ब्रेकिंग न्यूज़, एशिया कपः नेपाल को 10 विकेट से हरा कर भारत सुपर- 4 में पहुंचा
एशिया कप 2023 के पांचवे मुक़ाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के साथ सुपर 4 में जगह बना ली है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतक बनाया और जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य को 21वें ओवर में हासिल कर लिया.
कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 62 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 67 रन की पारी खेली.
नेपाल की ओर से संदीप लामीचाने सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 39 रन दिए.
कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच बारिश से बाधित रहा और नेपाल की पूरी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई.
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया.
इससे पहले नेपाल ने 230 रन बनाए. उसकी तरफ़ से सबसे अधिक 58 रन आसिफ शेख ने बनाए. दूसरा सबसे बड़ा स्कोर सोमपाल कामी (48 रन) ने बनाया.
वहीं कुशल भुरतेल ने 38, गुलशन झा ने 23, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 29 रन का योगदान दिया.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इनके अलावा मोहम्मद समी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.