राजस्थान: हिजाब पर बीजेपी विधायक के बयान पर बवाल, मुस्लिम छात्राओं का विरोध प्रदर्शन,
जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने स्कूलों में हिजाब पहनकर आने पर आपत्ति जताते हुए इसे बंद करने की मांग की है.
एक स्कूल के कार्यक्रम में विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "हिजाब ने माहौल ख़राब कर रखा है. इसलिए स्कूलों में इसे बंद करना चाहिए."
उनके इस बयान के बाद बड़ी तादाद में मुसलमान छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया और विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की.
इस प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे.
प्रदर्शन कर रही एक लड़की ने विधायक आचार्य के बारे में कहा- ''ख़ुद भगवा पहन कर विधानसभा जाते हैं और हमें कहते हैं हिजाब मत पहनो.''
जयपुर में मीट दुकानों को बंद कराने और अपने विवादित बयानों को लेकर विधायक बालमुकुंद आचार्य पहले भी विवादों में रहे हैं.
विधानसभा में उठा यह मुद्दा
उधर विधानसभा में विधायक रफ़ीक़ ख़ान ने यह मुद्दा उठाया.
लेकिन राज्य के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य का बचाव किया है.
डॉ मीणा ने कहा, "कितने ही मुस्लिम देशों में हिजाब और बुर्का पर प्रतिबंध लगा हुआ है. हिजाब और बुर्का, जो आक्रमणकारी आए थे, जो मुगल आए थे, ये उनकी देन है. बच्चों को ये सब छोड़ देना चाहिए."
उन्होंने ये भी कहा कि वे इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.