अखंड भारत कब बनेगा, मोहन भागवत ने दिया इस सवाल का जवाब

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख नेता मोहन भागवत से बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि भारत एक देश के रूप में 'अखंड भारत' कब बनेगा.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and अनंत प्रकाश

  1. 'अखंड भारत कब बनेगा?' मोहन भागवत ने दिया इस सवाल का जवाब

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख नेता मोहन भागवत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख नेता मोहन भागवत

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख नेता मोहन भागवत से बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि भारत एक देश के रूप में 'अखंड भारत' कब बनेगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को जारी किया है. इसमें एक शख़्स उनसे ये सवाल पूछता सुनाई दे रहा है.

    इसके बाद मोहन भागवत ने इसका जवाब दिया है.

    मोहन भागवत ने कहा, "कब तक? मैं नहीं बता सकता. वो गृह ज्योतिष वगैरह देखना पड़ेगा. मैं जानवरों का डॉक्टर हूं. लेकिन ये बताता हूं कि आप अगर ऐसा करने जाएंगे तो आपके बूढ़े होने से पहले आपको दिखेगा. क्योंकि अब परिस्थितियां ऐसी करवट ले रही हैं. जो भारत से अलग हुए हैं, उन्हें लगता है कि उनसे ग़लती हो गयी. हमें फिर से भारत होना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मोहन भागवत ने ये भी बताया कि भारत होने का मतलब सिर्फ सीमाएं ख़त्म करना नहीं है.

    उन्होंने कहा, "वो मानते हैं कि भारत होना यानी नक्शे की रेखाएं पोंछ डालना. ऐसा नहीं है. केवल उससे नहीं होगा. भारत होना यानी भारत के स्वभाव को स्वीकार करना. वो स्वभाव मंजूर नहीं था, इसलिए भारत का विखंडन हुआ है. वो स्वभाव जब आ जाएगा तब कुछ बदलना नहीं पड़ेगा. सारा भारत एक हो जाएगा."

  2. ब्रितानी सांसद क्यों चाहते हैं ऋषि सुनक करें मोदी से जगतार सिंह जोहल की रिहाई पर बात

  3. संसद का विशेष सत्र पुरानी इमारत से शुरू, नई पर ख़त्म होने की संभावना

    पुरानी इमारत

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार की ओर से बुलाया गया संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने कुछ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ये सत्र संसद की मौजूदा इमारत में शुरू हो सकता है.

    हालांकि, संसद गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को अपनी नई इमारत में शिफ़्ट हो सकती है क्योंकि इसे एक शुभ दिन के रूप में देखा जाता है.

    इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि इस सत्र का एजेंडा जी20 समिट होने के बाद तय किया जाएगा.

    इस विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर स्पष्टता नहीं होना कांग्रेस और बीजेपी के बीच विवाद का विषय बन गया है.

    कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस सत्र के दौरान मणिपुर जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की है.

    वहीं, बीजेपी ने सोनिया गांधी पर संसदीय कार्यवाही का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

    इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने अपने ट्वीट में उन विशेष सत्रों की सूची भी दी है जिन्हें मौजूदा और पिछली सरकार ने बुलाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयराम रमेश ने लिखा है, ‘कितना गुमराह करेंगे जोशी-जी? प्रत्येक विशेष सत्र/बैठक का एजेंडा पहले से ही पता होता था. यह सिर्फ़ मोदी सरकार ही है जो लगातार संसद का अपमान कर रही है और संसदीय परंपराओं को विकृत कर रही है. पिछली सरकारों ने — इसमें आपकी सरकार भी शामिल हैं — संविधान दिवस, भारत छोड़ो आंदोलन और ऐसे अन्य अवसरों के लिए कई विशेष बैठकें बुलाई हैं.'

  4. भूख आपके दिमाग़ पर कैसे असर करती है

  5. सनातन पर टिप्पणी के मामले में उदयनिधि स्टालिन और प्रियंक खड़के के ख़िलाफ़ यूपी में मुक़दमा

    उदयनिधि स्टालिन

    इमेज स्रोत, X/UDHAYNIDHI

    सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.

    बीबीसी के सहयोगी मुजस्सिम ख़ान को मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंग लोधी ने रामपुर की कोतवाली सिविल लाइन्स में धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर ये एफ़आईआर दर्ज कराई है.

    दरअसल, बीते शुक्रवार यानी एक सितंबर को मार्क्सवादी पार्टी से जुड़ा संगठन तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक और कलाकार संघ की ओर से चेन्नई के कामराजार एरिना में सनातन उन्मूलन सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

    इसमें भाग लेते हुए उदयनिधि स्टालिन ने अपने संबोधन में कहा था, "इस सम्मेलन का शीर्षक बहुत अच्छा है. आपने 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' का आयोजन किया है. इसके लिए मेरी बधाई. हमें कुछ चीज़ों को ख़त्म करना होगा."

    ''हम उसका विरोध नहीं कर सकते. हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए."

    "हमें इसका उन्मूलन करना चाहिए. सनातन धर्म भी ऐसा ही है. तो पहली चीज़ यही है कि हमें इसका विरोध नहीं करना है बल्कि इसका उन्मूलन करना है. सनातन समानता और सामाजिक न्याय के ख़िलाफ़ है. इसलिए आपलोगों ने सम्मलेन का शीर्षक अच्छा रखा है. मैं इसकी सराहना करता हूँ."

    इसके बाद प्रियंक खड़गे ने भी उदयनिधि के बयान का समर्थन किया था.

    प्रियंक खड़गे ने कहा था, "जो धर्म समानता न दे वो मेरी नज़र में धर्म ही नहीं है."

  6. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन क्यों बोले, 'कहीं फिर से नोटबंदी का तो कोई चक्कर...'

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भारत बनाम इंडिया विवाद पर टिप्पणी करते हुए इसे हास्यास्पद करार दिया है.

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "नोटों का क्या करेंगे? कहीं ऐसा तो नहीं है कि हमारे प्रिय विपक्षियों और केंद्र सरकार के द्वारा फिर से नोटबंदी का कोई चक्र रचने की तैयारी चल रही है?

    किसी का नाम रखने और नहीं रखने पर इतनी बहस हो रही है कि दुनिया भर में ये चर्चा हंसी मजाक का विषय बन गयी है. इस पर जितनी बातें कहेंगे, उनकी न शुरुआत है और न अंत है. मैं भी आपकी तरह ही इस मुद्दे पर चर्चाएं सुन रहा हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह राष्ट्रपति की ओर से मिले रात्रिभोज के न्योते पर इसमें शामिल होंगे.

    इस पर सोरेन ने कहा कि उन्हें इस डिनर का इन्विटेशन मिला है लेकिन वह इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं, इस बारे में जल्द सूचना देंगे.

    हेमंत सोरेन की पार्टी देश के दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए गठबंधन 'इंडिया' में शामिल हुई है.

  7. शाहरुख़ ख़ान की 'जवान' क्या तोड़ेगी सनी देओल की 'गदर-2' के रिकॉर्ड?

  8. जी20 से ठीक पहले जकार्ता के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आसियान भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जकार्ता के लिए रवाना हो गए हैं.

    पीएम मोदी ने दिल्ली से रवाना होने से पहले ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें पीएम मोदी अपने विशेष विमान में चढ़ते दिख रहे हैं.

    पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि "आसियान से जुड़ी एक बैठक में भाग लेने के लिए जकार्ता जा रहा हूं. इसमें आसियान - भारत शिखर सम्मेलन शामिल है जो उस साझेदारी की ध्यान दिलाती है जिसे हम काफ़ी महत्व देते हैं. मैं 18वीं ईस्ट एशिया समिट में भी हिस्सा लूंगा जो स्वास्थ्य, पर्यावरण और डिज़िटल इन्नोवेशन जैसे क्षेत्रों पर है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी एक ऐसे वक़्त पर जकार्ता के दौरे पर जा रहे हैं जब दुनिया भर के नेताओं का भारत आना शुरू हो गया है.

    जी 20 देशों के शीर्ष नेता अगले कुछ घंटों के अंदर भारत पहुंचने वाले हैं.

    वे नौ और दस सितंबर को होने जा रही जी 20 समिट में हिस्सा लेंगे.

  9. जी-20 के बारे में जानिए सारी अहम बातें

  10. जापान ने चीनी नक्शे पर जताई आपत्ति, भारत और मलेशिया भी कर चुके हैं विरोध

    जापान के चीफ़ केबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मातसुनो

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, जापान के चीफ़ केबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मातसुनो

    भारत और मलेशिया के बाद जापान ने भी चीन की ओर से जारी नए नक्शे के ख़िलाफ़ औपचारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, चीन ने अपने इस नए नक्शे में ईस्ट चाइना सी में स्थित उन द्वीपों को अपने क्षेत्र के रूप में दिखाया है जिन पर जापान भी दावा करता है.

    इसी वजह से जापान की ओर से विरोध दर्ज कराया गया है.

    जापान के चीफ़ केबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मातसुनो ने मंगलवार को टोक्यो में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जापान ने डिप्लोमेटिक चैनल्स के ज़रिए इस बारे में चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

    जापानी मीडिया ने मात्सुनो के हवाले से कहा है कि टोक्यो ने बीजिंग से इस नक्शे को रद्द करने का आग्रह किया है क्योंकि इसमें दक्षिणी जापान के ओकिनावा प्रान्त में सेनकाकू द्वीप पर चीन के एकतरफा दावों के आधार पर विवरण है.

    इस नक्शे में सेनकाकू द्वीपों को चीनी नाम दियाओयू द्वीप समूह के रूप में वर्णित किया गया है.

    ईस्ट चाइना सी के इन जापान प्रशासित द्वीपों पर चीन भी दावा करता है.

  11. आज का कार्टून: ऐसे मत बैठो

  12. पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीमा पर हुई गोलीबारी

    तालिबान

    इमेज स्रोत, EPA

    पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी होने के बाद तोरख़ाम क्रॉसिंग बंद कर दी गई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है.

    स्थानीय लोगों ने बताया है कि तोरख़ाम क्रॉसिंग पर गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी गई हैं और गोलीबारी शुरू होने के बाद लोग घटनास्थल से भाग गए हैं.

    इस क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि तालिबान और पाकिस्तान फोर्स के बीच गोलीबारी हुई है लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है.

    ये इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान के नांगहार प्रांत में स्थित है जहां के सरकारी प्रवक्ता ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    इसके साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने भी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 2600 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा विवाद का विषय है. और तोरख़ाम सीमा चौकी वो जगह है जहां से यात्री और सामान पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान जाता है.

  13. पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं को डकैतों के ख़िलाफ़ सड़क पर क्यों आना पड़ा

  14. जी 20 सम्मेलन पर भारत और अमेरिका की जुगलबंदी, 'दिन भर' सुनिए शाहिद और मानसी के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले, बीजेपी को परेशान कर रहा है ‘इंडिया’

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जनसभा के दौरान बीजेपी को निशाने पर लिया है.

    उन्होंने कहा, “वे लोग इंडिया गठबंधन की वजह से परेशान हो रहे हैं. हम पहले ही भारत जोड़ो कह रहे हैं लेकिन आप कुछ नया ला रहे हैं. हम भारत जोड़ो यात्रा के ज़रिए भारत जोड़ने का संदेश दे रहे हैं. हम जब भी कुछ कहते हैं तो वे या तो उसका अपमान करते हैं या लोगों को भ्रमित करते हैं.”

    राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी का प्रचार अभियान गति पकड़ता दिख रहा है.

    देश के दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं.

    मुंबई में हुई तीसरी बैठक के दौरान समितियों के गठन से लेकर सीट बंटवारे के लिए प्रस्ताव पारित हो चुके हैं.

    आने वाले दिनों में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन के दोनेत्स्क इलाके में एक मार्केट पर रूस का मिसाइल अटैक, 16 की मौत

    हमला

    इमेज स्रोत, TELEGRAM

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि कोस्तयान्तनिव्का शहर पर रूस के मिसाइल हमले में 16 लोगों की मौत हो गई.

    ये शहर दोनेत्स्क इलाके में स्थित है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि ये हमला एक मार्केट पर हुआ है जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.

    उन्होंने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

    ज़ेलेंस्की ने इस हमले को ‘अमानवीय’ बताया है. राष्ट्रपति ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया था.

    वहीं, ज़ेपोरज़िया इलाके के प्रमुख ने बताया है कि रूस के रॉकेट हमले में दो लोग घायल हुए हैं.

    इस बीच यूक्रेन की संसद ने रुस्तम उमेरोव की देश के रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

  17. वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल करियर के सबसे ऊंचे पायदान पर, ईशान किशन ने भी लगाई छलांग

    शुभमन गिल और ईशान किशन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है. बुधवार को आई आईसीसी की ताज़ा रैंकिग में गिल वनडे बल्लेबाज़ों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले वो चौथे नंबर पर थे.

    शुभमन गिल एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में वो कुछ ख़ास नहीं कर सके थे लेकिन नेपाल के ख़िलाफ उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए थे.

    पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार 82 रन बनाने वाले ईशान किशन को अपनी इस पारी का फ़ायदा हुआ है. उन्होंने 12 पायदान की छलांग लगाई है और अब 24वें पायदान पर आ गए हैं.

    टॉप 10 बल्लेबाज़ों में भारत के विराट कोहली शामिल हैं. पहले पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हैं.

    वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के मोहम्मद सिराज आठवें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हैज़लवुड पहले नंबर पर हैं.

    ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या दसवें नंबर हैं. बांग्लादेश के साकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं.

  18. सोनिया गांधी के पीएम मोदी को लिखे पत्र का सरकार ने दिया जवाब, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले...

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर संसदीय सत्र के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, जोशी ने सोनिया गांधी की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए ये बात कही है.

    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.

    इस पत्र में विशेष सत्र के दौरान नौ मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की गई है जिनमें मणिपुर का मुद्दा भी शामिल है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा है, “ये विशेष सत्र दूसरी राजनीतिक पार्टियों से सलाह के बिना बुलाया गया है. हममें से किसी को इसके एजेंडा को लेकर कोई जानकारी नहीं है.”

    संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है.

    कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये पहला मौका है जब संसद के कामकाज के लिए किसी एजेंडा की चर्चा नहीं की गई है.

  19. राहुल गांधी जी20 के दौरान यूरोप में रहेंगे, कांग्रेस नेता का इन देशों में है कार्यक्रम

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, INDIAN NATIONAL CONGRESS

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले कुछ दिनों यूरोपीय देशों में वहां सांसदों और छात्रों से मुलाक़ात करेंगे.

    राहुल गांधी का यूरोप दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है जब भारत जी-20 समिट की मेजबानी कर रहा है और दुनिया के कई अहम देशों के प्रमुख नेता यहां आ रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान यूरोपीय संघ के सांसदों, छात्रों और भारतीय मूल के लोगों से मुलाक़ात करेंगे.

    राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान 10 सितंबर को नीदरलैंड्स की चार सौ साल पुरानी लेडन यूनिवर्सिटी में लेक्चर भी देंगे.

    लेडन यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर इसका कार्यक्रम भी जारी किया है.

    इसमें बताया गया है कि इस कार्यक्रम के दौरान 21वीं सदी की वैश्विक व्यवस्था में भारत की केंद्रीय भूमिका के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

    वहीं, पेरिस की साइंसेज़ पो यूनिवर्सिटी ने भी अपनी वेबसाइट पर राहुल गांधी के आगमन की पुष्टि करते हुए बताया है कि राहुल गांधी शुक्रवार आठ सितंबर को क्रिस्टोफर जैफरलेट के साथ बातचीत के बाद छात्रों के सवाल लेंगे.

    ये कार्यक्रम 90 मिनट का होगा.

  20. पाकिस्तान में बिजली चोरी: कार्यवाहक ऊर्जा मंत्री बोले- सालाना 589 अरब रुपये की चपत

    पाकिस्तान बिजली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार में ऊर्जा मंत्री मुहम्मद अली ने कहा है कि देश भर में बिजली चोरी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि ज़्यादातर मामले अधिकारियों के शामिल होने की वजह से होते हैं.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अली ने बताया, " पाकिस्तान में सालाना 589 अरब रुपये की बिजली चोरी हो रही है या फिर बिल नहीं चुकाया जा रहा है. इसका असर आम उपभोक्ताओं पर हो रहा है."

    कार्यवाहक ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब तक बिजली चोरी नहीं रुकेगी और बकाए का भुगतान नहीं होगा, तब लोगों को सस्ती बिजली नहीं मिलेगी.

    उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के आदेश पर बिजली का बिल नहीं भरने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. "

    अली ने कहा, " हमने ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार की है जो बिजली चोरी में शामिल हैं या बकाए की वसूली नहीं करते."

    उन्होंने बताया कि अधिकारियों के शामिल होने के कारण कहीं 60 तो कहीं 80 फ़ीसदी चोरी होती है.