पाकिस्तान के दो नागरिकों की हत्या करवाने के आरोपों पर भारत ने दिया ये जवाब

दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या करवाने के पाकिस्तान के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. पाकिस्तान के दो नागरिकों की हत्या करवाने के आरोपों पर भारत ने दिया ये जवाब

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, MEA/youtube

    दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या करवाने के पाकिस्तान के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने पाकिस्तान के विदेश सचिव की ओर से दिए बयान पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. ये भारत विरोधी झूठा प्रोपेगेंडा चलाने का पाकिस्तान का नया प्रयास है."

    दरअसल, इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद साइरस सज्जाद क़ाज़ी ने गुरुवार को कहा कि सियालकोट और रावलकोट में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के 'पुख़्ता सबूत' हैं.

    इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दुनिया जैसा कि जानती ही है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों का गढ़ रहा है.

    बयान में कहा गया, "भारत और कई अन्य देशों ने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान को चेताया है कि इस आतंकवाद और हिंसा की अपनी प्रकृति का शिकार वह खुद होगा. पाकिस्तान वही काटेगा, जो उसने बोया है. अपने गलत कामों के लिए दूसरों पर आरोप मढना न तो जायज़ है और न ही ये समाधान है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या कहा था पाकिस्तान ने?

    पाकिस्तान ने इन मामलों को सुपारी देकर हत्या करवाने का मामला बताया.

    पाकिस्तान के विदेश सचिव ने आरोप लगाया, "11 अक्टूबर 2023 को शाहिद लतीफ़ नाम के व्यक्ति की हत्या सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर कर दी गई. योगेश कुमार नाम के एक भारतीय एजेंट ने इस हत्या का षडयंत्र रचा, वो किसी तीसरे देश में रह रहा है. उसने मोहम्मद उमेर नाम के एक व्यक्ति को हायर किया."

    शाहिद लतीफ़ को भारत में पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. साल 2016 में पठानकोट में हुए चरमपंथी हमले में सात भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी. हमले में शामिल सभी चरमपंथी भी मारे गए थे.

    पाकिस्तानी विदेश सचिव ने दावा किया कि मोहम्मद उमर ने पांच लोगों की टीम बनाई और पहली बार में वो फेल रहे लेकिन 11 अक्टूबर को उन्होंने लतीफ़ की हत्या कर दी.

    क़ाज़ी ने बताया कि 12 अक्टूबर को मोहम्मद उमेर को गिरफ्त़ार कर लिया गया, वो देश से फरार होने की कोशिश में था.

    विदेश सचिव ने आरोप लगाया कि दूसरी हत्या मोहम्मद रियाज़ नाम के व्यक्ति की हुई. रियाज़ एओक कश्मीरी चरमपंथी थे जिनकी पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के रावलकोट में 8 सितंबर 2023 में एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रियाज़ को अबु कासिम कश्मीरी के नाम से भी जाना जाता था. पाकिस्तान ने दावा किया है कि सुरक्षा अधिकारियों ने मोहम्मद अब्दुल्ला अली नाम के आरोपी को 15 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया.

  2. सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की, ये है सूची

    पार्बती बरुआ, असम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने वाली शख्सियतों की सूची जारी की है.

    पार्बती बरुआ, असम

    भारत की पहली महिला महावत पार्बती बरुआ को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की है. उन्हें सामाजिक कार्य ( पशु कल्याण) के क्षेत्र में विशिष्ट काम करने के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.

    गुरविंदर सिंह, हरियाणा

    सिरसा के सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री दिया जाएगा. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वो बेघर, अनाथ और दिव्यांगजनों के लिए काम करते हैं.

    सत्यनारायण बेलेरी, केरल

    केरल के किसान सत्यनारायण बेलेरी को 650 पारंपरिक धान के बीजों का संरक्षण करने के लिए सरकार ने पद्मश्री देने की घोषणा की है. उन्हें ये सम्मान अन्य श्रेणी में दिया गया है.

    के चेलेम्मल, दक्षिणी अंडमान

    ऑर्गेनिक खेती के लिए दक्षिणी अंडमान की के चेलेम्मल को अन्य श्रेणी में पद्मश्री दिया जाएगा. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने 10 एकड़ की ऑर्गेनिक खेती तैयार की है.

    संगथानकिमा, मिज़ोरम

    मिज़ोरम के सामाजिक कार्यकर्ता संगथानकिमा को सामाजिक कार्य (बच्चे) के लिए पद्म श्री देने का निर्णय लिया गया है. वो मिज़ोरम के एक बड़ा अनाथालय चलाते हैं.

    दुखु माझी, पश्चिम बंगाल

    बंगाल के पुरुलिया के पर्यावरणविद् जिन्होंने बीते पांच दशकों में वृक्षारोपण किया है. वे एक डॉक्यूमेंट्री में दिखे थे जिसका शीर्षक था - रुखू माटी, दुखु माझी. वे 12 साल की उम्र से इसी काम में जुटे हैं. 78 साल के माझी सरकारी बयान के मुताबिक पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र अहम योगदान दिया.

  3. लालू यादव की बेटी के ट्वीट पर जेडीयू नेता ने कहा- बच्चों को बड़ों के मामले में नहीं बोलना चाहिए

    जेडीयू नेता केसी त्यागी

    इमेज स्रोत, ANI

    जेडीयू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वो बच्चों की बातों पर टिप्पणी नहीं करते हैं.

    उन्होंने कहा, "ऐसा है कि हम बच्चों के कमेंट्स पर कमेंट नहीं करते हैं. नीतीश जी की टिप्पणी न तो लालू यादव और न ही सोनिया गांधी के बारे में थी. वो कर्पूरी ठाकुर की प्रशंसा कर रहे थे कि उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में नहीं आने दिया."

    कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती यानी 24 जनवरी को नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान परिवारवाद पर निशाना साधा था. भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की है.

    इस दौरान नीतीश कुमार ने ये कहा, "कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया. हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया. हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं."

    उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सब सही चल रहा है.

    वहीं जब रोहिणी आचार्य के टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने इस पर रिपोर्टर से पूछा कि वो कौन हैं?

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके बाद जब रिपोर्टर ने कहा कि वो लालू प्रसाद की बेटी हैं और आप उनको बहुत अच्छे से बचपन से जानते हैं. इस पर उन्होंने कहा, " बच्चों को बड़ों के मामले में नहीं बोलना चाहिए. ये हमारे रीति-रिवाज हैं. इंडिया गठबंधन में कोई आंच नहीं है. आंच पश्चिम बंगाल और पंजाब में है. "

    बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज़ दिख रही है. कई मीडिया रिपोर्टों में ये कहा गया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर अपने पुराने साथी एनडीए के साथ जा सकते हैं.

    इस पूरे मामले को और हवा तब मिली जब आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीन ट्वीट किए.

    हालांकि, रोहिणी आचार्य ने ये ट्वीट डिलीट कर दिए लेकिन इस पर शुरू हुआ हंगामा अभी तक जारी है. इसी बीच ख़बर आ रही है कि सम्राट चौधरी और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े की अमित शाह के साथ आज रात अहम बैठक हो सकती है.

  4. जयपुर: पीएम मोदी ने राम मंदिर का मॉडल ख़रीदा, राष्ट्रपति मैक्रों को गिफ़्ट किया,

    पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, ANI

    पीएम नरेंद्र मोदी और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर पहुंचे हैं.

    जयपुर में आमेर फोर्ट, जंतर मंतर और हवा महल देखने के साथ करीब उन्होंने दो किलोमीटर का रोड शो भी किया.

    इस दौरान पीएम मोदी ने लोकल मार्केट से अयोध्या के श्रीराम मंदिर का एक मॉडल खरीदकर फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गिफ़्ट किया.

    पीएम मोदी ने इस दौरान दुकान पर लगे यूपीआई स्कैनर और डिजिटल पेमेंट के बारे में राष्ट्रपति मैक्रों को जानकारी दी.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दिल्ली में शुक्रवार को भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं.

    वह गुरुवार को फ़्रांस की राजधानी पेरिस से विशेष विमान से जयपुर आए हैं. इस दौरान दोनों नेताओं की जयपुर के एक होटल में डिनर पर चर्चा है, जिसके कुछ देर बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का भाषण, ये बातें कहीं

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    इमेज स्रोत, DDNews/Youtube

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने भाषण में कहा कि गणतंत्र दिवस आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    राष्ट्रपति ने ये बातें कहीं

    • हमारा देश स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ते हुए अमृतकाल के प्रारंभिक दौर से गुजर रहा है. ये युगांतकारी परिवर्तन का कालखंड है.
    • जब संसद ने ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित किया तो हमारा देश, स्त्री-पुरुष समानता के आदर्श की ओर बढ़ा.
    • मेरा मानना है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम, महिला सशक्तिकरण का एक क्रांतिकारी माध्यम सिद्ध होगा. इस अवधि में भारत, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के क्षेत्र पर उतरने वाला पहला देश बना.
    • चंद्रयान-3 के बाद इसरो ने एक और सौर मिशन भी शुरू किया. पहला मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान मिशन की तैयारी भी सुचारू रूप से बढ़ रही है.
    • सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के लिए सामाजिक न्याय के मार्क पर हमें अडिग बनाए रखा है. भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन एक अभूतपूर्व उपलब्धि थी.
    • इस सप्ताह के शुरुआत में भगवान श्री राम के नए, भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र अवसर देखने का सौभाग्य मिला. इसे इतिहास के बड़े नजरिए से देखें तो आने वाले इतिहासकार इसे भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का एक महत्वपूर्ण चिह्न कहेंगे.
    • पिछले कुछ सालों में हमारी जीडीपी ग्रोथ रेट दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ऊपर रही है, और हमें पूरा विश्वास है कि ये प्रदर्शन 2024 और उसके बाद भी जारी रहेगा.
  6. पाकिस्तान का दावा भारतीय एजेंटों ने की थी शाहिद लतीफ़ और मोहम्मद रियाज़ की हत्या

    पाकिस्तान का भारत पर पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या करवाने का आरोप

    इमेज स्रोत, PakistanForeignMinistry/Youtube

    पाकिस्तान ने भारत पर पाकिस्तानी क्षेत्र में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

    इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद साइरस सज्जाद क़ाज़ी ने गुरुवार को कहा कि सियालकोट और रावलकोट में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के 'पुख़्ता सबूत' हैं.

    पाकिस्तान ने इन मामलों को सुपारी देकर हत्या करवाने का मामला बताया है.

    पाकिस्तान के विदेश सचिव ने आरोप लगाया, "11 अक्टूबर 2023 को शाहिद लतीफ़ नाम के व्यक्ति की हत्या सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर कर दी गई. योगेश कुमार नाम के एक भारतीय एजेंट ने इस हत्या का षडयंत्र रचा, वो किसी तीसरे देश में रह रहा है. उसने मोहम्मद उमेर नाम के एक व्यक्ति को हायर किया."

    शाहिद लतीफ़ को भारत में पठानकोट हमसे का मास्टरमाइंड माना जाता है.

    साल 2016 में पठानकोट में हुए चरमपंथी हमले में सात भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी. हमले में शामिल सभी चरमपंथी भी मारे गए थे.

    पाकिस्तानी विदेश सचिव ने दावा किया कि मोहम्मद उमर ने पांच लोगों की टीम बनाई और पहली बार में वो फेल रहे लेकिन 11 अक्टूबर को उन्होंने लतीफ़ की हत्या कर दी.

    क़ाज़ी ने बताया कि 12 अक्टूबर को मोहम्मद उमेर को गिरफ्त़ार कर लिया गया, वो देश से फरार होने की कोशिश में था.

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का भारत पर आरोप

    इमेज स्रोत, PakistanForeignMinistry/Youtube

    विदेश सचिव ने आरोप लगाया कि दूसरी हत्या मोहम्मद रियाज़ नाम के व्यक्ति की हुई.

    रियाज़ एओक कश्मीरी चरमपंथी थे जिनकी पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के रावलकोट में 8 सितंबर 2023 में एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रियाज़ को अबु कासिम कश्मीरी के नाम से भी जाना जाता था.

    पाकिस्तान ने दावा किया है कि सुरक्षा अधिकारियों ने मोहम्मद अब्दुल्ला अली नाम के आरोपी को 15 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया.

    विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अली को भी जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ़्तार किया गया और पूछताछ के दौरान पता चला कि भारतीय एजेंट अशोक कुमार आनंद और योगेश कुमार इसमें शामिल था.

    पाकिस्तान ने कहा है कि इस तरह के और भी मामले हैं, जिनकी जांच जारी है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. दिनभर: भारत फ़्रांस रिश्तों का नया दौर?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. खड़गे का पीएम मोदी पर तंज़, बोले- संकट आता है तो वो बहाना कर चीन, पाकिस्तान और भगवान का नाम लेते हैं

    खड़गे और मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

    तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने गुरुवार को कहा, ''कल के दिन अगर लोग भूखे मर गए. किसान मर गया तो वो (पीएम मोदी) भगवान की इच्छा ही बोलेंगे. उनको आदत है कि कुछ संकट आता है तो कुछ बहाना करते हैं. कभी पाकिस्तान का नाम लेते हैं, कभी चाइना का नाम लेते हैं, कभी भगवान का नाम लेते हैं.''

    खड़गे बोले- मेरी आपसे विनती है कि उनके जाल में ना फँसिए, अगर फँसेंगे तो लोकतंत्र नहीं बचेगा.

    इन दिनों अखबारों में बीजेपी के विज्ञापन आ रहे हैं.

    इन विज्ञापनों पर तंज़ कसते हुए खड़गे ने कहा, ''आप रोज पेपर में देखते होंगे, लिखकर आता होगा मोदी की गारंटी. अरे भाई तुम पहले की गारंटी नहीं दिए लोगों को. अब कौन सी गारंटी देने वाले हो?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीते दिनों पीएम मोदी और खड़गे सुभाष चंद्र बोस की जयंती से जुड़े एक समारोह में साथ दिखे थे.

    इस कार्यक्रम के बारे में खड़गे ने कहा, ''मुझे परसों मिले थे. मैं उस दिन कुछ नहीं बोला क्योंकि सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती थी. मैं उनसे पूछना चाहता था कि आपने पहले जितनी गारंटी दी थी, उसमें कितनी निभाई हैं. आने वाले संसद सत्र में सारी चीज़ें ज़रूर पूछूंगा कि जो वादे किए थे, वो पूरे क्यों नहीं किए.''

    खड़गे बोले, ''अब सिर्फ़ लोगों को भगवान की फोटो बताने से पेट नहीं भरता. मेहनत करना पड़ता है. मेहनत करने के लिए काम होना पड़ता है. काम होना मतलब रोज़गार होना. अब रोजगार भी नहीं. महंगाई इतनी बढ़ रही है. मोदी जी बड़े खुश हैं. वो सब छोड़ देते हैं. सबको बोलते हैं- सब भगवान की इच्छा.''

  9. खुली कार में शेर को बैठाकर घुमाया, महिला गिरफ़्तार: तस्वीरें देखिए

    थाईलैंड में शेर को कार से घूमाया

    इमेज स्रोत, Ann Isaanrussia

    थाईलैंड में पुलिस ने एक महिला को पालतू शेर को कार से घुमाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

    इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें बेंटली में एक शेर के गले में पट्टा है और वो सीट पर बैठा हुआ है.

    थाईलैंड में शेर को कार से घूमाया

    इमेज स्रोत, Ann Isaanrussia

    थाईलैंड में शेर पालना गैर-कानूनी नहीं है लेकिन इसके लिए आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है.

    दरअसल शेर को श्रीलंका का एक व्यक्ति कार से घुमा रहा था लेकिन वो व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी दोस्त स्वांगजीत कोसोंगनर्न को गिरफ़्तार कर लिया.

    अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड में 224 शेरों को कानूनी तौर पर लोगों ने पाल रखा है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, विराट कोहली बने आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

    कोहली

    इमेज स्रोत, Reuters

    विराट कोहली 2023 के वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुने गए हैं.

    आईसीसी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पोस्ट में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बताते हुए लिखा कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ को मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर घोषित किया जाता है.

    रिकॉर्ड के लिहाज से विराट कोहली के लिए 2023 शानदार रहा है.

    उन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 50वां शतक जमा कर सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चेज़ मास्टर

    रन चेज़ करने के मामले में कोहली की क्षमता से पूरा क्रिकेट जगत परिचित है.

    वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली 65.49 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हैं जो क्रिकेट के इतिहास के किसी भी अन्य बल्लेबाज़ की औसत से सात रन अधिक है.

    कोहली ने अपने 50 में से 27 शतक रनों का पीछा करते हुए बनाए हैं.

    वहीं इस मामले में कोहली के आइडल सचिन के शतकों की संख्या 17 रही है. कोहली ने दुनिया के जिस कोने में भी बल्लेबाज़ी की वहां सेंचुरी ज़रूर बनाई है.

    विराट कोहली
  11. अंडर 19 वर्ल्डकप: भारत के मुशीर ख़ान ने जड़ा शानदार शतक, आयरलैंड के सामने 302 रनों का लक्ष्य

    मुशीर ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए की दो टीमों भारत और आयरलैंड के बीच टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए हैं.

    इसमें मुशीर ख़ान ने शतक लगाते हुए सबसे ज़्यादा 118 रनों का योगदान दिया है. इसके अलावा कप्तान उदय ने 75 रनों की पारी खेली.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आयरलैंड की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ ओलिवर रिले ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.

    इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी.

  12. केरल विधानसभा में राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का सिर्फ़ 75 सेकेंड का भाषण चर्चा में क्यों?,

    आरिफ़ मोहम्मद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केरल विधानसभा के 10वें सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने अपना संबोधन महज एक मिनट 15 सेकेंड में ख़त्म कर दिया.

    राज्यपाल के इस कदम से एक बार फिर वामपंथी मोर्चे वाली राज्य सरकार के साथ उनका तनाव खुलकर सामने आ गया है.

    इन मौकों पर राज्यपाल संवैधानिक नियमों के तहत अपने संबोधन में राज्य सरकार को 'मेरी सरकार' कहकर संबोधित करते हैं. लेकिन राज्यपाल ख़ान इससे बिल्कुल बचते नजर आए.

    राज्यपाल ने 61 पन्नों के भाषण में से आखिरी पैराग्राफ़ पढ़ा. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार की नीतियों पर ये सबसे छोटा संबोधन है.

    आरिफ़ मोहम्मद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "हम लोग ये याद रखें कि हमारी विरासत भवनों और इमारतों में नहीं बल्कि हम भारत के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, संघीय ढांचे और सामाजिक न्याय को कितना सम्मान देते हैं, ये इसमें निहित है. संघीय ढाचों में सहयोग ही हमारे देश को इतने वर्षों से जोड़कर रखे हुए है. ये हमारा कर्तव्य है कि हम इसे सुरक्षित रखें. विविधता में एकता और इस खूबसूरत देश में आने वाली सभी चुनौतियों से उबरते हुए समावेशी विकास का ताना-बाना बुनें."

    हालांकि, पूर्व स्पीकर एमबी राजेश ने राज्यपाल के भाषण पर कहा कि वो (ख़ान) 'तकनीकी रूप से सही' हैं, उन्होंने जो पढ़ा वो सरकार की नीति में है.

    ख़ान और वामपंथी मोर्चे की सरकार के बीच नागरिकता (संशोधन) कानून, कई विधेयकों पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर से इनकार करने और सत्ताधारी सीपीएम की स्टूडेन्ट विंग एसएफ़आई के साथ उनके टकराव चर्चा का विषय रहे हैं.

  13. असम सीएम सरमा ने 'राहुल गांधी के बॉडी डबल' का किया दावा, कांग्रेस बोली- सदमा गहरा लगा है

    असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

    असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गुरुवार को दावा किया है.

    सरमा ने ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से किया है.

    हालांकि सरमा जिस ओर इशारा कर रहे हैं, वो दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट है. जिसमें मीडिया संस्थान ने 22 जनवरी को एक तस्वीर पोस्ट करके लोगों से पूछा कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं?

    बीबीसी इस दावे और तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    असम सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''इंडिया टुडे एनई ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा में ''बॉडी डबल” का प्रयोग कर रहे थे. इसका मतलब बस में जो व्यक्ति बैठे थे और खिड़की से लोगों को देख रहे थे, वो शायद राहुल गांधी थे ही नहीं.''

    सरमा ने मीडिया रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए दावा किया, ''...बस के सामने जो राहुल गांधी है, वो राहुल नहीं है. अंदर में आठ लोगों के बैठने का एक कमरा है. वो कमरे में बैठता है. बाहर वो बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं. इंडिया टुडे एनई ने तस्वीर पोस्ट कर ये सवाल पूछा है कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं. तस्वीर देखो तो वो राहुल गांधी नहीं लगते. दूर से देखो तो राहुल गांधी लगते हैं.''

    सरमा कहते हैं, ''मेरे को कांग्रेस के लोगों ने बताया कि आठ लोगों को बैठने का बस के अंदर जगह है. ज़्यादातर समय वहीं रहते हैं. तो बस के सामने कौन रहता है?''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सरमा के इस ट्वीट पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा- पगला गए हो तुम हिमंता, सदमा गहरा लगा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    बीते दिनों असम से जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुज़र रही थी, तब सरमा और राहुल गांधी के बीच बयानबाज़ी देखने को मिली थी.

    सरमा ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए थे. सरमा ने कहा कि राहुल को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार करेंगे.

  14. पीएम मोदी बोले- यही है सच्ची धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 19 हज़ार करोड़ से ज़्यादा रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.

    इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, जलशक्ति और औद्योगिक विकास शामिल है. इस मौके़ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पीएम मोदी ने इस मौक़े पर कहा- ''जब सरकार सभी लाभार्थियों तक पहुंचती है, तब भेदभाव, भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है. यही है सच्ची धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने कहा, "मैंने रामलला के सान्निध्य में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का काम हुआ. अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को समय देने का समय है. हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. पिछली सरकारों ने यूपी पर ध्यान नहीं दिया. जब देश के सबसे बड़ा राज्य का विकास न हो तो देश ताकतवर कैसे हो सकता है. मैं तो यूपी का सांसद हूं, मेरी विशेष जिम्मेदारी है."

    उन्होंने कहा कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से यूपी में पुरानी चुनौतियों से निपटने के साथ ही आर्थिक विकास को नई गति दी है. आज का कार्यक्रम हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

    पीएम मोदी ने बुलंदशहर में किया परियोजनाओं का उद्घाटन

    इमेज स्रोत, ANI

    योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कहीं

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार को समाप्त करके अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम का पहला दौरा भी यूपी में हो रहा है.

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के अंदर विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है. ये जो कुछ भी हो पा रहा है वो पीएम की कृपा से हो रहा है.

    सीएम ने सड़क के रास्ते दिल्ली से बुलंदशहर आने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया.

    सीएम ने कहा, "आपने कभी नहीं देखा होगा कि कोई पीएम सड़क मार्ग से जनता जनार्दन से संवाद बनाने के लिए आ रहा हो. पीएम मोदी सड़क मार्ग से हमारे बीच में आए हैं, इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं."

  15. इंग्लैंड के जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा

    जो रूट

    इमेज स्रोत, Reuters

    इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 32 टेस्ट मैच में 2535 रन बनाए थे.

    अब इससे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम हो गया है.

    मैदान पर आने से पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज में जो रूट के नाम 2526 रन थे. इंग्लैंड की पहली पारी के 21वें ओवर के चौथे बॉल में रूट ने चौका लगाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया.

    अब जो रूट भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जो रूट ने भारत के ख़िलाफ़ 29 रन बनाए और वो जडेजा की गेंद पर आउट हुए.

  16. हैदराबाद टेस्ट मैच: भारतीय गेंदबाज़ों के सामने इंग्लैंड की टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Reuters

    हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हो रहा है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी और पवेलियन लौट गई.

    इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा 70 रन बेन स्टोक्स ने बनाए.

    भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो, अक्षर पटेल ने दो, रविंद्र जडेजा ने तीन, आर अश्विन ने तीन विकेट लिए.

  17. हिमंता बिस्वा सरमा क्यों बोले- हमें लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की ज़रूरत है

    हिमंता बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ़्तार करेंगे.

    बीते दिनों सरमा और राहुल गांधी के बीच बयानबाज़ी देखने को मिली थी.

    ये बयानबाज़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के असम से गुज़रने के दौरान हुई थी. असम सरकार ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

    असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की कोशिश हुई थी, जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था.

    ऐसे में जब सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव बाद गिरफ़्तार किया जाएगा तो इस पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने ट्विटर पर सवाल पूछा.

    प्रियांक खड़गे ने सरमा को सोशल मीडिया पर टैग करके पूछा, ''लोकसभा चुनावों तक इंतज़ार क्यों करना? अगर राहुल गांधी ने क़ानून को तोड़ा है तो आगे बढ़िए और कदम उठाइए. आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आपको पता है कि राहुल गांधी सच बोलते हैं. आप मणिपुर में अपने पड़ोसियों के लिए खड़े नहीं हुए और असम के लोगों को लूट रहे हैं.''

    सरमा ने इस ट्वीट पर जवाब दिया- भाई चुनावों के दौरान हमें राहुल गांधी की ज़रूरत है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. जगदीश शेट्टार बीजेपी में फिर हुए शामिल, बीते साल ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था,

    जगदीश शेट्टार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद 68 साल के शेट्टार ने बीजेपी में फिर वापसी की है.

    बीते साल राज्य के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

    माना जा रहा था कि बीजेपी से टिकट कटने को लेकर वो नाराज थे और इसलिए कांग्रेस में शामिल हुए.

    कांग्रेस ने उन्हें हुबली-धारवाड़ से टिकट दिया था लेकिन शेट्टार चुनाव नहीं जीत पाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी बोले- इंडिया गठबंधन एक साथ अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेगा

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, FB/Rahul Gandhi

    कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अब असम से पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुकी है.

    ये यात्रा बंगाल के कूच बिहार ज़िले में पहुंच गई है.

    इस मौक़े पर राहुल गांधी ने कहा, ''हम यहां आपकी बात सुनने आए हैं.आपके साथ मिलकर खड़े होने आए हैं. मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने मेरा स्वागत किया. न्याय यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है क्योंकि देश में अन्याय हो रहा है. बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रही हैं. इसलिए इंडिया गठबंधन एक साथ अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने जा रहा है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी.

    ममता बनर्जी ने कहा था, ''मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.''

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में ममता बोलीं थीं, ''वो आज बंगाल में यात्रा कर रहे हैं, हम 'इंडिया' गठबंधन में हैं, उन्होंने हमें ये तक नहीं बताया है कि दीदी आपके राज्य में आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं हुई है. बाकी राज्यों में क्या करेंगे इसके बारे में बाद में सोचेंगे लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले भाजपा से लड़ सकते हैं.''

  20. सुप्रीम कोर्ट में दलित जजों की संख्या बढ़कर हुई तीन, जस्टिस पी बी वराले ने ली शपथ

    जस्टिस पी बी वराले

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस पी बी वराले को गुरुवार को देश के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज पद की शपथ दिलाई.

    उनका शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट के प्रांगण में हुआ.

    एक दिन पहले केंद्र सरकार ने कॉलेजियम के सुझाव में उनके नाम पर मुहर लगाई थी.

    इस समारोह के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में 34 जज हो गए हैं और कोर्ट में जजों की ज़रूरी संख्या पूरी हो गई है. अब सुप्रीम कोर्ट में तीन सीटिंग जज ऐसे हैं जो दलित हैं.

    दो अन्य जस्टिस बी आर गवई और सीटी रविकुमार हैं.

    पी बी वराले का नाम जब कॉलेजियम की चर्चा में था, तो वह हाईकोर्ट में सबसे सीनियर जस्टिस में से एक थे.