अदालत ने इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की शादी को अवैध करार दिया, 7 साल की सजा
एक पाकिस्तानी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पत्नी की सात साल की शादी को ख़ारिज कर दिया है.
कोर्ट ने एक ताजा फैसले ने कहा है कि इमरान ख़ान और बुशरा बीबी 2018 में हुई शादी गैर इस्लामी और अवैध है. इस मामले में दोनों को सात साल जेल की सजा की सजा दी गई है.
इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ मामला बुशरा बीबी के पूर्व पति ने दायर किया था. उनका कहना था कि इमरान के साथ उनकी शादी धोखा देकर हुई.
इस्लामी कानून के हिसाब महिलाओं पर अपने पति की मौत या तलाक के कुछ महीनों बाद शादी करने पर प्रतिबंध है. कोर्ट ने पाया कि बुशरा बीबी और इमरान ख़ान की शादी इस अवधि के खत्म होने से पहले ही हो गई थी.
इमरान ख़ान भ्रष्टाचार के एक मामल में पहले ही जेल की सजा काट रहे हैं. पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं. क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के इमरान ख़ान जेल में बंद हैं.
ख़ान अपने ऊपर लगे आरोपों को 'राजनीतिक प्रतिशोध' और 'षडयंत्र' बता रहे हैं. 2018 में उनके आलोचकों ने उन्हें 'सेना का मुखौटा' बताया था और अब जब वो जेल में बंद हैं तो उनके समर्थकों का आरोप है कि पूर्व पीएम के जेल में होने के पीछे सेना प्रमुख वजह हैं.