वर्ल्ड कपः पाकिस्तान की जीत से दिलचस्प हुआ सेमीफ़ाइनल का समीकरण

इमेज स्रोत, Getty Images
वर्ल्ड कप के एक अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में न्यूज़ीलैंड को 21 रन से हरा दिया है.
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 401 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवरों तक एक विकेट पर 200 रन बना लिए, पर बारिश ने मैच में दूसरी बार बाधा डाली. इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया.
इसके साथ ही सेमीफ़ाइनल की रेस भी बहुत दिलचस्प हो गई है क्योंकि 401 रन बनाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम को पटखनी देकर पाकिस्तान ने अंतिम चार में पहुंचने की अपनी संभावना बरकरार रखी है.
पॉइंट टेबल में भारत के 14 अंक हैं और वो पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है.
दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ़्रीका भी 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खड़ा है. तो ऑस्ट्रेलिया की टीम (जो अभी इंग्लैंड से खेल रही है) फिलहाल 8 अंकों के साथ बेहतर रन रेट की बदौलत तीसरे स्थान पर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर न्यूज़ीलैंड और पांचवे पर पाकिस्तान है, पर दोनों टीमों के नेट रन रेट में 0.362 का ही फ़ासला है.
अब न्यूज़ीलैंड को 9 नवंबर को श्रीलंका से अपना आख़िरी लीग मुक़ाबला खेलेगा. वहीं पाकिस्तान इस मैच के बाद 11 नवंबर को अपना अंतिम लीग मैच इंग्लैंड से खेलेगा.
यानी पाकिस्तान के पास इसका मौक़ा होगा कि न्यूज़ीलैंड के मैच के बाद उसे फ़ाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
सेमीफ़ाइनल के लिए पाकिस्तान को ये करना होगा
अब सबसे पहले तो पाकिस्तान को यह उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड अपना अंतिम मैच श्रीलंका से हार जाए.
इसके बाद पाकिस्तान अपना अंतिम मुक़ाबला इंग्लैंड से जीत जाए. ऐसे में अंक के आधार पर पाकिस्तान की बढ़त होगी.
अगर न्यूज़ीलैंड अपना आख़िरी मैच जीत भी गया तो पाकिस्तान के पास नेट रन रेट के आधार पर न्यूज़ीलैंड से आगे निकलने का मौक़ा भी होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान बन सकता है बाधा
न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान से भी ख़तरा है.
अफ़ग़ानिस्तान के भी पॉइंट टेबल में 8 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट -0.330 है, लेकिन उसे अभी दो मैच और खेलने हैं.
हालांकि उसे ये मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलने हैं.
तो पाकिस्तान को इंग्लैंड पर जीत के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी की अफ़ग़ानिस्तान भी अपने दोनों मैच हार जाए.
वैसे अफ़ग़ानिस्तान इस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करता रहा है तो हो सकता है कि वो कोई एक या फिर दोनों मैच जीत भी जाए.
अगर अफ़ग़ानिस्तान दोनों मैच जीत गया तो सेमीफ़ाइनल से न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे.
अफ़ग़ानिस्तान के एक मैच जीतने और पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड के अपने आखिरी लीग मैच जीतने की सूरत में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का फ़ैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.





















