एशिया कपः नेपाल को 10 विकेट से हरा कर भारत सुपर- 4 में पहुंचा
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जगह बना ली है.
लाइव कवरेज
दीपक मंडल and चंदन शर्मा
ब्रेकिंग न्यूज़, एशिया कपः नेपाल को 10 विकेट से हरा कर भारत सुपर- 4 में पहुंचा
इमेज स्रोत, ANI
एशिया कप 2023 के पांचवे मुक़ाबले में भारत ने नेपाल को 10
विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के साथ सुपर 4 में जगह बना ली है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतक
बनाया और जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य को 21वें ओवर में हासिल कर लिया.
कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 62 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 67 रन की पारी खेली.
नेपाल की ओर से संदीप लामीचाने सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 39 रन दिए.
कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल
क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच बारिश से बाधित रहा और नेपाल की पूरी टीम
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाकर आउट
हो गई.
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण
डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया.
इससे पहले नेपाल ने 230 रन बनाए. उसकी तरफ़ से सबसे
अधिक 58 रन आसिफ शेख ने बनाए. दूसरा सबसे बड़ा स्कोर सोमपाल कामी (48 रन) ने
बनाया.
वहीं कुशल भुरतेल ने 38, गुलशन झा ने 23,
दीपेंद्र
सिंह ऐरी ने 29 रन का योगदान दिया.
भारत की ओर से मोहम्मद
सिराज और रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इनके
अलावा मोहम्मद समी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट
मिला.
सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर ममता बनर्जी क्या बोलीं?
इमेज स्रोत, ANI
तमिलनाडु के सीएम
एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादास्पद बयान के
बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने
कहा है कि हमें ऐसी किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे 'बड़े' या 'छोटे' वर्ग को ठेस पहुंचे.
समाचार एजेंसी पीटीआई
के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं तमिलनाडु के
लोगों का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन उनसे मेरा
विनम्र अनुरोध है कि हर धर्म की अपनी अलग-अलग भावनाएं होती हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उनके अनुसार, ''भारत एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश है. 'विविधता में एकता' ही हमारा मूल है इसलिए मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं. हम मंदिर, मस्जिद, और चर्च हर जगह जाते हैं. हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए जिससे किसी भी वर्ग को ठेस पहुंचे.''
उन्होंने कहा, ''निंदा शब्द कहने के बजाय, मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमें ऐसी किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे बड़े या छोटे वर्ग को ठेस पहुंचे. हमें विविधता में एकता को याद रखना होगा.''
दो दिन पहले उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद देश की राजनीति दो भागों में बंट सी गई है.
बीजेपी के नेता कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को हिंदू विरोधी बता रहे हैं.
वहीं, इंडिया गठबंधन के नेता स्टालिन के बयान का बचाव करते दिख रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने मणिपुर में जारी हिंसा पर जताई चिंता
इमेज स्रोत, ANI
मणिपुर में पिछले
चार महीने से जारी हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर की है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने विशेषज्ञों के हवाले से मणिपुर में हो रहे मानवाधिकार के गंभीर
उल्लंघन और दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है.
आयोग ने कहा है कि
वहां हो रहे कथित दुर्व्यवहार, यौन हिंसा,
गैर-न्यायिक हत्याएं,
घरों की बर्बादी, ज़बरन विस्थापन, और यातना जैसी घटनाओं की चर्चा की गई है.
संयुक्त राष्ट्र
मानवाधिकार आयोग ने मणिपुर की हाल की घटनाओं को 'भारत में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की
लगातार बिगड़ती दशा' में एक और 'दुखद' मील का पत्थर क़रार दिया है.
संस्था ने गंभीर
मानवीय दशा को देखते हुए राज्य में 'अपर्याप्त मानवीय उपाय' की चर्चा की है.
यूएनएचसीआर ने
मणिपुर में मई के पहले सप्ताह से शुरू हुई हिंसा में अब तक 160 लोगों के कथित तौर
पर मारे जाने की बात कही गई है.
कांग्रेस ने बनाई नई चुनाव समिति, शामिल किए ये 16 नेता
इमेज स्रोत, Twitter/Congress
पिछले महीने नई कार्यसमिति बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को पार्टी की नई केंद्रीय चुनाव समिति बनाने की घोषणा की है.
कांग्रेस ने अपने
आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट से किए एक ट्वीट में 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति के
सदस्यों के नामों का एलान किया.
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और
राहुल गांधी के अलावा अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी,
सलमान ख़ुर्शीद और
मधुसूदन मिस्त्री जैसे नाम प्रमुख हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
20 अगस्त को बनी थी नई कार्यसमिति
कांग्रेस ने राजीव गांधी के जन्मदिन के मौक़े पर 20 अगस्त को नई कार्यसमिति का गठन किया था.
उसमें 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए.
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 सितंबर को हैदराबाद में नई कार्यसमिति की बैठक बुलाई है.
गौतम गंभीर ने वायरल वीडियो पर कहा, 'देश के ख़िलाफ़ सुन नहीं सकता'
इमेज स्रोत, ANI
अपने बयानों से
अक्सर सुर्खियां बनाने वाले गौतम गंभीर सोमवार को फिर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर 'गौतम गंभीर' और 'बीजेपी एमपी' हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
ट्विटर
पर वायरल हो रहे वीडियो में गौतम गंभीर किसी क्रिकेट स्टेडियम में जा रहे हैं.
उसी समय दर्शक दीर्घा से 'कोहली-कोहली'
या 'धोनी-धोनी' का नारा सुनाई पड़ता है.
उस समय बारिश के
बीच फोन पर बात करते हुए जा रहे गंभीर उंगली दिखाकर अभद्र इशारा करते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई
को दिए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने इस दावे को ख़ारिज कर दिया है कि उन्होंने
उंगली तब दिखाई, जब 'कोहली-कोहली' या 'धोनी-धोनी' के नारे लगाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
भारत विरोधी नारे के जवाब में दिखाई उंगली
समाचार एजेंसी एएनआई ने गंभीर की पत्रकारों से बात करते हुए एक वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो में गंभीर ने दावा किया है कि कुछ पाकिस्तानी दर्शकों ने भारत और कश्मीर के बारे में आपत्तिजनक नारे लगाए थे, तब उन्होंने उंगली दिखाई.
उन्होंने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है, वो पूरा सच नहीं होता.
उन्होंने कहा, ''सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है उसमें सच्चाई नहीं होती. लोग जो दिखाना चाहते हैं वही दिखाते हैं. वायरल हुए वीडियो की सच्चाई ये है कि यदि कोई भारत विरोधी नारे लगाते हैं और कश्मीर के बारे में बोलते हैं, तो आपके सामने वाला व्यक्ति ज़ाहिर है अपनी प्रतिक्रिया देगा. वो मुस्कुराएगा नहीं और यूं ही चला जाएगा.''
''वहां 2-3 पाकिस्तानी थे जो भारत विरोधी बातें और कश्मीर पर बोल रहे थे. ऐसे में ये मेरी स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी. मैं अपने देश के ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं सुन सकता. मैं ऐसा व्यक्ति हूं भी नहीं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बॉडी लैंग्वेज में किसी को 'बीच की उंगली' दिखाने को बहुत बुरा माना जाता है. इसे अश्लील हरकत समझा जाता है.
इसलिए कई लोग गौतम गंभीर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग तो उनकी इस हरकत के लिए सांसद के पद से इस्तीफ़ा देने की मांग कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका में हो रहे एशिया कप का है.
इमेज स्रोत, Social Media
कोहली से गंभीर के रिश्ते
इस साल मई में आईपीएल में बेंगलुरु और लखनऊ के मैच में गंभीर और कोहली के बीच की भिडंत ने खूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं.
उस दिन मैच के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच ग़ुस्से में कहा-सुनी होते हुए देखा गया था.
दोनों को टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने एक दूसरे से अलग किया और उनपर आईपीएल ने फ़ाइन भी लगाया.
जम्मू के रियासी ज़िले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत,
इमेज स्रोत, PRO Defence
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
जम्मू के रियासी ज़िले में
सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत हो गई है. इस मुठभेड़ में एक
पुलिसकर्मी के भी घायल होने की ख़बर है.
जम्मू में अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक मुकेश सिंह ने एक चरमपंथी के मारे जाने की पुष्टि की है.
मुकेश सिंह के अनुसार,
सोमवार को पुलिस की सूचना के आधार पर रियासी ज़िले के चसाना इलाके़ में
सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.
पुलिस और सेना के जवानों
ने पूरे इलाके़ को अपने घेरे में ले रखा है, ताकि चरमपंथी सुरक्षा घेरा तोड़ कर वहां
से भाग न सकें.
इससे पहले 18 अगस्त, 2023 को सुरक्षाबलों ने
एक विदेशी चरमपंथी का शव रियासी ज़िले के ढकीकोट में एक घाटी से बरामद किया था.
पुलिस के अनुसार, यह चरमपंथी राजौरी ज़िले में 5 अगस्त को हुई एक अन्य मुठभेड़ में घायल हुआ था. उस समय वहां से अपने साथियों की मदद से भाग निकलने में कामयाब
हुआ था.
भारत के ख़िलाफ़ पहली बार खेल रहे नेपाल ने 231 रन का लक्ष्य दिया
इमेज स्रोत, ANI
एशिया कप में
ग्रुप 'ए' के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने
उतरी नेपाल ने भारत के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य रखा है.
भारत के ख़िलाफ़
अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेल रहे नेपाल ने 48.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए.
नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों कुशल भुर्तेल और आसिफ़ शेख़ ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन बनाए.
आसिफ़ शेख़ ने तो बाद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 58 रन बनाए. वहीं सोमपाल कामी ने 48 रन बनाए.
कुशल ने 38 रन का योगदान दिया. दीपेंद्र सिंह ने 29 रन और गुलशन झा ने 23 रन बनाए.
भारत की ओर से रवींद जडेजा और मोहम्मद सिराज ने ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए.
सुपर फ़ोर में पहुंचने के लिए भारत को बारिश से प्रभावित इस मैच को या तो जीतना होगा या बिना किसी नतीज़े के ख़त्म करना होगा.
राजनाथ सिंह बोले- 'इंडिया नाम बड़ा ख़तरनाक है, हमने शाइनिंग इंडिया रखा था, हार गए थे'
इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना साधते हुए 'शाइनिंग इंडिया' अभियान की असफलता का उदाहरण दिया.
उन्होंने इस दौरान अटल
बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 'शाइनिंग इंडिया' के नारे का भी ज़िक्र किया और 'इंडिया' नाम को ख़तरनाक बताया.
राजनाथ सिंह ने कहा,
"गठबंधन होना चाहिए तो इस
देश के विकास के लिए होना चाहिए, देश का
मान-सम्मान, स्वाभिमान बढ़ाने के लिए
होना चाहिए. ये गठबंधन इसलिए हो रहा है ताकि मोदी जी को दोबारा सत्ता में आने नहीं
देना. इस गठबंधन की क्या हालत है. मैं देख रहा हूं इनकी हालत नाम बड़े और दर्शन
छोटे वाली है."
उन्होंने कहा,
"नाम तो इन्होंने 'इंडिया' रख लिया. मैं इनको बताना चाहूंगा कि ये नाम बड़ा ख़तरनाक
है. हम लोगों ने भी एक बार 'शाइनिंग इंडिया'
का नारा दिया था, हम हार गए थे. आपने भी इंडिया बना लिया है, आपकी हार निश्चित है."
बीजेपी की अगुवाई वाले
एनडीए की साल 2004 के चुनावों में हार के लिए अक्सर 'शाइनिंग इंडिया' अभियान को भी वजह बताया जाता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड हो गया मगर राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न लैंड हो पाया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' नारा लगाने वाले नेता को सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 'हलफ़नामा दें तभी सुनेंगे अनुच्छेद 370 पर याचिका'
इमेज स्रोत, Getty Images
जम्मू और कश्मीर
विधानसभा में 2018 में पाकिस्तान
के पक्ष में कथित तौर पर नारा लगाने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अकबर लोन
को सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा रखने वाला हलफ़नामा दाख़िल
करने का आदेश दिया है.
अनुच्छेद 370 ख़त्म करने के केंद्र सरकार के फ़ैसले की
समीक्षा करने वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने बारामूला के
मौजूदा सांसद लोन को यह आदेश दिया है.
मुख्य न्यायाधीश
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि वे उनकी याचिका पर तभी सुनवाई करेंगे, जब वे मंगलवार को एक हलफ़नामा दाख़िल करके
भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ लें और देश की संप्रभुता को स्वीकार
करने का वादा करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
नेशनल कॉन्फ्रेंस का बीजेपी पर निशाना
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर हैरानी जताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेन्स के प्रमुख उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि उनकी पार्टी अदालत का आदेश मानते हुए मंगलवार को एक हलफ़नामा दाख़िल करेगी.
उन्होंने कहा कि अदालत में आज जो हुआ, उससे आगे जाने की ज़रूरत है.
अब्दुल्लाह ने सवाल किया, ''आख़िर 2018 में विधानसभा में जो हुआ, वो 2023 में सुप्रीम कोर्ट में एक मुद्दा बना है.''
उन्होंने हलफ़नामे की ज़रूरत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अकबर लोन तो 2018 के बाद दो बार ऐसा कर चुके हैं. पहली बार, जब उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख़िल किया और दूसरी बार, जब उन्होंने संसद में शपथ ली.
उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा, ''उस समय विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के थे, आख़िर उन्होंने मोहम्मद अकबर लोन के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की? आज उस मामले को इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि सरकार आज तनाव में है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
भाजपा ने क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए भाजपा के जम्मू और कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
उन्होंने कहा, ''जब (2018 में) जम्मू के सुंजवां में आतंकवादी हमला हुआ था और पूरा देश ग़ुस्से में था. उसमें हमारी सेना के जवान शहीद हुए थे. उसी वक़्त जम्मू और कश्मीर की विधानसभा चल रही थी, जहां नेशनल कॉन्फ्रेन्स के विधायक मोहम्मद अकबर लोन ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाज़ी की थी. उसके बाद विधानसभा में ज़बरदस्त हंगामा हुआ था.''
रवींद्र रैना बोले- ''भाजपा के तमाम विधायकों ने उस वक़्त विधानसभा में ज़बरदस्त रोष और हंगामा किया था. उसके बाद अनिश्चित काल के लिए विधानसभा को समाप्त कर दिया गया था.''
वो कहते हैं, ''आज वही अकबर लोन सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करते हुए याचिका दायर कर रहे हैं. मन में पाकिस्तान और सुप्रीम कोर्ट में संविधान... ये डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा. आज इन नेताओं को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए, जिन्होंने भारत में रहकर देश को तोड़ने की साज़िश की है.''
स्वीडन में फिर क़ुरान जलाए जाने से भड़की हिंसा, देखिए तस्वीरें
इमेज स्रोत, Getty Images
स्वीडन में क़ुरान जलाने
के बाद भड़की हिंसा के मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
रविवार को इराक़ी नागरिक
सलवान मोमिका ने क़ुरान की एक प्रति जलाई थी. इसके बाद देश में हिंसा भड़क उठी.
पुलिस ने कहा है कि
माल्मो शहर में सार्वजनिक व्यवस्था को
बिगाड़ने के मामले में 10 लोगों को हिरासत
में लिया गया है.
इमेज स्रोत, Reuters
क़ुरान को जलाए जाने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला और कुछ गाड़ियों को आग भी लगा दी गई.
कुछ जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली.
पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाज़ी की और पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया.
मोमिका सलवान ने रविवार दोपहर को क़ुरान की प्रति जलाई थी. इससे पहले भी वो कई बार क़ुरान की प्रति फाड़ने जैसे काम करते रहे हैं.
क़ुरान को इस्लाम में पवित्र किताब माना जाता है.
मोमिका के क़ुरान को फाड़ने के बाद मध्य-पूर्व समेत इस्लामिक देशों की तीखी प्रतिक्रिया आई थी.
मुस्लिम देशों ने स्वीडन पर ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए कहा था.
क़ुरान जलाने की घटनाओं पर क़ाबू पाने के लिए हाल ही में डेनमार्क ने कहा था कि वो ऐसे प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए क़ानून लाने पर विचार कर रहा है.
इमेज स्रोत, JOHAN NILSSON/SHUTTERSTOCK
'हरीश साल्वे की शादी' से जुड़े सवाल पर क्या बोली कांग्रेस और शिवसेना
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हरीश साल्वे
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'एक देश, एक चुनाव' पर बनी समिति के अहम सदस्य और जाने-माने वकील
हरीश साल्वे की तीसरी शादी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि जब उनकी
पार्टी केंद्र के इस विचार को मानती ही नहीं है, तो वो साल्वे के बारे में चर्चा क्यों करे.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
असल में एक पत्रकार ने केसी वेणुगोपाल से उनकी राय जाननी चाही कि सरकार के करीबी वकील और 'एक देश, एक चुनाव' पर बनी समिति के सदस्य हरीश साल्वे की शादी में भारत के भगोड़े ललित मोदी के शामिल होने की ख़बर है.
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी देखे जा सकते हैं जिनमें ललित मोदी हरीश साल्वे की मौजूदगी में एक जगह दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें, वीडियो हरीश साल्वे की शादी की हैं और उसमें ललित मोदी शामिल हुए थे.
वेणुगोपाल ने कहा, ''हम कह चुके हैं कि सरकार इस समिति में विपक्ष के नेता को शामिल नहीं करती, लेकिन विपक्ष के पूर्व नेता को शामिल करती है. बीजेपी से यही उम्मीद है. उनका लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हरीश साल्वे की शादी में भगोड़े ललित मोदी के शामिल होने के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''ऐसा नहीं है कि भाजपा के सरकारी वकील (हरीश साल्वे) के तीसरी बार शादी करने और फिर समान विवाह क़ानून, बहु-विवाह आदि पर मोदी सरकार के लिए वाक् पटुता दिखाने की मैं परवाह करती हूं...''
''लेकिन हर किसी की चिंता निमंत्रण पर आए एक भगोड़े का मौजूद होना है, जो भारत के क़ानून से भाग रहा है, लेकिन मोदी सरकार के पसंदीदा वकील की शादी में जश्न मना रहा है.''
''कौन किसकी मदद कर रहा है? कौन किसे बचा रहा है ये तो अब सवाल ही नहीं रह गया है?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
हरीश साल्वे की तीसरी शादी
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में बताया जा रहा है कि देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे (68 वर्ष) ने ट्रिना नाम की महिला से शादी कर ली है.
इस पर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है.
ब्रिटेन में हुई इस शादी में ललित मोदी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नीता अंबानी जैसी शख़्सियतों के शामिल होने का दावा किया गया है.
देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने पिछले हफ़्ते अनुच्छेद 370 पर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ के सामने बहस करके भी चर्चा में बने हुए हैं.
साल्वे नरसिंह राव सरकार में केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे एनकेपी साल्वे के बेटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली पुलिस ने 39 मेट्रो स्टेशन बंद रखने का आदेश वापस लिया
इमेज स्रोत, Getty Images
जी-20 सम्मेलन के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने 39 मेट्रो स्टेशन बंद रखने का आदेश वापस लिया है.
दिल्ली पुलिस ने ये आदेश
दो सितंबर को जारी किया था.
इस आदेश में 8 से 10 सितंबर तक 39 मेट्रो स्टेशन
बंद रखने की बात कही गई थी.
दिल्ली पुलिस ने वीवीआईपी
मूवमेंट और सम्मेलन स्थल के तरफ वाले स्टेशनों की बात कही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 देशों का सम्मेलन हो रहा है.
इस सम्मेलन के बारे में पीएम मोदी ने ग्रीस से लौटने के बाद कहा था- दिल्लीवालों के पास बहुत बड़ा मौका आ रहा है, इस दौरान कुछ दिक्कतें भी होंगी.
मणिपुर में हिंसा झेल चुके लोगों की सेहत कैसी है? डॉक्टर्स की टीम ने बताया
इमेज कैप्शन, डॉक्टर शकील उर रहमान और डॉक्टर अरुण मित्रा
मणिपुर में चार महीने से
हिंसा का दौर जारी है.
बीते हफ़्ते भी हिंसा की
घटनाएं सामने आई थीं. बीते चार महीनों में मणिपुर में 160 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है और हज़ारों लोग बेघर हुए
हैं.
मणिपुर में लोगों की हालत
कैसी है? यही समझने के लिए हाल ही
में डॉक्टर्स की टीम ने मणिपुर का दौरा किया.
इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस
एंड डेवलपमेंट से जुड़े डॉक्टरों की एक टीम ने 1 सितंबर को मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया.
ये शिविर मैतई और कुकी
इलाक़ों में थे. इस टीम में डॉक्टर शकील उर रहमान और डॉक्टर अरुण मित्रा भी शामिल थे.
इन डॉक्टर्स ने सोमवार को
दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस दौरे के बारे में बात की.
डॉक्टर्स के मुताबिक़,
पहाड़ों में गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए
चिकित्सा सुविधाएं ना के बराबर हैं.
डॉक्टर शकील ने कहा, ''पहाड़ों में रहने
वाले मरीज़, जो मुख्य रूप से कुकी हैं,
उन्हें चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने के लिए
नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि
जातीय विवाद के कारण कुकी इंफाल की यात्रा करने में असमर्थ हैं.''
स्वास्थ्य सुविधाओं के
बारे में डॉक्टर अरुण मित्रा ने कहा, ''कांगपोकपी ज़िले में कोई ऑपरेशन थिएटर और ब्लड स्टोरेज की सुविधा नहीं है.
ज़्यादातर विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल इंफाल में स्थित हैं. दोनों
रिलीफ कैंप - मैतेई और कुकी - के निवासी मानसिक तनाव से पीड़ित हैं और वयस्कों और
बच्चों दोनों में पीटीएसडी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.''
डॉक्टरों ने राज्य और
केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए जिला और उप जिला स्तर पर फैब्रिकेटेड ऑपरेशन थिएटर
स्थापित करने की मांग की है.
डॉ शकील कहते हैं,
''हमारा सुझाव है कि राहत शिविरों के आसपास सभी
स्वास्थ्य सुविधाओं में इंटरनेट कनेक्शन बहाल किया जाए ताकि राहत शिविरों के
निवासियों के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध हो सकें.''
वो कहते हैं, ''मीजल्स की वैक्सीन की कमी को दूर किया जाए और
तत्काल प्रभाव से टीकाकरण हो.''
बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान क्यों गए?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रोजर बिन्नी और
उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व में अटारी-वाघा बॉर्डर पार करके सोमवार को
पाकिस्तान गया.
ये लोग लाहौर में
होने वाले एशिया कप के मैच में शामिल होंगे.
समाचार एजेंसी
एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में वे दोनों अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते
हुए दिख रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस मौके़ पर राजीव शुक्ला ने बताया, ''ये बीसीसीआई की ओर से डेलिगेशन जा रहा है. रोजर बिन्नी और मेरे नेतृत्व में, गुडविल विज़िट के हिसाब से बीसीसीआई की भागीदारी होगी.''
उन्होंने बताया, ''बीसीसीआई के सचिव एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन है. हम पहले एक और मेज़बान देश श्रीलंका गए थे और अब पाकिस्तान जा रहे हैं. वहां पर तीन टीमें भी रहेंगी, जिससे मुलाक़ात होगी.''
वहीं रोजर बिन्नी ने कहा कि हम वहां मैच देखने जा रहे हैं. हम पहले श्रीलंका भी गए थे.
anउन्होंने बताया कि वे आख़िरी बार 2004-05 में पाकिस्तान गए थे.
लाहौर में मंगलवार को अफ़गानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच होना है. उसी जगह पर बुधवार को पाकिस्तान और ग्रुप 'बी' की दूसरे नंबर की टीम के बीच मैच होना है.
चंद्रयान 3: इसरो ने नई तस्वीरें जारी कर कहा- तब विक्रम प्रज्ञान के बगल में सो जाएगा
इमेज स्रोत, ISRO
भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संगठन यानी इसरो के चंद्रयान-3 मिशन में चांद की सतह पर उतरने वाला विक्रम
लैंडर भी स्लीप मोड में चला गया है.
इसरो ने सोमवार दोपहर एक ट्वीट
करके इस बात की जानकारी दी है.
इस ट्वीट में
इसरो ने लिखा, ''विक्रम लैंडर आज
भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 8 बजे स्लीप मोड में चला गया.''
इसरो के अनुसार,
''इससे पहले, चेस्ट, रंभा-एलपी और आईएलएसए पेलोड नए स्थान पर 'इन-सीटू एक्सपेरिमेंट' किए गए. इकट्ठा किए गए आंकड़ों को पृथ्वी पर
रिसीव किया गया.''
ट्वीट में कहा
गया, ''इन पेलोड को अब बंद कर
दिया गया. लैंडर के रिसीवरों को चालू रखा गया है.''
इसरो ने बताया,
''सौर ऊर्जा और बैटरी ख़त्म
हो जाने पर विक्रम, प्रज्ञान के बगल
में सो जाएगा. 22 सितंबर 2023 के आस-पास
उसके जागने की उम्मीद है.''.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
विक्रम लैंडर ने फिर की सॉफ्ट लैंडिंग
इससे पहले इसरो ने सोमवार को ही बताया था कि चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने चांद की सतह पर फिर से सॉफ्ट लैंडिंग की है.
इसरो के अनुसार, विक्रम लैंडर ने अपने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है.
'हॉप प्रयोग (उछलने के प्रयोग)' के तहत इसरो ने विक्रम लैंडर का इंजन शुरू किया और क़रीब 40 सेंटीमीटर तक उठाया और फिर 30-40 सेंटीमीटर की दूरी पर फिर लैंडिंग करवाई.
इसरो ने बताया कि ये किक स्टार्ट भविष्य में मानव मिशन और वापसी के लिए अहम है.
इमेज स्रोत, ISRO
प्रज्ञान रोवर पहले ही स्लीप मोड में जा चुका है
शनिवार को प्रज्ञान रोवर को भी एक जगह सुरक्षित खड़ा करके स्लीप मोड में डाल दिया गया था.
इसरो के अनुसार, ''एपीएक्सएस और एलआईबीएस पेलोड बंद कर दिए गए हैं. इन पेलोड से डेटा लैंडर के ज़रिए पृथ्वी तक भेजा गया है. फिलहाल बैटरी पूरी चार्ज है.''
इसरो ने यह भी बताया था कि 22 सितंबर को जब सूर्योदय होगा तब ये पेलोड में लगे सोलर पैनल को प्रकाश मिलेगा. रिसीवर को ऑन रखा गया है.
एशिया कप क्रिकेट: शुरुआती 10 ओवर में भारत या नेपाल, किसका पलड़ा भारी?
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप क्रिकेट में भारत के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल की टीम ने 10 ओवर में 65 रन बना लिए हैं.
नेपाल की टीम को अब तक सिर्फ़ एक विकेट का नुकसान उठाना पड़ा है.
नेपाली बल्लेबाज़ कुशल भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट हुए. कुशल का विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिया. कुशल ने तीन चौके, दो छक्के जड़े थे.
मैच में टॉस जीतकर भारत ने नेपाल को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया था.
नेपाल की ओर से क्रीज़ पर शार्की और आसिफ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
चंद्रयान-3 लॉन्चिंग काउंटडाउन को आवाज़ देने वालीं इसरो वैज्ञानिक नहीं रहीं
इमेज स्रोत, @DrPVVenkitakri1
इमेज कैप्शन, एन वलारमती
भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संगठन यानी इसरो के बहुचर्चित चंद्रयान-3 सहित कई अभियानों की लॉन्चिंग काउंटडाउन को अपनी
आवाज़ देने वालीं वैज्ञानिक एन वलारमती की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
लॉन्चिंग काउंटडाउन यानी किसी भी अंतरिक्ष मिशन को लॉन्च करने से ठीक पहले सुनाई देने वाली उल्टी गिनती. जैसे- 3,2,1...
समाचार एजेंसी
पीटीआई ने इसरो के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि वलारमती का बीते शनिवार चेन्नई के
एक अस्पताल में निधन हो गया है.
केंद्रीय राज्यमंत्री
राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
राजीव चंद्रशेखर ने लिखा, ''चंद्रयान-3 सहित इसरो के कई अभियानों की लॉन्चिंग काउंटडाउन के पीछे की आवाज़ एन वलारमती जी के निधन के बारे में सुनकर काफ़ी दुख हुआ है.''
उन्होंने कहा, ''उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसरो ने 14 जुलाई, 2023 को चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के बाद एक ट्वीट किया था.
इसमें लॉन्चिंग की उल्टी गिनती करने वाली महिला इसरो की वैज्ञानिक वलारमती ही थीं.
जी-20 सम्मेलन में पुतिन और जिनपिंग के भारत ना आने के सवाल पर जयशंकर का ये जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एस. जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जी-20 सम्मेलन में नई दिल्ली ना आने से जुड़े सवालों का जवाब दिया है.
जयशंकर ने ये बातें शी जिनपिंग के भारत ना आने के आधिकारिक ऐलान से पहले रविवार को कही थीं.
एक निजी टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में जयशंकर से पूछा गया कि पुतिन के ना आने की पुष्टि हो चुकी है और जिनपिंग के भी न आने की ख़बरें आ रही है. ऐसे में क्या जी-20 के सम्मेलन में किसी नए फैसले या पहल का ऐलान हो सकता है?
इस पर जयशंकर ने कहा, ''जी-20 के कामकाज के तरीकों को समझना जरूरी है. इसमें सदस्य देशों के मंत्रियों, सिविल सोसाइटी, गैरसरकारी संगठनों और विशेषज्ञों की लगातार बैठकें होती हैं. कम से कम 200 बैठकें होती हैं. और फिर इनका सार एक जगह रखा जाता है. फिर इसमें आने वाले बड़े आइडिया और उन्हें लागू करने पर बात होती है. एक्शन प्लान बनते हैं. समस्याओं के नए समाधान क्या होंगे, इस पर चर्चा होती है. जी-20 2008 के वित्तीय संकट से पैदा हालात से निपटने के लिए बनाया गया था.''
जयशंकर बोले, ''हम बैठक में ग्रोथ और दुनिया की दूसरी समस्याओं से निपटने पर विचार करेंगे. इसलिए ये सवाल अहम नहीं है कि यहां आकर कौन सम्मेलन में भाग ले रहा और कौन नहीं. याद रखिए कि जी-20 के हर देश का प्रतिनिधित्व हो रहा है. उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा, ये उनका फैसला है. ''
जयशंकर ने कहा, ''अलग-अलग देशों की अपनी जरूरतें हो सकती हैं. उनका अपना कार्यक्रम हो सकता है. कूटनीति में उनके इस फैसले का सम्मान होना चाहिए. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि हर सदस्य देश यहां आएगा और पूरी गंभीरता से इसमें हिस्सा लेगा.''
ब्रेकिंग न्यूज़, एशिया कप क्रिकेट: भारत ने जीता टॉस, नेपाल को पहले बल्लेबाज़ी का मौक़ा दिया
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप क्रिकेट में भारत और नेपाल के बीच आज यानी सोमवार को श्रीलंका के कैंडी में मैच खेला जाना है.
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर नेपाल के ख़िलाफ़ पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था.
भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को जीतने के लिए 267 रनों की चुनौती दी थी.
बारिश की वजह से पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.
दो सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख नज़म सेठी ने ट्वीट किया था- ''पीसीबी का मुखिया होने के नाते एशिया क्रिकेट कंट्रोल से मैंने अपील की थी कि यूएई में मैच करवाए जाएं पर श्रीलंका में मैच करवाने के लिए बहाने बनाए गए. वो बोले- दुबई में बहुत गर्मी होगी. मगर वहां अभी उतनी ही गर्मी होगी, जितनी सितंबर 2022 में एशिया खेले जाते वक़्त थी या जब 2014 और 2020 में आईपीएल खेलने के वक्त थी. खेल पर राजनीति हावी. अक्षम्य.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.