'अखंड भारत कब बनेगा?' मोहन भागवत ने दिया इस सवाल का जवाब
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख नेता मोहन भागवत से बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि भारत एक देश के रूप में 'अखंड भारत' कब बनेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को जारी किया है. इसमें एक शख़्स उनसे ये सवाल पूछता सुनाई दे रहा है.
इसके बाद मोहन भागवत ने इसका जवाब दिया है.
मोहन भागवत ने कहा, "कब तक? मैं नहीं बता सकता. वो गृह ज्योतिष वगैरह देखना पड़ेगा. मैं जानवरों का डॉक्टर हूं. लेकिन ये बताता हूं कि आप अगर ऐसा करने जाएंगे तो आपके बूढ़े होने से पहले आपको दिखेगा. क्योंकि अब परिस्थितियां ऐसी करवट ले रही हैं. जो भारत से अलग हुए हैं, उन्हें लगता है कि उनसे ग़लती हो गयी. हमें फिर से भारत होना चाहिए."
मोहन भागवत ने ये भी बताया कि भारत होने का मतलब सिर्फ सीमाएं ख़त्म करना नहीं है.
उन्होंने कहा, "वो मानते हैं कि भारत होना यानी नक्शे की रेखाएं पोंछ डालना. ऐसा नहीं है. केवल उससे नहीं होगा. भारत होना यानी भारत के स्वभाव को स्वीकार करना. वो स्वभाव मंजूर नहीं था, इसलिए भारत का विखंडन हुआ है. वो स्वभाव जब आ जाएगा तब कुछ बदलना नहीं पड़ेगा. सारा भारत एक हो जाएगा."