रूस के कमांडरों पर यूक्रेन का हमला, कई के मारे जाने का दावा
यूक्रेन ने शुक्रवार को सेवास्तोपोल में हुए मिसाइल हमले के बारे में अधिक जानकारियां दी हैं. यूक्रेन का कहना है कि क्राइमिया में किए गए मिसाइल हमले को नोसैनिक कमांडरों की बैठक को निशाना बनाने के लिए किया गया था.
एक संक्षिप्त बयान में यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि इस हमले के बाद मौतें हुई हैं और लोग घायल हुए हैं. हालांकि इससे अधिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये हमला रूस के ब्लैक सी फ्लीट के कमांडरों की बैठक को निशाना बनाकर किया गया था.
शुक्रवार को रूस ने कहा था कि हमले के बाद से एक सैनिक लापता है.
क्राइमिया के सेवास्तेपोल में रूस के ब्लैक सी फ्लीट का अड्डा है. इसे रूस की नौसेना का सबसे बेहतरीन बेड़ा माना जाता है.
यूक्रेन की सेना से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि इस हमले में स्टोर्म शैडो मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था. यूक्रेन को ब्रिटेन और फ़्रांस से ये मिसाइलें मिली हैं.
यूक्रेन की सेना ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है, “इस हमले से दर्जनों क़ब्ज़ाधारी मारे गए हैं और घायल हुए हैं. इनमें बेड़े के प्रबंधन से जुड़े शीर्ष लोग शामिल हैं.”
वहीं यूक्रेन के ख़ुफ़िया प्रमुख क्रीलो बुडानोफ़ का कहना है कि फ्लीट के दो शीर्ष कमांडर हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्होंने हमले में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने का दावा भी किया है.
बीबीसी यूक्रेन युद्ध में दोनों पक्षों की तरफ़ से किए जाने वाले कई दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.
रूस और यूक्रेन, दोनों ही, युद्धक्षेत्र में चल रही लड़ाइयों को लेकर अलग-अलग दावे करते रहे हैं.
वहीं शनिवार को भी रूस के नियंत्रण वाले सेवास्तोपोल शहर पर मिसाइल हमला हुआ है. रूस की तरफ से यहां तैनात गवर्नर मिखाइल राजवोज़ायेव ने कहा है कि मार गिराई गई मिसाइल का मलबा गिरा है.