विंबलडन को मिला नया चैंपियन, स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने तोड़ा जोकोविच का सपना

रविवार को विंबलडन के फ़ाइल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हरा कर इतिहास रच दिया.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and अंशुल सिंह

  1. विंबलडन को मिला नया चैंपियन, स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने तोड़ा जोकोविच का सपना

    विम्बलडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रविवार को विंबलडन के फ़ाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हरा कर इतिहास रच दिया.

    रविवार को विंबलडन 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त दुनिया के नंबर- 1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने जोकोविच को 1-6 7-6 (8-6) 6-1 3-6 6-4 से हराकर विंबल्डन चैंपियनशिप हासिल की.

    बीते वर्ष यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम ख़िताब हासिल कर कार्लोस अल्कारेज़ वर्ल्ड नंबर-1 बने थे.

    जोकोविच इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ़्रेंच ओपन जीत कर रफ़ाएल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम जीत से आगे निकलते हुए सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने थे.

    अल्कारेज़ इस साल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सके थे तो फ़्रेंच ओपन में वो जोकोविच के हाथों हार गए थे.

    इस साल (2023 में) अल्कारेज़ अब तक किसी भी अन्य पुरुष टेनिस खिलाड़ी के मुक़ाबले सबसे अधिक मैच जीते हैं.

  2. ईरानः बाल न ढकने वाली महिलाओं पर फिर पुलिस सख़्त

    ईरान पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान में बालों को ढकने के नियम का उल्लंघन करने वाली महिलाओं पर नज़र रखने के लिए निगरानी शुरू हो गई है.

    ईरानी के सरकारी मीडिया का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर अपने बालों को ढकने के नियम का उल्लंघन करने वाली महिलाओं की बढ़ती संख्या को पकड़ने के लिए पुलिस फिर से गश्त शुरू कर रही है.

    पिछले साल ईरान में महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. विरोध प्रदर्शनों के बाद ईरान की सरकार ने 'मोरैलिटी पुलिस' को ख़त्म करने का फ़ैसला लिया था. मोरैलिटी पुलिस का काम देश में इस्लामिक ड्रेस कोड को लागू कराना था.

    अब ख़बर है कि पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए फिर से कार और पैदल गश्त शुरू करेगी. इसके बाद नियम का उल्लंघन करने वालों पर मुक़दमा भी चलेगा.

  3. असमः सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं,

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन, विशेष रूप से पैसों का लालच देकर कोई भी धर्मांतरण स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

    उन्होंने कहा, ''अगर कोई व्यक्ति किसी विशेष धर्म के बारे में अध्ययन करके उसकी ओर आकर्षित होता है तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन जब कोई व्यक्ति प्रलोभनों से प्रभावित होता है तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.''

    मुख्यमंत्री रविवार को गुवाहाटी में स्वदेशी जनजातीय आस्था और संस्कृति संगठन के अनुदान वितरण करने से जुड़े एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.

    सीएम ने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को अपनी पसंद का धर्म अपनाने का अधिकार देता है, लेकिन इसमें कहीं भी प्रलोभन देकर धर्मांतरण की बात नहीं कही गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "पांच हज़ार साल पुरानी परंपरा को महज पैसों के लिए छोड़ देना, इस तरह का वातावरण किसी के लिए भी स्वीकार्य नहीं है. मैंने विधानसभा में भी कहा था कि हमारे हिंदुओं को भी जनजातीय लोगों के संस्कृतीकरण का प्रयास नहीं करना चाहिए और ईसाइयों को भी जनजातीय लोगों के धर्मांतरण की कोशिश नहीं करनी चाहिए. जनजातीय लोग जैसे रहते आ रहे हैं, उन्हें उसी प्रथा में रहने देना चाहिए."

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने स्वदेशी आस्थाओं के संरक्षण की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि "ये विश्व विरासत का हिस्सा हैं लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि कई कारणों से लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है जिसकी बदौलत स्वदेशी आस्थाओं से जुड़े धर्म विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं."

  4. '...क्योंकि हम जानते हैं', दिल्ली की बाढ़ पर असम के सीएम का निशाना

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बनी बाढ़ की स्थिति को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं.

    आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के षड्यंत्र की वजह से दिल्ली में बाढ़ आई.

    अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बिना नाम लिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

    हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "हर साल हमारे राज्य में भूटान, अरुणाचल और यहां तक कि चीन से पानी आता है. हम बहादुरी से बाढ़ का सामना करते हैं. हम इतना दुख और कष्ट झेलते हैं, जो कल्पना से परे है, फिर भी एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाते. क्योंकि हम जानते हैं कि प्रकृति भूगोल नहीं समझती."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आरोप लगाया था कि हरियाणा और केंद्र की सरकार ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बनाने के लिए जानबूझकर हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से ज़्यादा पानी छोड़ा है. इसकी वजह से ही दिल्ली में बारिश न होने के बावजूद बाढ़ की स्थिति बनी.

  5. इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू को मिली अस्पताल से छुट्टी

    बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू रातभर अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब डिस्चार्ज हो गए हैं.

    73 वर्षीय नेतन्याहू को हल्के चक्कर महसूस होने के बाद शनिवार को शेबा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था.

    कई जाँचों के बाद मेडिकल सेंटर ने बताया कि नेतन्याहू का स्वास्थ्य 'बढ़िया' स्थिति में है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार को पीएम उत्तरी इसराइल के एक मशहूर वैकेशन स्पॉट गए थे. वहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक था.

    इसराइल में अभी हीटवेव का दौर जारी है.

    अलग-अलग तरह की जाँचों में भी ये पाया गया कि इसराइली पीएम डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार महसूस कर रहे थे.

    हॉस्पिटराइज़्ड होने के बाद नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. वीडियो में हंसते हुए नेतन्याहू ने कहा कि वो शुक्रवार को बिना हैट और पानी के धूप में बाहर निकले. ये अच्छा नहीं थाच.

  6. गायिका-अभिनेत्री जेन बिर्किन का 76 साल की उम्र में निधन

    जेन बिर्किन

    ब्रिटिश-फ़्रेंच गायिका और एक्ट्रेस जेन बिर्किन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है.

    जेन बिर्किन को संगीतकार सर्ज गैन्सबर्ग से निजी और प्रोफ़ेशनल रिश्तों के लिए जाना जाता है. गैन्सबर्ग 1960 और 1970 के दशकों में बड़े स्टाइल आइकॉन हुआ करते थे. साल 1991 में गेन्सबर्ग का निधन हो गया था.

    बिर्किन और गेन्सबर्ग 12 सालों तक रिश्ते में रहे लेकिन इसके बाद अलग होने पर भी दोनों की दोस्ती बरकरारी थी.

    जेन बिर्किन का जन्म लंदन में हुआ लेकिन वो फ़्रेंच गाने गाकर मशहूर हुईं. 1970 के दशक में बिर्किन फ़्रांस में ही जा बसीं.

    फ़्रांस की मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि बिर्किन पेरिस में अपने घर पर मृत पाई गईं.

  7. केजरीवाल सरकार दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों को इतना मुआवज़ा देगी

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है.

    अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार दिए जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके अलावा जिनके आधार कार्ड जैसे काग़ज़ात बह गए हैं उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे और जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गई हैं, उन्हें स्कूलों की तरफ़ से ये चीज़ें उपलब्ध कराई जाएंगी.

  8. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने क्यों कहा- अरुणाचल प्रदेश में यूसीसी लागू नहीं हो सकता,

    किरेन रिजिजू

    इमेज स्रोत, Twitter/ Kiren Rijiju

    देशभर में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लागू करने को लेकर चल रही बहस के बीच केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि यह अरुणाचल प्रदेश जैसे जनजातीय आबादी वाले क्षेत्र पर लागू नहीं हो सकता.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रदेश की राजधानी ईटानगर में शुक्रवार को 'आत्मनिर्भर किसान' के विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''हमें अरुणाचल प्रदेश और जनजातीय क्षेत्रों में यूसीसी के मुद्दे पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसकी यहां कोई प्रासंगिकता नहीं है."

    मंत्री रिजिजू ने कहा,"यदि आपने संविधान और नियमों का अध्ययन किया है या फिर आपने जो भी क़ानूनी प्रावधान देखे हैं तो उससे आपको पता चल जाएगा कि समान नागरिक संहिता जनजातीय अनुसूचित क्षेत्रों में लागू नहीं होती है."

    "दूसरी बात, जो भी क़ानून बनाया जाता है वो देश की भलाई के लिए होता है. लेकिन वह क़ानून संविधान के तहत ही बनाए जाते है. जब संविधान में अरुणाचल प्रदेश एक ट्राइबल स्टेट है तो वहां इसके लागू होने की कोई संभावना ही नहीं है."

    दरअसल यूसीसी को लेकर ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन ने हाल ही में मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक ज्ञापन सौंपा था.

    राज्य की प्रमुख छात्र संस्था ने समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन का कड़ा विरोध किया है. यूसीसी को लेकर महज शुरू हुई बहस ने यहां की जनजातियों को नाराज़ कर दिया है.

    असम से लेकर मिज़ोरम तक पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों में बीजेपी के साथ एनडीए के गठबंधन में शामिल लगभग सभी पार्टियों ने यूसीसी का खुलकर विरोध किया है.

  9. बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारत को वनडे मैच में हराकर इतिहास बनाया

    हरमनप्रीत कौर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के पहले वनडे में 40 रनों से हरा दिया है.

    भारतीय महिला टीम के ख़िलाफ़ बांग्लादेश महिला टीम की वनडे इतिहास में ये पहली जीत है.

    बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम लगाया गया और दोनों पारी में खेल के 44 ओवर निर्धारित किए गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टॉस जीतकर भारत ने बांग्लादेश को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और बांग्लादेश की टीम 43 ओवरों में 152 रन पर ऑल आउट हो गई.

    बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज़्यादा 39 रनों की पारी खेली जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज़ अमनजोत कौर ने चार विकेट लिए.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम 113 रनों पर ऑल आउट हो गई.

    बांग्लादेश की तरफ़ से पेसर मारुफा अख्तर ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

    पहले वनडे में जीत के साथ बांग्लादेश की टीम अब सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है.

  10. चंद्रयान-3 अभी किस हाल में है, इसरो ने बताया

    चंद्रयान-3

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चंद्रयान-3 को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद यानी इसरो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ताजा जानकारी साझा की है.

    इसरो के मुताबिक़, ''चंद्रयान सामान्य स्थिति में है. फ़र्स्ट ऑर्बिट-रेज़िंग का काम पूरा हो गया है. अंतरिक्ष यान अब 41762 किमी x 173 किमी कक्षा में है.''

    ऑर्बिट रेज़िंग का मतलब होता है किसी यान का एक से दूसरी कक्षा की ओर बढ़ना.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है चंद्रयान-3 मिशन?

    14 जुलाई को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया गया था. चंद्रयान-3 पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करेगा.

    इसका कुल बजट क़रीब 615 करोड़ रुपये बताया गया है. इसरो ने इस मिशन के तीन अहम लक्ष्य बताए हैं:

    • चंद्रयान- 3 के लैंडर की चांद की सतह पर सुरक्षित और सॉफ़्ट लैंडिंग
    • इसके रोवर को चांद की सतह पर चलाकर दिखाना
    • वैज्ञानिक परीक्षण करना.
  11. विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी 'आप', अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मिलने के बाद फैसले का एलान

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आम आदमी पार्टी ने अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया है.

    फ़ैसले के बारे में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने बताया, ''आज कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ अपना रुख साफ़ कर दिया है. हम फ़ैसले का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होगी.''

    इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने दिल्ली में नौकरशाहों की पोस्टिंग वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का साथ देने की बात कही थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमारा रुख़ बिल्कुल साफ है. हम इसका(अध्यादेश) समर्थन नहीं करने जा रहे हैं."

    केसी वेणुगोपाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया था.

  12. कोलकाता के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्रेन डेड व्यक्ति के दोनों हाथ दूसरे शख़्स को लगाए,

    वो अस्पताल जहाँ डॉक्टरों ने ब्रेन डेड व्यक्ति के हाथ किसी और को दिए

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, वो अस्पताल जहाँ डॉक्टरों ने ब्रेन डेड व्यक्ति के हाथ किसी और को दिए

    कोलकाता के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 43 साल के एक ब्रेन डेड व्यक्ति के दोनों हाथ 27 साल के एक युवक को लगाने में कामयाबी हासिल की है.

    अस्पताल के निदेशक डॉ. मणिमय भट्टाचार्य ने बताया कि यह पूर्वी भारत में अपने किस्म का पहला मामला है. लेकिन अब उस युवक को काफी दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा.

    अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा ज़िले के उलूबेड़िया के रहने वाले हरिपद राना बीती नौ जुलाई को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 13 जुलाई को डॉक्टर ने उनको ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.

    उसके बाद डॉक्टर उनके परिजन को अंगदान के लिए मनाने लगे. परिवार के सदस्य बाकी अंगों को दान करने के लिए तो तैयार हो गए, लेकिन हरिपद के दोनों हाथ काट कर दूसरे युवक को लगाने के लिए तैयार नहीं थे.

    हालांकि, बाद में हरिपद की पत्नी ने इसके लिए हामी भर दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हरिपद के भतीजे देव कुमार कहते हैं, हमने सोचा कि चाचा के शरीर का पोस्टमॉर्टम तो होगा ही. इसलिए बाकी अंगों के साथ अगर उनके हाथ भी किसी के काम आ सकें तो इसमें बुराई क्या है. चाची की अदम्य इच्छाशक्ति के कारण ही ऐसा संभव हो सका.

    अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उत्तर 24–परगना जिले के बिराटी के रहने वाले 27 साल के एक युवक के हाथ बिजली के झटके से बेकार हो गए थे और दाहिना हाथ काट दिया गया था.

    उनका बायां हाथ भी एकदम काम नहीं करता था. हरिपद के परिजनों के तैयार होने पर उस युवक को अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दाखिल कराया गया. उस युवक की तमाम जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक के हाथ लगाने का फैसला किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके लिए मेडिकल बोर्ड से अनुमति ले ली गई ती और रीजनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन में भी पंजीकरण कराया गया था. युवक को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था.

    उसके बाद शनिवार सुबह से देर रात तक चले ऑपरेशन में विशेषज्ञों की टीम ने हरिपद के हाथों को उस युवक की कोहनी के कुछ ऊपर से जोड़ दिया.

    इस ऑपरेशन में शामिल एक डॉक्टर नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं, "यह पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि समूचे पूर्वी भारत में अपनी तरह का पहला मामला है. लेकिन जिस युवक को हाथ लगाए गए हैं उसे कुछ दिनों तक अस्पताल में कड़ी निगरानी में रहना होगी. इसके अलावा उसे करीब एक साल तक नियमित रूप से जांच करानी होगी."

    मृत हरिपद जाना के दूसरे अंग भी अलग-अलग मरीज़ों में प्रतिस्थापित किए गए हैं.

  13. उत्तर प्रदेश: सड़क पर नमाज़ पढ़ी, मस्जिद के इमाम समेत कई लोगों पर मुक़दमा,

    सड़क पर नमाज, मस्जिद के इमाम समेत कई लोगों पर मुकदमा

    इमेज स्रोत, AmitSaini

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में सड़क पर नमाज़ अदा करने के आरोप में पुलिस ने मस्जिद के इमाम समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की है.

    नमाज़ पढ़ते हुए वायरल वीडियो, शुक्रवार14 जुलाई 2023 की दोपहर क़रीब एक बजे का है. वीडियो में कुछ लोग रहमान मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे हैं. वीडियो नमाज़ियों के पीछे से फिल्माया गया है.

    वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और खतौली निवासी मस्जिद के इमाम नसीम समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

    जिस रहमान मस्जिद का ये वीडियो वायरल हुआ है, वो शहर कोतवाली इलाके के रहमतनगर के फव्वारा चौक के पास स्थित है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुक़दमा कोतवाली में तैनात धर्मेंद्र श्योराण की तरफ़ से आईपीसी की धारा 341 के तहत दर्ज कराया गया है.

    एफ़आईआर में कहा गया है कि कुछ लोगों ने रास्ता रोककर सड़क पर जानबूझकर नमाज़ पढ़ी, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पडा.

    वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी आयुष विक्रम बताते हैं, "शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ी जा सकती है. ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के निर्देश हैं."

    उन्होंने आगे कहा, "पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

  14. आईटीआर भरने की आख़िरी तारीख़ आगे बढ़ेगी या नहीं, राजस्व सचिव ने बताया

    इनकम टैक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने की आख़िरी तारीख़ 31 जुलाई ही रहेगी.

    उन्होंने साफ़ कहा है कि वित्त मंत्रालय आईटीआर फ़ाइल करने की समय सीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए संजय मल्होत्रा ने कहा, ''हम आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि आईटीआर दाखिल करने की गति पिछले साल की तुलना में बहुत तेज है और हम उन्हें सलाह देंगे कि वे आख़िरी तारीख़ तक इंतजार न करें और आख़िरी तारीख़ बढ़ने की उम्मीद न करें.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संजय मल्होत्रा ने बताया है कि लोग पिछले साल 31 जुलाई तक लगभग 5.83 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे.

  15. यूपी में कांवड़ियों की मौत का मामला: मुआवज़े पर आश्वासन मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार,

    मृतक के परिवार

    इमेज स्रोत, PARAS JAIN

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक भीषण हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई. पहले मृतकों के परिजन ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया था लेकिन मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा के समझाने के बाद गांव वाले हुए अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं.

    परिजन की मांग है कि मृतक के परिवारों को 50 लाख और घायलों को 25 लाख का मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी दी जाए. परिजन गांव की सड़क पर शव रख कर विरोध जता रहे थे.

    जिला प्रशासन ने अब मृतकों के परिजन को मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया है.

    मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम आठ बजे के करीब मेरठ के भावनपुर थाने के अंतर्गत राली चौहान गांव में ये हादसा हुआ.

    उन्होंने बताया कि गांव के लोग डीजे के साथ कांवड़ गांव में लेकर जा रहे थे, उसी दौरान सड़क के किनारे 11 किलोवॉट की लाइन डीजे के फ्रेम से छू गई, जिससे ये हादसा हुआ.

  16. शरद पवार से मिलने पहुँचे एनसीपी के बागी नेता, कहा- आशीर्वाद लेने आए

    छगन भुजबल के साथ प्रफुल्ल पटेल

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत करने वाले अजित पवार, प्रफ़ुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे और दिलीप वालसे पाटिल रविवार को शरद पवार से मिलने यशवंतराव चव्हान सेंटर पहुँचे.

    इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सभी नेता शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए थे.

    प्रफुल्ल पटेल बोले, "आज हम सब लोग हमारे आदरणीय नेता शरद पवार जी से मिलने आए थे. हमें मालूम पड़ा कि आज शरद पवार यहाँ (यशवंतराव चव्हाण सेंटर) में मौजूद हैं. हम अजित पवार के बंगले पर बैठे थे. जैसे ही हमें पता लगा कि शरद पवार साहब यहाँ बैठे हैं, हम लोग बिना उन्हें सूचित किए यहाँ पहुँचे. हम सब लोगों ने शरद पवार का आशीर्वाद मांगा."

    उन्होंने कहा, "हमने उनसे विनती भी की कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मज़बूती से आगे काम करे. हमने उनसे (शरद पवार) कहा कि आप इस दिशा में अवश्य विचार करें. शरद पवार ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. हमारी बात को सुना."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले अजित पवार ने 14 जुलाई को अपने चाचा और एनसीपी नेता शरद पवार से बगावत के बाद पहली बार मुलाकात की थी.

    इस महीने की शुरुआत में अजित पवार एनसीपी के विधायकों संग बगावत करके महाराष्ट्र की शिवसेना-बीजेपी सरकार का हिस्सा बने थे.

    अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

    इसके बाद अजित पवार गुट ने एनसीपी पर अपनी दावेदारी पेश की थी. अब दोनों गुट (शरद और अजित) अपने को असल एनसीपी बता रहे हैं.

  17. दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी कांग्रेस

    मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस ने दिल्ली में नौकरशाहों की पोस्टिंग वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का साथ देने की बात कही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमारा रुख़ बिल्कुल साफ है. हम इसका(अध्यादेश) समर्थन नहीं करने जा रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केसी वेणुगोपाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से राज्यों में निर्वाचित सरकारों के संघीय ढांचे पर होने वाले हमलों का विरोध करती आती है और भविष्य में भी यह जारी रहेगा.

    उन्होंने कहा था कि संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह इस तरह के हमलों का विरोध किया जाएगा.

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    क्या था विवाद?

    सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बीते 11 मई को दिल्ली सरकार के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए कहा था कि अधिकारियों के ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होना चाहिए.

    पीठ ने कहा कि दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों में सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल के पास नहीं हो सकता.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के हर अधिकार में उपराज्यपाल का दखल नहीं हो सकता.

    इसके बाद केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई, जिसके अधिकारियों की ट्रांसफ़र और पोस्टिंग से जुड़ा आख़िरी फैसला लेने का हक़ उपराज्यपाल को वापस दे दिया गया है.

    इसी अध्यादेश के खिलाफ पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी समर्थन जुटा रही है, ताकि संसद में इसे गिराया जा सके.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका: अलास्का के पास 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

    भूकंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    अमेरिका के अलास्का के तटीय क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप के सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

    यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने इसकी जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूएसजीएस के अनुसार भूकंप के बाद अलास्का के कुछ इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

    यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप के झटके अलूशन आइलैंड्स, अलास्का प्रायद्वीप, कुक इनलेट रीजन में महसूस किए गए.

    यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप धरती के 9.3 किलोमीटर गहराई में आया.

  19. सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी पर क्या कह रहे हैं उनके नाते-रिश्तेदार?

    सीमा हैदर
    इमेज कैप्शन, सीमा हैदर और सचिन

    पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुँची सीमा हैदर के पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें वापस देश में नहीं आने देना चाहते हैं.

    सीमा ग़ुलाम हैदर का कहना है कि वो अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आईं और अब यहीं रहेंगी. दोनों ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं. दोनों की बात पब्जी गेम खेलने के दौरान हुई थी.

    बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीक़े से भारत आने के जुर्म में पुलिस ने उन्हें चार जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया था. हालांकि, सात जुलाई को उन्हें सशर्त ज़मानत मिली थी.

    पाकिस्तान के कराची में सीमा हैदर के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    भारत आने से पहले सीमा जिस मकान में तीन साल रहीं, उसके मालिक के 16 वर्षीय बेटे ने कहा, "उन्हें बस अपने बच्चों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. वो वहां रह सकती हैं. अब वो मुसलमान भी नहीं रही."

    एक कम पढ़ी लिखी, चार बच्चों की मां जिनका पति विदेश में काम करता है, वो कैसे पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुँची, ये कहानी अभी भी उनके पड़ोसियों को हैरान करती है.

    सीमा और ग़ुलाम हैदर ने 10 साल पहले अपने परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी की थी. ग़ुलाम हैदर फिलहाल सऊदी अरब में रहते हैं.

    पाकिस्तान में सीमा हैदर के पड़ोसी रहे जमाल जखरानी नाम के बुजु़र्ग शख्स कहते हैं, "हमने उसे एक दिन टैक्सी में बच्चों और कुछ बैग ले जाते देखा था. हमें लगा वो जकोकाबाद में अपने गाँव जा रही है, लेकिन जब करीब एक महीने बाद हमने टीवी चैनलों पर उसके भागने की ख़बर देखी, तो हम सब हैरान रह गए."

    जमाल नाम के एक शख्स का कहना है कि सीमा को अब भारत में ही रहना चाहिए. जमाल भी उसी समुदाय से आते हैं, जिससे सीमा और उनके पति हैदर का संबंध है.

    उनका कहना है, "अगर वो कभी वापस आने का सोचेगी, उसे समुदाय के लोग माफ़ नहीं करेंगे और दूसरा एक हिंदू के साथ रहने के उनके फ़ैसले ने यहाँ सब को आक्रोशित कर दिया है."

    सीमा हैदर-

    वहीं, सीमा के ससुर ने कराची के जिस पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, वहाँ के एक पुलिसवाले का मानना है कि ये कहानी उतनी सरल और सीधी नहीं जैसी लग रही है.

    इस पुलिसकर्मी ने पीटीआई से कहा, "पति भी पुलिस को बदल-बदल कर कहानी सुना रहे हैं. पहले उन्होंने सीमा को एक घर खरीदकर देने का दावा किया और अब वो कह रहे हैं कि सीमा के साथ जब उन्होंने शादी की थी उस समय उनके आदिवासी समुदाय ने इसके ख़िलाफ़ एक फ़ैसला सुनाया. हैदर का कहना है कि फ़ैसले के निपटारे के लिए उन्होंने दस लाख़ रुपये दिए."

    पुलिसकर्मी ने कहा, "एक बात तो साफ़ है कि सीमा अपने पति के विदेश में रहने से पूरी तरह परेशान थी और अपने बलबूते चार बच्चों को पालने के लिए मजबूर थी. उन्हें सास-ससुर से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी."

    सिंध के ग्रामीण इलाके में हाई-प्रोफ़ाइल धार्मिक नेता मियां मिट्ठू ने ये धमकी दी है कि अगर सीमा वापस आती हैं, तो उन्हें सज़ा दी जाएगी.

    मियां मिट्ठू के समर्थकों ने भी सीमा के गांव में हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

  20. आरसीबी से रिलीज़ किए जाने के सालों बाद युजवेंद्र चहल ने बताया अपना दर्द

    आरसीबी से निकलने के बाद युजवेंद्र चहल ने बयां किया दर्द

    इमेज स्रोत, Twitter/yuzi_chahal

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से रिलीज किए जाने के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना दर्द बयां किया है.

    यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बात करते हुए युजवेंद्र ने कहा कि जब आरसीबी ने उन्हें छोड़ा तो काफी बुरा लगा.

    उन्होंने कहा, "यकीनन बहुत बुरा लगा था, क्योंकि आठ साल में वहां(आरसीबी) से खेला. आरसीबी से मुझको इंडिया कैप भी दिया, क्योंकि उन्होंने मुझे 2014 में परफॉर्म करने का चांस दिया जब मैं आया था. पहले मैच से विराट भैया ने मुझ पर विश्वास दिखाया."

    "थोड़ा बुरा लगता है कि आठ साल खेला. एक हो जाता है, एक परिवार बन जाता है. मैंने देखा कि यूजी ने बहुत पैसे मांग लिए होंगे. इसलिए मैंने एक इंटरव्यू में बोला था कि मैंने कोई पैसा नहीं मांगा. मैंने कुछ नहीं बोला कि मुझे इतना पैसा चाहिए. मुझे पता है कि मैं कितना डिजर्व करता हूं."

    "सबसे बुरा मुझे इस बात का लगा कि मुझे कोई फोन कॉल नहीं आया. न मुझे बताया गया. कम से कम आप बात करते हैं. मेरे ख्याल से मैं उनके लिए 114 मैच खेल चुका था. मुझे कुछ नहीं पता चला कि क्या हुआ. अचानक मैं ऑक्शन में आया. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि हम आपके लिए ऑलआउट में जाएंगे, लेकिन जब उधर गया तो मैं बहुत गुस्सा था कि मैंने आठ साल किसी टीम को दिए हैं."

    फिलहाल युजवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते थे.

    चहल ने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच आरसीबी के ओर से ही खेले हैं. वे 2014 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा थे.