पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वॉरहेड, 2025 तक होंगे 200 के पार - न्यूक्लियर नोटबुक

अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों के मुताबिक़ पाकिस्तान के पास इस वक़्त कुल 170 परमाणु हथियार हैं.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and संदीप राय

  1. पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वॉरहेड, 2025 तक होंगे 200 के पार - न्यूक्लियर नोटबुक

    परमाणु हथियार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों के मुताबिक़ पाकिस्तान के पास इस वक़्त कुल 170 परमाणु हथियार हैं.

    अगर पाकिस्तान इसी गति से पाकिस्तान अपने जख़ीरे में इज़ाफ़ा करता रहा तो वर्ष 2025 तक उनके परमाणु हथियारों की संख्या 200 तक पहुँच सकती है.

    11 सितंबर को जारी बुलेटिन ऑफ़ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स में कहा गया है, “वर्ष 1999 में अमेरिका की डिफ़ेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने पूर्वानुमान लगाया था कि 2020 तक पाकिस्तान के पास 60 से 80 तक परमाणु हथियार हो सकते हैं. लेकिन तब से पाकिस्तान ने कई नए किस्म के हथियार अपने जख़ीरे में शामिल कर लिए हैं.

    न्यूक्लियर नोटबुक को अमेरिकन साइंटिस्ट्स न्यूक्लियर इंफ़ोर्मेशन प्रोजेक्ट के निदेशक हांस क्रिस्टसेन, सीनियर रिसर्च फ़ैलो मैट कोर्डा और रिसर्चर एलियाना जॉन्स ने लिखा है.

    पाकिस्तानी मिसाइल शाहीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी मिसाइल शाहीन

    ये नोटबुक वर्ष 1987 से लिखी जा रही है. इसे बुलेटिन ऑफ़ एटॉमिक साइंटिस्ट्स में छापा जाता है.

    इस बुलेटिन में लिखा है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के बारे में कुछ भी प्रकाशित नहीं करता है इसलिए उनके आकलन में एक अनिश्चतता तो है.

    पाकिस्तान के भीतर से भरोसेमंद डेटा के उपलब्ध न होने के कारण नोटबुक के लेखक ओपन सोर्स स्रोतों के सहारे इस संख्या तक पहुँचे हैं.

    वैज्ञानिकों ने इसके लिए सरकारी बयान और सार्वजनिक किए गए ख़ुफ़िया दस्तावेज, मिलिट्री परेड और अंतरराष्ट्रीय संधियों के विवरणों का सहारा लिया है.

    इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने कॉमर्शियल सैटेलाइट इमेजेज़ का भी इस्तेमाल किया है.

    रिपोर्ट में कहा गया है, “हमारे सभी स्रोत अलग-अलग और सीमित जानकारी देते हैं और इनमें कुछ तो अनिश्चितता रहती ही है. लेकिन हम हर डेटा का बड़ी बारीकी से अध्ययन करते हैं ताकि केवल पुख़्ता जानकारी ही पेश की जाए.”

    नोटबुक की रिपोर्ट में लिखा है अब पाकिस्तान के पास चार प्लूटोनियम प्रॉडक्शन रिएक्टर्स हैं और साथ ही यूरेनियम के संवर्धन की सुविधा का भी विस्तार हुआ है.

    इसके मद्देनज़र पाकिस्तान आने वाले वर्षों में अपनी परमाणु शक्ति में वृद्धि कर सकता है.

    रिपोर्ट में लिखा है, “अगर भारत ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में बढ़ोतरी नहीं की तो संभव है कि पाकिस्तान भी मौजूदा गति के साथ बढ़ोतरी नहीं करेगा.”

    वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के बारे में एक चेतावनी भी दी है.

    उनका कहना है कि सिर्फ़ परमाणु हथियार बनाने की सुविधा और बुनियादी ढांचे के आकार के ज़रिए लगाया गया अनुमान एक अधूरा तरीका है.

    इसके ज़रिए लगाए गए अनुमान हथियारों की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर भी पेश कर सकते हैं.

    नोटबुक में छपी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की छह मिसाइलें परमाणु बमों से लैस हो सकती हैं.

    ये कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें अब्दाली, गज़नवी, शाहीन और नस्र हैं. और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ग़ौरी और शाहीन-II हैं.

  2. असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच क्यों छिड़ा ट्विटर वॉर

    गौरव गोगोई और हिमंता बिस्वा शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच सोशल मीडिया पर ज़ुबानी जंग तीखी हो गई.

    गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने अपनी पत्नी की कंपनी को भारत सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी दिलाने में मदद की है.

    हिमंता बिस्वा शर्मा ने इन आरोपों का खंडन किया और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पूरी तरह खंडन करता हूं और दोहराता हूं कि मेरी पत्नी जिस कंपनी से जुड़ी हैं, प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट, उसे भारत सरकार की ओर से कोई भी सब्सिडी नहीं मिली है.”

    इसके जवाब में गौरव गोगोई ने लोकसभा की कार्रवाई का एक दस्तावेज पोस्ट किया और कहा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा संसद में दिया गया जवाब सच्चाई बयां करता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हिमंता बिस्वा शर्मा ने इसके जवाब में कहा कि भारत सरकार ने उस कंपनी को कोई भी फंड जारी नहीं किया.

    इस पर गौरव गोगोई ने लिखा कि क्या मुख्यमंत्री पीयूष गोयल की शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें अनुदान स्वीकृत तो कर ली लेकिन जारी नहीं किया. कितने बीजेपी नेताओं ने पीएमकेएसवाई स्कीम का अपने परिवारों के लिए फायदा उठाया है?

    इस पर हिमंता बिश्व शर्मा ने विषय न बदलने की बात कही और कहा कि बीजेपी नेता के हर परिवारिक सदस्यों को अपनी कंपनी चलाने और सरकारी सब्सिडी पाने का हक है.

    इसके बाद गौरव गोगोई ने कहा कि ट्विटर पर टाइप करने की बजाय इसका जवाब देने के लिए कृपया सदन में मौजूद रहिएगा.

    हिमंता बिश्व शर्मा उन्हें लेक्चर न देने की हिदायत दी. जिस पर गौरव गोगोई ने सदन में इसका जवाब देने को कहा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. 'इंडिया' ने किया 14 न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार, बीजेपी नेता अनिल बलूनी क्या बोले?

    अनिल बलूनी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP4India

    इमेज कैप्शन, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की ओर से कुछ न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार की लिस्ट जारी करने पर बीजेपी हमलावर हो गई है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इसे कांग्रेस की तानाशाही सोच करार दिया है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा है, “घमंडिया गठबंधन में शामिल इंडी एलायंस के दलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार और उन्हें धमकाने का लिया गया निर्णय घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है. यह उनकी दमनकारी और तानाशाही और सोच को ही प्रदर्शित करता है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बलूनी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति को साझा किया है.

    इसमें लिखा है कि “हम सब जानते हैं कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटा गया था. आज भी घमंडिया गठबंधन के दल उसी अराजकतावादी और इमरजेंसी वाली सोच के तहत काम कर रहे हैं.”

  4. नाइजीरिया में बत्ती हुई गुल, ग्रिड फेल होने से अंधेरे में डूबा देश

    नाइजीरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अफ़्रीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नाइजीरिया में गुरुवार को ग्रिड फेल होने की वजह से पूरा देश अंधेरे में डूब गया.

    इसकी वजह नाइजीरिया की एक अहम ट्रांसमिशन लाइन में आग लगना बताया जा रहा है. इससे पूरे नाइजीरिया में एकाएक बिजली चली गई.

    नाइजीरिया के ऊर्जा मंत्री अदेबायो अदेलाबू ने कहा है कि कैंजी और जेबा पॉवर प्लांट को जोड़ने वाली ट्रांसमिशन लाइन में आग लगने की वजह से धमाका हुआ. इसके बाद ग्रिड फेल हो गयी.

    हालांकि, इस दुर्घटना के कुछ घंटों बाद धीरे-धीरे बिजली की आपूर्ति शुरू की जा रही है.

    शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) बिजली आपूर्ति 1341 मेगावॉट के स्तर पर पहुंच सकी.

    इसे 4100 मेगावॉट तक ले जाया जाना है.

  5. अनुराग ठाकुर ने एंकरों के बहिष्कार को बताया 'इमरजेंसी 2.0'

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की ओर से कुछ न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार की लिस्ट जारी करने को इमरजेंसी 2.0 करार दिया है.

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इंडी अलायंस का मीडिया के ख़िलाफ़ उठाया गया कदम इमरजेंसी 2.0 है. ये दिखाता है कि उनका लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है.”

    उन्होंने कहा, "एक इमरजेंसी इंदिरा गांधी ने दी थी, दूसरा इस घमंडिया यानी इंडी अलायंस के नेताओं ने दिया है. ये दिखाता है कि इनका लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है. आप बंगाल, तमिलनाडु और अन्य विपक्ष शासित राज्यों को देख लीजिए जहां पत्रकारों के खिलाफ़ मुकदमे दर्ज किए जाते हैं."

    उन्होंने कहा, "अब वे उनका बहिष्कार करने की बात करते हैं. ये अपने आप में दबाव बनाकर मीडिया से जो पाना चाहते हैं. इससे बड़ी शर्मनाक बात कोई और नहीं है. जो अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात और मीडिया की स्वायत्तता की बात करते थे, आज वो मीडिया को दबाने का सबसे बड़ा उदाहरण बने हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस ने गुरुवार को ही 14 एंकरों की एक लिस्ट जारी की है जिनके शो में विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों के प्रवक्ता नहीं भेजे जाएंगे.

    इस लिस्ट में अमिश देवगन, सुधीर चौधरी, चित्रा त्रिपाठी, रुबिका लियाकत समेत अन्य दूसरे एंकर शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अमिश देवगन ने एक्स पर पोस्ट लिखा है, “इंडिया गठबंधन की 4 बैठकों का नतीजा, सनातन पर प्रहार और सवालों का जवाब देने से इंकार. सवाल पूछने वाले पत्रकारों को बैन करना लेकिन ये निडर पत्रकारिता जारी रहेगी. ना हम झुके हैं और ना हम झुकेंगे. जय हिंद.”

    वहीं सुधीर चौधरी ने लिखा,“इंडिया गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया. अब इनका बहिष्कार किया जाएगा.अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है.”

  6. मोनू मानेसर को राजस्थान की अदालत ने न्यायिक हिरासत पर भेजा,

    मोनू मानेसर
    इमेज कैप्शन, मोनू मानेसर

    नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में अभियुक्त मोनू मानेसर को राजस्थान की एक अदालत ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

    मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर की कोर्ट में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये कराई गई.

    इस हत्याकांड की जांच डीग ज़िले (पूर्व में भरतपुर ज़िला) की गोपालगढ़ थाना पुलिस कर रही है.

    गोपालगढ़ थानाध्यक्ष ने बीबीसी से कहा, "अभियुक्त मोनू मानेसर को कामां में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) कोर्ट -2 में पेश किया गया. सुरक्षा कारणों से वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए कोर्ट में पेश किया गया था."

    इससे पहले बीती 31 अगस्त को नूंह में बजरंग दल की ओर से आयोजित ब्रज मंडल यात्रा से भी मोनू मानेसर का नाम जोड़ा गया था. इस यात्रा के दौरान ही नूंह में हिंसा और तनाव फैला था.

    इस यात्रा से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर मोनू मानेसर की टिप्पणियों के चलते ही हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ़्तार किया था.

    इसके बाद हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया जहां कोर्ट में उसकी पेशी हुई.

    डीग ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बीबीसी से कहा है, "कोर्ट ने मोनू मानेसर को अठारह सितंबर तक न्यायिक हिरासत पर भेजा है, इस दौरान वह सेवर जेल में रहेगा."

    इस साल फ़रवरी में मेवात के दो युवकों नासिर और जुनैद की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.

    इस मामले में राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने मोनू मानेसर के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया था और तबसे मोनू मानेसर की राजस्थान पुलिस को तलाश थी.

    मोनू मानेसर को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी होती भी देखी गई थी.

  7. कांग्रेस ने बताया कि आख़िर क्यों किया गया एंकरों का बहिष्कार

    पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की ओर से गुरुवार को कुछ एंकरों के शो का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की टिप्पणी आई है.

    खेड़ा ने इस मुद्दे पर कहा है कि ये फ़ैसला बेहद भारी मन के साथ किया गया है.

    पवन खेड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि "रोज़ शाम पाँच बजे से कुछ चैनल्स पर नफ़रत की दुकानें सजायी जाती हैं. हम नफ़रत के बाज़ार के ग्राहक नहीं बनेंगे."

    उन्होंने कहा, "हम नफ़रत से भरे नैरेटिव को वैध नहीं ठहराना चाहते हैं जो हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रहा है. लिस्ट जारी करने के पीछे ये विचार था.”

    उन्होंने कहा कि “एंकरों में किसी के साथ हमारा कोई विरोध नहीं है. लेकिन हम उससे अधिक अपने देश से प्यार करते हैं. हम अपने भारत को प्यार करते हैं.”

    पवन खेड़ा ने कहा कि ‘आज निर्णय लिया गया कि कुछ एंकर्स को चिह्नित कर उनके शो में न जाया जाए जिससे एक सख़्त कदम उठाया जा सके.’

    “आप हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ हेडलाइन बनाते हैं, उनकी मीम्स बनाते हैं, उनके भाषणों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं. आप फ़ेक न्यूज़ फैलाते हैं. आप जो कुछ करते हैं हम लड़ने को तैयार हैं. लेकिन अगर समाज में नफ़रत फैलाएंगे जो हिंसा का रूप ले ले तो हम उसमें भागीदार नहीं रहेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पवन खेड़ा ने ही 14 टीवी एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का इंडिया गठबंधन बहिष्कार करेगा.

    इसे लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी और इन एंकरों की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है.

    बीजेपी ने इसे कांग्रेस पर प्रेस को दबाने का आरोप लगाया है.

    आजतक के एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि "इंडिया गठबंधन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया. इनका बहिष्कार किया जाएगा. अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  8. मुंबई एयरपोर्ट पर फिसला प्राइवेट विमान, किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं

    ट्विटर

    इमेज स्रोत, ANI

    विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा एक निजी विमान मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य मौजूद थे.

    डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि वीएसआर वेंचर्स लीयरजेट 45 एयरक्राफ़्ट मुंबई एयरपोर्ट के 27 नंबर रनवे पर उतरते समय फिसल गया.

    जिस समय ये घटना घटी, उस वक़्त वहां भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता 700 मीटर तक थी.

    इसमें कोई घायल नहीं हुआ है.

    विमान में छह लोग सवार थे जबकि दो क्रू मेंबर थे.

    छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि रनवे 27 पर सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

  9. संसद का विशेष सत्र: विपक्ष बोला, साफ़ नहीं एजेंडा, ‘दिन भर’ सुनिए मानसी दाश और सुमिरन से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. कर्नाटकः 58 साल पहले भैंस चुराने के मामले में कैसे पकड़ा गया 78 साल का चोर,

    भैंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कर्नाटक पुलिस ने 1965 में दो भैंसों और एक बछड़े को चुराने के लिए 78 साल के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.

    गणपति विठ्ठल वागोरे को 58 साल पहले चोरी के मामले में एक व्यक्ति के साथ गिरफ़्तार किया गया था. तब वे 20 साल के थे.

    पुलिस ने कहा कि उस समय उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया था लेकिन वे इसके बाद ग़ायब हो गए और उन्हें तलाशा नहीं जा सका. सह अभियुक्त की 2006 में मौत हो गई.

    58 साल बाद दोबारा गिरफ़्तार होने पर वागोर को उनकी अधिक उम्र के मद्देनज़र पिछले हफ़्ते एक कोर्ट ने ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

    वीडियो कैप्शन, तमिलनाडु के नीलगिरी की आदिवासी दुल्हनों को शादी के तोहफ़े में मिलती है ख़ास तरह की भैंस

    ये मुकदमा ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन कुछ हफ़्ते पहले ही फिर से सामने आया जब पुलिस लंबित पड़ी जांच की पुरानी फ़ाइलों को खंगाल रही थी.

    इसके बाद ही अभियुक्त को पकड़ने का फैसला लिया गया. चोरी की ये घटना कर्नाटक के बीदर ज़िले में हुई थी. लेकिन वागोरे पड़ोसी महाराष्ट्र के एक अलग गांव के रहने वाले थे.

    पुलिस का कहना है कि वागोरे और एक अन्य व्यक्ति कृष्णा चंदेर ने 1965 में चोरी की वारदात को स्वीकार किया था.

    इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें सशर्त ज़मानत दे दी गई.

    लेकिन रिहा होने के बाद दोनों व्यक्तियों ने समन और वारंट का जवाब देना बंद कर दिया.

    वीडियो कैप्शन, जंगली भैंसा जब आवासीय कॉलोनी में घुस आया

    बीदर से पुलिस टीमें कर्नाटक और महाराष्ट्र के गावों में भेजी गईं जहां ये दोनों व्यक्ति खेतिहर मज़दूरी करते थे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका.

    पिछले महीने ही ये केस दोबारा खोला गया.

    बीदर ज़िले के पुलिस अधिकारी चेन्नाबासावन्ना ने बीबीसी हिंदी को बताया, "मेरे सहकर्मी ने उमार्गा गांव के लोगों से पूछताछ करनी शुरू की."

    उमार्गा से ही वागोरे को 1965 में गिरफ़्तार किया गया था.

    वीडियो कैप्शन, गुस्साए भैंसे ने मचाया आतंक, कई दिन पेड़ों पर रहे लोग

    पूछताछ के दौरान पुलिस को एक बुज़ुर्ग महिला मिली. पुलिस को लगा कि शायद उसे वो घटना याद हो.

    लंगोटी ने बताया, "जब हमने उससे बात की, उसने बताया कि वागोरे ज़िंदा हैं."

    उसी महिला ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले के थाकालागांव में वो मिल सकते हैं. पांच दशकों में पुलिस को मिला सबसे बड़ा सुराग था.

    पुलिस की टीम वहां भेजी गई तो गांववालों ने बताया कि वागोरे स्थानीय मंदिर में रह रहा है.

    वागोरे ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि डर की वजह से उन्होंने कोर्ट जाना बंद कर दिया था.

    इसके बाद उन्हें कर्नाटक लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. उनकी पैरवी लीगल एड सोसाइटी की ओर से वकीलों ने की.

  11. मोरक्को में भूकंप के बाद कैसे हैं हालात

    वीडियो कैप्शन, मोरक्को में भूकंप के बाद कैसे हैं हालात

    मोरक्को में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद देशी विदेशी राहत बचावकर्मी रेस्क्यु ऑपरेशन में जुटे हैं.

    अब तक क़रीब 2500 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

    देखिए मोरक्को के एक गांव से बीबीसी संवाददाता निक बीक की रिपोर्ट.

  12. 'हिंदी जोड़ती है', अमित शाह के इस बयान को उदयनिधि स्टालिन ने बताया- 'अनर्गल'

    उदयनिधि और अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'हिंदी जोड़ती है' वाले बयान को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'अनर्गल' बताया है.

    उन्होंने कहा कि 'हिंदी जो सिर्फ चार या पांच राज्यों में बोली जाती है तो ये पूरे भारत संघ को कैसे जोड़ती है.'

    उदयनिधि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने ये कहकर हिंदी के प्रति अपने पुराने प्रेम को ही ज़ाहिर किया है कि "हिंदी लोगों को जोड़ती है और स्थानीय भाषाओं को मजबूत करती है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, "ये नज़रिया हिंदी के महिमामंडन का ही एक दूसरा रूप है कि अगर हिंदी सीख ली तो व्यक्ति विकास कर सकता है."

    तमिल में लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा, "तमिलनाडु में तमिल और पड़ोसी राज्य केरल की भाषा मलयालम है. हिंदी कैसे इन दो राज्यों को जोड़ती है. ये कैसे बाकी भाषाओं को सशक्त बना रही है."

    उन्होंने कहा, "ये कहना अनर्गल है कि चार या पांच राज्यों में बोली जाने वाली हिंदी पूरे भारतीय संघ को जोड़ रही है."

    'स्टॉप हिंदी इम्पोज़िशन' हैशटैग के साथ उदयनिधि ने तमिल में लिखा है कि "अमित शाह को गैर हिंदी भाषाओं को प्रांतीय भाषा बताना और उनका अपमान करना बंद कर देना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हिंदी दिवस के मौके पर अमित शाह ने अपने संदेश में कहा था कि "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की भाषाओं की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने का नाम 'हिंदी' है. स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर आज तक देश को एक सूत्र में बाँधने में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आइए, 'हिंदी दिवस' के अवसर पर राजभाषा हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को सशक्त करने का संकल्प लें."

    अपने संदेश में उन्होंने कहा था कि 'हिंदी की किसी अन्य भारतीय भाषा के साथ न तो होड़ है और न ही वो होड़ करेगी और एक मजबूत राष्ट्र तभी उभरेगा जब उसकी सभी भाषाएं सशक्त होंगी.'

    उन्होंने ये विश्वास जताया कि 'हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं को सशक्त करने का माध्यम बनेगी.'

    पिछले कुछ दिनों से उदयनिधि के सनातन धर्म बयान को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर रही है. उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से की थी.

  13. बिहार के जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ कौन हैं, जिन्हें ईडी ने किया है गिरफ़्तार

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, चरित्र अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 वर्ष की उम्र में निधन

    रियो कपाड़िया

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/RIO KAPADIA

    इमेज कैप्शन, रियो कपाड़िया

    जानेमाने चरित्र अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है. वे 66 वर्ष के थे.

    उन्होंने 'दिल चाहता है', 'चक दे इंडिया' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फ़िल्मों में काम किया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके दोस्त फ़ैसल मलिक के हवाले से बताया है कि वे कैंसर से जूझ रहे थे. गुरुवार दोपहर को उनका निधन हो गया.

  15. निपाह वायरस केरल में: कैसे फैलता है ये संक्रमण, क्या है इलाज

  16. 'इंडिया' गठबंधन ने बताया- न्यूज़ चैनलों के किन एंकरों का विपक्ष करेगा बहिष्कार

    पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने उन एंकरों की लिस्ट जारी की है जिनके शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा.

    इस लिस्ट में कई बड़े निजी और सरकारी समाचार चैनलों के एंकर हैं.

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इन एंकर्स की लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने 13 सितम्बर को इस बारे में फैसला लिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जिन एंकर्स को इंडिया गठबंधन ने ब्लैक लिस्ट किया है उनके नाम इस प्रकार हैं-

    1-अदिति त्यागी, 2-अमन चोपड़ा 3-अमीश देवगन 4-आनंद नरसिम्हन 5-अर्णब गोस्वामी 6-अशोक श्रीवास्तव 7-चित्रा त्रिपाठी 8-गौरव सावंत 9- नविका कुमार, 10- प्राची पराशर, 11- रुबिका लियाक़त 12- शिव अरूर 13-सुधीर चौधरी 14- सुशांत सिन्हा

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजतक के एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि "इंडिया गठबंदन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने चरण चुंबक बनने से इनकार कर दिया. इनका बहिष्कार किया जाएगा. अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है."

    इसी हफ़्ते कर्नाटक में सुधीर चौधरी पर अपने एक शो में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी.

    सुधीर चौधरी ने अपने शो में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर बात की थी जिस पर कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (केएमडीसी) ने अपनी शिकायत में कहा था कि एंकर ने 11 सितम्बर को अपने शो में दावा किया था कि कर्नाटक में सब्सिडी हिंदुओं को नहीं बल्कि केवल अल्पसंख्यकों को मुहैया कराई जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है, "तो इंडी अलायंस ने उन पत्रकारों को लिस्ट जारी की है जिन्होंने विपक्ष के कहने पर झुकने से इनकार कर दिया. उन्हें इसे तमगे की तरह लेना चाहिए. उन्हें और ताक़त हासिल हो..."

    13 सित्म्बर को ही इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में फैसला लिया गया था कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे.

  17. किम जोंग-उन जिस ट्रेन से रूस गए उसमें क्या है ख़ास

    वीडियो कैप्शन, किम जोंग उन जिस ट्रेन से रूस गए उसमें क्या है ख़ास

    जितनी चर्चा किम जोंग की रूस यात्रा की हो रही है उससे ज़्यादा किम जोंग की ये बख्तरबंद ट्रेन सुर्खियों में बनी हुई है.

    वजह है कि किम जोंग संभवत: इकलौते ऐसे नेता है जो किसी दूसरे देश की यात्रा हवाई जहाज की जगह ट्रेन से कर रहे हैं.

    लेकिन ये ट्रेन आम ट्रेनों से कितनी अलग है और क्यों ख़ास है?

  18. बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती नदी में पलटी नाव, कई लापता,

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के बेनियाबाद इलाक़े में सुबह क़रीब साढ़े दस बजे बागमती नदी में एक नाव पलट गई.

    इस नाव में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे.

    बताया जा रहा है कि नाव में क़रीब 25 लोग सवार थे और इनमें क़रीब 12 अभी भी लापता हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    लापता लोगों में नौवीं और दसवीं क्लास के कुछ छात्र भी शामिल हैं.

    फ़िलहाल एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और बाक़ी राहत टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं.

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िलाधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि यह घटना गायघाट ब्लॉक में हुई है और जहां घटना हुई है वहां आमतौर पर नदी को पार करने के लिए लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं.

    उनके मुताबिक़, "चश्मदीदों के मुताबिक़ नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें नौवीं और दसवीं क्लास के कुछ छात्र भी थे. इनमें से क़रीब 12 लोगों के लापता होने की बात की जा रही है. हम उनके घरों से भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं और लापता लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि घटना में पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी और मामले पर नज़र रखने के लिए ज़िले के डीएम को निर्देश दिया गया है.

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में एनडीआरएफ़ के डेप्यूटी कमांडेंट रणधीर सिंह के मुताबिक़ एनडीआरएफ़ के कंट्रोल रूम को मुज़फ़्फ़रपुर के पास बागमती नदी में एक नाव के डूबने की सूचना दी गई थी.

    एनडीआरएफ़ को मिली सूचना के मुताबिक़ नाव पर 25 से तीस लोग सवार थे, जिनमें क़रीब 20 लोगों को निकाल लिया गया है.

    बाक़ी लोगों की तलाश के लिए गोताखोर लगातार कोशिश में लगे हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  19. मोरक्को और लीबिया में क़ुदरत का क़हर, देखिए तबाही पर ये रिपोर्ट

    वीडियो कैप्शन, मोरक्को में भूकंप तो लीबिया में बाढ़. दोनों जगह कुल मिलाकर छह हज़ार से ज़्यादा की मौत.

    मोरक्को में शुक्रवार को आए भूकंप में एक तरफ़ जहां मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ़ वहाँ के लोगों की सरकार के ख़िलाफ़ नाराज़गी भी बढ़ रही है.

    लोगों का इल्ज़ाम है कि सरकार ने राहत और बचाव अभियान में काफ़ी देरी की है. कवर स्टोरी में आज इसी की बात.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, एशिया कपः श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच में बारिश के कारण देरी

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    गुरुवार को कोलंबो में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर फ़ोर मैच में बारिश बाधा बन गई है.

    मैच में देरी हो सकती है क्योंकि भारी बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है.

    इस मैच में जो जीतेगा उसका मुकाबला रविवार को भारत के साथ होगा.

    फिलहाल दोनों टीमों के दो-दो प्वॉइंट हैं, लेकिन अगर मैच नहीं हो पाता है तो श्रीलंका बेहतर रन रेट के चलते फ़ाइनल में पहुंचेगा.

    एशिया कप सिरीज के चलते कोलंबो का मौसम तीखी बहस का एक मुद्दा रहा है. इस पूरे टूर्नामेंट में कोलंबो में बारिश की संभावना बनी हुई है.