You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पाकिस्तान फिर बना एसीसी मेंस इमर्जिंग कप चैंपियन, फ़ाइनल में भारत को 128 रनों से हराया

पाकिस्तान 'ए' ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. भारत 'ए' की पूरी टीम 255 रन बना कर आउट हो गई.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and अभिजीत श्रीवास्तव

  1. केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटो खींचने वाले शख्स ने मांगी माफी, दान में दिए 11,000 रुपये,

    कथावाचक मोरारी बापू की शुक्रवार (21 जुलाई) को केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो खींचने वाले व्यक्ति ने लिखित रूप से माफ़ी माँगते हुए ग्यारह हजार रुपए की पर्ची कटाई.

    ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसके बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) पर सवाल खड़े हुए थे कि जब गर्भ गृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन है तो ये फोटो किसने खींची.

    इस मामले में बीकेटीसी के सख़्त रुख़ के बाद तीर्थयात्री ने लिखित रूप से माफ़ी माँगी और बीकेटीसी कोष में दान की पर्ची कटवाई.

    बीकेटीसी अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने बताया कि, “शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो वायरल होने पर CCTV से फोटो खींचने वाले व्यक्ति को खोज निकाला गया.”

    उन्होंने बताया कि इसके बाद इंदौर निवासी तीर्थयात्री लक्ष्मी नारायण पानेरी ने लिखित रूप से क्षमा याचना की है.

    इस फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खुद मोरारी बापू भी सवालों के घेरे में हैं.

    मन्दिर परिसर में मोरारी बापू एक पत्रकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिसे शूट किया जा रहा था.

    मन्दिर परिसर में हुए इस शूट को लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

    साथ ही सवाल बद्री केदार मंदिर समिति के नियमों पर भी उठ रहे हैं, जिसके बनाए नियमों व आदेशों के अनुसार मंदिर के भीतर वीडियो व फोटो खींचाना जब मना है तब ऐसे में मोरारी बापू का मन्दिर परिसर में शूट कैसे हो सका?

    लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मोरारी बापू पर भी बीकेटीसी द्वारा कोई कार्रवाई की जाएगी?

    केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा, “मुझे मोरारी बापू के कारण भी कष्ट हुआ है, क्योंकि उन्होंने जिस मुद्रा में उन्होंने मंदिर में बैठकर कुर्सियाँ लगाकर शूट कराया है, मुझे यह बात सही नहीं लगी.”

    हाल के दिनों में केदारनाथ मंदिर में कई रील्स और वीडियो बनाने की घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने एक आदेश जारी किया था.

    आदेश में साफ कहा गया था कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह वीडियो बनाने पर कार्रवाई की जाएगी.

    इसके अगले ही दिन केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ा बोर्ड लगा दिया गया था जिस पर साफ साफ लिखा है कि मंदिर के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी वर्जित है. पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  2. पाकिस्तान फिर बना एसीसी मेंस इमर्जिंग कप चैंपियन, फ़ाइनल में भारत को 128 रनों से हराया

    एसीसी मेंस इमर्जिंग कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान 'ए' की टीम ने भारत 'ए' को 128 रनों की बड़े अंतर से हरा दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है.

    यह एसीसी मेंस इमर्जिंग कप का चौथा संस्करण है. पहले दो संस्करण को श्रीलंका की टीम ने जीता था. वहीं भारत आज तक यह टूर्नामेंट कभी जीत नहीं सका है.

    रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान 'ए' ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 'ए' की पूरी टीम 255 रन बना कर आउट हो गई.

    पाकिस्तान की ओर से तैय्यब ताहिर ने तूफ़ानी शतक जड़ा. उन्होंने अपनी 71 गेंदों की पारी में 108 रन बनाए और पाकिस्तान के विशाल स्कोर के नायक बने.

    पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के दौरान 22वें ओवर में दो विकेट पर स्कोर 146 रन था, तब ताहिर बल्लेबाज़ी करने उतरे.

    35वें ओवर तक वो धीमी गति से बल्लेबाज़ी करते रहे. तब उन्होंने 34 गेंदों पर 30 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और आक्रामक रुख अख़्तियार कर लिया.

    उन्होंने छक्के, चौके की बरसात कर दी और अगले 36 गेंदों पर 66 रन बना कर अपना शतक पूरा किया.

    ताहिर के अलावा पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों सईम अयूब और साहिबज़ादा फ़रहान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

    वहीं भारत की तरफ़ से केवल सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक वर्मा ने ही अर्धशतक जमाया. उन्होंने 61 रन बनाए जबकि कप्तान यह ढुल ने 39 रन तो साई सुदर्शन ने 29 रनों का योगदान दिया.

    इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 15 रन भी नहीं बना सके.

  3. मणिपुर का वायरल वीडियो और स्त्री देह पर हिंसा से चमकता सामुदायिक गौरव: ब्लॉग

  4. चंद्रयान-3 सोमवार को चंद्रमा की ऑर्बिट की ओर बढ़ेगा

    14 जुलाई को लॉन्च किया गया चंद्रयान-3 चंद्रमा के ऑर्बिट में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्रयान-3 सोमवार को चंद्रमा की ऑर्बिट की तरफ़ बढ़ेगा.

    उन्होंने बताया कि सोमवार को यह चंद्रमा के ऑर्बिट में जाएगा और उसके बाद यह सबसे इनर सर्फेस में पहुंचेगा.

    जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्रमा ऑर्बिट में प्रवेश करने के बाद यह जांच करेगा कि वो इसके साउथ पोल में किस जगह पर उतरेगा.

    उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले हफ़्ते में यह चांद के ऑर्बिट में पहुंच जाएगा और 23 अगस्त को इसके साउथ पोल पर लैंड हो जाएगा.

    17 अगस्त को प्रॉपल्शन सिस्टम लैंडर रोवर से अलग होगा. इसके बाद लैंडर और रोवर को चंद्रमा की कक्षा में डाला जाएगा, जिसके लिए इसकी डीबूस्टिंग यानी गति को कम की जाएगी और फिर 23 अगस्त को लैंडर रोवर को चांद पर उतारेगा.

  5. वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी, भारत को 183 रन की बढ़त

    भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई है.

    पहली पारी में भारत ने 438 रन बनाए थे जिसके आधार पर उसे 183 रनों की बढ़त हासिल हुई है.

    वेस्टइंडीज़ की पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पांच बल्लेबाज़ों को आउट किया वहीं मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.

    तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर वेस्टइंडीज़ का स्कोर पांच विकेट पर 229 रन था लेकिन केवल 26 रन और जोड़ने में उसने अपने आखिरी पांच विकेट गंवा दिए.

    दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वींस पार्क में खेला जा रहा है.

    मैच का तीसरा दिन बारिश से बाधित रहा था और रविवार को भी मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ.

  6. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती तो बघेल सीएम पद की रेस में सबसे आगे होंगे: टीएस सिंहदेव

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ेगी.

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी यह चुनाव जीत गई तो मुख्यमंत्री के पद की रेस में सबसे आगे भूपेश बघेल ही होंगे.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में सिंहदेव ने कहा, "चुनाव से पहले अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया तो इसका मतलब है कि पार्टी को यह विश्वास है कि वो जीत दिलाने में सक्षम हैं, तो जीतने के बाद कप्तान क्यों बदला जाएगा."

    इस बातचीत के दौरान सिंहदेव ने ये भी कहा कि "90 विधानसभा सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कुछ लोग कांग्रेस के 75 से ज़्यादा सीटें आने की बातें कर रहे हैं लेकिन उनका अनुमान है कि पार्टी को 60 से 75 के बीच सीटें मिलेंगी."

    2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 68 सीटें जीती थी.

    क्या बघेल और उनके बीच तनाव अब अतीत की बात हो गई है इस पर सिंहदेव ने कहा, "हमारे बीच कोई कड़वाहट या दुश्मनी नहीं थी. हम दोनों साथ ही काम कर रहे थे."

  7. असमः मॉर्निंग वॉक के दौरान डीआईजी का मोबाइल बदमाशों ने छीना

    असम पुलिस के लिए शर्मसार करने वाली घटना में रविवार को वहां के पुलिस उपमहानिरीक्षक (क़ानून-व्यवस्था) का मोबाइल फ़ोन पुलिस मुख्यालय के पास ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छीन लिया.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को असम पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह घटना उल्लूबाड़ी के मज़ार रोड पर तब हुई जब डीआईजी (क़ानून-व्यवस्था) विवेक राज सिंह मॉर्निंग वॉक पर थे.

    मज़ार रोड राज्य पुलिस के मुख्यालय के केवल कुछ ही दूरी पर है. गुवाहाटी के केंद्र में स्थिति इस मुख़्यालय में डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं.

    वहीं मज़ार रोड पर ही कई आईपीएस अधिकारियों के आधिकारिक आवास भी हैं.

    यह घटना जहां हुई है वो शहर के पलटन बाज़ार पुलिस स्टेशन में पड़ता है.

    गुवाहाटी पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर (पानबज़ार) पृथ्बी राजखोवा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "यह घटना पलटनबाज़ार पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई है, हम इसकी जांच कर रहे हैं."

    हालांकि उन्होंने इस घटना के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया.

    पीटीआई ने इस मामले पर पुलिस के कई अन्य अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भी इस पर बोलने से मना कर दिया. वहीं कुछ अधिकारियों ने इसे पुलिसबल को शर्मिंदा करने वाली घटना बताया.

    पलटनबाज़ार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और मोबाइल फ़ोन छीनने वालों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

  8. दिल्ली अध्यादेश: सुप्रीम कोर्ट में किस मोड़ पर है केजरीवाल सरकार और केंद्र की लड़ाई

  9. बार-बार कुरान जलाने पर भड़का सऊदी अरब, अब क्या कहा?

    स्वीडन के बाद डेनमार्क में कुरान जलाए जाने की घटना के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़, ''बार-बार कुरान जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कदम ना उठाने की सऊदी अरब निंदा करता है. हाल ही में डेनमार्क में कुरान जलाई गई और इस्लाम, मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे नारे लगाए गए. ये सब कोपेनहेगन में इराक के दूतावास के सामने हुआ. इन हरकतों की सऊदी अरब कड़ी निंदा करता है.''

    सऊदी अरब ने कहा कि ऐसी हरकतों से धर्मों के बीच नफरत और हिंसा बढ़ती है.

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ऐसी भड़काऊ हरकतों से दुनियाभर के करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं.

    बयान में कहा गया है कि ऐसी हरकतें अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है.

    शनिवार को कुछ लोगों के समूह ने कोपेनहेगन में इराक़ी दूतावास के बाहर कुरान जलाई थी.

    ये घटना तब हुई है, जब दो दिन पहले ही इराक में स्वीडन के दूतावास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हमला बोला था.

    ये लोग बीते दिनों स्वीडन में कुरान जलाए जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

    गुरुवार को इराक़ की सरकार ने बग़दाद से स्वीडिश राजदूत को वापस जाने के लिए कहा था. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर हाल ही में क़ुरान जलाने की घटना हुई थी.

    इराक़ ने स्वीडन से अपने राजनयिक को भी वापस बुला लिया है और स्वीडिश कंपनियों से कारोबार निलंबित कर दिया है.

    इराक़ में प्रदर्शनकारी बग़दाद में स्वीडन के दूतावास के बाहर जमा हो रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास के परिसर में आग लगा दी थी.

  10. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने हिंसाग्रस्त मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए किया अहम एलान

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर के सभी खिलाड़ियों से कहा है कि वो तमिलनाडु में आकर अपनी ट्रेनिंग ले सकते हैं.

    राज्य के खेल मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने भरोसा दिलाया है कि वो खिलाड़ियों को हर सुविधा मुहैया कराएंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्टालिन ने इस बारे में बयान जारी किया है.

    इसमें उन्होंने कहा है कि मणिपुर में ऐसा माहौल नहीं है जहाँ खिलाड़ी खेलो इंडिया और एशियाई खेलों के लिए प्रशिक्षण ले सकें.

    उन्होंने कहा, "मैंने युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को निर्देश दिए हैं कि वह तमिलनाडु में मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए सभी प्रबंध करें."

    तमिलनाडु 2024 के 'खेलो इंडिया' की मेज़बानी कर रहा है.

    मणिपुर से जिन्हें इस सुविधा का लाभ उठाना है, उनके लिए फ़ोन नंबर 91-8925903047 और ईमेल [email protected] जारी किए गए हैं.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, एसीसी मेंस इमर्जिंग कप फ़ाइनलः तैय्यब ताहिर का तूफानी शतक, एसीसी मेंस इमर्जिंग कप फ़ाइनलः पाकिस्तान ने भारत को दिया 353 रनों का बड़ा लक्ष्य

    एसीसी मेंस इमर्जिंग कप 2023 के फ़ाइनल में तैय्यब ताहिर के तूफ़ानी शतक की बदौलत पाकिस्तान 'ए' ने भारत 'ए' के सामने जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य रखा है.

    पाकिस्तान की ओर से तैय्यब ताहिर ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की और केवल 66 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ताहिर ने 108 रन बनाए, वहीं दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

    टॉस जीत कर भारत 'ए' ने पाकिस्तान 'ए' को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    सलामी बल्लेबाज़ों सईम अयूब और साहिबज़ादा फ़रहान ने पाकिस्तान को तेज़ शुरुआत दी.

    पहले तीन ओवरों में इन दोनों ने 10 के औसत से 30 रन जोड़े. हालांकि जल्द ही अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह डोडिया ने रन बनाने की रफ़्तार पर अंकुश लगा दिया.

    पाकिस्तान ने 9वें ओवर में पचास रन पूरे किए. 10वें ओवर में डोडिया की गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर्स ने 16 रन जोड़े.

    15वें ओवर में मानव सुतार को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान ने लॉन्ग ऑन पर छक्के के साथ पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अगले ओवर में ही दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए.

    आखिर 18वें ओवर में भारत ए को पहली सफलता मिली. जब मानव सुतार ने सईम अयूब को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया.

    अयूब 51 गेंदों पर सात चौके, दो छक्के की मदद से 59 रन बना कर आउट हुए.

    बाएं हाथ के गेंदबाज़ मानव सुतार इस टूर्नामेंट में भारत 'ए' की ओर से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.

    इस टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ निशांत सिंधू हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज़ सिंधू एक ऑलराउंडर हैं.

    ताहिर का तूफ़ानी शतक

    भारत 'ए' के कप्तान यश ढुल ने इस मुक़ाबल में सात गेंदबाज़ों को आजमाया.

    पाकिस्तान का दूसरा विकेट 146 के स्कोर पर साहिबज़ादा फ़रहान के रूप में गिरा. फ़रहान ने 62 गेंदों पर 65 रन बनाए.

    इसके बाद 183 से 187 रन के बीच तेज़ी से तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आउट हुए लेकिन यहां से तैय्यब ताहिर और मुबासिर ख़ान ने मोर्चा संभाला और केवल 65 गेंदों पर शतकीय साझेदारी निभाई.

    पाकिस्तान ने जहां 34वें ओवर की पहली गेंद पर 200 रन पूरे किए वहीं ताहिर की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की बदौलत अगले 10 ओवर में 100 रन जोड़ दिया. पाकिस्तान का स्कोर 44वें ओवर में 300 के पार पहुंच गया.

    इसी 44वें ओवर में ताहिर ने एक छक्का, तीन चौके जड़े और अपना शतक पूरा किया. ताहिर ने केवल 66 गेंदों पर शतक जमाया.

    आख़िरकार ताहिर का ये तूफ़ान 45वें ओवर में थमा. वे राजवर्धन हंगारगेकर की गेंद पर आउट हुए. तैय्यब ताहिर ने अपनी पारी में केवल 71 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्के की मदद से 108 रन बनाए.

    पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 352 रन बनाए.

    यह एसीसी मेंस इमर्जिंग कप का चौथा संस्करण है. भारतीय टीम अब तक एक बार भी इसे नहीं जीत सकी है.

    पाकिस्तान की टीम 2019-20 की चैंपियन टीम है. तो 2018-19 और 2016-17 में श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी थी.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, बिहार: बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे को बाहर निकाला गया

    बिहार के नालंदा ज़िले में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है.

    बोरवेल से निकालते ही बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया जाएगा.

    एनडीआरएफ के ऑफिसर ने बताया, ''बच्चा एकदम ठीक है. सही सलामत निकालकर अस्पताल भेज दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पांच घंटे चला. बोरवेल लगभग 60 फुट गहरा था.''

    रविवार सुबह से ही घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात थीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थीं.

    ये बोरवेल लगभग 40 फुट का था, जिसमें खेलने के दौरान शिवम नाम का बच्चा गिर गया था.

    बच्चे की मां रेणु देवी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि उनका बेटा बोरवेल में आठ से साढ़े आठ बजे के बीच गिरा.

    रेणु देवी ने बताया कि उनके बेटे का नाम शिवम कुमार है.

    वो बोलीं- बेटा खेलते खेलते बोरवेल में गिरा. उसकी उम्र साढ़े तीन साल है.

  13. योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला की सलाह- टमाटर महंगे हैं तो गमले में उगा लीजिए या फिर...

    उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

    प्रतिभा शुक्ला से टमाटर की बढ़ी कीमतों पर सवाल पूछा गया था.

    इस सवाल के जवाब में प्रतिभा शुक्ला बोलीं, ''पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में लगा लीजिए. बहुत सारी चीज़ें महंगी हैं, खाना छोड़ दीजिए. अपने आप सस्ती हो जाएंगी.''

    टमाटर की बढ़ी कीमतों पर प्रतिभा ने कहा, ''ये कोई नया नहीं है. ये सीजन ही ऐसा है. टमाटर हर समय इस सीजन में महंगा होता है, कोई आज की नई बात तो नहीं है. हम तो बचपन से देखते आ रहे हैं कि इस समय टमाटर महंगा होता है.''

    जब प्रतिभा शुक्ला से पूछा गया कि वो लोगों को क्या सलाह देंगी?

    इस पर वो बोलीं, ''हम लोगों को सलाह यही देंगे कि गमले में टमाटर लगा लीजिए. क्या दिक्कत है. टमाटर निकल आएगा. टमाटर नहीं खाना तो नींबू का इस्तेमाल कर लो. जो चीज ज़्यादा महंगी है, उसका त्याग कर दें. अपने आप सस्ती हो जाएगी. जब कोई खाएगा ही नहीं तो सस्ता मिलने लगेगा.''

    ख़ुद की कोशिशों का ज़िक्र करते हुए प्रतिभा कहती हैं, ''हमने एक पोषण वाटिका बनाई है. पूरे गांव की महिलाएं घर के पिछले हिस्से में पोषण वाटिका बनाती हैं. वहां वो सब्जी उगाती हैं. टमाटर भी उसमें उगा सकती हैं. वाटिका के कारण सब्जी लेने औरतों को जाना नहीं पड़ता है. अपने पोषण वाटिका से सब्जी लेती हैं और सब्जी बनाती हैं. इसमें टमाटर भी लगाया जा सकता है. हर समस्या का एक समाधान है.''

    बीते कई दिनों से टमाटर के दाम काफी बढ़े हुए हैं.

    दिल्ली-एनसीआर में टमाटर 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

    प्रतिभा शुक्ला इससे पहले भी अपने बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं. लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने और लड़कियों के सजने सँवरने पर भी प्रतिभा शुक्ला अतीत में बयान देकर खबरों में आई थीं.

  14. मणिपुर: महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले वीडियो पर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान क्या बोले?

    केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने मणिपुर घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

    आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा, "मेरा सिर शर्म से झुका है. मेरे पास दर्द और गुस्से को इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. कैसे कोई इंसान किसी महिला के साथ इतना अमानवीय और इतना क्रूर व्यवहार कर सकता है. मुझे ये पता है कि क़ानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियां वहां ओवरटाइम काम करेंगी ताकि दोषियों को पकड़ा जाए और वहां के लोगों, ख़ास कर महिलाओं में भरोसा पैदा हो."

    मणिपुर में बीते ढाई महीने से हिंसा की आग सुलग रही है. इस दौरान 19 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ यौन उत्पीड़न करते पुरुषों को देखा जा सकता था.

    ये घटना 4 मई की थी. मगर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में गुस्सा देखने को मिला.

    दोनों महिलाओं के साथ ये घटना चार मई को थौबल ज़िले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस थानाक्षेत्र के बी फीनोम कुकी गांव में हुई थी.

    इस मामले में पहली एफ़आईआर कांगपोकपी ज़िले में 18 मई को दर्ज करवाई गई थी.

    20 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार संसद के बाहर मणिपुर मामले पर टिप्पणी की थी.

    उसी दिन इस मामले में पहली गिरफ़्तारी हुई और अब तक छह लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.

  15. बिहार: 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

    बिहार के नालंदा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

    मौक़े पर एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं और बोरेवेल के पास से मिट्टी को हटाया जा रहा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया- ''हमें सूचना मिली कि बच्चा बोरेवल में गिर गया है. स्थानीय लोगों ने पुष्टि भी की है. बच्चा अभी रो रहा है तो कह सकते हैं कि जीवित है. हमने जो रस्सी अंदर डाली है उस हिसाब से कह सकते हैं कि गड्ढा 40-50 फुट का है. बच्चा बचाना हमारी प्राथमिकता है.''

    बच्चे की मां रेणु देवी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि उनका बेटा बोरवेल में आठ से साढ़े आठ बजे के बीच गिरा.

    मां ने बताया कि उनके बेटे का नाम शिवम कुमार है. वो बोलीं कि उनका बेटा खेलते खेलते बोरवेल में गिरा. उसकी उम्र साढ़े तीन साल है और बेटा केवल खाना खोज रहा है.

    मां रेणु देवी ने बताया, "खेलते खेलते गिर गेलई. आठे- साढ़े आठ बजे गिरल रहलउ. खाली खाना खोजी. ओकर नाम शिवम कुमार हई, साढ़े तीन साल हो गेलई."

  16. सुहेलदेव पार्टी के अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को 'भस्मासुर' क्यों कहा?,

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनकी तुलना 'भस्मासुर' से की है.

    पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने रविवार को मेरठ में कहा, "अखिलेश भस्मासुर की तरह हैं, उनके साथ जो भी पार्टी जाती है, वो उसी को ख़त्म करने का काम करते हैं."

    उन्होंने कहा, "अभी तो समाजवादी पार्टी का एक विकेट गिरा है अभी 7 और गिरने बाकी हैं. वे (अखिलेश यादव) हारे हुए नेता हैं. जिस पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बात वो पहले कर रहे थे, उनको इस बात का अच्छी तरह ज्ञान हो गया है कि ये पीडीए कभी भी 'इंडिया' के साथ नहीं जाएगा."

    इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव पूर्वांचल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की पकड़ को नहीं पहचान पाए.

    वे बोले, ''पूर्वांचल में सुहेलदेव पार्टी की लगभग 33 लोकसभा सीटों पर बहुत अच्छी पकड़ है. अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर जैसे मजूबत नेता की इस पकड़ को नहीं पहचान पाए तो किसी भी गठबंधन को नहीं पहचान पाएंगे. वे 2024 की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, 2027 के लिए माहौल बना रहे हैं."

    अरविंद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई लड़ाई नहीं है. जब से राजभर एनडीए के साथ गए हैं तब से विपक्षी पार्टियों में खलबली मची है.

    उन्होंने कहा एनडीए की जीत होने वाली है.

    वे बोले, "अपनी आत्मरक्षा में विपक्ष ने 'इंडिया' का नाम रखा है. अपने कृत्य छिपाने के लिए 'इंडिया' का सहारा ले रहे हैं. इससे नीतीश कुमार भी परेशान हैं. इनके गठबंधन में ख़ुद ही खलबली मची है. कभी ममता बनर्जी कुछ बोल रही हैं तो कभी नीतीश कुमार. विपक्ष ने अच्छा काम किया होता तो आज मुसलमानों और अन्य की सहभागिता होती."

    2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन था.

    अरविंद बोले, "2022 में खुली आंख से यूपी के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे. जब कोई साथ न मिला तो ओमप्रकाश राजभर मिले. उन्होंने अखिलेश का साथ दिया. लेकिन अखिलेश ने चुनाव के दौरान ही ओम प्रकाश राजभर के सिर पर हाथ रखने की कोशिश की क्योंकि वे सबसे मजबूत नेता थे. तब हमने उनका साथ छोड़ दिया और एनडीए के साथ जुड़ गए."

    "अखिलेश यादव ने 2022 के चुनाव में कहा था कि अबकी बार 400 के पार और इस बार यूपी में कह रहे हैं कि इस बार 80 पार. 400 का नारा दिया तो हालत ख़राब हो गई अपने गढ़ में चुनाव हार गए."

    "राजभर जी नहीं होते तो अखिलेश यादव की स्थिति बद से बदतर हो जाती. वे डरे हुए हैं और डर-डर के आगे चलते हैं. उत्तर प्रदेश में जनाधार बढ़ाना अखिलेश जी के बस की बात नहीं है. उनके ख़ुद की पार्टी के लोग अब उन्हें भस्मासुर कहने लगे हैं. लेकिन भस्मासुर की तरह ही इनका भी अंत हो जाएगा."

  17. मणिपुर: पीएम मोदी के दिए बयान पर क्या बोले फ़ारूक़ अब्दुल्ला?

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने मणिपुर में हो रही हिंसा और हाल के दिनों में वायरल हुए महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    फ़ारूक़ अब्दुल्ला से पत्रकारों ने जब मणिपुर पर सवाल पूछा तो वे बोले, 'हिंदुस्तान के हर शख़्स के लिए मणिपुर का जो हाल है वो कयामत का मामला है. कुर्सी के लिए नफ़रत कैसे बढ़ाई जा रही है. मुझे अफ़सोस है. उस कुर्सी को लानत है, जिसमें हम इंसानों को बाँटा जाए.''

    फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा, ''वो (ईश्वर) एक है. वो सबका है, जिस शक्ल से आपको उसको देखना चाहें, मंदिर में देखना चाहें या मस्जिद में. वही है. उसके बाद भी हम लोगों को बाँटा जा रहा है.''

    कुछ दिन पहले मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था. चार मई के इस वीडियो में दो औरतों को पुरुषों की भीड़ दौड़ाते और यौन उत्पीड़न करते हुए दिख रही थी.

    वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 28 जुलाई को मामले में सुनवाई करने की बात कही थी और इस घटना की निंदा की थी.

    पीएम मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले दिन मणिपुर की घटना पर अफ़सोस जताया था.

    पीएम मोदी ने कहा था- ''देश की बेइज़्ज़ती हो रही है, जो भी गुनहगार हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा.''

    फ़ारूक़ अब्दुल्ला से जब पीएम मोदी के बयान के बारे में पूछा गया तो वो बोले, ''दुनिया में आज इसके बारे में बात हो रही है. पीएम मोदी ने भी इसके बारे में कहा है, बहुत ज़बरदस्त अल्फाज़ इस्तेमाल किए हैं. मगर उन्हें ये संसद में कहना चाहिए. संसद में कहने के बाद उन्हें हमें भी सुनना चाहिए. उम्मीद है वो हमें संसद में बात करने का हमें मौक़ा देंगे. हमें किसी की तनकीद नहीं करनी है. मगर अपने दिल के हालात उनके सामने पेश करने हैं.''

  18. हरमनप्रीत कौर के 'गुस्से' पर बांग्लादेश की कप्तान ने दिया ये जवाब

    बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे और निर्णायक मुक़ाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के 'गुस्से' पर अब मेज़बान टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने जवाब दिया है.

    निगार ने कहा कि हरमनप्रीत को थोड़ा बेहतर बर्ताव दिखाना चाहिए था.

    दोनों टीमों के बीच तीसरा वन डे टाई हो गया और तीन मैचों की सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुई.

    दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जब शनिवार को तीसरे वनडे मैच में कैच आउट हुईं तो उन्होंने अंपायर के फ़ैसले पर आपत्ति जताते हुए विकेट पर बल्ला ज़ोर से मारा.

    मैच के बाद हरमनप्रीत ने ख़ुद को कैच आउट दिए जाने के अंपायर के फ़ैसले को भी ‘निराशाजनक’ बताया.

    बांग्लादेश की टीम भी अचानक ट्रॉफ़ी के साथ फ़ोटो खिंचवाने से भी दूरी बनाते हुए वहां से चली गई. इसके पीछे हरमनप्रीत कौर के एक बयान को वजह माना गया.

    निगार सुल्ताना से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "जो उन्होंने कहा वो उनके शब्द थे, हमारे नहीं. मुझे लगता है एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें थोड़ा अच्छा बर्ताव दिखाना चाहिए था. मुझे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए."

    वो बोले, "वहां कुछ ऐसे शब्द कहे गए, जिन्हें सुनने के बाद मुझे अपनी टीम के साथ वहां रहना ठीक नहीं लगा. क्रिकेट अनुशासन और सम्मान की जगह है. लेकिन वहां ऐसा माहौल नहीं महसूस हुआ, इसलिए हम चले गए."

    ढाका ट्रिब्यून की ख़बर के अनुसार, फोटो सेशन के दौरान हरमनप्रीत ने अंपायर को लेकर कुछ कहा था, निगार सुल्ताना को नहीं. हालांकि, निगार ने अंपायरिंग का बचाव किया.

    उन्होंने कहा, "अगर वो आउट न होते तो अंपायर उन्हें क्यों आउट करार देते? सबसे अच्छे अंपायरों में से एक वहां थे और उन्हें पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अनुभव है. हमने अंपायर के फ़ैसलों का सम्मान किया. आउट होने के बाद हमने वैसे प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? एक खिलाड़ी के तौर पर हमें उनके फ़ैसले स्वीकार करने चाहिए, फिर आउट हों या न हों."

    इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा था, "मुझे लगता है कि इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. यहां तक कि क्रिकेट से अलग भी जिस तरह की अंपायरिंग हुई है उससे हम लोग हैरत में हैं. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से डील करना होगा और हम उसके हिसाब से ख़ुद को तैयार करेंगे."

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिरीज़ के पहले मैच में बांग्लादेश ने 40 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने 108 रनों से जीत दर्ज की थी.

    शनिवार को तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत के आगे 225 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम 49.3 ओवरों में 225 रनों पर ऑलआउट हो गई.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कोरियन ओपन जीतकर रचा इतिहास, गंगनम स्टाइल में किया डांस

    भारत की स्टार बैडमिंटन डबल्स जोड़ी सात्विकसाईंराज रेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोरियाई ओपन 500 बैडमिंटन ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

    पहली बार किसी भारतीय जोड़ी ने ये ख़िताब जीता है.

    दोनों खिलाड़ियों ने 17-21 21-13 21-14 के सेटों से इंडोनेशियाई टॉप खिलाड़ी फजर अलफ्यिान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को हराया.

    शनिवार को दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया में दूसरे नंबर की जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग को हराया था.

    सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500टाइटल भी जीते हैं.

    सात्विक और चिराग की जोड़ी ने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक, थॉमस कप में स्वर्ण, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक और सैयद मोदी तथा स्विस ओपन जैसे कई खिताब जीते हैं.

    जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने ऐसे किया डांस

  20. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़ चैनलों पर कसा तंज, पत्रकारिता में किसे बताया चुनौती?

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया क्षेत्र की चुनौतियों पर बात की है.

    अनुराग ठाकुर ने शनिवार को ओडिशा जर्नलिज्म अवॉर्ड में शिरकत की थी.

    इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, ''धूप में खड़े हैं, पसीने बहा रहे हैं, बारिश आ रही है. पत्रकारों का जीवन मुश्किल है. ख़ासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का. उनको लगता है कि अगर 20 सेकेंड देर हो गई तो ब्रेकिंग न्यूज़ कोई और कर देगा. ब्रेकिंग न्यूज़ करते-करते कई बार फेक न्यूज़ चल जाती है. वो बहुत भारी पड़ती है.''

    सबसे पहले और तेज़ खबरें चलाने की भारतीय न्यूज़ चैनलों की कोशिशों पर भी अनुराग ठाकुर ने तंज कसा.

    अनुराग ठाकुर बोले, ''एक्सक्लूसिव चलाने के चक्कर में सच है या नहीं, ये जानते भी नहीं. लेकिन चला देते हैं. उनको देखकर कई और चला देते हैं. दूसरों को लगता है कि इसने चलाया है तो ठीक ही होगा. ये भी अपने आप में ज़िम्मेदारी है. पत्रकारिता के काम की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?''

    भारत में इंटरनेट का प्रसार तेज़ी से हुआ है. यू-ट्यूब चैनलों के ज़रिए ख़बरें देने वालों की संख्या में काफ़ी तेज़ी देखने को मिली है.

    अनुराग ठाकुर कहते हैं,''अब प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक में तो एडिटर ज़िम्मेदारी लेते हैं. अब डिजिटल मीडिया आ गया, इसकी कौन ज़िम्मेदारी लेगा. इसमें तो हर कोई अपनी मर्ज़ी का मालिक है. इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है कि आप अपनी बात कहकर दुनिया तक पहुंचा सकते हो. अखबार तो सीमित क्षेत्र तक होते हैं. डिजिटल मीडिया में तो कुछ सेकेंड में सात समंदर पार भी आपकी खबर एक क्लिक से पहुंच जाएगी. तब आप क्या करोगे?''

    डिजिटल मीडिया की चुनौतियों पर अनुराग कहते हैं, ''मुझे लगता है एक नई चुनौती हम सबके सामने आ रही है. मुझे लगता है कि इन चुनौतियों को झेलना और इनसे निकलना हम सबकी ज़िम्मेदारी है.''

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने रविवार को बताया है कि सरकार की ओर से 284 शहरों के लिए 808 एफएम चैनलों की नीलामी की जाएगी.