बीते दिनों हुई बारिश के बाद यमुना उफ़ान पर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना ख़तरे के निशान के ऊपर है.
दिल्ली के कई रिहाइशी इलाक़ों में यमुना का पानी दाखिल हो चुका है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ये केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार का षड्यंत्र है.
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि केंद्र सरकार जनता की सेवा में लगी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'शीशमहल' में बैठकर एसी का आनंद ले रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.
इस दौरान उन्होंने कहा, "आपकी (बीजेपी) केंद्र में सरकार है, हरियाणा में सरकार है...राजनीति सब करते हैं, चुनाव में हराने की सब कोशिश करते हैं लेकिन आज ये राजनीतिक षड्यंत्र यहाँ तक पहुंच गया कि एक-दूसरे के राज्य को बाढ़ में डुबोने के षड्यंत्र करने लगे. आपने एक बार भी लाखों लोगों के आशियाने के बारे में नहीं सोचा."
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कितने लोगों की जान जा सकती थी. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, पार्लियामेंट...सारे बड़े संस्थान आईटीओ के पास हैं, जहाँ से यमुना बहती है. पानी सुप्रीम कोर्ट तक तो पहुँचा ही दिया था इन्होंने. वो तो हमारे लोगों की मुस्तैदी थी कि रात भर लग कर इसको रोक दिया. वरना षड्यंत्र तो था कि सुप्रीम कोर्ट को बहा दिया जाए."
तंज़ भरे अंदाज़ में भारद्वाज ने कहा, "आजकल बहुत तकलीफ़ है सुप्रीम कोर्ट से सरकारों को...ये बहुत घटिया राजनीति है. इस राजनीति से देश का भला नहीं हो सकता. ऐसी विध्वंसकारी राजनीति से बचिए."
आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी की तरफ़ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,
''दिल्ली में जल संकट आया है और आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्री बता रहे हैं कि ग़लती हरियाणा सरकार की है. भारतीय सेना जो दिन रात जनता की सेवा में लगी है वह षड्यंत्र कर रही है, केंद्र सरकार, LG साहब और NDRF की टीमें षड्यंत्र कर रही है और 'शीशमहल' में बैठकर जो AC का आनंद ले रहा है, वह मुख्यमंत्री सही है.''
गौरव ने कहा, ''दिल्ली बाढ़ की चपेट में आ चुकी है और यहां के नागरिकों को असुविधा हो रही है, जगह-जगह पानी जमा हुआ है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार, भारतीय सेना, LG साहब का कार्यालय और NDRF की टीमें दिन-रात एक कर जनता की सेवा में लगी हैं तो दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की सरकार और उनके मंत्री हैं, जो दोषारोपण करने में लगे हैं.''
सौरभ भारद्वाज से पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के लिए हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार बताया था.