हमास के हमले में शामिल होने के आरोप लगने के बाद ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र की संस्था की फंडिंग रोकी
ब्रिटेन ने यूएनआरडब्लूए (मध्य पूर्व के फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की राहत संस्था) की फंडिंग रोकने का एलान किया है.
इसराइल ने यूएनआरडब्लूए के कर्मचारियों पर सात अक्टूबर के हमले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं.
वहीं यूएनआरडब्लूए ने इसराइल पर हुए उस हमले में शामिल होने के आरोप में अपने कई कर्मचारियों को बर्खास्त करने का एलान किया है.
ब्रिटेन का यह फ़ैसला यूएनआरडब्लूए के इसी एलान के बाद आया है.
ब्रिटेन ने कहा है कि वो इसराइल द्वारा लगाए गए आरोपों से ‘स्तब्ध’ है. उसने इसराइल के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं.
उससे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली और कनाडा पहले ही संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को दी जाने वाली फंडिंग रोकने का एलान कर चुके हैं.
ग़ज़ा पर इसराइल के हमले शुरू होने के बाद यूएनआरडब्ल्यूए ने वहां के अब तक लाखों विस्थापित नागरिकों को मदद दे चुका है.