक्टोरल बॉन्ड पर (सुप्रीम कोर्ट का) जो भी आदेश हो. इस मामले में हम भी एक पक्षकार थे... सुप्रीम कोर्ट में हमारा रुख भी यही था कि हम पारदर्शिता के पक्ष में हैं. हम अदालत के आदेश के मुताबिक कार्रवाई करेंगे."

    सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताया था. अदालत ने अपने फैसले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को राजनीतिक पार्टियों को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने का निर्देश दिया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसबीआई चुनाव आयोग को जानकारी मुहैया कराएगा. इस जानकारी को चुनाव आयोग 31 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा.

  2. एलेक्सी नवेलनी जो रूस में व्लादिमीर पुतिन की 'ताक़त के लिए ख़तरा' बन गए थे

  3. अधिकारियों ने बताया परिवार को कब सौंपा जाएगा एलेक्सी नवेलनी का शव

    रूसी जांचकर्ताओं ने कहा है कि जांच पूरी होने तक एलेक्सी नवेलनी का शव उनके परिवार को नहीं सौंपा जाएगा.

    इससे पहले नवेलनी की टीम ने दावा किया था कि सरकार नवेलनी के शव को जान-बूझकर छिपा रही है.

    नवेलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने बीबीसी से कहा कि नवेलनी की टीम का मानना है कि व्लादिमीर पुतिन ने उनकी मौत का आदेश दिया.

    उन्होंने कहा, "हमें पता है कि यह केवल एक मौत नहीं है बल्कि एक हत्या है."

    उन्होंने कहा, "वे सबूतों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, इसी वजह से वो उनका शव परिवार को नहीं सौंप रहे हैं, इसी वजह से वे उसे उनसे छिपा रहे हैं."

    यार्मिश ने कहा कि वे नहीं जानती हैं कि नवेलनी का शव कहां है और उसे नवेलनी के परिवार को कब सौंपा जाएगा.

    उन्होंने बताया कि रूसी कानून के मुताबिक किसी कैदी का शव, उसकी मौत के दो दिन बाद उसके परिवार को सौंप देना चाहिए.

  4. वो मुल्क जिसे नया 'दुबई' कहा जा रहा है: 'लगता है पूरे देश ने लॉटरी जीत ली है'

  5. पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार, तीसरा अभियुक्त अब तक फरार,

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली घटना के दूसरे प्रमुख अभियुक्त और तृणमूल कांग्रेस नेता शिव प्रसाद उर्फ शिबू हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है.

    इस मामले में एक अन्य अभियुक्त उत्तम सर्दार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.लेकिन इस मामले में मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख अब भी फरार है.

    उत्तम को तृणमूल कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निलंबित किया जा चुका है. इस बीच, स्थानीय महिलाओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तम और शिबू के खिलाफ दर्ज मामले में सामूहिक बलात्कार और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराएं भी जोड़ दी हैं.

    क्या कहना है पुलिस का

    बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान ने पत्रकारों को बताया कि शिव प्रसाद को शनिवार शाम को न्याजाट थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला की ओर से दर्ज गोपनीय बयान के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या के प्रयास से संबंधित धारा भी जोड़ दी गई है.

    बीती पांच जनवरी को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापा मारने गई ईडी की टीम पर पार्टी समर्थकों के हमले के बाद ही शिबू का नाम सामने आया था. उसके बाद बीते सप्ताह गांव की महिलाओं ने उत्तम और शिबू के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अत्याचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया था.

    संदेशखाली पर राजनीति

    इस मामले पर राजनीतिक विवाद लगातार तेज हो रहा है. विपक्षी दलों ने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को कठघरे में खड़ा करते हुए संदेशखाली अभियान शुरू किया है.आंदोलन शुरू होने के बाद भाजपा, कांग्रेस और माकपा के तमाम प्रतिनिधिमंडल इलाके में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया जा रहा है.

    अनुसूचित जाति आयोग, महिला आयोग और बाल संरक्षण आयोग के अलावा राज्य सरकार की एक 10-सदस्यीय टीम लगातार इलाके का दौरा कर रही है.शुक्रवार को पुलिस ने भाजपा सांसदों की एक केंद्रीय टीम को भी इलाके तक नहीं पहुंचने दिया.

  6. भाजपा के अधिवेशन में योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'राम मंदिर बनने से सब खुश हैं'

    दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरीडोर और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र किया.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से देश का नेतृत्व करते हैं. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरीडोर से जो यात्रा शुरू हुई, आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में पांच सदी के बाद विराजमान हो चुके हैं."

    उन्होंने कहा कि इस घटना से हर रामभक्त, हर सनातन धर्मावलम्बी प्रफुल्लित है. भारत को इस दिन की प्रतिक्षा सदियों से थी.

    वहीं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिवेशन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है.

    उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी की वजह से जो देश कहीं और निवेश नहीं करना चाहते थे, वे भारत में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अर्थव्यवस्था नीचे से पांचवें नंबर थी, उसे ऊपर से पांचवे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर आए हैं. इस बात को दुनिया मान रही है.

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाई तो देश में विदेशी मुद्रा का भंडार 300 अरब डॉलर था, आज यह 600 अरब डॉलर का आकंड़ा कर गया है. उन्होंने कहा कि यह सब कोरोना का संकट आने के बाद भी हुआ है.

  7. इलेक्टोरल बॉन्ड: सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का राजनीतिक दलों पर क्या असर होगा?

  8. अरविंद केजरीवाल ने कहा- '2029 में देश को बीजेपी मुक्त बना देंगे...'

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी 2029 के चुनाव में देश को बीजेपी से मुक्त कराएगी. केजरीवाल शनिवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने कहा कि अगर 2024 के चुनाव में बीजेपी ने नहीं हारी तो आम आदमी पार्टी 2029 के चुनाव में देश को बीजेपी से मुक्त कराएगी.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला हुआ है. हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. हमें धमकियां दी जा रही हैं. चारों तरफ से हम पर हमले किए जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा देख रहा है कि हो क्या रहा है. लोग पार्कों में चर्चा कर रहे हैं कि हो क्या रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मोदी जी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. क्या मोदी जी अरविंद केजरीवाल को कुचलना चाहते हैं.

    ये सवाल मैं नहीं बल्कि देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नंबर-दो, तीन और चार नंबर के नेता जेल में हैं, लेकिन अब वो कह रहे हैं कि नंबर एक को भी जेल में डालो.

    ईडी का समन

    उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस तरह का आक्रमण कभी नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंजर आम आदमी पार्टी है. बीजेपी को भविष्य में केवल आम आदमी पार्टी से खतरा है. इसलिए बीजेपी आम आदमी पार्टी को किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है.

    दरअसल दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार बुला चुकी है. लेकिन वो पेश नहीं हुए हैं. इसके बाद ईडी ने अदालत की शरण ली. अदालत ने केजरीवाल से 17 फ़रवरी को अदालत में हाजिर होकर पेशी में न जाने की वजह बताने को कहा. अब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर 19 फ़रवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

  9. पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी की पार्टी की स्टार मिमी चक्रवर्ती का राजनीति से मोहभंग क्यों हुआ?

  10. बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ का आया बयान

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमनलाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें भारतीय मीडिया में चल रही हैं.

    कमलनाथ अपने बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के साथ शनिवार को दिल्ली आए हैं.दिल्ली में ही बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक चल रही है.

    कमलनाथ दिल्ली पहुंचे लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी में जाने की ख़बर की पुष्टि नहीं की. हालांकि उन्होंने इसका खंडन भी नहीं किया.

    मीडिया से पूछे गए इसी सवाल पर कलमनाथ ने कहा, "अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को बताउंगा."

    वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ को लेकर मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा, "कमलनाथ को लेकर आरोप नराधार हैं."

    कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं.

    हालांकि पिछले दो बार से वो वहां से विधायक हैं और उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं.

    हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए थे.

    पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, हार्दिक पटेल समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल होते रहे हैं.

  11. बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा क्या बोले?

    भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा है. अधिवेशन के पहले दिन शनिवार को इसे संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

    जेपी नड्डा ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि "2014 से पहले हमारी सिर्फ 5 राज्यों में सरकारें थी और लंबे समय तक हम 5-6 पर रुके हुए थे. लेकिन 2014 के बाद, आज 17 राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं. इनमें से 12 राज्यों में विशुद्ध रूप से भाजपा की सरकार है."

    उन्होंने कहा कि 1989 में पालमपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. उसमें राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाएं तलाशने का प्रस्ताव पारित हुआ था. इस पर कुछ लोगों ने हमारा उपहास उड़ाया था कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख़ नहीं बताएंगे.

    भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हुआ, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की...आप आए नहीं ये आपके कर्म थे.

    इस अवसर पर नड्डा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज का ज़िक्र भी किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ ग़रीबों को मुफ़्त में राशन दिया. इससे 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है.

    इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में 55 करोड़ लोगों को लाने, 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने, 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना और नारी शक्ति वंदन बिल (महिला आरक्षण) का उल्लेख किया.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, इसरो ने लॉन्च किया मौसम की सटीक जानकारी देने वाला इन्सैट- थ्रीडीएस

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) ने शनिवार की शाम को इन्सैट-थ्रीडीएस लॉन्च किया है.

    इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 5.35 बजे प्रक्षेपित किया गया.

    इसरो की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह उपग्रह मौसम की जानकारी के साथ ही सर्च और रेस्क्यू के लिए डेटा और मैसेज भी भेजेगा.

  13. कांग्रेस का आरोप, राहुल गांधी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में नहीं ले जा पाए कैमरामैन

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने गए राहुल गांधी के साथ कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं दी गई.

    उन्होंने कहा कि इससे पहले बीजेपी का जो भी छोटा-बड़ा नेता काशी विश्वनाथ मंदिर जाता है, उसके साथ कैमरा मैन जाते हैं और उनकी तस्वीर आती है.

    अजय राय ने कहा कि मंदिर प्रशासन ने पहले कैमरा ले जाने की इजाजत दी थी, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन ने अभी तक राहुल गांधी की तस्वीर जारी नहीं की है.

    'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार से होते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में दाखिल हुए हैं.

    अजय राय ने कहा कि काशी पहुंचकर राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ और गंगा मइया का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह लोगों ने 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ आशीर्वाद दिया, वह हम लोगों के लिए सुखद है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, राजकोट टेस्टः तीसरे दिन जायसवाल, गिल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी, भारत को 322 रनों की बढ़त

    राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त बना ली है.

    टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के लिए बहुत अच्छा रहा. पहले भारत ने पहले कमाल की गेंदबाज़ी की और केवल 95 रन पर इंग्लैंड की पारी के आठ बल्लेबाज़ों को चलता कर उनकी पहली पारी 319 रनों पर समेट दी.

    फिर जब भारत बल्लेबाज़ी करने उतरा तो युवा बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ रन बनाए.

    इन दोनों की बल्लेबाज़ी से एक बारगी ये लगा कि यह टेस्ट मैच नहीं वनडे मुक़ाबला है.

    पहले यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया फिर शुभमन गिल ने भी पचासा पूरा किया.

    यशस्वी जायसवाल ने 9 चौके और पांच छक्के की मदद से 104 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हो कर पवेलियन लौटे.

    वहीं शुभमन गिल ने भी दूसरे छोर से 6 चौके और 2 छक्के जमाए और दिन का खेल ख़त्म होने तक 65 रन पर नाबाद रहे.

    इन दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन जोड़े.

    तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत को स्कोर दो विकेट पर 196 रन है और अब तक उसने 322 रनों की बढ़त बना ली है.

    भारत ने पहली पारी में 445 रन जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए.

  15. दरवाज़े उनके लिए खुले हुए हैं, लालू यादव के इस बयान पर क्या बोले नीतीश कुमार?

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनका अब फिर महागठबंधन में जाने का काई इरादा नहीं है. वो उसे छोड़कर आ गए हैं.

    नीतीश का यह बयान शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाय यादव के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके दरवाज़े नीतीश कुमार के लिए खुले हुए हैं.

    नीतीश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, '' कौन क्या बोलता है, उसके चक्कर में मत पड़िए. हम लोग फिर एक साथ हो गए हैं.एक साथ पहले भी थे. काम कर रहे थे और अब फिर काम कर रहे हैं. जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच होगी.''

    उन्होंने कहा, ''हमसे जो भी मिलता है, उसका नमन करते हैं. वो लोग भी करते हैं. इसका इससे कोई मतलब नहीं है कि हम फिर एक साथ हो जाएंगे. पहले एक साथ थे, लेकिन काम ठीक से नहीं हो रहा था, इसलिए फिर छोड़ दिया.''

    नीतीश कुमार ने बीते महीने महागठबंधन छोड़कर बीजेपी से हाथ मिला लिया था. इसके बाद उन्होंने नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

    नीतीश के इस कदम से लोकसभा चुनाव के लिए आकार ले रहे विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को गहरा झटका लगा था.

  16. भारत बनाम इंग्लैंडः यशस्वी जायसवाल ने लगातार दूसरे टेस्ट में जड़ा शतक

    इंग्लैंड के ख़िलाफ़ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है.

    मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में जायसवाल ने शतक जड़ा. 122 गेदों पर बनाए अपने शतक के दरम्यान यशस्वी ने नौ चौके और पांच छक्के जमाए.

    यशस्वी जायसवाल ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जमाया है.

    उन्होंने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था. तब उन्होंने 209 रन की पारी खेली थी.

    वहीं हैदराबाद में खेले गए इस सिरीज़ के पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी के बल्ले से 80 रन निकले थे.

    बीते वर्ष वेस्ट इंडीज के दौरे पर अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल ने अब तक छह टेस्ट मैच में तीन शतक अपने नाम किया है.

    क्या है राजकोट टेस्ट का ताज़ा अपडेट

    राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त मिली.

    भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रनों का योगदान दिया. 30 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.

    भारत ने अब तक लगभग 300 रनों की बढ़त बना ली है.

  17. महाराष्ट्र : बारामती सीट पर आमने सामने हो सकती हैं पवार परिवार की दो महिलाएं

    महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार और अजित पवार के परिवारों की महिलाओं के बीच मुकाबला हो सकता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि यहां अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अजित पवार की ओर से बारामती में पहली बार उतरने वाली उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है. उन्होंने हाल में कहा था,''बारामती के मतदाता पहली बार उतरने वाले उम्मीदवार को चुनें. मुझे उम्मीद है कि यहां उन्हें अनुभवी लोगों का समर्थन मिलेगा.''

    उन्होंने कहा कि वो विधानसभा का चुनाव तभी लड़ेंगे जब बारामती में उनका कैंडिडेट सुप्रिया सुले को हरा देगा. इसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती सीट से चुनाव लड़ा सकते हैं.

    बारामती सीट शरद पवार का गढ़ रहा है. वो यहां से 1967, 1972, 1978,1980,1985 और 1990 में विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. यहां से वो 1984,1996,1999 और 2004 से लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके हैं. 2009 से लेकर अब तक उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी यहां से लोकसभा चुनाव जीतती रही हैं.

  18. शंभू बॉर्डर पर घायल किसानों का हाल- किसी ने गंवाई आंख, किसी की टूटी टांग

  19. राज्यसभा चुनावः आम चुनाव के पहले बीजेपी और विपक्षी दलों में ज़ोर आजमाइश, किसका क्या है दांव पर

  20. असमः हिंदू संगठन ने दिया ईसाई स्कूलों से धार्मिक प्रतीकों को हटाने का अल्टीमेटम,

    असम में कुटुम्बा सुरक्षा परिषद नामक एक अल्पज्ञात हिंदू संगठन ने ईसाई स्कूलों को अगले 15 दिनों में अपने स्कूल परिसरों से सभी ईसाई प्रतीकों को हटाने की धमकी दी है.

    इस संगठन ने 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए ईसाई मिशनरी स्कूलों में पुजारियों, ननों और ब्रदर्स की ओर से अपने परिसरों में अपनाई जाने वाली धार्मिक आदतों को बंद करने के लिए कहा है.

    इस हिंदू संगठन के अध्यक्ष सत्य रंजन बोरा ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“ईसाई मिशनरी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को धार्मिक संस्थानों में बदल रहे हैं, हम इसकी इजाजत नहीं देंगे.''

    परिषद ने यीशु और मैरी की मूर्तियों और तस्वीरों के साथ-साथ स्कूल परिसरों में स्थित चर्चों को भी हटाने की बात कही है. इसके साथ ही संगठन ने कहा है कि ईसाई स्कूलों ने ये मांग पूरी नहीं की तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

    गुवाहाटी के आर्चबिशप जॉन मूलचिरा ने इन सभी आरोपों को "निराधार" बताया हैं.

    असम क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष जॉन मूलचिरा ने एक लिखित बयान में कहा,"हम शैक्षणिक संस्थानों को मिल रही धमकियों और कुछ सीमांत तत्वों की ओर से ईसाई प्रतीकों को हटाने की मांग से भी परेशान हैं. हम राज्य के अधिकारियों से इन तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं जो हमारे सभ्य समाज के लिए ख़तरा हैं और भारत के संविधान से हमें दिए गए अधिकारों के ख़िलाफ़ है. असम के दूरदराज के इलाकों में ईसाई कई दशकों से शिक्षा प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं."

    आर्चबिशप ने कहा कि ऐसी खुली धमकियों से निपटने के लिए क़ानूनी मदद ली जाएगी. इसके अलावा कुछ ईसाई संगठन इस धमकी के ख़िलाफ़ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं.

    2011 की जनगणना के अनुसार असम की 3 करोड़ 12 लाख आबादी में 3.74 फ़ीसदी ईसाई हैं.