आर्टिकल 370: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया नया हलफनामा, क्या कहा?
आर्टिकल 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देनी वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दायर किया है.
केंद्र सरकार ने इसमें कहा है कि 2019 से इस क्षेत्र में शांति, तरक्की और समृद्धि का अप्रत्याशित दौर शुरू हुआ है.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती ने एफ़िडेविट (हलफनामा) की कॉपी देखी है.
इसमें केंद्र सरकार ने कहा है, '' 2019 से, इलाके में अप्रत्याशित शांति, तरक्की और समृद्धि का दौर आया है. तीन दशकों के उथलपुथल के बाद इलाके में जीवन पटरी पर लौटा है.''
केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बचाव किया है और कहा है कि पिछले तीन साल से स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल और अन्य सरकारी संस्थान बिना किसी हड़ताल या अशांति के काम कर रहे हैं.
केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि संवैधानिक बदलाव के बाद जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं.
एफ़िडेविट में यह भी कहा गया है कि पत्थरबाजी अब पुराने जमाने की बात हो गई है. इसके लिए सरकार ने आंकड़े भी दिए हैं. इसमें बताया गया है कि 2018 में 1767 घटना हुई जबकि 2023 में ये जीरो है.