कोसोवो पुलिस और हथियारबंद लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में चार की मौत, सर्बिया पर लगे आरोप
यूरोपीय यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने कोसोवो की पुलिस पर क़रीब 30 हथियार बंद लड़ाकों के हमले को 'घृणित' बताते हुए निंदा की है.
उन्होंने कहा है कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को कटघरे में लाया जाना चाहिए.
क़रीब 30 हथियार बंद लड़ाकों ने सर्बिया की सीमा के पास स्थित एक गांव में हमला कर दिया.
कोसोवो की पुलिस के अनुसार, इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और तीन बंदूकधारी मारे गए हैं.
हालांकि उसके बाद कोसोवो पुलिस ने एक मॉनेस्ट्री में इन हमलावरों को घेर लिया है.
प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती ने बंदूकधारियों से समर्पण करने की अपील की है. उन्होंने इस हमले के लिए 'सर्बिया के समर्थन प्राप्त 'अपराधियों' को ज़िम्मेदार ठहराया है.
इन आरोपों पर सर्बिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
यूरोपीय यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल सर्बिया और कोसोवो के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए रुकी हुई प्रक्रिया को फिर से मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सप्ताह के शुरू में उन्होंने इस दिशा में प्रगति को रोकने के लिए कोसोवो के प्रधानमंत्री कुर्ती को दोषी ठहराया था.
कोसोवो में नेटो के नेतृत्व वाली शांति सेना 'केएफओआर' का कहना है कि उस इलाके में उनके सैनिक हैं और ज़रूरत पड़ने पर वे जवाब देने के लिए तैयार हैं.