भारतीय टीम ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में बनी नंबर- 1 टीम
वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम वनडे की आईसीसी रैंकिंग में नंबर- 1 टीम बन गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली वनडे में पांच विकेट से हराते ही यह मुकाम हासिल किया है.
इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.
अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ नंबर- 1 रैंकिंग पर क़ाबिज़ हो गई है.
यह पहला मौक़ा है जब भारत को क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में एक साथ नंबर- 1 टीम बनने का गौरव हासिल हुआ है.
वहीं भारतीय टीम दुनिया की ऐसी दूसरी टीम है जिसने यह मुक़ाम हासिल किया है. इससे पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ़्रीक़ी क्रिकेट टीम ने यही कारनामा किया था.
पाकिस्तान को पीछे छोड़ा लेकिन...
एशिया कप जीतने के बावजूद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे जबकि फ़ाइनल में नहीं पहुंचने पर भी पाकिस्तान पहले पायदान पर मौजूद था.
दूसरी तरफ़ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास नंबर- 1 टीम बनने का मौक़ा था.
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में वो मौक़ा गंवा दिया. वहीं अब वो भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का पहला मैच मोहाली में हार गया.
दूसरी तरफ़ भारत ने यह मुक़ाबला जीत कर अपनी रैंकिंग पॉइंट 116 कर लिए और पाकिस्तान (115) को पीछे छोड़ते हुए नंबर- 1 टीम बन गया. ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.
अब वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर- 1 टीम नहीं बन पाएगा, चाहे वह इस सिरीज़ के अगले दोनों मैच ही क्यों न जीत जाए.
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने अगले दोनों मैच जीत लिए तो पाकिस्तान और भारत के बराबर अंक हो जाएंगे लेकिन पाक टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग का नंबर-1 ताज फिर से हासिल कर लेगी.
अगर भारत ने इस सिरीज़ को 2-1 से जीता तो वनडे रैंकिंग में उसके 116 अंक और 3-0 से जीतने की सूरत में 118 अंक हो जाएंगे.