राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे.
यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार, महिला अपराध, पेपर लीक, महंगाई पर घेरा है.
पीएम मोदी ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर कहा, "कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं. उदयपुर में कन्हैयाल लाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग़ है. इतनी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस सरकार है."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, राजस्थान की विरासत और राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है. ऐसे हालात राजस्थान में पहले कभी नहीं बनें, जो पिछले पांच साल में हमने देखे हैं."
पीएम ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस है, इसलिए पीएफआई जैसे संगठन बेखौफ हो कर रैलियां निकालते हैं. आतंकियों की हमदर्द सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी. राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब पलायन की खबरें आने लगी हैं, राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही तो यह और भी बढ़ेगा."
विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के दिए बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, "राजस्थान में महिला अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है. कांग्रेस के मंत्री मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं यह मर्दों का प्रदेश है. डूब मरो, डूब मरो कांग्रेस के लोगों. आपने राजस्थान की महिलाओं का ही अपमान नहीं किया, आपने राजस्थान के मर्दों का भी अपमान किया है."
उदयपुर में बीते दिनों हुई हत्याओं का ज़िक्र करते हुए मोदी ने कहा, "बकरियां चराने वाली मेरी आदिवासी बहन की निर्मम हत्या कर दी गई. इन अपराधियों को कांग्रेस सरकार में ही बढ़ावा मिला है, इन पापियों को मर्दानगी का सर्टिफिकेट मिल गया."
उन्होंने मोदी की गारंटी बताते हुए कहा, "राजस्थान की हर बेटी, बहू यह विश्वास दिलाती है कि उसको सम्मान से जीने और घर से निडर हो कर निकलने का अवसर मिलेगा."
कांग्रेस की राज्य सरकार में गुटबाजी के दौरान हुए घटनाक्रम पर पीएम बोले, "कांग्रेस ने पांच साल बर्बाद किए हैं. कुर्सी की लड़ाई में जनता के मुद्दों की परवाह नहीं की. कांग्रेस जनता को पांच साल से धोखा दे रही है. कांग्रेस की योजना में एक धोखा ज़रूर होता है."
राजस्थान में महंगे पेट्रोल-डीज़ल पर बीजेपी शासित राज्यों का ज़िक्र करते हुए कहा, "मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा और उत्तराखंड से भी ज़्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान में है. कांग्रेस ने गरीबों को राशन देने का वादा किया, लेकिन यहां की सरकार बच्चों का राशन तक खा गई."
भ्रष्टाचार कर ओम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, "यहां के भ्रष्ट अधिकारियों के लॉकर से सोना बरामद हो रहा है. सीएम के करीबी अफ़सर एक साल में दो दो दर्जन फ्लैट खरीद ले रहे हैं. यहां भाजपा सरकार आने पर हर भ्रष्टाचारी पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी. जिन्होंने राजस्थान को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा. केंद्र की सरकार यहां विकास के लिए जो पैसे भेजती है, वो यहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं."
राजस्थान में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का भरोसा देते हुए पीएम बोले, "छोटी ही नहीं बड़ी मछली पर भी कार्रवाई होगी और मछली ही नहीं जानता को लूटने वाले बड़े-बड़े मगरमच्छ भी छोड़े नहीं जाएंगे."
देश के नेताओं पर बयान देते हुए सबको जमानत पर बताया. उन्होंने कहा, "कोई जेल काट कर जमानत पर है, कोई केस चलने पर जमानत पर हैं. ये सारे नेता जमानत पर हैं और वो सुबह-शाम मोदी मोदी करते हैं. अगले लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार आप मुझे केंद्र में सेवा का मौक़ा देने वाले हैं."