छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता पर हमला, मदरसे में घुसकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम जब वो चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की.
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and अनंत प्रकाश
इसराइल अस्थायी संघर्ष विराम के लिए तैयार हुआ, अमेरिका ने दी जानकारी
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका ने गुरुवार को बताया है कि इसराइल ग़ज़ा में अस्थाई
संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गया है जिनकी अवधि चार घंटे तक सीमित होगी.
व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया को बताया है कि इस
तरह के अस्थायी संघर्ष विराम की घोषणा तीन घंटे पहले की जाएगी.
उन्होंने कहा, "हमें इसराइल ने बताया है कि इन इलाक़ों में अल्पकालिक
संघर्ष विराम के दौरान किसी तरह की सैन्य गतिविधि नहीं होगी. और ये प्रक्रिया आज
से शुरू हो रही है."
इससे पहले इसराइली सेना ने कहा है कि इन अल्पकालिक अस्थायी विरामों को संघर्ष विराम मानने की ग़लती न की जाए.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी
एनआईए ने मानव तस्करी के नेटवर्क का भंडाफ़ोड़ किया है. अवैध मानव तस्करी नेटवर्क के
ज़रिए लोग म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा से लाए जा रहे थे.
गुरुवार को असम पुलिस ने
बयान जारी कर बताया कि एनआईए और असम एसटीएफ़ के साझेदारी में किए गए ऑपरेशन में
मानव तस्करी करने वाले 47 बिचौलियों को गिरफ़्तार किया गया है.
इस पर असम के मुख्यमंत्री
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि रोहिंग्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं और
असम को अवैध घुसपैठ के लिए इस्तेमाल करने की उनकी कोशिशों को रोक दिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने एक्स पर लिखा- “अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए, हम कड़ी निगरानी बनाए रखेंगे और उनके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे. ऑपरेशन के लिए दो फ़ोर्स के बीच गज़ब का तालमेल रहा. ”
असम एसटीएफ़ और एनआईए के साझे ऑपरेशन में त्रिपुरा में 25, असम में पांच, कर्नाटक में नौ,पश्चिम बंगाल में तीन, असम में पांच, तेलंगाना में एक, तमिलनाडु में तीन लोगों सहित 47 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
इसराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका और भारत की अहम बैठक, इरादा क्या है?
छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता ने किया हमले का दावा, कहा- 'मदरसे में घुसकर बचाई जान',
इमेज स्रोत, CG KHABAR/BBC
इमेज कैप्शन, भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
छत्तीसगढ़ की राजधानी
रायपुर में भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया
है कि गुरुवार की शाम जब वो चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की.
बृजमोहन अग्रवाल ने
कहा कि उन्होंने पास के मदरसे में घुस कर अपनी जान बचाई.
इस घटना के बाद सैकड़ों
की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर की सीटी कोतवाली में पहुंच कर धरना-प्रदर्शन
शुरू कर दिया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं
के साथ धरने पर बैठे, निवर्तमान विधायक
और भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "मैं मौलाना अब्दुल रऊफ के वार्ड में चुनाव
प्रचार के लिए गया हुआ था. उसी समय कुछ लोगों ने मुझ पर हमला किया. हमलावर कह रहे थे
कि इस मुहल्ले में घुसने की मेरी हिम्मत कैसे हुई. मेरे पीएसओ ने मुझे किसी तरह बचाया
और मैं मदरसे के भीतर घुस गया तो मेरी जान बच गई."
इमेज स्रोत, CG KHABAR/BBC
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वे हर बार चुनाव प्रचार के दौरान मदरसे में जाते हैं और वहां के मौलवी से भी मिलते हैं.
उन्होंने कहा, "यह हमला मेरी हत्या के लिए किया गया था. कोई आम आदमी होता तो आज उसकी हत्या हो जाती."
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में गुंडागर्दी चल रही है. उन्होंने कहा कि जब तक अभियुक्तों को गिरफ़्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
उधर, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले को प्रायोजित बताया है.
इमेज स्रोत, CG KHABAR/BBC
मुख्यमंत्री ने कहा कि "बृजमोहन अग्रवाल पर कोई हमला कर सकता है क्या? भूपेश बघेल ने दिसंबर 2000 में राज्य गठन के बाद नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के समय भाजपा कार्यालय में हुई हिंसा की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि 2000 में नरेंद्र मोदी जी पर्यवेक्षक के रूप में आए थे. बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर में जो गुंडागर्दी की थी, नरेंद्र मोदी जी को टेबल के नीचे छिपना पड़ा था. बृजमोहन अग्रवाल से कौन गुंडागर्दी करेगा. बृजमोहन अग्रवान से सब डरते हैं. ये सब प्रायोजित है."
बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से सात बार के विधायक हैं. वे बरसों तक भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं.
वे रायपुर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 17 नवंबर को मतदान होने हैं.
उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय दूधाधारी मठ के महंत डाक्टर रामसुंदर दास को मैदान में उतारा है. महंत रामसुंदर दास भी पहले विधायक रह चुके हैं और अभी गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं.
हिज़्बुल्लाह ने अमेरिका को 'रूस में बनी' किस चीज़ के दम पर दिखाई आँखें
ग़ज़ा पट्टी में संघर्ष जारी, अल-क़ुद्स अस्पताल तक पहुंची गोलीबारी
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में हमास और इसराइली
सेना के बीच पिछले कई घंटों से लगातार संघर्ष जारी है. उत्तरी ग़ज़ा के कई इलाक़ों
से गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी जा रही हैं.
ताजा ख़बरों के मुताबिक़, दोनों पक्षों के बीच जारी
संघर्ष ग़ज़ा शहर के अंदर स्थित अल-क़ुद्स अस्पताल के क़रीब पहुंचता
दिख रहा है. अस्पताल के बेहद क़रीब गोलीबारी होने की ख़बरें आ रही हैं.
इस अस्पताल परिसर में हज़ारों विस्थापित लोगों ने शरण
ली हुई है. हालांकि, अब तक इस अस्पताल में शरण लिए हुए लोगों की संख्या स्पष्ट
नहीं है.
इमेज स्रोत, Reuters
इसराइली सेना ने हमास पर ग़ज़ा में स्थित अस्पतालों का अपनी सुरंगों और लड़ाकों के लिए कवच की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
इसराइल और हमास के बीच पिछले महीने 7 अक्टूबर के बाद से संघर्ष जारी है. सात अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए अभूतपूर्व हमले के बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर बमबारी करना शुरू किया था जो आज तक जारी है. पिछले दिनों इसराइल ने ग़ज़ा में ज़मीनी हमला भी शुरू किया है.
इसके साथ ही इसराइली सुरक्षाबलों ने अपने नियंत्रण वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप इलाके में छापा मारा है जिसमें 10 फ़लस्तीनी लोगों की मौत हुई है.
ये युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में कुल 176 फ़लस्तीनी लोगों की मौत हुई है.
उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग़ है: पीएम मोदी,
इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे.
यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार, महिला अपराध, पेपर लीक, महंगाई पर घेरा है.
पीएम मोदी ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर कहा, "कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं. उदयपुर में कन्हैयाल लाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग़ है. इतनी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस सरकार है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा, "कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, राजस्थान की विरासत और राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है. ऐसे हालात राजस्थान में पहले कभी नहीं बनें, जो पिछले पांच साल में हमने देखे हैं."
पीएम ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस है, इसलिए पीएफआई जैसे संगठन बेखौफ हो कर रैलियां निकालते हैं. आतंकियों की हमदर्द सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी. राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब पलायन की खबरें आने लगी हैं, राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही तो यह और भी बढ़ेगा."
विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के दिए बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, "राजस्थान में महिला अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है. कांग्रेस के मंत्री मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं यह मर्दों का प्रदेश है. डूब मरो, डूब मरो कांग्रेस के लोगों. आपने राजस्थान की महिलाओं का ही अपमान नहीं किया, आपने राजस्थान के मर्दों का भी अपमान किया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उदयपुर में बीते दिनों हुई हत्याओं का ज़िक्र करते हुए मोदी ने कहा, "बकरियां चराने वाली मेरी आदिवासी बहन की निर्मम हत्या कर दी गई. इन अपराधियों को कांग्रेस सरकार में ही बढ़ावा मिला है, इन पापियों को मर्दानगी का सर्टिफिकेट मिल गया."
उन्होंने मोदी की गारंटी बताते हुए कहा, "राजस्थान की हर बेटी, बहू यह विश्वास दिलाती है कि उसको सम्मान से जीने और घर से निडर हो कर निकलने का अवसर मिलेगा."
कांग्रेस की राज्य सरकार में गुटबाजी के दौरान हुए घटनाक्रम पर पीएम बोले, "कांग्रेस ने पांच साल बर्बाद किए हैं. कुर्सी की लड़ाई में जनता के मुद्दों की परवाह नहीं की. कांग्रेस जनता को पांच साल से धोखा दे रही है. कांग्रेस की योजना में एक धोखा ज़रूर होता है."
इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान में महंगे पेट्रोल-डीज़ल पर बीजेपी शासित राज्यों का ज़िक्र करते हुए कहा, "मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा और उत्तराखंड से भी ज़्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान में है. कांग्रेस ने गरीबों को राशन देने का वादा किया, लेकिन यहां की सरकार बच्चों का राशन तक खा गई."
भ्रष्टाचार कर ओम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, "यहां के भ्रष्ट अधिकारियों के लॉकर से सोना बरामद हो रहा है. सीएम के करीबी अफ़सर एक साल में दो दो दर्जन फ्लैट खरीद ले रहे हैं. यहां भाजपा सरकार आने पर हर भ्रष्टाचारी पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी. जिन्होंने राजस्थान को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा. केंद्र की सरकार यहां विकास के लिए जो पैसे भेजती है, वो यहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
राजस्थान में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का भरोसा देते हुए पीएम बोले, "छोटी ही नहीं बड़ी मछली पर भी कार्रवाई होगी और मछली ही नहीं जानता को लूटने वाले बड़े-बड़े मगरमच्छ भी छोड़े नहीं जाएंगे."
देश के नेताओं पर बयान देते हुए सबको जमानत पर बताया. उन्होंने कहा, "कोई जेल काट कर जमानत पर है, कोई केस चलने पर जमानत पर हैं. ये सारे नेता जमानत पर हैं और वो सुबह-शाम मोदी मोदी करते हैं. अगले लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार आप मुझे केंद्र में सेवा का मौक़ा देने वाले हैं."
ग़ज़ा में संघर्ष रोकने की कोशिश होगी कामयाब?
करतारपुर कॉरिडोर के लिए 20 डॉलर और पासपोर्ट की अनिवार्यता पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
करतारपुर कॉरिडोर जाने के लिए पाकिस्तान की ओर पासपोर्ट की अनिवार्यता और 20 डॉलर की राशि लेने के मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हम ये मुद्दा लगातार पाकिस्तान के सामने उठाते रहते हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि भारत आगे भी ये मुद्दा उठाता रहेगा.
गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर को खुले चार साल पूरे हो गए हैं. अभी तक हर दिन इस औसतन 200 लोग इस कॉरिडोर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, इसे शुरू करने से पहले ये अनुमान लगाया गया था कि रोज़ाना 5 हज़ार यात्री इससे करतारपुर साहिब जाएंगे.
करतारपुर कॉरिडोर पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहेब से जोड़ता है. इसके खुलने से पहले पहले लोगों को वीज़ा लेकर लाहौर के रास्ते दरबार साहेब जाना पड़ता था जो एक लंबा रास्ता था.
इसराइल और हमास क्या युद्ध अपराधों को अंजाम दे रहे हैं?
न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, ट्रेंट बोल्ट बने 'मैन ऑफ़ द मैच'
इमेज स्रोत, ANI
न्यूज़ीलैंड ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट विश्वकप के मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया.
इसके बाद श्रीलंका की ओर से 46.4 ओवर में कुल 171 रन बनाए गए. श्रीलंका की ओर से सबसे ज़्यादा रन कुसाल परेरा ने बनाए.
उन्होंने मात्र 28 गेंद खेलकर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. वहीं, न्यूज़ीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे और रचिन रविंद्रा ने क्रमश: 45 और 42 रन बनाए.
इसके साथ ही केन विलियम्सन ने 14, डैरिल मिशेल ने 43 और ग्लेन फिलिप्स ने 17 रन बनाए.
इस तरह न्यूज़ीलैंड ने मात्र 5 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य मात्र 23.2 ओवर में हासिल कर लिया.
'नीतीश कुमार दलित पर ही वार कर सकते हैं', जीतन राम मांझी ने किया पलटवार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार शाम मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है कि "नीतीश कुमार अगर आपको लगता है कि आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया यह आपकी भूल है."
इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि "नीतीश कुमार अपनी कमजोरी छिपाने के लिए एक दलित पर ही वार कर सकते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ही बिहार विधानसभा में जीतन राम मांझी के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं.
नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये भी कहा था कि जीतन राम मांझी गवर्नर बनना चाहते हैं.
मांझी ने इस दावे पर कहा कि उन्हें 2017 में ही गवर्नर बनने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स के साथ ग़ज़ा पहुंची बीबीसी की टीम
इसराइल-ग़ज़ा युद्ध: उत्तरी ग़ज़ा पर ‘कब्ज़ा’, क्या बोला हमास? । 9 नवंबर का 'दिन भर' सुनिए मोहन लाल शर्मा और सुमिरन से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
महुआ मोइत्रा बोलीं, "वे मुझे बाहर निकाल दें तो भी..."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार शाम अपने ख़िलाफ़ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप पर नयी टिप्पणी दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है, "अगर वे मुझे बाहर भी निकाल दें तो भी मैं अगले लोकसभा चुनाव में पहले से ज़्यादा वोटों से चुनाव जीतकर सदन में आऊँगी."
महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ लगे आरोपों पर एथिक्स कमेटी ने गुरुवार शाम ड्राफ़्ट रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है.
एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने बताया है, "आज की बैठक में समिति के छह सदस्यों ने ड्राफ़्ट रिपोर्ट का समर्थन किया है. वहीं, चार लोगों ने इसके प्रति विरोध दर्ज कराया है. ये विस्तृत रिपोर्ट कल लोकसभा अध्यक्ष तक पहुंचाई जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई लोकसभा अध्यक्ष की ओर से की जाएगी."
सोनकर के इस बयान के बाद ही मोइत्रा का ये बयान सामने आया है.
क़तर में नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों की मौत की सज़ा के मामले में भारत ने उठाया ये कदम
इमेज स्रोत, ANI
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि क़तर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों की मौत की सज़ा के ख़िलाफ़ भारत ने अपील दायर कर दी है. उन्होंने ये भी बताया कि भारत क़तर प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है.
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को पिछले साल अगस्त में गिरफ़्तार किया गया था और बीते महीने मौत की सज़ा सुनाई गई है.
भारत सरकार ने इससे पहले कहा था कि वो 'फ़ैसले से हैरान' है.
साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बागची ने कहा कि केस की जानकारी अभी भी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, 8 नवंबर को इन भारतीयों से मिलने के लिए कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
उन्होंने कहा, "जजमेंट गोपनीय है और इसे सिर्फ़ लीगल टीम के साथ शेयर किया गया है. हम अब आगे की कानूनी प्रक्रिया देख रहे हैं."
बागची ने कहा, "हम परिवारों (नौसेना के पूर्व अधिकारियों के) के साथ संपर्क में हैं. विदेश मंत्री (एस. जयशंकर) ने दिल्ली में इन परिवारों से मुलाकात की थी. हम आगे भी हर संभव कानूनी और कॉन्सुलर मदद मुहैया करवाते रहेंगे."
इन पूर्व अधिकारियों को जब गिरफ़्तार किया गया तो वे दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजिस एंड कंसलटेंसी सर्विसेज़ के लिए काम कर रहे थे. ये एक प्राइवेट फ़र्म है जो क़तर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण और संबंधित सुविधाएं देती है.
महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ ड्राफ़्ट रिपोर्ट एथिक्स कमेटी ने स्वीकारी, कांग्रेस सांसद ने किया समर्थन
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
लोकसभा की एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने गुरुवार को बताया है कि महुआ मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी मामले में तैयार की गई ड्राफ़्ट रिपोर्ट स्वीकार कर ली गयी है.
उन्होंने कहा, "महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ लगे आरोपों को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने एक ड्राफ़्ट रिपोर्ट तैयार की थी. इस रिपोर्ट को आज की बैठक में स्वीकार कर लिया गया है."
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस रिपोर्ट का समर्थन करने वालों में कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर भी शामिल हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस समिति की सदस्य एवं बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रनीत कौर का शुक्रिया अदा करते हुए एएनआई से कहा, "मैडम प्रनीत कौर ने जो सही है, उसका साथ दिया. सत्य का साथ दिया. मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगी. जो भी बातें सामने आई हैं, कोई भी सही सोचने वाला शख़्स मुझे नहीं लगता कि महुआ मोइत्रा जी का साथ देगा."
वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
बेंगलुरु में हो रहे न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका ने 171 रन बनाए हैं.
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.
न्यूज़ीलैंड अगर ये मैच जीत जाती है तो सेमीफ़ाइनल दावेदारी मज़बूत हो जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट, रचिन रविंद्र ने दो विकेट और मिचेल सैंटनर ने 2, लॉकी फ़र्ग्युसन ने 2 और टिम साउदी ने एक विकेट लिए.
श्रीलंकाई टीम 47वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई.
हमास ने इसराइली वाहनों और बुलडोज़र को तबाह करने का दावा किया
इमेज स्रोत, Rex Features
पहले इसराइल ने ये दावा किया कि 10 घंटे लंबे संघर्ष के बाद उत्तरी ग़ज़ा में हमास के इलाके पर कब्ज़ा कर लिया है.
अब हमास ने इसराइल के दावों पर जवाब दिया है.
हमास की मिलिट्री विंग अल-क़ासम ने दावा किया है कि उन्होंने बीच कैंप के पास तीन इसराइली वाहन और एक बुलडोज़र को बर्बाद कर दिया है. इसके अलावा ग़ज़ा सिटी के उत्तरी इलाके के शेख़ रदवान में एक इसराइली टैंक को ध्वस्त किया है और अल-तवाम में भी एक टैंक को ध्वस्त किया है.
इस बीच फ़लस्तीन इस्लामिक जिहाद के अल-कुद्स ब्रिगेड ने ग़ज़ा शहर के अंसर कॉम्पलेक्स में इसराइली वाहनों पर बमबारी का दावा किया है.
इन्होंने इसराइली शहर ऐशदॉद पर रॉकेट दागने का भी दावा किया. इसराइल के इस शहर में एयर रेड साइरन भी सुने गए हैं.
बीबीसी युद्ध क्षेत्र में किए गए दावों की तुरंत पुष्टि नहीं कर सकता है.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने महुआ मोइत्रा के बचाव में दिया बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को अपनी ही पार्टी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी विवाद पर पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा है कि महुआ इतनी सक्षम हैं कि वह
अपनी लड़ाई खुद अपने दम पर लड़ सकती हैं.
अभिषेक बनर्जी ने कहा - “जब
नई संसद का सत्र बुलवाया गया था तो बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल
किया था, बीजेपी के ऐसे कई सांसद हैं जिनके ख़िलाफ़ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया गया. इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लेकिन अगर कोई सरकार से सवाल पूछना चाहे, अदानी पर सवाल पूछना चाहे तो उसे
निलंबित करने की कोशिश की जाती है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 'मुझे लगता है कि महुआ मोइत्रा इतनी सक्षम हैं कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ लेंगी, मुझे भी चार साल से ये लोग बुलाते हैं, अलग-अलग केसों में नाम डाल देते हैं, यही इनका तरीका है.'
ये पहला मौका है जब टीएमसी के किसी नेता ने महुआ मोइत्रा से जुड़े इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले महीने महुआ मोइत्रा पर बिजनसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे एवं तोहफ़े लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
ये मामला इस समय संसद की एथिक्स कमेटी के पास है.
एथिक्स कमेटी इस मामले पर गुरुवार को रिपोर्ट सौंपने वाली है. कमेटी लोकसभा सचिवालय को रिपोर्ट देगी, लेकिन उससे पहले ही ये रिपोर्ट मीडिया में लीक हो चुकी है.
लीक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि कमेटी ने महुआ मोइत्रा को निलंबित करने का सुझाव दिया है.