अदालत ने इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की शादी को अवैध करार दिया, 7 साल की सजा

कोर्ट ने एक ताजा फैसले ने कहा है कि इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की 2018 में हुई शादी गैर इस्लामी और अवैध है.​

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and दीपक मंडल

  1. अदालत ने इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की शादी को अवैध करार दिया, 7 साल की सजा

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान और बुशरा बीबी (फाइल फोटो)

    एक पाकिस्तानी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पत्नी की सात साल की शादी को ख़ारिज कर दिया है.

    कोर्ट ने एक ताजा फैसले ने कहा है कि इमरान ख़ान और बुशरा बीबी 2018 में हुई शादी गैर इस्लामी और अवैध है. इस मामले में दोनों को सात साल जेल की सजा की सजा दी गई है.

    इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ मामला बुशरा बीबी के पूर्व पति ने दायर किया था. उनका कहना था कि इमरान के साथ उनकी शादी धोखा देकर हुई.

    इस्लामी कानून के हिसाब महिलाओं पर अपने पति की मौत या तलाक के कुछ महीनों बाद शादी करने पर प्रतिबंध है. कोर्ट ने पाया कि बुशरा बीबी और इमरान ख़ान की शादी इस अवधि के खत्म होने से पहले ही हो गई थी.

    इमरान ख़ान भ्रष्टाचार के एक मामल में पहले ही जेल की सजा काट रहे हैं. पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं. क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के इमरान ख़ान जेल में बंद हैं.

    ख़ान अपने ऊपर लगे आरोपों को 'राजनीतिक प्रतिशोध' और 'षडयंत्र' बता रहे हैं. 2018 में उनके आलोचकों ने उन्हें 'सेना का मुखौटा' बताया था और अब जब वो जेल में बंद हैं तो उनके समर्थकों का आरोप है कि पूर्व पीएम के जेल में होने के पीछे सेना प्रमुख वजह हैं.

  2. केजरीवाल के ख़िलाफ़ कोर्ट पहुंचा ईडी, पांच समन बाद भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं सीएम

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, FB/AK

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शनिवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी समन का पालन न करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ अदालत पहुंचा.

    ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में अपील की है. अदालत ने इस मामले में आज कुछ दलीलें सुनी और आगे की सुनवाई के लिए 7 फरवरी का दिन तय किया है. ईडी अब तक इस मामले में केजरीवाल को पांच समन जारी कर चुका है. लेकिन उन्होंने एक बार भी ई़डी पूछताछ के लिए समय नहीं दिया है.

    शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ई़डी की कुछ दलीलें सुनीं. केजरीवाल पर आरोप है कि दिल्ली शराब नीति की वजह से कुछ शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचा है. इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई.

  3. आडवाणी को भारत रत्न देने के एलान पर क्या बोले मुरली मनोहर जोशी

    मुरली मनोहर जोशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिग्गज बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के एलान पर खुशी जताई है.

    मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी के घर पर पहुंच कर उन्हें बधाई. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो आडवाणी को बधाई देने के लिए आए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा.''आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद खुशी का माहौल है. इससे देश के करोड़ों लोगों को खुशी हुई है. मुझे अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जी के साथ सत्तर वर्ष तक काम करने का मौका मिला.आज भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद खुशी की अनुभूति हो रही है.''

  4. झारखंड में हुए राजनीतिक बदलाव, बीजेपी की राजनीति पर क्या बोले मरांडी

  5. देश में सीएए कब लागू होगा, मोदी सरकार के मंत्री ने क्या बताया

    सीएए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीएए के विरोध में प्रदर्शन (फाइल फोटो)

    मोदी सरकार के मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि देश में जल्द ही नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो जाएगा.

    उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो ऐसा राजनीतिक वजहों से ऐसा कर रहे हैं. शिपिंग और पोर्ट्स मंत्री शांतनु ठाकुर ने पिछले रविवार को कहा था कि देश में एक सप्ताह में सीएए लागू हो जाएगा.

    शांतनु ठाकुर ने अपना ये बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद दिया था, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी ने मौका देख कर चुनाव से पहले सीएए का मुद्दा उठाया है.

    उन्होंने कहा था कि जब तक वो जीवित हैं तब तक पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होने दिया जाएगा. कोलकाता में एक कार्यक्रम के बाद ठाकुर ने पत्रकारों से कहा,''सीएए देश की मांग की है. विपक्ष के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.''

    सीएए 2019 में लाया गया था जिसके मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जिन्होंने लंबे समय से भारत में शरण ली हुई है.

  6. बीजेपी के अत्याचारों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं राहुल गांधी: मल्लिकार्जुन खड़गे

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ न्याय यात्रा' विपरीत हालात में कर रहे हैं ताकि देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाया जा सके. अगर ये संघर्ष नाकाम हुआ तो मोदी सरकार के शासन में लोगों को काफी तकलीफें झेलनी होंगी.

    खड़गे ने कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया कि यात्रा निकालने का उनका फैसला पार्टी के किसी नेता की ओर से उठाया गया अब तक का सबसे बड़ा कदम है.

    उन्होने कहा कि राहुल युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए न्याय मांग रहे हैं. विपरीत हालातों और ठंड के बावजूद वह इस यात्रा को निकाल रहे हैं. वो बीजेपी सरकार के अत्याचारों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पूर्वी दिल्ली में 'न्याय संकल्प सम्मेलन' में खड़गे ने लोगों से कहा, ''अगर आप कांग्रेस को समर्थन देने में नाकाम रहते हैं तो आप मोदी के गुलाम बन जाएंगे.''

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने युवाओं को रोजगार देने और काला धन विदेश से वापस लेने का वादा किया था.

    उन्होंने कहा कि मोदी आजकल अपनी गारंटी दे रहे हैं. मोदी की गारंटी क्या है? यही कि वादा न पूरा हो.

  7. लालकृष्ण आडवाणी की 'भारत रत्न' पर पहली प्रतिक्रिया, बेटी ने बताया- 'आंखों में आए आंसू', क्या बोले दूसरे नेता

  8. पीएम मोदी बोले- लालकृष्ण आडवाणी ने वंशवाद की राजनीति को चुनौती दी...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वंशवाद की राजनीति को चुनौती दी थी और भारत के लोकतंत्र को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ओडिशा के संबलपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा का सम्मान है.

    पीएम मोदी ने कहा, "आज भाजपा के हर एक कार्यकर्ता के लिए गर्व और गौरव का दिन है. आज देश ने हम सब के आदरणीय नेता लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने की घोषणा की है."

    उन्होंने कहा, "इस वर्ष ओडिशा की कला संस्कृति की सेवा करने वाले 4 और साथियों को पद्म पुरस्कार मिले हैं. आज लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. ये सम्मान राष्ट्र सेवा की परंपरा के सम्मान के साथ हम सभी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान है. यह सम्मान उस विचारधारा का सम्मान भी है जो सिर्फ राष्ट्र प्रथम को लेकर चलती है. ये सम्मान दो सांसद वाली पार्टी से चलकर देश और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का और कार्यकर्ताओं के संघर्षों का सम्मान है."

    पीएम मोदी ने कहा, "लालकृष्ण आडवाणी लोकतंत्र को एक पार्टी के नियंत्रण से बाहर निकालने के लिए लगातार लड़ते रहे. उन्होंने भारत के लोकतंत्र को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ा."

  9. बिल्कुल 'सफ़ेद' ग्रेट व्हाइट शार्क कहां दिखी

    वीडियो कैप्शन, ड्रोन उड़ाते वक़्त कुछ ऐसा दिखा जो एक यूट्यूबर ने पहले कभी नहीं देखा था.

    ग्रेट व्हाइट शार्क्स कैसे बच्चे को जन्म देती हैं, इस बारे में ज़्यादा नहीं पता.

    लेकिन एक वीडियो जिसे एक यूट्यूबर और ड्रोन ऑपरेटर ने फ़िल्माया है, उसमें इसकी झलक दिखती है.

    और दुनिया में ऐसा ये शायद पहला वीडियो है. इस पूरे वाक़ये को जर्नल ऑफ़ इन्वायरमेंटल बायोलॉजी ऑफ़ फ़िशेज़ में पब्लिश किया गया है.

    देखिए कैलिफ़ॉर्निया में मौजूद बीबीसी संवाददाता जेम्स क्लेटन की ये रिपोर्ट.

  10. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा

    बनवारीलाल पुरोहित

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बनवारीलाल पुरोहित

    पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर बनवारीलाल पुरोहित ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है. उन्होंने निजी कारणों से ये इस्तीफा दिया है.

    उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है, "व्यक्तिगत कारणों और कुछ निश्चित प्रतिबद्धताओं के कारण मैं पंजाब के राज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर पद से इस्तीफा देता हूं. कृपया इसे स्वीकार कर अनुगृहीत करें."

    दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद बनवारीलाल पुरोहित ने ये इस्तीफा दिया है. कुछ दिनों पहले हुए चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी ने सभी तीन पद जीत लिए थे.

    इस चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन ने पीठासीन पदाधिकारी पर बैलट पेपर के साथ गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था.

    बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया.

    पार्टी ने अदालत से एक रिटायर जज की निगरानी में फिर से चुनाव कराए जाने की मांग की थी. लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के एक पार्षद की याचिका पर जल्द सुनवाई करने पर सहमति दे दी.

    इस याचिका में आप के पार्षद ने हाई कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी. बनवारीलाल पुरोहित का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कई मुद्दों पर मतभेद की स्थिति बनी हुई थी.

  11. रूस: पुतिन ने कुछ इस तरह लॉन्च किया चुनावी कैंपेन

    वीडियो कैप्शन, रूस: पुतिन ने कुछ इस तरह लॉन्च किया चुनावी कैंपेन

    रूस में व्लादिमीर पुतिन कभी प्रधानमंत्री बनकर तो कभी राष्ट्रपति के रूप में साल 1999 से ही सत्ता में बने हुए हैं.

    अब उन्होंने एक बार फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है.

    इस मौक़े पर खेल जगत के सितारे, संगीतकार, टीवी कलाकारों समेत कई दूसरी हस्तियां भी मौजूद रहीं.

    71 साल के व्लादिमीर पुतिन की जीत इस बार भी तय मानी जा रही है.

    बीबीसी रूसी सेवा के एडिटर स्टीव रोज़नबर्ग भी मॉस्को में हुए उस इवेंट में मौजूद थे.

  12. भारत-इंग्लैंड टेस्ट: बुमराह ने लिए छह विकेट, इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी

    बुमराह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 253 रन पर सिमट गई.

    भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया है. इस मैच ने भारत ने अच्छी शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते पहली पारी में 396 रन बनाए.

    हालांकि इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की थी और जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े थे. लेकिन इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई. भारत को अब 143 रन की बढ़त हासिल है.

    जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया. इंग्लैंड ने 20वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन निश्चित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टीम 234 रन पर नौ विकेट गंवा चुकी थी.

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सिरीज का दूसरा मुक़ाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पांच मैच की सिरीज में भारत 0-1 से पीछे है.

  13. लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न: बीजेपी को रसातल से शिखर पर पहुंचाने वाले नेता

  14. अमेरिकी हमलों के बाद इराक़ ने दी चेतावनी, कहा- भयावह नतीजे होंगे

    इराक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इराक़ ने अपने यहां हुए अमेरिकी हमलों के बाद कहा है इस इलाके में इसके भयावह नतीजे हो सकते हैं.

    अमेरिका ने पिछले रविवार को अपने एक सैन्य ठिकाने पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में इराक और सीरिया पर कार्रवाई की है.

    अमेरिकी सेना ने इस हमले के तहत इराक और सीरिया के 85 ठिकानों को निशाना बनाया है.

    अमेरिका ने अपने सैन्य अड्डे पर हमले के लिए ईरान समर्थित चरमपंथियों के अंब्रेला संगठन को जिम्मेदार ठहराया है.

    इस हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी. जबकि अमेरिका के जवाबी हमले में इराक के कम से कम 16 नागरिक मारे गए हैं और 25 घायल हुए हैं.

    अमेरिका ने कहा है कि इसकी सेना ने इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों पर हमला किया है.

  15. ग़ज़ा: जंग की कीमत चुकाता बचपन

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: ग़ज़ा: जंग की कीमत चुकाता बचपन

    ग़ज़ा जंग की भारी कीमत चुका रहा है. लगातार जारी इसराइली हमलों की वजह से हज़ारों बच्चे अनाथ हो चुके हैं.

    यूरो मेड ह्यूमैन राइट्स ग्रुप ने अनुमान जताया है कि इस जंग की वजह से 24 हज़ार से ज्यादा बच्चों ने अपने माता-पिता, या उनमें से किसी एक को खोया है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता योलांद नेल की रिपोर्ट, इसके कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.

  16. कश्मीर में नए सिरे से बर्फबारी, गुलमर्ग में तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे पहुंचा

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी हो रही है.

    श्रीनगर शहर समेत केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को कई जगह बर्फबारी हुई है.

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने यहां अगले 48 घंटों में हल्की से लेकर भारी बर्फबारी के आसार जताए हैं.

    बर्फबारी की वजह से कई जगह तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया.

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे पहुंच गया.

    हालांकि शुक्रवार की तुलना में ये कम है.

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    शुक्रवार को तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे पहुंच गया था.

    अमरनाथ यात्रियों के लिए बेस कैंप की तरह काम करने वाले पहलगाम में भी तापमान शून्य से 8.3 डिग्री पहुंच गया.

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    हालांकि पिछली रात को ये तापमान शून्य से 11.9 डिग्री नीचे पहुंच गया.

    शनिवार की सुबह कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही घाटी में बर्फ गिरने लगी थी.

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी की वजह से कश्मीर में कई जगह तापमान शून्य से तीन डिग्री पर पहुंच गया.

    श्रीनगर में तापमान शून्य से 1.7 डिग्री नीचे पहुंच गया.

  17. बीजेपी नेता संजय पासवान बिहार के सियासी घटनाक्रम को लेकर क्या बोले

    वीडियो कैप्शन, बीजेपी नेता संजय पासवान बिहार की सत्ता परिवर्तन को लेकर क्या बोले

    बीजेपी नेता संजय पासवान का कहना है कि नीतीश कुमार समझदार नेता हैं और उनके पाले में आने से भाजपा लोकसभा चुनावों में ज़्यादा से ज़्यादा सीट जीतने की कोशिश करेगी.

    पासवान ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने से बिहार में बढ़िया माहौल बना है, और नीतीश के एनडीए में आने से हालात और बेहतर हो गए.

    उन्होंने स्वीकार किया कि नीतीश के पाला बदलने से तेजस्वी यादव को फ़ायदा होगा, बशर्ते वो लालू यादव की नकल से बचना सीख लें.

  18. भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद क्या बोले लालकृष्ण आडवाणी

    लालकृष्ण आडवाणी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लालकृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)

    भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

    उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "मैं पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ भारत रत्न को स्वीकार करता हूं. आज मुझे भारत रत्न देने एलान किया गया है. ये न सिर्फ एक व्यक्ति के तौर पर मेरा सम्मान है बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों को भी मान देना है जिनके लिए मैं पूरी जिंदगी अपने पूरी क्षमता के साथ संघर्ष करता रहा."

    आडवाणी

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "मैं 14 साल की उम्र में एक स्वयंसेवक के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुआ था. तब से लेकर मैंने अब तक एक ही चीज पुरस्कार के तौर पर मांगा है. और वो ये कि मैं पूरे समर्पित भाव और निस्वार्थ तौर पर देश की सेवा में दिए जाने वाले काम को पूरा करूं. इंद न मम- यानी ये जीवन मेरा नहीं है. ये देश के लिए है. यही ध्येय वाक्य मेरा आदर्श रहा है."

    उन्होंने कहा, "आज मैं उन दो लोगों को कृतज्ञता के साथ याद करना चाहता हूं जिनके साथ मुझे निकटता के साथ काम करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनमें एक थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय और दूसरे थे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी."

    "मैं आज हृदय की गहराइयों से अपनी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और उन दूसरे लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा हूं , जिनके साथ अपनी इस जीवनयात्रा में काम करने का सौभाग्य प्राप्त करता रहा."

  19. मुंबई के मीरा रोड पर जिनकी दुकाने टूटीं, उन लोगों को सुनिए

    वीडियो कैप्शन, मुंबई के मीरा रोड पर जिनकी दुकाने टूटीं, उन लोगों को सुनिए

    मुंबई के मीरा रोड और मोहम्मद अली रोड इलाके में नगर निगम की कार्रवाई के बाद वहां के लोग क्या बोले?

    मुंबई के मीरा रोड और मोहम्मद अली रोड इलाके में नगर निगम की कार्रवाई के बाद वहां के लोग क्या बोले? 'आपने नोटिस नहीं दिया, उसी दिन एक्शन क्यों लिया गया, क्यों हम हिंदुस्तानी नहीं हैं, हमें बुरा नहीं लगेगा?'

  20. उत्तर कोरिया क्यों भेज रहा है चीन को विग, दाढ़ी और कृत्रिम पलकें

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    चीनी कंपनियों ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया से करोड़ों डॉलर के विग और कृत्रिम पलकें मंगा कर उन्हें निर्यात कर रही हैं.

    उत्तर कोरिया भारी मात्रा में चीन को विग, कृत्रिम पलकें और नकली दाढ़ी निर्यात कर रहा है.

    आंकड़ों के मुताबिक़ चीन को किए जाने वाले उत्तर कोरिया के निर्यात में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है.

    माना जा रहा है कि उत्तरी कोरिया अपने ऊपर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से जुड़े नियमों से बचने के लिए इस तरह के उत्पादों का उत्पादन कर रहा है.

    उत्तर कोरिया पर अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों को रोकने का अंतरराष्ट्रीय दबाव है. लेकिन उसने इससे मानने से इनकार कर दिया है.

    इन प्रतिबंधों की मार उत्तर कोरिया के कोयला निर्यात पर भी पड़ा है. उत्तर कोरिया अब तक चीन को 1700 टन कृत्रिम पलकें और, विग और नकली दाढ़ी निर्यात कर चुका है. इसकी कीमत 16.70 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है.