पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वॉरहेड, 2025 तक होंगे 200 के पार - न्यूक्लियर नोटबुक
अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों के मुताबिक़ पाकिस्तान के पास इस वक़्त कुल 170 परमाणु हथियार हैं.
अगर पाकिस्तान इसी गति से पाकिस्तान अपने जख़ीरे में इज़ाफ़ा करता रहा तो वर्ष 2025 तक उनके परमाणु हथियारों की संख्या 200 तक पहुँच सकती है.
11 सितंबर को जारी बुलेटिन ऑफ़ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स में कहा गया है, “वर्ष 1999 में अमेरिका की डिफ़ेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने पूर्वानुमान लगाया था कि 2020 तक पाकिस्तान के पास 60 से 80 तक परमाणु हथियार हो सकते हैं. लेकिन तब से पाकिस्तान ने कई नए किस्म के हथियार अपने जख़ीरे में शामिल कर लिए हैं.
न्यूक्लियर नोटबुक को अमेरिकन साइंटिस्ट्स न्यूक्लियर इंफ़ोर्मेशन प्रोजेक्ट के निदेशक हांस क्रिस्टसेन, सीनियर रिसर्च फ़ैलो मैट कोर्डा और रिसर्चर एलियाना जॉन्स ने लिखा है.
ये नोटबुक वर्ष 1987 से लिखी जा रही है. इसे बुलेटिन ऑफ़ एटॉमिक साइंटिस्ट्स में छापा जाता है.
इस बुलेटिन में लिखा है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के बारे में कुछ भी प्रकाशित नहीं करता है इसलिए उनके आकलन में एक अनिश्चतता तो है.
पाकिस्तान के भीतर से भरोसेमंद डेटा के उपलब्ध न होने के कारण नोटबुक के लेखक ओपन सोर्स स्रोतों के सहारे इस संख्या तक पहुँचे हैं.
वैज्ञानिकों ने इसके लिए सरकारी बयान और सार्वजनिक किए गए ख़ुफ़िया दस्तावेज, मिलिट्री परेड और अंतरराष्ट्रीय संधियों के विवरणों का सहारा लिया है.
इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने कॉमर्शियल सैटेलाइट इमेजेज़ का भी इस्तेमाल किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “हमारे सभी स्रोत अलग-अलग और सीमित जानकारी देते हैं और इनमें कुछ तो अनिश्चितता रहती ही है. लेकिन हम हर डेटा का बड़ी बारीकी से अध्ययन करते हैं ताकि केवल पुख़्ता जानकारी ही पेश की जाए.”
नोटबुक की रिपोर्ट में लिखा है अब पाकिस्तान के पास चार प्लूटोनियम प्रॉडक्शन रिएक्टर्स हैं और साथ ही यूरेनियम के संवर्धन की सुविधा का भी विस्तार हुआ है.
इसके मद्देनज़र पाकिस्तान आने वाले वर्षों में अपनी परमाणु शक्ति में वृद्धि कर सकता है.
रिपोर्ट में लिखा है, “अगर भारत ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में बढ़ोतरी नहीं की तो संभव है कि पाकिस्तान भी मौजूदा गति के साथ बढ़ोतरी नहीं करेगा.”
वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के बारे में एक चेतावनी भी दी है.
उनका कहना है कि सिर्फ़ परमाणु हथियार बनाने की सुविधा और बुनियादी ढांचे के आकार के ज़रिए लगाया गया अनुमान एक अधूरा तरीका है.
इसके ज़रिए लगाए गए अनुमान हथियारों की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर भी पेश कर सकते हैं.
नोटबुक में छपी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की छह मिसाइलें परमाणु बमों से लैस हो सकती हैं.
ये कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें अब्दाली, गज़नवी, शाहीन और नस्र हैं. और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ग़ौरी और शाहीन-II हैं.