You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

वर्ल्ड कपः पाकिस्तान की जीत से दिलचस्प हुआ सेमीफ़ाइनल का समीकरण

सेमीफ़ाइनल की रेस भी बहुत दिलचस्प हो गई है क्योंकि 401 रन बनाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम को पटखनी देकर पाकिस्तान ने अंतिम चार में पहुंचने की अपनी संभावना बरकरार रखी है.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and संदीप राय

  1. वर्ल्ड कपः पाकिस्तान की जीत से दिलचस्प हुआ सेमीफ़ाइनल का समीकरण

    वर्ल्ड कप के एक अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में न्यूज़ीलैंड को 21 रन से हरा दिया है.

    न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 401 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवरों तक एक विकेट पर 200 रन बना लिए, पर बारिश ने मैच में दूसरी बार बाधा डाली. इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया.

    इसके साथ ही सेमीफ़ाइनल की रेस भी बहुत दिलचस्प हो गई है क्योंकि 401 रन बनाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम को पटखनी देकर पाकिस्तान ने अंतिम चार में पहुंचने की अपनी संभावना बरकरार रखी है.

    पॉइंट टेबल में भारत के 14 अंक हैं और वो पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है.

    दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ़्रीका भी 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खड़ा है. तो ऑस्ट्रेलिया की टीम (जो अभी इंग्लैंड से खेल रही है) फिलहाल 8 अंकों के साथ बेहतर रन रेट की बदौलत तीसरे स्थान पर है.

    पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर न्यूज़ीलैंड और पांचवे पर पाकिस्तान है, पर दोनों टीमों के नेट रन रेट में 0.362 का ही फ़ासला है.

    अब न्यूज़ीलैंड को 9 नवंबर को श्रीलंका से अपना आख़िरी लीग मुक़ाबला खेलेगा. वहीं पाकिस्तान इस मैच के बाद 11 नवंबर को अपना अंतिम लीग मैच इंग्लैंड से खेलेगा.

    यानी पाकिस्तान के पास इसका मौक़ा होगा कि न्यूज़ीलैंड के मैच के बाद उसे फ़ाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा.

    सेमीफ़ाइनल के लिए पाकिस्तान को ये करना होगा

    अब सबसे पहले तो पाकिस्तान को यह उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड अपना अंतिम मैच श्रीलंका से हार जाए.

    इसके बाद पाकिस्तान अपना अंतिम मुक़ाबला इंग्लैंड से जीत जाए. ऐसे में अंक के आधार पर पाकिस्तान की बढ़त होगी.

    अगर न्यूज़ीलैंड अपना आख़िरी मैच जीत भी गया तो पाकिस्तान के पास नेट रन रेट के आधार पर न्यूज़ीलैंड से आगे निकलने का मौक़ा भी होगा.

    अफ़ग़ानिस्तान बन सकता है बाधा

    न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान से भी ख़तरा है.

    अफ़ग़ानिस्तान के भी पॉइंट टेबल में 8 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट -0.330 है, लेकिन उसे अभी दो मैच और खेलने हैं.

    हालांकि उसे ये मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलने हैं.

    तो पाकिस्तान को इंग्लैंड पर जीत के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी की अफ़ग़ानिस्तान भी अपने दोनों मैच हार जाए.

    वैसे अफ़ग़ानिस्तान इस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करता रहा है तो हो सकता है कि वो कोई एक या फिर दोनों मैच जीत भी जाए.

    अगर अफ़ग़ानिस्तान दोनों मैच जीत गया तो सेमीफ़ाइनल से न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे.

    अफ़ग़ानिस्तान के एक मैच जीतने और पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड के अपने आखिरी लीग मैच जीतने की सूरत में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का फ़ैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.

  2. मोहम्मद शमी, सिराज और बुमराह क्या भारत के बेस्ट पेस अटैक हैं?

  3. अरब नेताओं की अमेरिकी विदेश मंत्री को खरी खरी, ब्लिंकन ने संघर्ष विराम पर क्या कहा

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाक़ात में अरब मुल्कों के नेताओं ने संघर्ष विराम को लेकर स्पष्ट बात कही तो अम्मान में हुई प्रेस कांफ्रेंस में ब्लिंकन ने कहा कि "अब यथास्थिति की ओर नहीं लौटा जा सकता."

    मिस्र और जॉर्डन ने तत्काल संघर्ष विराम पर ज़ोर दिया लेकिन ब्लिंकन ने स्पष्ट किया कि 'अमेरिका इस मांग का समर्थन नहीं करता.'

    उन्होंने मानवीय आधार पर कुछ समय के लिए युद्ध को रोके जाने की वकालत की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि संघर्ष विराम का हमास फायदा उठा सकता है.

    उन्होंने कहा कि इसराइल को आत्मरक्षा करने का हक़ है लेकिन नागरिकों के हताहत होने से बचने के लिए हर संभव उपाय किए जाने चाहिए.

    अरब देशों के नेताओं ने सुनाई खरी खरी

    अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ अरब देशों के नेताओं की बातचीत में स्पष्ट रूप से तत्काल संघर्ष विराम की बात कही गई है.

    मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन को दोहरा मानदंड अपनाने को लेकर चेताया है.

    उन्होंने अरब देशों की बिना शर्त तत्काल संघर्ष विराम की बात को दुहराया.

    इससे पहले जॉर्डन के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री आयमान सफ़ादी ने कहा कि अमेरिकी विदेश और अरब विदेश मंत्रियों के बीच बहुत ‘ईमानदार, सीधी और विस्तृत’ बातचीत हुई है.

    उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक ऐसे विनाश को तुरंत रोके जाने पर आपसी इच्छा जताई गई जो पीढ़ियों तक इस इलाक़े को सताएगा.’

    सफ़ादी ने कहा कि ‘अमेरिका और अरब देशों में जिन बातों पर सहमति बनी उसमें मानवीय सहायता बहाल करना, नागरिकों की रक्षा करना और अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता के क़ानून का पालन करना शामिल है.’

    उन्होंने ये भी कहा कि ‘फ़लस्तीनी लोगों को उनकी ज़मीन से विस्थापित करने को ख़ारिज किए जाने पर भी सहमति बनी है.’

    सफ़ादी ने कहा कि ‘सभी अरब देशों ने तत्काल संघर्ष विराम की मांग की है और वे इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि इसराइल आत्मरक्षा में कार्रवाई कर रहा है.’

    उन्होंने कहा, "नागरिकों की हत्या, उनके अस्पतालों, मस्जिदों को तबाह करने को सही नहीं ठहराया जा सकता है और यह इसराइल की सुरक्षा या इस क्षेत्र में शांति को सुनिश्चित नहीं करेगा."

    आज ग़ज़ा से कोई भी विदेशी नागरिक नहीं निकला

    फ़लस्तीनी सूत्रों के अनुसार, आज रफ़ाह क्रॉसिंग से ग़ज़ा से कोई भी विदेशी नागरिक या घायल फ़लस्तीनी मिस्र की ओर नहीं जा सका.

    बीबीसी अरबी संवाददाता अला रागाई ने कहा कि विदेशी पासपोर्ट वाले सैकड़ों नागरिक बॉर्डर पर गए थे लेकिन गेट नहीं खुला.

    सूत्रों के अनुसार, फ़सस्तीनी ओर के सूत्रों ने कहा कि जबतक घायलों की सुरक्षा पर कोई सहमति नहीं बन जाती विदेशी नागरिकों को जाने देने पर अस्पष्टता बनी हुई है.

  4. भारतीय टीम का मुकाबला इस वर्ल्ड कप की दूसरी धमाकेदार टीम से, जीतेगा कौन?

  5. ग़ज़ा में ईंधन आपूर्ति की बहाली को लेकर अमेरिकी दूत ने क्या कहा?

    विशेष अमेरिकी दूत डेविड सैटरफ़ील्ड ने उम्मीद जताई है कि दक्षिणी ग़ज़ा में ईंधन की आपूर्ति बहाल होगी.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब ग़ज़ा में ईंधन ख़त्म हो जाएगा, उस स्थिति में ईंधन लाने के लिए पहले से समझौता है.

    सात अक्टूबर के बाद से इसराइल ने ईंधन की कोई भी खेप ग़ज़ा में नहीं आने दी है और बिजली सप्लाई भी काट दी है.

    संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने बुनियादी सेवाओं को जारी रखने के लिए ग़ज़ा में ईंधन आपूर्ति को बहाल करने की आपील की है.

    पिछले हफ़्ते यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा था संघर्ष से पहले क़तर और इसराइल के बीच ग़ज़ा में ईंधन आपूर्ति के तंत्र पर समझौता हो चुका है.

    जॉर्डन में पत्रकारों से बात करते हुए फ़िलिप लाज़ारिनी ने कहा कि इस ईंधन के इस्तेमाल के लिए यूएनआरडब्ल्यूए को इसराइल की ओर से डिपो के आसपास सुरक्षा की गारंटी की ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा, "इस डिपो से दक्षिणी ग़ज़ा में यूएनआरडब्ल्यूए के ट्रकों, अस्पतालों के लिए ईंधन लिया जाता रहा है. अमेरिकी को उम्मीद थी कि जब ग़ज़ा का रिज़र्व ईंधन ख़त्म हो जाएगा, ईंधन की आपूर्ति बहाल करने के लिए एक तंत्र पहले से मौजूद है."

  6. वर्ल्ड कप: भारतीय गेंदबाज़ी पर क्यों भिड़े वसीम अकरम और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रज़ा

  7. राजस्थान पुलिस ने यू-ट्यूबर एल्विश यादव को पूछताछ के बाद छोड़ा,

    राजस्थान पुलिस ने शनिवार को यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है.

    मेनका गांधी की संस्था की ओर से नोएडा में एल्विश यादव समेत छह लोगों पर नामजद एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    ये एफ़आईआर रेव पार्टी में सांप का ज़हर मुहैया करवाने के आरोप में दर्ज की गई है.

    कोटा ग्रामीण के सुकेत थाना इलाक़े में शनिवार को नाकाबंदी कर पुलिस चैकिंग के दौरान एक कार को रोका गया था, जिसमें एल्विश यादव समेत तीन लोग सवार थे.

    सुकेत थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बीबीसी से बताया है, "रूटीन नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक पंजाब नंबर गाड़ी आई जिसमें तीन लोग सवार थे. गाड़ी रोक कर पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम एल्विश यादव बताया."

    "मालूम चला की नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ़ कोई प्रकरण दर्ज है. इस संदर्भ में हमने नोएडा में संबंधित थाने के डीसीपी और एसीपी से बात की, उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है और उन्हें एल्विश यादव की अभी आवश्यकता नहीं है. इसलिए हमने उसे छोड़ दिया."

  8. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: बस्तर के कई गाँवों में आज़ादी के बाद पहली बार होगी वोटिंग

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कपः पाकिस्तान की न्यूज़ीलैंड पर 21 रन से जीत, सेमीफ़ाइनल की संभावना बरकरार

    शनिवार को बेंगलुरु में हुए मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 21 रनों से जीत दर्ज की है.

    बारिश की वजह से यह मैच दो बार बाधित हुआ. न्यूज़ीलैंड ने छह विकेट पर 401 रन बनाए थे.

    बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवरों में एक विकेट पर 200 रन बनाए और फिर दूसरी बार बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. आखिरकार इसी स्कोर पर फैसला डकवर्थ लुइस नियम से लिया गया और पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया.

    इसके साथ ही पाकिस्तान के प्वॉयंट टेबल में 8 अंक हो गए हैं और सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की संभावना बनी हुई है.

    पाकिस्तान की पारी में तूफानी शतक बनाने वाले फ़ख़र ज़मान (81 गेंदों में 126 रन, 8 चौके, 11 छक्के) को मैन आफ़ द मैच घोषित किया गया.

    बारिश के कारण बाधा

    पाकिस्तान टीम ने 402 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए थे तब पहली बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा.

    बारिश रुकी और मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला.

    पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने अगले चार ओवर में 40 रन और बना लिए और स्कोर 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन तक पहुंचा दिया.

  10. करन थापर से जुड़े फ़ेक न्यूज़ मामले में बीबीसी ने दिया जवाब

  11. राजस्थान: रिटायरमेंट की अटकलें, नॉमिनेशन के बाद क्या बोलीं वसुंधरा राजे,

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपनी परंपरागत सीट झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने रिटायरमेंट वाले बयान पर सफ़ाई देते हुए कहा, "मैं कहीं नहीं जा रही हूं."

    बीते दिन झालावाड़ में दिए रिटायरमेंट वाले अपने बयान पर वसुंधरा राजे ने कहा, "मैं कहीं नहीं जा रही, अभी नॉमिनेशन किया है. रिटायरमेंट वाली बात अपने ध्यान में मत रखना."

    अपने बेटे और झालावाड़ से लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह के बीते दिन दिए भाषण का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कल दुष्यंत का भाषण सुनकर और सब लोगों का रिएक्शन देख कर मुझे बहुत खुशी हुई. बतौर मां मुझे अच्छा लगा कि दोनों का इतना अच्छा समन्वय था, इसलिए मैंने वो बात कही."

    उन्होंने राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा, "अशोक गहलोत जी की सरकार ने इस प्रदेश के साथ छलावा और कपट करके राज करने का काम किया है. चार साल तक पिटारा खोला नहीं और चार साल लोगों को दुखी करने का काम किया."

    "अशोक गहलोत सरकार ने लोगों के ज़ख्मों पर नमक डालने का काम किया है. जनता जानती है उन्होंने क्या किया है."

    वसुंधरा राजे ने बीते शुक्रवार को कहा था, "मेरे पुत्र दुष्यन्त सिंह को सुनकर अब मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे रिटायर हो जाना चाहिए. आप लोगों के प्यार व अपनापन ने सांसद को भी परिपक्व बना दिया. मुझे अब इसमें बीच में पड़ने की व निगाह रखने की जरूरत नहीं है."

  12. झारखंड: लड़ते तो हैं, पर पढ़ते क्यों नहीं विधायक जी!

  13. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड: बारिश से फिर रुका खेल, फिलहाल बाबर आज़म की टीम है आगे

    पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में एक बार फिर बारिश की वजह से खलल आया है और मैच रोकना पड़ा है.

    पाकिस्तान की टीम 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना चुकी है. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 401 रन बनाए थे.

    पाकिस्तान टीम ने 402 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए थे तब बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा.

    बारिश रुकी और मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला.

    पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने अगले चार ओवर में 40 रन और बना लिए और स्कोर 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन तक पहुंचा दिया.

    इसके बाद बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा.

    अगर आगे खेल नहीं होता है तो नतीजा डकवर्थ लुइस नियम से निकाला जाएगा.

    फिलहाल इस स्थिति में पाकिस्तान की टीम 21 रन आगे है.

  14. इसराइल- हमास संघर्ष: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन जॉर्डन में: तस्वीरों में देखें किन अरब नेताओं से मिले

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ग़ज़ा पर इसराइली हवाई बमबारी में मारे गए संयुक्त राष्ट्र के 72 राहत कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है.

    अरब देशों के नेताओं से वार्ता के लिए जॉर्डन पहुंचे ब्लिंकन ने फ़लस्तीनी रिफ्यूज़ी के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी- यूएनआरडब्ल्यूए की ओर से ग़ज़ा में किए जा रहे ‘असाधारण काम’ की तारीफ़ करते हुए उसे 'लाइफ़ लाइन' कहा.

    एजेंसी ने कहा कि ग़ज़ा में चलाए जा रहे अपने शेल्टरों में उसने सात लाख लोगों को शरण दे रखी है, जिनमें कई स्कूलों में ज़रूरत से अधिक भीड़ है.

    यूएनआरडब्ल्यूए कमिश्नर जनरल फ़िलिप लाज़ारिनी और ग़ज़ा में मौजूद स्टाफ़ से ब्लिंकन ने वीडियो कॉल से बात की.

    ब्लिकन और किस किस से मिले?

    जॉर्डन पहुंचने के बाद ब्लिंकन ने सबसे पहले लेबनान के केयरटेकर पीएम नजीब मिकाती से मुलाकात की, जिसमें संघर्ष विराम को लेकर चर्चा हुई.

    ब्लिंकन क़तर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से भी मुलाक़ात की. गौरतलब है कि हमास के कब्ज़े से बंधकों को रिहा कराए जाने में क़तर मध्यस्थता कर रहा है.

    अपनी इस यात्रा से पहले ब्लिंकन इसराइल के तेल अवीव में थे और यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मानवीय सहायता के लिए युद्ध विराम पर अमेरिका की कोशिशों के बारे में ज़िक्र किया ताकि बंधकों को छोड़ने का माहौल तैयार हो सके.

    हालांकि इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जबतक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती ग़ज़ा पर हमले नहीं रुकेंगे.

  15. वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को जीत के लिए 117 गेंद में बनाने हैं 182 रन, बारिश के बाद मिली 342 की चुनौती

    पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप मैच में जीत के लिए 41 ओवर में 342 रन बनाने हैं. बारिश की वजह से खेल रुकने के बाद नौ ओवर कम किए गए हैं.

    मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.20 बजे शुरू होगा.

    न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 421 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना चुकी थी. तब बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा.

    बारिश रुकी तो नया लक्ष्य तय किया गया. अब पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला है. यानी पाकिस्तान को अगले 19.3 ओवर (117 गेंद) में 182 रन बनाने हैं. अभी उनके हाथ में नौ विकेट बाकी हैं.

    पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो की अहमियत रखता है. सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को ये मैच जीतना ज़रूरी है.

  16. पाकिस्तान के एयरफ़ोर्स बेस पर अटैक: सेना ने बताया मारे गए सभी नौ हमलावर

    पाकिस्तान की सेना ने जानकारी दी है कि मियांवाली शहर के एयरबेस पर शनिवार को हुए हमले में नौ चरमपंथियों की मौत हुई है.

    पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के मुताबिक, 'हमले को नाकाम करने के बाद क्लीयरेंस ऑपरेशन पूरा हो चुका है.'

    बयान के अनुसार, 'पीएएफ ट्रेनिंग एयरबेस मियांवाली में तलाशी अभियान पूरा के दौरान सभी नौ आतंकवादी मारे गए. आज सुबह एयर बेस पर हमले के बाद आसपास के इलाके में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया.'

    बयान में कहा गया है कि हमले के दौरान बेस में तीन विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

  17. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान बावुमा बोले, 'देखते हैं हम चोक होंगे या भारत'

    वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा है कि उनकी टीम भारत के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

    वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले दो पायदान पर हैं. दोनों के बीच रविवार को कोलकाता में मुक़ाबला होगा.

    भारतीय टीम ने अब तक खेले सातों मैच जीते हैं जबकि अफ़्रीकी टीम ने सिर्फ़ एक मैच गंवाया है.

    अफ़्रीकी टीम पर ‘चोकर्स’ का टैग लगता रहा है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम का इतिहास रहा है कि वो लगातार अच्छा खेल दिखाते हुए अहम मौके पर पस्त हो जाती है.

    दक्षिण अफ़्रीका ने 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला था तब से ये टीम कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

    ‘चोकर्स’ टैग को लेकर पूछे गए सवाल पर बावुमा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसका जवाब कैसे देना चाहिए.”

    उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि कल चोक करने जैसी कोई बात होगी. मुझे नहीं लगता है कि अगर भारतीय टीम चोक करती है तो आप ऐसा कहेंगे.”

    दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा, “आपके सामने दो टीमें हैं, जो फॉर्म में हैं. वो एक दूसरे का मुक़ाबला करने जा रही हैं. मुझे लगता है कि ये ऐसा मामला है कि पहले कौन सी टीम दरकती है और कौन सी टीम कमजोरी के पलों से पार पा लेती है.”

    उन्होंने कहा, “हम पूरी ताक़त के साथ उनका मुक़ाबला करेंगे.”

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड: अगर बारिश नहीं रुकी तो...

    वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरू में मैच हो रहा है. न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का लक्ष्य दिया है.

    इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना चुकी है. पाकिस्तान को जीत के लिए अभी 28.3 ओवर में 242 रन बनाने हैं.

    पाकिस्तान के लिए फ़खर जमां 69 गेंद पर शतक (106) ठोंक चुके हैं. कप्तान बाबर आज़म 51 गेंद पर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    बारिश की वजह से फिलहाल खेल रुका हुआ है. बारिश अगर नहीं रुकती है तो ये मैच पाकिस्तान के नाम हो जाएगा.

    वनडे क्रिकेट में किसी मैच के नतीजे के लिए 20 ओवर का खेल होना ज़रूरी है. बारिश या मौसम की वजह से होने वाले किसी व्यवधान की स्थिति में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम से होता है.

    डकवर्थ लुइस नियम के तहत अभी पाकिस्तान, निर्धारित स्कोर से 10 रन आगे है.

    क्रिकइन्फो वेबसाइट के मुताबिक डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार, पाकिस्तान को 21.3 ओवर तक 150 रन बनाने ज़रूरी थे. पाकिस्तान की टीम इससे 10 रन ज़्यादा बना चुकी है.

    अगर शाम 5 बजकर 40 मिनट तक खेल शुरू नहीं हो सका तो ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही तय लक्ष्य भी कम होगा.

    हालांकि, अभी मैच में काफी खेल बाकी है. बारिश रुकने पर मैदान को जल्दी ही खेल के लिए तैयार भी किया जा सकता है.

  19. इसराइल-हमास संघर्ष: ग़ज़ा के उत्तर में अब भी हैं कितने लाख लोग, अमेरिकी राजदूत ने दी जानकारी

    अमेरिका के विशेष राजदूत डेविड सैटरफ़ील्ड ने बताया है कि ग़ज़ा के उत्तर में अब भी चार लाख लोग हैं.

    इसराइल बीते कुछ हफ़्ते से इस इलाक़े में रहने वालों से कह रहा है कि वो इस जगह को खाली कर दें और दक्षिण की ओर के कथित तौर पर सुरक्षित इलाके में चले जाएं.

    बीते सात अक्टूबर से इसराइल की सेना लगातार उत्तरी हिस्से को निशाना बना रही है. इसराइल के लड़ाकू विमान बम बरसा रहे हैं और ज़मीनी अभियान भी इसी इलाक़े में चलाया जा रहा है. हालांकि, इसराइल के विमानों ने दक्षिणी हिस्से को भी निशाना बनाया.

    सैटरफ़ील्ड ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में शनिवार से सुबह पत्रकारों से बात की और ताज़ा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

    सैटरफ़ील्ड ने बताया, “आठ से दस लाख लोग दक्षिण की ओर चले गए हैं, जबकि साढ़े तीन से चार लाख उत्तर की बस्तियों में रह रहे हैं.”

  20. नेपाल भूकंप पर ताजा अपडेट, अबतक 150 से अधिक लोगों की मौत, तस्वीरों में हालात

    शुक्रवार रात के भूकंप से पश्चिमी नेपाल के दूर दराज इलाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो गई है.

    काठमांडू से 500 किलोमीटर दूर भूकंप से जर्जर जाजरकोट और वेस्ट रुकुम ज़िलों में राहत और बचाव के लिए सुरक्षा बल भेजे गए हैं.

    सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं और जाजरकोट का अस्पताल घायलों से पूरी तरह भरा हुआ है.

    अथबिस्कोट नगरपालिका के मेयर रबी केसी ने कहा कि लोग अभी भी डर की वजह से घरों के बाहर ही रुके हुए हैं. बीती रात जब भूकंप के तेज़ झटके आए उस दौरान मिट्टी के बने सैकड़ों घर पूरी तरह ढह गए.

    शनिवार को ही नेपाल के प्रधानमंत्र पुष्प कमल दहल प्रभावित इलाके में पहुंच गए और भूकंप से हुए भारी जनमाल के नुकसान पर गहरा दुख प्रकट किया.

    नेपाल के मॉनीटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के अनुसार, शुक्रवार को रात 23 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया था. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी तीव्रता 6.4 बताई है.

    जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 5.6 थी.

    पिछले महीने पश्चिमी ज़िले में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था.