केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटो खींचने वाले शख्स ने मांगी माफी, दान में दिए 11,000 रुपये,

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
कथावाचक मोरारी बापू की शुक्रवार (21 जुलाई) को केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो खींचने वाले व्यक्ति ने लिखित रूप से माफ़ी माँगते हुए ग्यारह हजार रुपए की पर्ची कटाई.
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसके बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) पर सवाल खड़े हुए थे कि जब गर्भ गृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन है तो ये फोटो किसने खींची.
इस मामले में बीकेटीसी के सख़्त रुख़ के बाद तीर्थयात्री ने लिखित रूप से माफ़ी माँगी और बीकेटीसी कोष में दान की पर्ची कटवाई.
बीकेटीसी अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने बताया कि, “शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो वायरल होने पर CCTV से फोटो खींचने वाले व्यक्ति को खोज निकाला गया.”
उन्होंने बताया कि इसके बाद इंदौर निवासी तीर्थयात्री लक्ष्मी नारायण पानेरी ने लिखित रूप से क्षमा याचना की है.
इस फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खुद मोरारी बापू भी सवालों के घेरे में हैं.

इमेज स्रोत, ASIF ALI
मन्दिर परिसर में मोरारी बापू एक पत्रकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिसे शूट किया जा रहा था.
मन्दिर परिसर में हुए इस शूट को लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.
साथ ही सवाल बद्री केदार मंदिर समिति के नियमों पर भी उठ रहे हैं, जिसके बनाए नियमों व आदेशों के अनुसार मंदिर के भीतर वीडियो व फोटो खींचाना जब मना है तब ऐसे में मोरारी बापू का मन्दिर परिसर में शूट कैसे हो सका?
लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मोरारी बापू पर भी बीकेटीसी द्वारा कोई कार्रवाई की जाएगी?
केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा, “मुझे मोरारी बापू के कारण भी कष्ट हुआ है, क्योंकि उन्होंने जिस मुद्रा में उन्होंने मंदिर में बैठकर कुर्सियाँ लगाकर शूट कराया है, मुझे यह बात सही नहीं लगी.”
हाल के दिनों में केदारनाथ मंदिर में कई रील्स और वीडियो बनाने की घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने एक आदेश जारी किया था.
आदेश में साफ कहा गया था कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह वीडियो बनाने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अगले ही दिन केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ा बोर्ड लगा दिया गया था जिस पर साफ साफ लिखा है कि मंदिर के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी वर्जित है. पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



















