पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुँची सीमा हैदर के पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें वापस देश में नहीं आने देना चाहते हैं.
सीमा ग़ुलाम हैदर का कहना है कि वो अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आईं और अब यहीं रहेंगी. दोनों ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं. दोनों की बात पब्जी गेम खेलने के दौरान हुई थी.
बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीक़े से भारत आने के जुर्म में पुलिस ने उन्हें चार जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया था. हालांकि, सात जुलाई को उन्हें सशर्त ज़मानत मिली थी.
पाकिस्तान के कराची में सीमा हैदर के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की.
भारत आने से पहले सीमा जिस मकान में तीन साल रहीं, उसके मालिक के 16 वर्षीय बेटे ने कहा, "उन्हें बस अपने बच्चों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. वो वहां रह सकती हैं. अब वो मुसलमान भी नहीं रही."
एक कम पढ़ी लिखी, चार बच्चों की मां जिनका पति विदेश में काम करता है, वो कैसे पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुँची, ये कहानी अभी भी उनके पड़ोसियों को हैरान करती है.
सीमा और ग़ुलाम हैदर ने 10 साल पहले अपने परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी की थी. ग़ुलाम हैदर फिलहाल सऊदी अरब में रहते हैं.
पाकिस्तान में सीमा हैदर के पड़ोसी रहे जमाल जखरानी नाम के बुजु़र्ग शख्स कहते हैं, "हमने उसे एक दिन टैक्सी में बच्चों और कुछ बैग ले जाते देखा था. हमें लगा वो जकोकाबाद में अपने गाँव जा रही है, लेकिन जब करीब एक महीने बाद हमने टीवी चैनलों पर उसके भागने की ख़बर देखी, तो हम सब हैरान रह गए."
जमाल नाम के एक शख्स का कहना है कि सीमा को अब भारत में ही रहना चाहिए. जमाल भी उसी समुदाय से आते हैं, जिससे सीमा और उनके पति हैदर का संबंध है.
उनका कहना है, "अगर वो कभी वापस आने का सोचेगी, उसे समुदाय के लोग माफ़ नहीं करेंगे और दूसरा एक हिंदू के साथ रहने के उनके फ़ैसले ने यहाँ सब को आक्रोशित कर दिया है."
वहीं, सीमा के ससुर ने कराची के जिस पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, वहाँ के एक पुलिसवाले का मानना है कि ये कहानी उतनी सरल और सीधी नहीं जैसी लग रही है.
इस पुलिसकर्मी ने पीटीआई से कहा, "पति भी पुलिस को बदल-बदल कर कहानी सुना रहे हैं. पहले उन्होंने सीमा को एक घर खरीदकर देने का दावा किया और अब वो कह रहे हैं कि सीमा के साथ जब उन्होंने शादी की थी उस समय उनके आदिवासी समुदाय ने इसके ख़िलाफ़ एक फ़ैसला सुनाया. हैदर का कहना है कि फ़ैसले के निपटारे के लिए उन्होंने दस लाख़ रुपये दिए."
पुलिसकर्मी ने कहा, "एक बात तो साफ़ है कि सीमा अपने पति के विदेश में रहने से पूरी तरह परेशान थी और अपने बलबूते चार बच्चों को पालने के लिए मजबूर थी. उन्हें सास-ससुर से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी."
सिंध के ग्रामीण इलाके में हाई-प्रोफ़ाइल धार्मिक नेता मियां मिट्ठू ने ये धमकी दी है कि अगर सीमा वापस आती हैं, तो उन्हें सज़ा दी जाएगी.
मियां मिट्ठू के समर्थकों ने भी सीमा के गांव में हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी थी.