ग्रीस में आग से निपटने के लिए गया विमान दुर्घटनाग्रस्त
ग्रीस में आग की घटनाओं से निपटने और आग बुझाने के लिए गया एयर फोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
लाइव कवरेज
विकास त्रिवेदी and स्नेहा
ग्रीस में आग से निपटने के लिए गया विमान दुर्घटनाग्रस्त
इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस में आग की घटनाओं से निपटने और आग बुझाने के लिए गया एयर फोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ग्रीस के फ़ायर सर्विस के प्रवक्ता यानिस एर्तोपोइओस ने इसकी पुष्टि की है कि यह दुर्घटना आइलैंड ऑफ इविया में हुई है. यह इलाका प्लाटानिस्टोस के नजदीक है, जहां के लोगों को दिन में आग से बचाने के लिए बाहर निकाला गया था.
इस इलाके में तापमान बढ़ने से जंगल में आग लगी हुई है.
ग्रीस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस विमान में दो पायलट सवार थे और दोनों की मौत हो गई. सशस्त्र बल में तीन दिन का शोक रखा गया है.
यूरोप के कई देशों में तापमान में वृद्धि की वजह से जगह-जगह आग लगने की घटनाएं हो रही हैं.
इसराइल में न्यायिक सुधार से जुड़े विवादित क़ानून का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल में न्यायिक सुधार से जुड़े विवादित क़ानून का मामला अब देश के सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है.
इसराइली बार एसोसिएशन के चेयरमैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस क़ानून को रद्द करने की मांग की है.
हाल ही में पारित किए गए इस क़ानून के बारे में कहा जा रहा है कि इससे न्यायपालिका की शक्तियों में कटौती होगी.
विपक्षी नेता यायिर लैपिड ने भी कहा है कि वो भी ऐसा करेंगे.
देश भर के डॉक्टरों ने इस क़ानून के ख़िलाफ़ 24 घंटों की हड़ताल बुलाई है.
इस क़ानून का विरोध कर रहे हज़ारों प्रदर्शनकारियों की संसद भवन के बाहर पुलिस के साथ झड़प की स्थिति रात भर बनी रही.
इसराइल के इस विवादास्पद क़ानून में सुप्रीम कोर्ट के उस अधिकार में कटौती की गई जिसके तहत वो सरकारी नीतियों को गैरवाजिब पाए जाने की सूरत में पलट सकता है.
यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने इसराइल के इस क़ानून पर अपनी चिंता जाहिर की है.
अंजू की पाकिस्तानी दोस्त से निकाह की खबर पर उनके पिता ने कहा- वो हमारे लिए मर गई
इमेज स्रोत, BBC Hindi
फ़ेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू के पिता ने कहा है कि वो (अंजू) परिवार के लिए मर चुकी है.
भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्ला से निकाह की ख़बरें सामने आई हैं और पाकिस्तान के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है जबकि बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री से बातचीत में अंजू ने कहा है कि निकाह की ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, '' उसने अपने दोनों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया. जिस तरह से वो अपने बच्चे और पति को छोड़कर यहां से गई...उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा. अगर वो ऐसा चाहती थी तो उसे पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था. वो अब हमारे लिए जिंदा नहीं है.''
समाचार एजेंसी पीटीआई की खब़र में कहा गया है कि अंजू के धर्म परिवर्तन के बारे में जब उनके पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वह भारत सरकार से अंजू को वापस लाने की गुहार लगाएंगे तो थॉमस ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, ''मैं प्रार्थना करूंगा... कि उसे वहां मरने दें.''
अंजू के पिता का कहना है कि उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि उसे पासपोर्ट और वीजा कब मिला.
पिछले पांच साल में सीवर की सफाई के दौरान 339 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले पांच साल में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 339 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने लोकसभा में ये आंकड़े दिए हैं.
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 2023 में इन घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई.
2022 में 66, 2021 में 58, 2020 में 22, 2019 में 117 और 2018 में 67 लोगों की मौत हुई.
हाथ से मैला साफ करने की प्रथा 'मैनुअल स्केवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास (पीईएमएसआर) अधिनियम, 2013' के तहत प्रतिबंधित है.
विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी की टिप्पणी का प्रियंका गांधी ने दिया ये जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, ''राजनीति के चलते I.N.D.I.A के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रुख अपना रखा है. बार बार इस नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है.''
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लुसिव अलायंस (इंडिया) के मूल में संविधान की भावना है. देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व शांति का सकारात्मक एजेंडा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं. संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है. देश महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है.''
मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया, ''पीएम मोदी ने बहुत बड़ी टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस एक अंग्रेज़ ने बनाई थी. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेज़ों ने बनाई थी. आज कल लोग इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखते हैं. इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी रखते हैं. चेहरे पर चेहरे लिखाते हैं, सच्चाई कुछ और है.''
मणिपुर में इंटरनेट सर्विस आंशिक तौर पर बहाल, लेकिन मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी
इमेज स्रोत, Getty Images
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष के ढाई महीने के बाद इंटरनेट सर्विस आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है.
हालांकि मोबाइल इंटनरेट पर अभी भी प्रतिबंध है. राज्य में 3 मई को हिंसा शुरू होने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सिर्फ स्थायी आईपी एड्रेस से इंटरनेट कनेक्शन एक्सेस किया जा सकेगा.
फिलहाल किसी वाई-फाई हॉट स्पॉट की इजाजत नहीं है. सरकार ने दफ़्तरों के बंद होने के बाद वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने वाले लोगों की दिक्कतों की वजह से आंशिक रूप से इंटरनेट सर्विस बहाल करने के आदेश दिए हैं.
इस कनेक्शन की वजह से मोबाइल चार्ज, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग और बिजली बिल जमा करा सकेंगे.
मणिपुर में पिछले लगभग ढाई महीने से अधिक समय से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष के बीच दो महिलाओं के वीडियो वायरल हुए थे.
पिछले हफ्ते जारी इन वीडियो में इन महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाते देखा गया था. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल प्रधानमंत्री से संसद में आकर मणिपुर पर बयान देने की मांग कर रहे हैं.
दिनभर: 'इंडिया' और इंडियन मुजाहिद्दीन पर क्यों छिड़ी बहस?
ब्रेकिंग न्यूज़, हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने दो इंटरनेशनल मैच के लिए लगाया प्रतिबंध
इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी ने भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दो अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया.
कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की दो घटनाओं का आईसीसी ने जिक्र किया है, जो पिछले सप्ताह बांग्लादेश में आईसीसी वुमेन्स चैंपियनशिप सिरीज के दौरान ढाका में हुई थी.
कौर ने तीसरे वनडे मैच में कैच आउट होने के बाद अंपायर के फ़ैसले पर आपत्ति जताते हुए विकेट पर बल्ला ज़ोर से मारा और फिर मैच में हार के लिए अंपायरिंग को ज़िम्मेदार ठहराया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हरमनप्रीत कौर पर मैच फ़ीस का 75 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया था.
सूडान में संघर्ष के 100 दिन पूरे, जानिए अब कैसे हैं हालात
वीडियो कैप्शन, सूडान में सेना और पैरामिलिट्री आरएसएफ़ के बीच जारी संघर्ष को 100 दिन पूरे हो गए हैं.
सूडान में सेना और पैरामिलिट्री आरएसएफ़ के बीच जारी संघर्ष को आज 100 दिन हो गए. दारफ़ुर में नरसंहार के 20 साल हो चुके हैं. लेकिन हालिया संघर्ष में भी सबसे ज़्यादा प्रभावित यही इलाक़ा है.
मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि अरब के हथियारबंद गुट आरएसएफ़ अफ़्रीकी मसलिट समुदाय को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस साल अप्रैल से आरएसएफ़ और सूडान की सेना के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष जारी है.
बीबीसी संवाददाता मर्सी जुमा दारफ़ुर और चाड के इलाक़ों में गईं और हिंसा पीड़ित कुछ महिलाओं से बात की, जो अपने बच्चों को बचाने के लिए किसी तरह बचकर निकली हैं. इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको विचलित कर सकते हैं.
मणिपुर के मुद्दे पर अमित शाह बोले- सरकार को कोई डर नहीं है...
इमेज स्रोत, ANI
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा है कि वो मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसाइटीज (संसोधन) विधेयक, 2022 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, '' मैं समझ सकता हूं कि अभी जो नारे लगा रहे हैं उनको न सहकार में इंटरेस्ट है न सहकारिता में. न दलितों में इंटरेस्ट है और न महिलाओं के कल्याण में. तो उनका नारे लगाना बहुत स्वाभाविक है. लेकिन मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि मैंने आज दोनों सदन के विपक्ष के नेता को पत्र लिखा है कि कितनी भी लंबी चर्चा के लिए मैं तैयार हूं. ''
उन्होंने कहा, ''सरकार को कोई डर नहीं है. चर्चा जिसको करनी है मणिपुर पर, वो चर्चा करने के लिए आएं. हमें कुछ मना नहीं है. हमने दोनों (लोकसभा और राज्यसभा) विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा है. मैं कहता हूं कि जनता आपको देख रही है, चुनाव में जाना है. जनता के ख़ौफ़ को ध्यान में रखिए और मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए उचित माहौल सदन में बनाइए, ऐसी मेरी विनती है. धन्यवाद.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अमित शाह जब सदन में बोल रहे थे तो विपक्षी सदस्य 'शर्म करो', 'सदन में आओ' और 'जवाब दो' के नारे लगा रहे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने 24 जुलाई को भी कहा था कि वो मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्षी पार्टी संसद के भीतर प्रधानमंत्री को बोलने के लिए कह रहे हैं.
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह होता है इसलिए पीएम को इस पर बयान देना चाहिए.
अंजू और नसरुल्ला की 'शादी': निकाह पढ़वाने वाले ने की पुष्टि पर अंजू ने किया इनकार
लंबे समय से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आने वाले विदेश मंत्री को चीन ने पद से हटाया
इमेज स्रोत, Reuters
चीन ने विदेश मंत्री चिन गांग को पद से हटा दिया है. सात महीने पहले ही उनकी इस पद पर नियुक्ति हुई थी.
इस पद पर अब कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के प्रमुख वांग यी आएंगे. इससे पहले वो विदेश मंत्री रहे हैं.
चिन काफी समय से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए और उनके मंत्रालय ने भी इस पर चुप्पी साधे रखी, जिसके बाद से ही उन्हें पद से हटाए जाने के कयास लगाए जाने लगे थे.
57 वर्षीय चिन आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 25 जून को नज़र आए थे.
पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए चिन गांग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का क़रीबी माना जाता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ एजेंसी ने बताया है कि देश के शीर्ष नीतिनिर्माताओं ने वांग यी को विदेश मंत्री बनाने के लिए मतदान किया.
हालांकि अभी तक चिन गांग के इस पद से हटाए जाने की वजह नहीं बताई गई है लेकिन रिपोर्ट में यह कहा गया है कि राष्ट्रपति शी ने इस कदम पर मोहर लगा दी है.
चीन में बिना किसी स्पष्टीकरण के किसी वरिष्ठ अधिकारी का इस तरह से लंबे वक्त के लिए सार्वजनिक तौर पर न दिखना कोई असाधारण बात नहीं है.
ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए हैं, जिनमें ऐसे लोग बाद में आपराधिक जांच के दायरे में पाए गए.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर पीएम मोदी का तंज़, कांग्रेस का पलटवार
राहुल गांधी के 'इंडिया' वाले ट्वीट पर आया हिमंत बिस्वा सरमा का जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है.
मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई.
इसके बाद बीजेपी सांसद रविशंकर ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ने बहुत बड़ी टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस एक अंग्रेज़ ने बनाई थी. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेज़ों ने बनाई थी. आज कल लोग इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखते हैं. इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी रखते हैं. चेहरे पर चेहरे लिखाते हैं, सच्चाई कुछ और है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके बाद राहुल गांधी का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने कहा, "आप जो कहना चाहें हमें कहें-मिस्टर मोदी हम इंडिया हैं. हम मणिपुर का दुख दूर करने में मदद करेंगे, सभी औरतों और बच्चे के आंखों के आंसू पोछेंगे. हम प्रेम और शांति को वापस लाएंगे. हम आइडिया ऑफ इंडिया के विचारों को मणिपुर में कायम करेंगे."
इसी ट्वीट पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मिस्टर गांधी, यही बुनियादी पूर्वाग्रह दरअसल 'इंडिया' की समस्या है. भारत में हमारी निष्ठा प्रत्येक नागरिक के लिए है-चाहे वो मणिपुर हो, राजस्थान हो, पश्चिम बंगाल हो या असम.'' भारत जीतेगा, भारत को जीतना ही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मणिपुर की इन महिलाओं ने क्या-क्या सहा है
वीडियो कैप्शन, मणिपुर की इन महिलाओं ने क्या-क्या सहा है
मणिपुर की कुछ महिलाओं के साथ यौन हिंसा का वीडियो सामने आने के बाद राज्य से यौन हिंसा के और मामले सामने आ रहे हैं.
देखिए ये रिपोर्ट, जिसमें बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और सेराज अली ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर कुकी और मैतई समुदाय की महिलाओं से ये जाना कि आख़िर उन पर क्या बीती है...
इसरो ने बताया: चंद्रयान-3 अब कहां है...
इमेज स्रोत, ANI
चंद्रयान-3 के बारे में इसरो ने ताजा जानकारी साझा की है.
इसरो ने बताया, "ऑर्बिट रेजिंग के एक और चक्र का काम पूरा हो गया है. चंद्रयान-3 के अब 127609 किमीx236 किमी की कक्षा में पहुंचने की उम्मीद है."
इसरो ने ये भी बताया है कि वो आगे अब इसमें क्या करने वाले हैं.
इसरो का कहना है कि चंद्रमा की कक्षा में चंद्रयान-3 को दाखिल कराने के लिहाज से अहम प्रक्रिया ट्रांसलूनर इंजेक्शन एक अगस्त को किया जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
क्या है चंद्रयान-3 मिशन
14 जुलाई को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया गया था.
इसका कुल बजट क़रीब 615 करोड़ रुपये बताया गया है. इसरो ने इस मिशन के तीन अहम लक्ष्य बताए हैं:
चंद्रयान- 3 के लैंडर की चांद की सतह पर सुरक्षित और सॉफ़्ट लैंडिंग
इसके रोवर को चांद की सतह पर चलाकर दिखाना
वैज्ञानिक परीक्षण करना.
अगर यह मिशन सफल रहता है तो भारत अमेरिका, चीन और सोवियत यूनियन के बाद चांद पर यह कारनामा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
चंद्रयान 3 मिशन चंद्रयान 2 के आगे की कहानी है. चंद्रयान-2 साल 2019 में सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर पाया था.
क्या है मध्यप्रदेश में व्यापमं की याद दिलाने वाला पटवारी परीक्षा में धांधली का मुद्दा?
IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की दिक्कत हुई दूर, टिकट बुकिंग सर्विस चालू
इमेज स्रोत, ANI
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर मंगलवार को कुछ घंटों तक टिकट बुकिंग सेवाएं बाधित रहीं.
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसा 'तकनीकी कारणों' से हुआ हालांकि बाद में टिकट बुकिंग सेवाएं बहाल हो गईं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रेल यात्रियों को ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कुछ लोगों की ये भी शिकायत थी कि आईआरसीटीसी की पार्टनर एजेंसियों के प्लेटफॉर्म पर भी टिकट बुक करने में समस्या आ रही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मंगलवार सुबह आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि टिकट बुक करने में दिक़्क़तें तकनीकी वजहों से हो रही हैं.
रेलवे ने बताया, "तकनीकी वजहों से टिकट बुक नहीं हो पा रही है. हमारी तकनीकी टीम इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रही है. जैसे ही समस्या दूर होगी, इस बारे में बताया जाएगा."
सेंट्रल रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईआरसीटीसी वेबसाइट पर सुबह के 2:56 बजे से लेकर दोपहर 1:28 बजे तक तकनीकी समस्या रही थी.
इसके बाद आईआरसीटीसी वेबसाइट पहले की तरह सामान्य रूप से काम करने लगी थी.
गुजरात बाढ़ः जब बह गई भैंसे, सिलेंडर और गाड़ियां
वीडियो कैप्शन, गुजरात बाढ़ः जब बह गई भैंसे, सिलेंडर और गाड़ियां
भीषण बाढ़ का ये हाल आमतौर पर सूखे और गर्मी की मार झेलने वाले गुजरात के हैं.
यहां के जूनागढ़ में लगातार हुई तेज़ बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए.
यहां पर सिलेंडर, जानवर और गाड़ियां बहती दिखीं. देखिए वीडियो.
डेनमार्क में क़ुरान की बेअदबी की घटना पर पाकिस्तान बोला- इसका मक़सद इस्लामोफोबिया...
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने डेनमार्क में इराकी दूतावास के सामने क़ुरान की बेअदबी की घटना की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि इस घटना ने दुनिया भर के मुसलमानों को गहरा दुख पहुंचाया है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में हम इस वजह से बेहद दुखी और निराश हैं. इन घिनौने और शैतानी घटनाओं का मकसद अंतर-धार्मिक संबंधों को ठेस पहुंचाना, शांति भंग करना, धार्मिक घृणा और इस्लामोफोबिया को बढ़ाना है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "मैं सरकारों खास तौर पर धार्मिक नेताओं से इन घटनाओं पर रोक लगाने का आह्वान करता हूं. मुट्ठी भर कुछ बुरे लोगों को करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत करने नहीं दिया जाएगा. उन्हें ये घृणित एजेंडा चलाने नहीं दिया जाएगा."
हाल ही में स्वीडन में क़ुरान के अनादर के मामले में इराक की सरकार ने स्वीडिश राजदूत को वापस जाने के लिए कह दिया था.
इमेज स्रोत, Getty Images
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर हाल ही में क़ुरान जलाने की घटना हुई थी.
इराक़ ने स्वीडन से अपने राजनयिक को भी वापस बुला लिया है और स्वीडिश कंपनियों से कारोबार निलंबित कर दिया है.
इराक़ में प्रदर्शनकारी बग़दाद में स्वीडन के दूतावास के बाहर जमा हो रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास के परिसर में आग लगा दी थी.