ग्रीस में आग से निपटने के लिए गया विमान दुर्घटनाग्रस्त
ग्रीस में आग की घटनाओं से निपटने और आग बुझाने के लिए गया एयर फोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ग्रीस के फ़ायर सर्विस के प्रवक्ता यानिस एर्तोपोइओस ने इसकी पुष्टि की है कि यह दुर्घटना आइलैंड ऑफ इविया में हुई है. यह इलाका प्लाटानिस्टोस के नजदीक है, जहां के लोगों को दिन में आग से बचाने के लिए बाहर निकाला गया था.
इस इलाके में तापमान बढ़ने से जंगल में आग लगी हुई है.
ग्रीस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस विमान में दो पायलट सवार थे और दोनों की मौत हो गई. सशस्त्र बल में तीन दिन का शोक रखा गया है.
यूरोप के कई देशों में तापमान में वृद्धि की वजह से जगह-जगह आग लगने की घटनाएं हो रही हैं.