इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कुछ बताने के बजाय ये तक कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी जानना चाहती है कि बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति क्या है. राज्य की मौजूदा स्थिति जानेंगे, तब तो कुछ फ़ैसला लेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह आस्था रखती है अपने नेतृत्व आदरणीय नरेंद्र मोदी जी में. प्रधानमंत्री जी के पास कोई सूचना आएगी, तभी तो हमें कोई जानकारी मिलेगी.’’
सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘न नीतीश जी ने इस्तीफ़ा दिया है, न किसी ने समर्थन वापस लिया है. पहले कोई बात होती है, तभी तो कोई जानकारी होगी.’’
इसके बाद पत्रकारों ने उनसे कहा कि सरकार के घटक दल के नेता तो अलग-अलग दिख रहे हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘अलग-अलग दिखने से राजनीति नहीं होती. राजनीति का बड़ा स्पष्ट (नियम) है, आप क्या संदेश दे रहे हैं.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
क्या हुआ इस बैठक में
बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री जनक राम ने इस बैठक के एजेंडे के बारे में बताया.
उन्हाेंने कहा, ‘‘आज की बैठक में, बिहार के सांसदों, विधायकों और एमएलसी को ‘गांव चलो अभियान’ के तहत 9, 10 और 11 फरवरी को तीन दिनों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. हमें केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य के सभी 45 हज़ार गांवों तक ले जाने का निर्देश दिया गया है."
नौकरी के बदले ज़मीन मामले में अदालत ने लिया संज्ञान, राबड़ी देवी और दो बेटियों को जारी हुए समन
इमेज स्रोत, Getty Images
रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती, एक अन्य बेटी हेमा यादव और अन्य अभियुक्तों को 9 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस महीने की नौ तारीख़ को ईडी द्वारा पेश चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को अभियुक्तों को समन जारी किए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
स्पेशल जज विशाल गोगने ने अपने आदेश में कहा, ‘‘संज्ञान लेने के पर्याप्त आधार हैं. अदालत ने अभियुक्तों को अदालत में पेश करने के लिए 9 फरवरी, 2024 की तारीख़ तय की है.’’
अदालत ने इस मामले में पहले से जेल में बंद कारोबारी अमित कात्याल को उस दिन अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है.
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और कारोबारी अमित कात्याल के ख़िलाफ़ 9 जनवरी को आरोप पत्र दाख़िल किया था.
ईडी ने दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दाख़िल इस आरोप पत्र में दो कंपनियों पर भी आरोप लगाए थे.
इमेज स्रोत, ANI
क्या है मामला?
आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे उनकी ज़मीन लिखवाई गई थी.
शुरू में सीबीआई ने एक केस दर्ज करके जांच शुरू की, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए ईडी भी इस मामले में शामिल हो गई.
इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से ईडी और सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.
ज्ञानवापी पर एएसआई की सर्वे रिपोर्ट: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वेक्षण की रिपोर्ट को ख़ारिज करते
हुए कहा है कि ये कोई 'निर्णायक सबूत नहीं है.'
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आरोप लगाया है कि एएसआई की इस रिपोर्ट ने समाज
में 'अराजकता और असुरक्षा' की भावना पैदा कर दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बोर्ड के प्रवक्ता डॉ सैयद क़ासिम रसूल इलियास की ओर से जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि हिंदू संगठन कई सालों से जनता को गुमराह कर रहे हैं.
संस्था ने अदालत में दाखि़ल एएसआई की रिपोर्ट को मीडिया में जारी करने के लिए हिंदू पक्ष की आलोचना की है और इसे अदालत की अवमानना क़रार दिया है.
उसने ये आरोप भी लगाया है कि एएसआई जैसे अहम संस्थान सांप्रदायिक लोगों के हाथों का खिलौना बनकर अपना महत्व खो रहे हैं.
कांग्रेस बोली- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई बार नीतीश कुमार को किया फ़ोन, मगर बात नहीं हो पाई
इमेज स्रोत, ANI
बिहार में होने वाली राजनीतिक उठापटक के कारण 'इंडिया' गठबंधन में हो सकने वाली टूट को रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे ने नीतीश कुमार से कई बार बातचीत की कोशिश की है.
कांग्रेस के संचार मामलों के महासचिव जयराम
रमेश ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी है.
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘मैं औपचारिक तौर पर आपसे ये भी कह सकता हूं कि खड़गे जी
ने बिहार के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए प्रयास किया है. ईमानदारी से प्रयास
किया है और एक बार नहीं, दो
तीन बार प्रयास किया है.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
जयराम रमेश ने तंज़ के लहजे में नीतीश कुमार के बारे में कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. यहां वहां मीटिंग है. खड़गे जी भी व्यस्त हैं. जब ये फ्री होते हैं, तो बिहार के मुख्यमंत्री फ्री नहीं हैं, जब बिहार के मुख्यमंत्री फ्री हैं, तो खड़गे जी व्यस्त हो जाते हैं.’’
उन्होंने ये भी बताया है कि नीतीश कुमार की ओर से भी ‘काॅल बैक’ आया है, लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं हो पाई है.
वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से खड़गे की बातचीत के बारे में जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि इन दोनों के बीच बातचीत हुई है या नहीं, लेकिन ज़रूर हुई होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
जयराम रमेश ने पढ़े गीता के श्लोक
जयराम रमेश ने इंडिया का साथ छोड़कर एनडीए के साथ नीतीश कुमार के जाने के सवालों पर गीता के दो श्लोक भी पढ़कर सुनाए.
उन्होंने पहले अध्याय के 37वें और 38वें श्लोकों
को पढ़ा और पत्रकारों को उसके अर्थ समझाए.
ये दोनों श्लोक इस तरह हैंः
यद्यप्येते
न पश्यति लोभोपहतचेतसः।
कुलक्षयकृतं दोषं मित्रद्रोहे च पातकम्।।
कथं न ज्ञेयमस्माभिः पापादस्मान्निवर्तितुम्।
कुलक्षयकृतं दोषं प्रपश्यद्भिर्जनार्दन।।
जयराम रमेश के अनुसार, अर्जुन ने भगवान कृष्ण से कहा, ‘‘हे प्रभु! हालांकि लोभ से ग्रस्त ये लोग अपने परिवार को
मारने या अपने मित्रों से विद्रोह करने में कोई दोष नहीं देखते.‘‘
‘‘लेकिन हम जो अपने परिवार के नाश का अपराध
जानते हैं, वे
ऐसे पापकर्मों में क्यों शामिल हों.‘‘
बिहार में सियासी हलचल: लालू यादव की बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती क्या बोलीं?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मीसा भारती
बिहार में सियासी हलचलों
के बीच आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने मीडिया से बात की है.
मीसा भारती ने समाचार
एजेंसी एएनआई से कहा, ''कोई जानकारी नहीं
है. जो न्यूज में चल रहा है, वही चल रहा है.
किसी तरह से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं पता है.''
पत्रकार ने मीसा भारती से
कहा कि आज आरजेडी की बैठक में भी लालू प्रसाद ने कहा कि एकजुट रहना है.
इस पर मीसा भारती बोलीं,
''जब भी आरजेडी सरकार में आती है, तब बिहार की जनता के लिए हम काम करते हैं और आगे
भी करते रहेंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार सियासी पाला बदल सकते हैं और इस्तीफ़ा देने के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर नीतीश कुमार या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और न ही ऐसे कयासों को ख़ारिज किया गया है.
शनिवार को आरजेडी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद सांसद मनोज झा ने मीडिया से कहा- ''इस सरकार की नींव लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर रखी. हम इस सरकार को गिराने की सोच भी नहीं सकते.''
ब्रिटिश तेल टैंकर पर हमला, 22 भारतीय क्रू मेंबर थे सवार, भारत की नौसेना ने पहुंचाई मदद
इमेज स्रोत, Twitter/SpokespersonNavy
यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे ब्रिटिश तेल टैंकर मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल से हमला किया है. इस जहाज़ पर 22 भारतीय क्रू मेंबर सवार थे.
इस हमले के बाद अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना का युद्धक जहाज़ आईएनएस विशाखापत्तनम हरकत में आया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उस जहाज़ से मदद की गुहार मिलने के बाद भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम को मदद के लिए भेजा गया.
इस जहाज़ पर भारतीयों के अलावा बांग्लादेश का एक क्रू मेंबर भी सवार था.
यह हमला शुक्रवार की रात को हुआ था और आईएनएस विशाखापत्तनम की टीम के प्रयासों से आग बुझाई गई.
बीते कुछ वक्त में हूती विद्रोहियों की ओर से जहाज़ों पर किए जाने वाले हमले के मामलों में तेज़ी देखने को मिली है.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच प्लेन में बीजेपी नेता रूडी का सवाल, ‘शपथ आप ही ले रहे हैं क्या?’
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राजीव प्रताप रूड़ी
बिहार में नीतीश कुमार सरकार
को लेकर अटकलों का दौर जारी है.
अटकलों के मुताबिक़, नीतीश
कुमार एक बार फिर एनडीए में लौट सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी किसी पक्ष ने साफ तौर पर कोई बयान नहीं
दिया है.
इस बीच ऐसी तस्वीरें
सामने आ रही हैं, जो अटकलों को हवा
दे रही हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो
जारी किया है.
वीडियो में दिखता है कि
रूडी बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन के साथ खड़े हैं और आगे की सीट पर बैठे यात्री से
बात कर रहे हैं. पीटीआई ने दावा किया है कि रूडी जिन यात्री से बात कर रहे हैं,
वो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.
वीडियो में रूडी को कहते
सुना जा सकता है, “शपथ आप ही ले रहे
हैं क्या?”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस प्लेन के पायलट बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी हैं.
आपको जैसा कि पता है कि राजीव प्रताप रूडी प्लेन कैप्टन भी हैं.
इसके बाद शनिवार शाम को रूडी ने पत्रकारों से कहा, ''हम पार्टी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं, हम लोग अनुशासन वाली पार्टी हैं. बैठक में कुछ अच्छा होना चाहिए. अगर कोई परिवर्तन है तो देखते हैं. जो बिहार के लिए अच्छा हो, वही होना चाहिए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बिहार में बीजेपी की बैठक में पहुंचने वाले नेताओं में रविशंकर प्रसाद भी शामिल रहैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
ब्रेकिंग न्यूज़, ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में जीता ग्रैंड स्लैम
इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय टेनिस खिलाड़ी
रोहन बोपन्ना ने नया इतिहास रच दिया है.
उन्होंने मैथ्यू एबडन के साथ मिलकर
ऑस्ट्रेलियन ओपन का डबल्स ख़िताब जीत लिया है.
बोपन्ना ने ये कामयाबी 43 साल की उम्र में हासिल की है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, मैथ्यू एबडन और रोहन बोपन्ना
वो ऐसा करने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं.
फाइनल में बोपन्ना और एबडन ने इटली के सिमोने बोलेली और एंड्रिया वबासोरी की जोड़ी को मात दी.
उन्होंने ये मैच सीधे सेटों में 7-6,7-5 से जीता.
इमेज स्रोत, REUTERS
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई राज्यों के चुनाव प्रभारियों का किया एलान
इमेज स्रोत, ANI
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी का एलान कर दिया है.
बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक ट्वीट में 23 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की जानकारी दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है.’’
राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे बिहार के चुनाव प्रभारी के रूप में बीजेपी ने वहां के महासचिव विनोद तावड़े की नियुक्ति की है.
वहीं झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सह-प्रभारी बनाया गया है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने इन नेताओं को बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बिहार में बढ़ी हलचल के बीच आरजेडी से बोली जेडीयू- इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
बिहार में बढ़ी सियासी हलचल के बीच अब जेडीयू ने आरजेडी पर आरोप लगाए हैं.
दोनों दल अभी तक सरकार में हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार अपना सियासी पाला बदल सकते हैं.
हालांकि इस बारे में स्पष्ट तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
शनिवार को आरजेडी की बैठक हुई.
इसके बाद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर आरोप लगाए हैं.
नीरज कुमार ने कहा, ''आरजेडी नेतृत्व बेचैन है. बेचैनी की वजह साफ है. इनकी आदत में शुमार रहा है नौकरी के बदले ज़मीन लेना. दो लाख 15 हज़ार शिक्षकों की बहाली (भर्ती), जो तय समय सीमा में माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ, जिसमें न पदस्थापन (पोस्टिंग) में चल पाया और न नौकरी देने में चल पाया. तो स्वाभाविक है अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं."
नीरज कुमार ने कहा कि अनर्गल प्रलाप पर रोक लगाइए वरना राजनीति में इसका अंजाम बेहतर नहीं होगा.
बिहार में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार सियासी पाला बदल सकते हैं और इस्तीफ़ा देने के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर नीतीश कुमार या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और न ही ऐसे कयासों को ख़ारिज किया गया है.
आरिफ़ मोहम्मद ख़ान गुस्से में क्यों बोले- अमित शाह या प्राइम मिनिस्टर से बात कराओ
इमेज स्रोत, ANI
केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट
पार्टी (सीपीएम) की छात्र इकाई एसएफआई के कार्यकर्ताओं के आक्रामक
विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने से नाराज़ होकर राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान
शनिवार को कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गए.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शनिवार को राज्य के कोल्लम ज़िले में एसएफआई के कार्यकर्ता राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद
ख़ान की गाड़ी के सामने आ गए और काला झंडा दिखाकर उनका विरोध करने लगे.
हालांकि पुलिस
ने प्रदर्शनकारियों को काबू करते हुए उन्हें रास्ते से हटाया. लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन
से नाराज़ होकर राज्यपाल धरने पर बैठ गए. वे पुलिस पर विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों
को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसी दौरान उन्होंने अपने एक स्टाफ से कहा, ‘‘मोहन! अमित शाह से बात कराओ... नहीं तो फिर प्राइम मिनिस्टर के यहां बात कराओ... डाॅ हीरेन से.’’
इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का एलान किया है.
घटनास्थल से सामने आए गए वीडियो में राज्यपाल कह रहे थे, ‘‘यहां पुलिस उन लोगों को संरक्षण दे रही है. वे पुलिस के संरक्षण में यहां खड़े थे. मैं यहां से नहीं जाऊंगा. अगर ख़ुद पुलिस ही क़ानून तोड़े, तो क़ानून की रक्षा कौन करेगा.’’
बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे एक कार्यक्रम में भाग लेने कोल्लम गए थे, जहां ये घटना हुई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ही राज्य में अराजकता बढ़ा रहे हैं. उन्होंने ही पुलिस को क़ानून तोड़ने वाले इन प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. विरोध करने वालों में से अधिकतर ऐसे हैं जिनके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले लंबित हैं. पुलिस ने 17 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. हालांकि मैंने वहां 50 से अधिक लोगों को देखा है.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस बीच राजभवन के सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल को जेड प्लस सुरक्षा देने का फ़ैसला किया है.
उन्हें सीआरपीएफ के जवान यह सुरक्षा देंगे.
जेड प्लस सुरक्षा हासिल लोगों को 55 सुरक्षाकर्मी दिन रात सुरक्षा देते हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 126 रन हुई इंग्लैंड की कुल बढ़त
इमेज स्रोत, Reuters
हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए हैं.
इस तरह इंग्लैंड ने अब 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
शनिवार का खेल ख़त्म होने पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप 148 रन और 16 रन बनाकर खेल रहे थे.
केवल 163 रन पर पांच विकेट खोकर संकट में फंसी इंग्लैंड की टीम को ओली पोप और बेन फोक्स का सहारा मिला. फोक्स के आउट होने के पहले इन दोनों के बीच शानदार 112 रन की साझेदारी हुई.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए हैं. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के खाते में गए हैं.
पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का आदेश रोका,
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों के दाखिलों में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच कराने को कहा गया था.
कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने ये आदेश दिया था.
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने इस मामले में अपने निर्देश में कहा कि इसकी सुनवाई जारी रहेगी. मामले को सोमवार के लिए लिस्ट किया गया है.
कलकत्ता हाई कोर्ट की अभिषेक गंगोपाध्याय की सिंगल बेंच ने पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी जाति सर्टिफिकेट के आधार पर दाखिला लेने के मामलों की जांच करने को कहा था.
हालांकि दो जजों की बेंच ने उसी दिन पर इस पर रोक लगा दी थी.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कलकत्ता हाई कोर्ट
लेकिन एक अभूतपूर्व कदम में जस्टिस गंगोपाध्याय ने अगले ही दिन दो जजों की इस बेंच के आदेश को गैरकानूनी करार दिया था. उन्होंने कहा था कि ये आदेश पूरी तरह से प्रक्रियाओं का पालन किए बगैर दिया गया था.
उन्होंने कहा था कि इनमें से एक जज सोमेन सेन राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं.
उन्होंने कहा, ''सेन ने एक राजनीतिक नेता की तरह काम किया है.''
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश पर सऊदी अरब क्या बोला
इमेज स्रोत, Getty Images
सऊदी अरब ने ग़ज़ा पट्टी में जनसंहार के आरोप के मुकदमे में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले का स्वागत किया है.
आईसीजे ने इसराइल से कहा है कि वह ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों को हो रहे किसी भी तरह के नुक़सान को तुरंत रोके.
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है, ''हम इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का समर्थन करते हैं. साथ हीये ग़ज़ा पट्टी में इसराइल के कब्जे करने की रवैये को भी ख़ारिज करता है. ये जनसंहार जैसे मामलों में संयुक्त राष्ट्र के नियमों का भी उल्लंघन है.''
इमेज स्रोत, @KSAmofaEN
मंत्रालय ने दक्षिण अफ्रीका की भी तारीफ की है और कहा है कि ग़ज़ा पट्टी में इसराइली कब्जे के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल कोर्ट में जाने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तारीफ की जानी चाहिए.
साथ इसने ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अहमियत पर भी जोर दिया.
यह आदेश दक्षिण अफ़्रीका या फ़लस्तीनियों के लिए पूरी जीत नहीं माना जा सकता, क्योंकि आईसीजे ने इसराइल को युद्धविराम करने या सैन्य अभियान रोकने का आदेश नहीं दिया
आरजेडी की बैठक में क्या हुआ? सांसद मनोज झा ने बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आरजेडी सांसद मनोज झा
बिहार में जारी सियासी अटकलों के बीच आरजेडी की शनिवार को बैठक हुई.
इस बैठक से बाहर निकलने के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात की.
मनोज झा ने कहा, "इस बैठक में सभी विधायक थे. बैठक में समकालीन राजनीति में जो मुद्दे चल रहे हैं, उन पर बात हुई. चाहे राष्ट्रीय मुद्दे हों या फिर राज्य के मुद्दे हों.''
वो बोले, ''इसके बाद हर पहलू पर गंभीरतापूर्वक विश्लेषण के बाद लालू जी को सब लोगों ने हाथ उठाकर अधिकृत किया कि जो भी फैसला होगा, हम आपके साथ होंगे.''
मनोज झा बोले, ''इस सरकार की नींव लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर रखी. हम इस सरकार को गिराने की सोच भी नहीं सकते.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दरअसल बिहार में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार सियासी पाला बदल सकते हैं और इस्तीफ़ा देने के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर नीतीश कुमार या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और न ही ऐसे कयासों को ख़ारिज किया गया है.
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच: ओली पोप ने जड़ा शतक, इंग्लैंड की बढ़त 87 रन
इमेज स्रोत, Reuters
हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच
के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप ने शानदार शतक जड़ दिया है.
केवल 163 रन पर पांच विकेट खोकर संकट में फंसी इंग्लैंड की टीम
को ओली पोप और बेन फोक्स का सहारा मिला.
फोक्स के आउट होने के पहले इन दोनों के बीच
शानदार 112
रन की साझेदारी हुई.
ताज़ा ख़बर मिलने तक ओली पोप 126 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन फोक्स ने 34 रन बनाए.
पहली पारी में भारत से 190 रन से पिछड़ी इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 87 रन की हो गई है.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन
ने दो-दो विकेट लिए हैं. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के खाते में गए हैं.
पटना से LIVE:
बिहार में नीतीश कुमार के सियासी पाला बदलने की अटकलें तेज.
इस बारे में पटना से तेजस्वी यादव के आवास के बाहर से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता अभिनव गोयल.
कैमरा: सिराज अली
यूपी में सपा के साथ सीटों के बँटवारे वाले सवाल पर कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
इमेज स्रोत, ANI
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कांग्रेस के साथ सीटों के बँटवारे पर शनिवार को
जानकारी दी है.
अखिलेश यादव ने कहा,''कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की
अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा.
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.''
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. सपा और कांग्रेस दोनों इंडिया
गठबंधन का हिस्सा हैं.
बीते दिनों अखिलेश यादव की
ओर से कांग्रेस को लेकर नाराजगी भरे बयान दिए गए थे. इससे इंडिया गठबंधन में दरार
पड़ने के संकेत नज़र आ रहे थे.
अखिलेश के इस ट्वीट के
बाद कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के
मुताबिक़, कांग्रेस के महासचिव
जयराम रमेश ने कहा- सीटों के बँटवारे पर कांग्रेस के अशोक गहलोत और सपा के अखिलेश
यादव के बीच बातचीत हो रही है, जब फॉर्मूले पर
फैसला हो जाएगा तो इसकी जानकारी दी जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा- सीटों का बँटवारे राज्यों पर निर्भर करेगा, कोई एक समाधान नहीं है. इसमें कोई शक नहीं है कि हर राज्य की तस्वीर दूसरे से अलग होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बिहार में नीतीश, लालू और बीजेपी पर गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच बढ़ती नजदीकियों की ख़बरों के बीच बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी हालात पर नज़र रखे हुए है.
लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) के नेता चिराग पासवान और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच भी शनिवार सुबह मुलाकात हुई है.
गिरिराज सिंह ने कहा, ''नीतीश कुमार फिलहाल मुख्यमंत्री हैं जबकि लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा हैं. भारतीय जनता पार्टी एक सशक्त राजनीतिक दल है और स्थिति-परिस्थिति पर नजर रखे हुए है. पार्टी का राजनीतिक नेतृत्व आगे के घटनाक्रम के बाद सोचेगा कि उसे क्या कदम उठाना है.''
बिहार से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार अपना सियासी पाला बदल सकते हैं.
हालांकि इस बारे में औपचारिक या स्पष्ट तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है. न ही जेडीयू और बीजेपी नेताओं की तरफ से ऐसी अटकलों को ख़ारिज किया है.