मेरठ में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच कांवड़ियों की मौत, कई अन्य झुलसे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान हुए एक भीषण हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and अंशुल सिंह

  1. मेरठ में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच कांवड़ियों की मौत, कई अन्य झुलसे

    मेरठ हादसा

    इमेज स्रोत, Sudhanshu Kanaujia

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान हुए एक भीषण हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.

    स्थानीय पत्रकार सनोज शर्मा के अनुसार, कांवड़ ले जा रही एक गाड़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई जिससे उस पर सवार कई कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए.

    मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम आठ बजे के करीब मेरठ के भावनपुर थाने के अंतर्गत राली चौहान गांव में ये हादसा हुआ.

    उन्होंने बताया कि गांव के लोग डीजे के साथ कांवड़ गांव में लेकर जा रहे थे, उसी दौरान सड़क के किनारे 11 केवी की लाइन डीजे के फ्रेम से छू गई, जिससे ये हादसा हुआ.

    घटना के तत्काल बाद घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पांच लोगों की मौत हो गई.

    डीएम मीणा के मुताबिक़, दो लोगों का इलाज चल रहा है जबकि तीन लोग सही सलामत हैं. अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है जो घायलों का इलाज़ कर रही है.

  2. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती, रिपोर्ट में ये पता चला

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी.

    पिछले अक्टूबर में भी एक सिनेगॉग में प्रार्थना के दौरान अस्वस्थ महसूस करने के बाद 73 वर्षीय नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    प्रधानमंत्री के रूप में पांचवें कार्यकाल में नेतन्याहू फ़लस्तीन के साथ बढ़ते संघर्ष समेत कई और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

  3. असम के 17 ज़िलों में आई बाढ़ से लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित, भूटान से आए पानी से बढ़ा खतरा,

    असम के 17 जिलों में बाढ़, 67 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, भूटान के पानी से बढ़ा खतरा

    इमेज स्रोत, Avik_Chakravarti

    असम में आई बाढ़ से 17 ज़िले प्रभावित हुए हैं. असम के आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 385 गांवों के बाढ़ की चपेट में आने से एक लाख सात हज़ार से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

    ऐसा कहा जा रहा है कि भूटान के कुरिचु बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शुक्रवार को ख़ासकर निचले असम के कुछ ज़िलों में बाढ़ की स्थिति और ख़राब हो गई है.

    इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य को अलर्ट करते हुए एक ट्वीट कर बताया था, "भूटान की शाही सरकार ने हमें सूचित किया है कि आज रात कुरिचु बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा. हमने अपने ज़िला प्रशासनों को सतर्क रहने और बेकी, मानस नदियों में पानी घुसने की स्थिति में लोगों की हर संभव मदद करने के लिए सतर्क कर दिया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस हाई अलर्ट के बाद असम में भूटान की तलहटी में बसे गाँवों से लगभग 500 परिवारों को सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया है. इस समय ब्रह्मपुत्र और बेकी सहित कई नदियाँ ख़तरे के स्तर से ऊपर बह रही है.

    भूटान से पानी छोड़ने से बक्सा, चिरांग, बारपेटा जैसे कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. असम सरकार ने भूटान सरकार से रात के बजाय सुबह नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ने की अपील की है.

    असम में इस साल आई बाढ़ में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों के लिए सरकार ने अलग-अलग जगह 93 राहत शिविर स्थापित किए, जहां कुल 4,275 लोगों ने आश्रय ले रखा है.

    गोलाघाट और धेमाजी जिले में बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए है.

    बाढ़ ने माजुली में तटबंध और बारपेटा, चिरांग, धुबरी, गोलाघाट, लखीमपुर, माजुली, शिवसागर और सोनितपुर जिलों में 18 सड़कों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

  4. दिल्ली अध्यादेश पर क्या आम आदमी पार्टी को मिलेगा कांग्रेस का साथ, जयराम रमेश ने दिया ये जवाब

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन मुद्दों की जानकारी दी जो उनकी पार्टी संसद में उठाएगी.

    इस दौरान उनसे दिल्ली के लिए लाए गए अध्यादेश पर सवाल पूछा गया तो जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस 'चुनी हुई सरकारों पर आक्रमण के ख़िलाफ़ है.'

    सवाल था कि क्या मीटिंग में इस सत्र में लाए जा रहे दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा हुई है?

    जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''जो संघीय ढांचे पर आक्रमण हो रहा है प्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार द्वारा, जो आक्रमण हो रहा है मोदी सरकार के नियुक्त किए गए व्यक्तियों के द्वारा संघीय ढांचे पर और जो आक्रमण हो रहा है चुनी हुईं राज्य सरकारों के अधिकारों पर उसके ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी हमेशा रही है और रहेगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी का नाम नहीं लिया.

    कांग्रेस मणिपुर, महंगाई, अडानी मामले पर जेपीसी की मांग और पहलवानों के मुद्दों पर संसद में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.

  5. कूनो में चीतों की मौत: क्या कदम उठा रही है मोदी सरकार, केंद्रीय मंत्री ने बताया

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक के बाद एक आठ चीतों की मौत पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले की समीक्षा की जा रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा, ''हमारी टीम पूरी व्यवस्था और प्रशिक्षण को देख रही है. चीतों के लिए हमारे साथ जो अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं, उनसे हमारी समीक्षा और बातचीत जारी है. ''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''चीतों की देखभाल के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. हमारी एक टीम भी वहां (कूनो नेशनल पार्क) पर जाएगी. पहले भी रिव्यू किया गया था.''

    शुक्रवार को कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत के बाद मरने वाले चीतों की मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है.

    यह चीता ‘सूरज’ साउथ अफ्रीका से लाया गया था. अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

    कूनो में अब तक पांच चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है.

  6. विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी लेकिन सोनिया गांधी के डिनर में नहीं, क्यों?,

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार और मंगलवार को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी, पर सोमवार की रात कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी.

    तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक तो यही तय हुआ है.

    पार्टी के नेता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता को फोन कर रात्रि भोज का न्योता दिया है, लेकिन हाल में घुटने के ऑपरेशन के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ज़्यादा भाग-दौड़ से बचने की सलाह दी है.

    इसी वजह से बैठक में हिस्सा लेने के बावजूद ममता बनर्जी रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस के ख़िलाफ़ टिप्पणी और आपसी संबंधों में बढ़ी दूरी के बाद ममता सोनिया गांधी के डिनर में शामिल होकर ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहती, जिससे कि अगले चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल असर पड़े.

    कांग्रेस के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर सवाल किया कि ममता कोलकाता से बेंगलुरु जा सकती हैं, लेकिन डिनर में जाने से ही ज़्यादा दिक्कत है.

    तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि ममता 17 जुलाई को बेंगलुरु पहुंचेंगी. उसी दिन होने वाली बैठक में वह करीब 45 मिनट तक मौजूद रहेंगी, लेकिन रात्रिभोज में नहीं जा पाएंगी.

    वो डॉक्टरों की सलाह पर अपने होटल में आराम करेंगी. वहां उस दिन उनकी फ़िज़ियोथेरेपी भी होनी है. 18 जुलाई की बैठक के बाद वो उसी दिन कोलकाता लौट आएंगी.

    ममता की ग़ैर-मौजूदगी में पार्टी के प्रतिनिधि सोनिया गांधी के रात्रि भोज में मौजूद रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अतीत में ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के रिश्ते बेहद मधुर रहे हैं. ममता बनर्जी दिल्ली के हर दौरे पर सोनिया गांधी से मुलाकात ज़रूर करती थीं.

    लेकिन जुलाई, 2021 की मुलाकात के बाद दोनों के संबंधों में ठंडापन आने लगा. उसके बाद अपने दिल्ली दौरे में ममता ने सोनिया से मुलाकात नहीं की थी.

    उल्टे पत्रकारों के पूछने पर उनका सवाल था कि क्या हर बार दिल्ली आने पर सोनिया गांधी से मिलना ज़रूरी है?

  7. चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा बनीं विंबलडन की नई चैंपियन, जाबेउर को सीधे सेटों में हराया

    मार्केटा वोंड्रोसोवा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मार्केटा वोंड्रोसोवा

    चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर को हराकर विंबलडन की महिला सिंगल्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

    यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है. विंबलडन के महिला सिंगल्स का ख़िताब जीतने वाली वो चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी बनी हैं.

    साथ ही विंबलडन के इतिहास में महिला सिंगल्स कैटेगरी में चैंपियन बनने वाली वो पहली गैर-वरीय खिलाड़ी बन गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शनिवार को लंदन में हुए फाइनल में उन्होंने जाबेउर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.

    सेमीफाइनल में जाबेउर ने पिछली बार की विजेता इलिना रिबाकिना को हराया था. वहीं वोंड्रोसोवा ने सेमीफाइनल में एलिना स्वितलिना को 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

  8. हॉलीवुड की हड़ताल पर प्रियंका चोपड़ा किसके समर्थन में आईं?

    प्रियंका चोपड़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के एक्टर्स यूनियन की हड़ताल के समर्थन में आ गई हैं.

    प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वो अपने साथियों के साथ खड़ी हैं.

    हॉलीवुड में साल 1980 के बाद ये पहली हड़ताल है.

    बेहतर भुगतान और कामकाजी माहौल की मांग को लेकर हॉलीवुड के राइटर्स और एक्टर्स ने ये हड़ताल की है.

    हड़ताल करने वाले ये आश्वासन भी मांग कर रहे हैं कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और कम्युटर जेनरेटेड चेहरों और आवाज़ें आने से अभिनेताओं के काम खतरे में न पड़े.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, "Sag.Aftra (स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अमेरिकन फ़ेडरेशन ऑफ़ रेडियो एंड टेलीविज़न आर्टिस्ट्स) स्ट्रॉन्ग. मैं अपनी यूनियन और कुलीग्स के साथ खड़ी हूं. एकजुटता में हम एक बेहतर कल बनाते हैं."

  9. मिस्बाह बोले, अगर पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत न जाए तो...

    मिस्बाह उल हक़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिस्बाह उल हक़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने कहा है कि उनकी टीम को विश्व कप खेलने भारत जाना चाहिए. उन्होंने अगर पाकिस्तान टीम भारत नहीं जाती है तो ये फैन्स के साथ नाइंसाफी होगी.

    इस साल भारत की मेज़बानी में होने जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम आएगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान मिस्बाह उल हक़ ने कहा, "जब दूसरे खेलों में ये दोनों टीमें खेल सकती हैं तो फिर क्रिकेट में क्यों नहीं? क्रिकेट को राजनीतिक रिश्तों से क्यों जोड़ना? दर्शकों को अपनी टीमों को खेलते देखने का मौका न देना नाइंसाफ़ी है."

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11000 से अधिक रन बनाने वाले मिस्बाह ने कहा, "ये उन प्रशंसकों के साथ अन्याय है जो भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को फॉलो करते हैं."

    हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई को सूचित किया है कि उनकी टीम का वर्ल्ड कप खेलने भारत आने या न आने का फ़ैसला सरकार के रुख पर निर्भर करता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, पाकिस्तान की मेज़बानी में हो रहे एशिया कप खेलने के लिए भारत ने पड़ोसी देश जाने से मना कर दिया है. अब एशिया कप के चार मुक़ाबले पाकिस्तान में होंगे और नौ श्रीलंका में.

    मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि पाकिस्तान को भारत जाकर और भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर मैच खेलने चाहिए.

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को भारत में भी वर्ल्ड कप खेलना चाहिए. मैंने जितनी भी बार भारत में खेला, हमने वहां के दबाव और प्रशंसकों की भीड़ का आनंद लिया. क्योंकि ये आपको प्रेरित करता है और भारत की स्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं."

    मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के पास भारतीय पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.

    मिस्बाह ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को ये भी सलाह दी कि उन्होंने सिर्फ़ क्रिकेट और वर्ल्ड कप जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए.

  10. पीएम मोदी का यूएई दौरा पूरा, दोनों देशों के बीच इन समझौतों पर बनी सहमति

    पीएम मोदी का यूएई दौरा

    इमेज स्रोत, TWITTER/NARENDRA MODI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान के साथ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात की अपनी एक दिवसीय यात्रा का समापन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

    दोनों देशों के बीच व्यापार से लेकर ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को लेकर कुछ अहम समझौतों पर सहमति बनी है.

    • भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई के सेंट्रल बैंक ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
    • भारतीय रुपए और संयुक्त अरब अमीरात दिरहम के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली (एससीएसएस) को स्थापित करना.
    • 'पेमेंट्स एंड मैसेजिंग सिस्टम्स' के तहत भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (आईपीपी) के साथ लिंक करना.
    • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा और ज्ञान विभाग (एडीईके) ने खाड़ी देश में आईआईटी दिल्ली का एक कैंपस स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
    • भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को COP-28 (जलवायु के मुद्दे पर होने वाली सालाना बैठक) की अध्यक्षता के लिए भारत पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
  11. अमेरिका और यूरोप में हीटवेव की चेतावनी, गर्मी से इतने करोड़ लोग होंगे प्रभावित

    यूरोप में गर्मी

    इमेज स्रोत, REUTERS

    अमेरिका में इस सप्ताह के अंत में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है, जिसकी वजह से पूरे दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में चेतावनी जारी की गई है.

    दक्षिणी यूरोप में भी भीषण गर्मी जारी है और अब इटली के 16 शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

    अमेरिका में जारी अधिसूचना के मुताबिक़, गर्मी के कारण फ्लोरिडा से कैलिफोर्निया तक और उत्तर-पश्चिमी राज्य वॉशिंगटन तक कम से कम 11 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.

    आने वाले दिनों में लगभग 2.7 करोड़ लोगों को 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान झेलना पड़ सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का कहना है कि इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड में गर्मी की वजह से मुश्किल परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं.

    ईएसए अपने उपग्रहों के माध्यम से धरती और समुद्र के तापमान पर नज़र रखता है.

    अगले सप्ताह यूरोप में और अधिक तापमान बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि लू का एक और दौर आने वाला है.

  12. राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए तो स्मृति ईरानी ने ये कहा

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर हिंसा पर राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए जाने को लेकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता को घेरा है.

    राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, ''एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक कुंठित राजवंश जो 'मेक इन इंडिया' की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधान मंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वह भारत का मजाक उड़ाता है.''

    ''लोगों द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद, वह इस बात से नाराज़ है कि रक्षा समझौते अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर यूरोपीय यूनियन की संसद में हुई चर्चा को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मणिपुर जल गया. यूरोपियन यूनियन की संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे का टिकट दिला दिया."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (बैस्टिल डे परेड) में हिस्सा लिया था.

  13. इस देश की संसद में सांसदों के बीच जमकर हुई मारपीट, वजह क्या?

    वीडियो कैप्शन, जब इस देश की संसद में होने लगी मारपीट
  14. ब्रेकिंग न्यूज़, मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता और लोकसभा से अयोग्य घोषित हुए सांसद राहुल गांधी ने आपराधिक मानहानि वाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

    इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

    राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है पूरा मामला?

    साल 2019 में 'मोदी सरनेम' को लेकर राहुल गांधी ने एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी और अन्य का नाम लेते हुए कहा था, "कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है?"

    इसको लेकर सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दो साल की सज़ा सुनाई थी.

    सज़ा मिलने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, हेट स्पीच मामले में सपा नेता आज़म ख़ान को दो साल की सज़ा,

    समाजवादी पार्टी के नेैता आज़म ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान को रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है और दो साल की सज़ा सुनाई है. आज़म ख़ान पर एक हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया है.

    सपा नेता आज़म ख़ान पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और रामपुर के मौजूदा डीएम पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां करने का आरोप लगा था.

    आज़म ख़ान के बयान को लेकर उस समय रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था और फिर एडीओ पंचायत अनिल कुमार चौहान ने थाना शहजाद नगर में मामला दर्ज कराया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    फ़ैसले पर रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहा, ''न्यायपालिका के इस कड़े रुख से कम से कम हिंदुस्तान की राजनीति के स्तर में बहुत सुधार आएगा और लोग हेट स्पीच या गलत बात बोलने से बाज़ आएंगे."

    विवादित बयान की वजह से गई थी विधायकी

    25 मई 2023 को हेट स्पीच के एक दूसरे मामले में आज़म ख़ान को बड़ी राहत मिली थी.

    साल 2019 में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान को बरी कर दिया था.

    आज़म खान को इसी केस में एमपी-एमएलए कोर्ट की निचली अदालत से तीन साल की सजा हुई थी.

    सज़ा के बाद आज़म खान की विधायकी चली गई थी और फिर रामपुर सीट पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना जीत दर्ज कर विधायक बने थे.

  16. असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों को बताया 'बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब'

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों को 'चौधरियों' का क्लब बताते हुए उन पर निशाना साधा है.

    समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर भी ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों को घेरा है.

    हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, "आप (विपक्षी पार्टियां) बीजेपी को हराना चाहते हैं न 2024 में? तो आप फर्क तो दिखाइए. बीजेपी ने जो एजेंडा सेट किया, उसी पर चलेंगे आप?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ओवैसी ने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि वो लोग (विपक्षी पार्टियां) इस पर बात करेंगे या नहीं, लेकिन आपको फर्क तो दिखाना होगा न? मगर वो तो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है. उस पर असुद्दीन ओवैसी जैसे अछूतों का तो साया भी नहीं पड़ सकता, वरना उन लोगों को क्या हो जाएगा नहीं मालूम. हमारे तेलंगाना के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाए. मामूली आदमी हैं क्या वो?"

    कर्नाटक में 24 विपक्षी पार्टियों की 17 और 18 जुलाई को बैठक हो रही है. इससे पहले पटना में भी सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई थीं.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, बीजेपी से आए दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी छोड़ी, विधायकी से भी दिया इस्तीफ़ा

    अखिलेश यादव और दारा सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव और दारा सिंह चौहान

    समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को पार्टी और विधायकी दोनों से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    वह उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के घोसी से विधायक थे.

    दारा सिंह चौहान बीते साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्हें खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल करवाया था.

    दारा सिंह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

    दारा सिंह चौहान का इस्तीफ़ा

    पिछले कुछ समय से मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में ये कयास लगाए जा रहे थे कि दारा सिंह चौहान एक बार फिर से बीजेपी में जा सकते हैं.

    शनिवार को दारा सिंह चौहान ने विधानसभा स्पीकर से मिलकर अपना इस्तीफ़ा दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है.

  18. वेस्टइंडीज़ पर भारत की धमाकेदार जीत में कोहली कहां पड़ गए फीके

  19. दिल्ली: बाढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी का आरोप, बताया- केंद्र और हरियाणा का षडयंत्र, बीजेपी का पलटवार

    सौरभ भारद्वाज

    इमेज स्रोत, ANI

    बीते दिनों हुई बारिश के बाद यमुना उफ़ान पर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना ख़तरे के निशान के ऊपर है.

    दिल्ली के कई रिहाइशी इलाक़ों में यमुना का पानी दाखिल हो चुका है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं.

    दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ये केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार का षड्यंत्र है.

    वहीं बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि केंद्र सरकार जनता की सेवा में लगी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'शीशमहल' में बैठकर एसी का आनंद ले रहे हैं.

    सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

    इस दौरान उन्होंने कहा, "आपकी (बीजेपी) केंद्र में सरकार है, हरियाणा में सरकार है...राजनीति सब करते हैं, चुनाव में हराने की सब कोशिश करते हैं लेकिन आज ये राजनीतिक षड्यंत्र यहाँ तक पहुंच गया कि एक-दूसरे के राज्य को बाढ़ में डुबोने के षड्यंत्र करने लगे. आपने एक बार भी लाखों लोगों के आशियाने के बारे में नहीं सोचा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कितने लोगों की जान जा सकती थी. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, पार्लियामेंट...सारे बड़े संस्थान आईटीओ के पास हैं, जहाँ से यमुना बहती है. पानी सुप्रीम कोर्ट तक तो पहुँचा ही दिया था इन्होंने. वो तो हमारे लोगों की मुस्तैदी थी कि रात भर लग कर इसको रोक दिया. वरना षड्यंत्र तो था कि सुप्रीम कोर्ट को बहा दिया जाए."

    तंज़ भरे अंदाज़ में भारद्वाज ने कहा, "आजकल बहुत तकलीफ़ है सुप्रीम कोर्ट से सरकारों को...ये बहुत घटिया राजनीति है. इस राजनीति से देश का भला नहीं हो सकता. ऐसी विध्वंसकारी राजनीति से बचिए."

    बीजेपी का पलटवार

    आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी की तरफ़ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,

    ''दिल्ली में जल संकट आया है और आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्री बता रहे हैं कि ग़लती हरियाणा सरकार की है. भारतीय सेना जो दिन रात जनता की सेवा में लगी है वह षड्यंत्र कर रही है, केंद्र सरकार, LG साहब और NDRF की टीमें षड्यंत्र कर रही है और 'शीशमहल' में बैठकर जो AC का आनंद ले रहा है, वह मुख्यमंत्री सही है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गौरव ने कहा, ''दिल्ली बाढ़ की चपेट में आ चुकी है और यहां के नागरिकों को असुविधा हो रही है, जगह-जगह पानी जमा हुआ है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार, भारतीय सेना, LG साहब का कार्यालय और NDRF की टीमें दिन-रात एक कर जनता की सेवा में लगी हैं तो दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की सरकार और उनके मंत्री हैं, जो दोषारोपण करने में लगे हैं.''

    सौरभ भारद्वाज से पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के लिए हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार बताया था.

  20. मध्य प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दी बड़ी ज़िम्मेदारी

    केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

    बीजेपी ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है.

    तोमर, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तोमर, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आते हैं, जहां 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से हार के बाद बीजेपी अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिशों में लगी हुई है.

    हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के अलावा इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं.