कोसोवो पुलिस और हथियारबंद लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में चार की मौत, सर्बिया पर आरोप
कोसोवो की पुलिस के अनुसार, इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और तीन बंदूकधारी मारे गए हैं.
लाइव कवरेज
अभिनव गोयल and चंदन शर्मा
कोसोवो पुलिस और हथियारबंद लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में चार की मौत, सर्बिया पर लगे आरोप
इमेज स्रोत, Reuters
यूरोपीय यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने कोसोवो की पुलिस पर क़रीब
30 हथियार बंद लड़ाकों के हमले को 'घृणित' बताते हुए निंदा की है.
उन्होंने कहा है कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को कटघरे में लाया जाना चाहिए.
क़रीब 30 हथियार बंद लड़ाकों ने सर्बिया की सीमा के पास स्थित एक गांव
में हमला कर दिया.
कोसोवो की पुलिस के अनुसार, इस हमले में एक पुलिस
अधिकारी और तीन बंदूकधारी मारे गए हैं.
हालांकि उसके बाद कोसोवो पुलिस ने एक मॉनेस्ट्री में इन हमलावरों को घेर लिया है.
प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती ने बंदूकधारियों से समर्पण करने की अपील की है.
उन्होंने इस हमले के लिए 'सर्बिया के समर्थन प्राप्त 'अपराधियों' को ज़िम्मेदार ठहराया है.
इन आरोपों पर सर्बिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, हमला करते बंदूकधारी
यूरोपीय यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल सर्बिया और कोसोवो के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए रुकी हुई प्रक्रिया को फिर से मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सप्ताह के शुरू में उन्होंने इस दिशा में प्रगति को रोकने के लिए कोसोवो के प्रधानमंत्री कुर्ती को दोषी ठहराया था.
कोसोवो में नेटो के नेतृत्व वाली शांति सेना 'केएफओआर' का कहना है कि उस इलाके में उनके सैनिक हैं और ज़रूरत पड़ने पर वे जवाब देने के लिए तैयार हैं.
गुजरात में अंबाजी से आणंद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 35 यात्री घायल
इमेज स्रोत, ANI
गुजरात के बनासकांठा ज़िले में स्थित प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर से दर्शन करके आणंद जा रही एक निजी बस तब दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वो ढलान पर नीचे की ओर जा
रही थी.
इस दुर्घटना में बस में
सवार कम से कम 35 तीर्थयात्री घायल हो गए. यह बस नीचे उतरते वक्त सड़क किनारे एक चट्टान से टकरा
गई.
बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने एएनआई को बताया, "अंबाजी से लौट रही एक बस के पहाड़ से टकराने से 35 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है."
पीटीआई से बातचीत में एक पुलिस अधिकारी धवल पटेल ने बताया कि 18 यात्रियों को ज़िला मुख्यालय पालनपुर
के एक सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाक़ी का इलाज अंबाजी
शहर के एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.
सभी पीड़ित यात्री अंबाजी मंदिर से दर्शन करके आणंद लौट रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बारिश के बाद अश्विन ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, 101 रन पर आधी टीम लौटी
इमेज स्रोत, ANI
बारिश से प्रभावित इंदौर वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य अब बदल गया है.
डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 ओवर में 317 रन बनाने हैं.
उससे पहले भारत ने 50 ओवर में 399 रन बनाकर 400 रन का लक्ष्य रखा था.
बारिश बंद होने के बाद अंपायरों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में 17 ओवर की कमी कर दी.
15 ओवर ख़त्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए हैं. रवि चंद्रन अश्विन ने अभी तक तीन विकेट ले लिए हैं.
इस तरह अब अगले 22 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 248 रन का पहाड़ सा लक्ष्य हासिल करना है.
आगरा में अवैध कब्ज़ा हटाने गई पुलिस पर हमला, अखिलेश यादव ने की सरकार की आलोचना,
इमेज स्रोत, Aman Dwivedi
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम और राधा
स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सत्संग से जुड़े लोगों की ओर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
सत्संग के लोग लाठी-डंडे लेकर पुलिस के सामने आ गए. मौके पर भगदड़ के बीच लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए.
पुलिस और सत्संग से जुड़े लोगों में लाठियां भी चलीं. पुलिस ने बल
प्रयोग करके हिंसक भीड़ को तितर बितर किया.
इस घटना में कई पुलिसकर्मी और सत्संग से जुड़े लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना
करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा ट्वीट किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करुणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं. दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द्र, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है. दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गए हैं.''
''ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरज़ोर तरीक़े से विरोध कर रहे हैं. इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है.''
अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी.
इमेज स्रोत, Aman Dwivedi
विवाद की वजह
प्रशासन ने शनिवार को सत्संग के लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्ज़े के ख़िलाफ़ बुलडोज़र चलाकर छह गेट ध्वस्त कर दिए.
लेकिन प्रशासन ने दिन में कार्रवाई की और सत्संग के लोगों ने रात को फिर से पहुंच कर गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया था. उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया था.
नोएडा में हुए मोटो जीपी रेस का ख़िताब इटली के मार्को बेज़ेची के नाम
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हुए मोटो जीपी रेस में रविवार
को इटली के राइडर मार्को बेज़ेची विजेता बने.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेज़ेची को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
मार्को बेज़ेची मूनी वीआर46 रेसिंग टीम से हैं और उन्होंने उत्तर प्रेदश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित इंडियन मोटो जीपी भारत ग्रांड प्रिक्स के फ़ाइनल रेस में पहला स्थान हासिल किया.
इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, इटेलियन राइडर मार्को बेज़ेची
अगले चुनावों के बारे में राहुल गांधी के दावे पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कैसे किया तंज़
इमेज स्रोत, ANI
अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे
पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज़ किया है.
अप्रत्याशित नतीज़े के लिए तैयार रहने के राहुल गांधी के दावे पर सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने क्या सेफॉलॉजी (चुनाव विश्लेषण) का काम शुरू कर दिया है.
उसके बाद उन्होंने तंज़ के अंदाज़ में ही कहा, ''मुझे इसके बारे में नहीं
पता.''
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''भारत के लोगों का आसानी से समझा जा सकता है. वो (राहुल
गांधी) हमेशा भारत के लोगों को कम करके आंकते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
''भारत के लोग बहुत ही स्थिर मिजाज के हैं और उन्हें आसानी से समझा जा सकता है. हैरान करने वाला काम किसी और दुनिया में होता है, राजनीति में नहीं.''
उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि भारत के लोग बहुत परिपक्व, राजनीतिक तौर पर संवेदनशील और सही समय पर फ़ैसला ले लेते हैं.
उन्होंने दावा किया, ''मेरा मानना है कि 2014 या 2019 की तुलना में मोदी जी अब सबसे बढ़िया हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इस बार का परिणाम 2019 से बेहतर होगा.''
हालांकि बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी, यह बताने से उन्होंने अभी इनकार कर दिया.
इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का माहौल नहीं बना है. ऐसे में सीटों की संख्या के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा.
न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- 'निज्जर की हत्या से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी अमेरिका ने कनाडा को दी'
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार, खालिस्तान समर्थक नेता
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी कनाडा को अमेरिका ने दी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि निज्जर की हत्या में
भारत की 'संभावित' भूमिका को तब मजबूती मिली, जब कनाडा ने किसी की
बातचीत को पकड़ा था.
शनिवार को कनाडा में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने पुष्टि की थी कि फ़ाइव आइज़ के
सहयोगी देशों (अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड)
के बीच साझा की गई ख़ुफ़िया जानकारी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत
पर आक्रामक आरोप लगाने को बाध्य किया.
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों के शामिल होने की आशंका ज़ाहिर की थी.
साथ ही कनाडा ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय
को अपने देश लौटने का आदेश दिया. उसके बाद दोनों देशों के रिश्ते ख़राब हो गए.
भारत ने कनाडा के आरोप ख़ारिज कर
दिए और कहा कि उसके आरोप 'बेतुका' और 'उकसाने वाले' हैं.
भारत ने बदले में नई दिल्ली स्थित कनाडा के एक राजनयिक को पांच दिनों में भारत छोड़ने
को कहा. साथ ही कनाडा से भारत आने के लिए मिलने वाले वीज़ा प्रक्रिया पर अस्थायी तौर पर
रोक लगा दी.
सालों से कनाडा में रह रहे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जून में कर दी गई थी. भारत
ने निज्जर को चरमपंथी बताते हुए कनाडा सरकार से उन्हें सौंप देने की मांग रखी थी.
भारत सरकार ने पंजाब में निज्जर की संपत्ति को इस हफ़्ते ज़ब्त कर लिया है.
दानिश अली का आरोप- 'अब आप बाहर लिंचिंग करवाना चाहते हो'
इमेज स्रोत, ANI
लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद चर्चा में आए बसपा सांसद
दानिश अली ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या भी करवाई जा सकती है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दानिश अली ने दावा किया- ''पहले संसद में मेरी शब्दों से लिंचिंग कराई गई और अब आप बाहर लिंचिंग कराना चाहते
हो.''
दानिश अली ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने संसद में उन्हें धमकी दी थी कि वे
उन्हें बाहर देख लेंगे.
लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि दानिश अली ने पीएम
मोदी को गाली दी थी. इस आरोप को दानिश ने ख़ारिज किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में दुबे ने दानिश अली पर कई आरोप लगाए
थे.
इस पर अली ने कहा है कि वे लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हैं कि इस आरोप की जांच
कराई जाए.
दानिश अली ने दुबे के आरोपों को ग़लत बताते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की
है.
दानिश अली ने कहा है कि यदि उन्होंने पीएम को गाली दी है, तो इसका कोई वीडियो होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उधर दुबे ने पत्र में लिखा था, "उस दिन मैं सदन में मौजूद था. बार-बार दानिश अली प्रधानमंत्री जी के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे. ग़रीब का बेटा प्रधानमंत्री बन गया तो क्या आप उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करेंगे. आप नाम के पीछे कुंवर लगाते हैं, आप राजा हो गए हैं तो क्या आप किसी को भी कीड़ा-मकोड़ा समझने लगेंगे."
निशिकांत दुबे ने कहा, "स्वभाविक है कि बीजेपी के लोग, मोदी जी के कारण ही जीतकर आते हैं. जनता वोट मोदी जी को वोट देती है. बार-बार रमेश बिधूड़ी जी को छेड़ रहे हो, उसमें भी प्रधानमंत्री जी को आपत्तिजनक शब्द कहेंगे, तो स्वाभाविक है वो प्रतिक्रिया होगी."
ब्रेकिंग न्यूज़, इंदौर वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ये भारत का सबसे बड़ा स्कोर है.
ऑस्ट्रेलिया भी भारत के ख़िलाफ़ किसी वनडे मुकाबले में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के मैदान में 2020 में भारत के ख़िलाफ़ 389 रन बनाए थे.
भारत की तरफ से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. वहीं केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा.
मैच के अंत में सूर्य कुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. सूर्या ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ हो रही है. मोहाली में हुए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था.
इंदौर में होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया को सिरीज़ में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया हारती है तो ये सिरीज़ भारत जीत जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सूर्य कुमार यादव ने चार गेंदों पर लगातार जड़े चार छक्के
इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंदौर में खेले जा रहे मैच में सूर्य कुमार यादव एक बार फिर अपने अंदाज़ में नज़र आए.
44वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों में सूर्य कुमार यादव ने चार छक्के जड़े.
गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन कर रहे थे.
44 ओवर में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए हैं.
मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. वहीं 44.1 ओवर में केएल राहुल ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
'गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता और चली गई जान'- पीड़ित परिवार ने ठोका मुकदमा
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के रहने वाले फिलिप पैक्सन के परिवार ने उनकी मौत के लिए गूगल को जिम्मेदार बताया है.
परिवार का आरोप है कि गूगल मैप ने उन्हें एक टूटे हुए पुल पर गाड़ी चलाने के लिए कहा था, जो नौ साल पहले टूट गया था.
उनका कहना है कि गूगल ने मैप को अपडेट नहीं किया और इस लापरवाही के चलते फिलिप की जान चली गई. अब परिवार गूगल पर मुकदमा कर रहा है.
फिलिप की मौत 2022 में उत्तरी कैरोलिना के हिकॉरी में एक टूटे हुए पुल पर गाड़ी चलाने के बाद डूब जाने से हुई थी.
गूगल के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी, पीड़ित परिवार के आरोपों की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में मंगलवार, 19 सितंबर को वेक काउंटी सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है.
फिलिप की दो बेटियां हैं. परिवार का कहना है कि अपनी बेटी के 9वें जन्मदिन पर पार्टी के लिए वे एक दोस्त के घर से कार लेकर निकले थे और इलाके के जानकार नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया.
परिवार के वकील का कहना है कि दुर्भाग्य से अंधेरे और बारिश में सावधानी से गाड़ी चलाते हुए उन्होंने गूगल मैप के पुराने निर्देशों का पालन किया और मैप के अनुसार एक पुराने पुल पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके बाद वह नीचे गिर गया.
वकील का कहना है कि साल 2013 में पुल टूट गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन मैप बदलने के लिए गूगल से कई बार संपर्क किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
गूगल के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी न्यूज को बताया है, "पैक्सन परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. हमारा उद्देश्य मैप में सटीक जानकारी देना है और हम इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं."
अमर अकबर एंथनी, कुली जैसी फ़िल्म लिखने वाले प्रयाग राज का निधन, अमिताभ बच्चन ने जताया दुख
इमेज स्रोत, Twitter/Anil Kapoor
इमेज कैप्शन, अनिल कपूर ने ट्विटर पर 'हिफ़ाज़त' फ़िल्म के समय का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनके साथ वो फ़िल्म करना गौरव की बात थी.
अमर अकबर एंथनी, नसीब और कुली जैसी कई मशहूर फ़िल्में लिखने वाले स्क्रिप्ट
राइटर प्रयाग राज का निधन हो गया है. वे 88 साल के थे.
उनके बेटे आदित्य ने बताया कि शनिवार को बांद्रा स्थित घर पर शाम चार बजे उनके
पिता का निधन हो गया. उनके अनुसार, पिछले आठ-10 साल से उन्हें उम्र
से जुड़ी कई बीमारियां थीं.
पीटीआई के अनुसार, रविवार की सुबह मुंबई में दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान
में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अमिताभ बच्चन अभिनीत अमर अकबर एंथनी, नसीब, कुली, मर्द, सुहाग जैसी क़रीब
100 फ़िल्में प्रयाग राज ने लिखी थीं.
प्रयाग राज ने गिरफ़्तार, रोटी, धरमवीर और धरम करम की पटकथा भी
लिखी थी.
प्रयाग राज ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्मों के लिए संवाद लेखन करते हुए की थी. 'फूल बने अंगारे' के लिए संवाद लेखन से
शुरुआत करने वाले प्रयाग राज ने 'झुक गया आसमान', 'भाई हो तो ऐसा' जैसी कई फ़िल्मों के
लिए संवाद लिखे.
कई फ़िल्मों के लिए उन्होंने गीत भी लिखे.
अमिताभ बच्चन ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने
अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ''कल शाम हमने हमारे महान फ़िल्म उद्योग के एक अन्य स्तंभ
को खो दिया.
वहीं अनिल कपूर ने कहा कि वे प्रयाग राज के निधन से बहुत दुखी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जवान' ने बनाया नया रिकॉर्ड
इमेज स्रोत, RCE
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जवान' दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की
कमाई करने के क़रीब है.
इस बीच फ़िल्म समीक्षक
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म जवान सबसे तेज़ी से 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई
है.
फ़िल्म जवान के हिंदी
वर्जन ने 18 दिन में 500 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें आज यानी
रविवार को होने वाली कमाई भी शामिल है.
गदर-2 ने 24 दिन, पठान ने 28 दिन, बाहुबली ने 34 दिन में इतनी
कमाई की थी.
तरण आदर्श ने बताया कि ये
कमाई जवान के हिंदी वर्जन की है.
साल 2023 में शाहरुख़ की ये दूसरी फ़िल्म है, जिसके हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने रविवार को शतक जड़ दिया है.
श्रेयस ने 86 गेंदों में 100 रन बनाए.106 रन बनाकर 31वें ओवर में श्रेयस एबॉट की गेंद पर आउट हो गए.
शुभमन ने 92 गेंदों में 100 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 200 रनों की साझेदारी रही.
भारत ने 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं. क्रीज़ पर केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद हैं.
तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में भारत ने पहला वनडे मैच जीता था. सिरीज़ जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आज का मैच जीतना ही होगा.
मोहाली वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मैच में हराया था.
बीजेपी सांसद रवि किशन बोले- दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी को सॉफ्ट टारगेट बनाया
इमेज स्रोत, ANI
अभिनेता और गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी
की आलोचना करते हुए कहा है कि लोकसभा में दानिश अली पर की गई उनकी टिप्पणी संसद की
गरिमा गिराने वाली थी.
हालांकि उन्होंने बीएसपी सांसद दानिश अली की भी आलोचना करते हुए कहा है कि वे अक्सर
बीजेपी सांसदों पर टिप्पणी करते हैं और उन्हें बोलने से रोकते हैं.
रवि किशन ने इसके लिए दानिश अली पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.
रवि किशन ने समाचार एजेंसी एएनआई से रविवार को कहा, ''रमेश बिधूड़ी जी ने दानिश
पर जो पर्सनल अटैक किया वो ज़रा भी अच्छा नहीं था. मैं उनके शब्दों और बयान का जरा भी
सपोर्ट नहीं करता.''
उन्होंने कहा, ''लेकिन बात ये है कि अगर संसद में रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई हो रही है, तो दानिश अली के ख़िलाफ़
भी कार्रवाई होनी चाहिए. अब आप पूछेंगे कि क्यों?''
''मैं बताना चाहूंगा कि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ, और दोनों बार उन्होंने
मुझ पर अभद्र कमेंट किया. मेरे परिवार, मेरे बच्चों पर कमेंट
किया था, जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक ला रहा था. वो रिकॉर्ड में भी होगा. उस वक्त ऑफ़ रिकॉर्ड
कर दिया गया होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि अध्यक्ष महोदय इस पर अच्छे से गौर करेंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
रवि किशन कहते हैं, ''मैं एक लेटर लिख रहा हूं और इसका ड्राफ़्ट तैयार हो गया है. जैसा कि फ़िल्मों में होता है कि एडिट की गई चीज़ें भी मिल जाती हैं. उन्होंने दो बार ऐसा किया है. इस पत्र में मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.''
रवि किशन ने कहा, ''जब मैं डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बारे में कुछ बोल रहा था, तो उन्होंने बहुत अभद्र टिप्पणी की, जो संसदीय गरिमा को गिराता है. बिधूड़ी जी ने जो बोला वो भी संसदीय गरिमा को गिराता है. मैं उस शब्द का जरा भी समर्थन नहीं करता.''
उनके अनुसार, ''दानिश अली ऑफेंडर हैं, ये हमेशा ऐसा करते हैं. प्रधानमंत्री जी भी जब बोल रहे थे, तो उन्होंने बहुत ही गंदे शब्द का इस्तेमाल किया था. वो शब्द भी रिकॉर्डेड होगा.''
''इस बात के गवाह संसद में सभी लोग हैं. दानिश अली पिछले साढ़े चार साल से सांसद हैं. जब भी भाजपा से कोई बोलने के लिए खड़ा होता है, तो वे लोगों को उकसाते हैं.''
रवि किशन ने कहा, ''दानिश अली ने सॉफ्ट टारगेट रमेश बिधूड़ी जी को बनाया. उन्हें पता था कि वो भड़क जाएंगे. वो कई बार से इसके लिए कोशिश कर रहे थे. वे बाहर जाकर हँस रहे थे कि अब हम इसे मुद्दा बनाएंगे.''
शनिवार को बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी दानिश अली पर सांसदों पर टीका टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी
इमेज स्रोत, Getty Images
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है.
दोनों खिलाड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.
17 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ आठ रन बनाकर आउट हो गए थे.
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.
तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का आज दूसरा मैच है. इससे पहले मोहाली वनडे में भारत ने मैच जीता था.
नेता नहीं होते तो क्या होते? राहुल गांधी ने निजी जीवन से जुड़े सवालों के दिए जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन चुनावों को लेकर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को अपनी पार्टी के जीतने की उम्मीद जताई है.
राहुल गांधी ने कहा,
''अभी के हिसाब से हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं.
हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पक्का जीत रहे हैं. राजस्थान में मामला क़रीब का है
और मुझे लगता है कि हम जीतने में सफल रहेंगे. अभी तो यही लग रहा है. बीजेपी के
अंदर भी यही बात चल रही है.''
राहुल बोले- कर्नाटक में
हमने एक ज़रूरी सबक सीखा. बीजेपी ध्यान हटाकर चुनाव लड़ती है ताकि मुद्दों पर
ध्यान ना दिया जा सके और हम अपना नैरेटिव तय ना कर पाएं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अपने निजी जीवन के बारे में भी बातें की.
राहुल गांधी बोले कि अगर वो नेता नहीं होते तो कुछ भी हो सकते थे.
राहुल गांधी ने कहा, ''जब मैं अपने भांजे से बात करता हूं तो मैं टीचर होता हूं. जब मैं किचन में होता हूं तो कुक होता हूं. राजनीति मेरे जीवन का एक हिस्सा है. मैं अपने जीवन को एक सफर की तरह जीता हूं.''
राहुल गांधी से पूछा गया कि आपका प्यार कौन है? वो जवाब देते हैं- मेरी मां, मेरी बहन और इन दिनों मेरे छोटे-छोटे पपी.
राहुल गांधी ने ये भी बताया कि उन्हें क्रिकेट से ज़्यादा फ़ुटबॉल पसंद है.
मेसी और रोनाल्डो में राहुल गांधी को रोनाल्डो पसंद हैं. लेकिन राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मेसी बेहतर फुटबॉलर हैं. उन्हें रोनाल्डो की काइंडनेस पसंद है. लेकिन अगर उनकी कोई फ़ुटबॉल टीम होती तो वो मेसी को प्राथमिकता देते.
जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेट में उनकी पसंद रोहित शर्मा है या विराट कोहली, तो उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट बहुत पसंद नहीं करते, इसलिए ये ठीक से नहीं बता सकेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कुर्ता-पायजामा के मुकाबले टी-शर्ट ज़्यादा पसंद है.
हालांकि, इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि भारत या इंडिया में से वो क्या चुनेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया 'इंडिया दैट इज़ भारत.'
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बारिश के कारण मैच रुका
इमेज स्रोत, Getty Images
इंदौर वनडे मैच बारिश के कारण रुक गया है.
मैच रुकने तक भारत की टीम ने 9.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं.
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 34 और शुभमन गिल ने 32 रन बना लिए हैं और क्रीज पर मौजूद हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ आठ रन बनाकर आउट हो गए थे.
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.
तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का आज दूसरा मैच है. इससे पहले मोहाली वनडे में भारत ने मैच जीता था.
विदेश मंत्री जयशंकर क्यों बोले, 'दुनिया अब भी डबल स्टैंडर्ड से चल रही है'
इमेज स्रोत, ANI
अमेरिका के न्यूयॉर्क में 'साउथ राइजिंग: पार्टनरशिप्स, इंस्टीट्यूशंस एंड आइडियाज' प्रोग्राम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह दुनिया अभी भी डबल स्टैंडर्ड यानी दोहरे मापदंड से चल रही है.
उन्होंने कहा, ''जो देश प्रभावशाली हैं वे स्थिति में बदलाव का विरोध कर रहे हैं और ऐतिहासिक रूप से शक्तिशाली देश इन क्षमताओं का इस्तेमाल हथियारों की तरह कर रहे हैं.''
जयशंकर ने कहा, "मुझे लगता है कि बदलाव के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति से ज्यादा राजनीतिक दबाव है."
वो कहते हैं, ''बदलाव की यह भावना ग्लोबल साउथ में बढ़ रही है, लेकिन राजनीतिक तौर पर इसे रोकने का काम भी किया जा रहा है. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सबसे ज्यादा देखते हैं कि जो लोग शक्तिशाली हैं, वे स्थिति में बदलाव को विरोध कर रहे हैं.''
जयशंकर ने कहा, “जो लोग आज आर्थिक रूप से प्रभावशाली हैं, वे अपनी उत्पादन क्षमताओं का फायदा उठा रहे हैं, वहीं जिन देशों के पास मजबूत संस्थाएं हैं या ऐतिहासिक रूप से प्रभावशाली हैं, वे अपनी उन क्षमताओं का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि ऐसे देशों की बातें तो सही लगती हैं, लेकिन वास्तविकता आज भी यही है कि यह दुनिया दोहरे मापदंड से चल रही है और कोविड इसका एक उदाहरण था.
जयशंकर ने कहा कि इस बदलाव के ग्लोबल साउथ के देश, अंतरराष्ट्रीय सिस्टम पर दबाव डाल रहे हैं और इस बदलाव का विरोध सिर्फ ग्लोबल नॉर्थ के देश ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे भी शामिल हैं जो खुद को ग्लोबल नॉर्थ का हिस्सा नहीं मानते.
संसद में दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर रमेश बिधूड़ी की पहली प्रतिक्रिया
इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी सांसद रमेश
बिधूड़ी बीते दो दिनों से ख़बरों में हैं.
संसद में बसपा सांसद
दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर बिधूड़ी की आलोचना हो
रही है.
दानिश अली भी मीडिया से बात
करते हुए इस वाकये पर दुख जता चुके हैं.
संसद में अभद्र शब्दों का
इस्तेमाल करने के बाद पहली बार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी रविवार को मीडिया के सामने नज़र
आए.
समाचार एजेंसी एएनआई के
मुताबिक़, जब रमेश बिधूड़ी से
आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर पूछा गया तो वो बोले- वो स्पीकर साहब देख रहे हैं,
मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया था कि लोकसभी स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा किया गया तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रमेश बिधूड़ी संसद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब उनके पीछे रविशंकर और डॉ हर्षवर्धन हँसते हुए नज़र आए थे.
जब इस बात की आलोचना हुई तो दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो ऐसा व्यवहार करने वालों के साथ नहीं हैं.