You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

सैफ फ़ुटबॉल चैंपियनशिप: कुवैत को पेनाल्टी शूट आउट में हरा कर भारत बना चैंपियन, नौवीं बार खिताब पर कब्जा

भारत और कुवैत की टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही थीं

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनुराग कुमार

  1. सैफ फ़ुटबॉल चैंपियनशिप: कुवैत को पेनाल्टी शूट आउट में हरा कर भारत बना चैंपियन, नौवीं बार खिताब पर कब्जा

    भारत ने कुवैत को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हरा कर एसएएफ़एफ़ फ़ुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है. ये भारत का नौवां खिताब है.

    भारत और कुवैत की टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही थी्ं.

    आज के मैच में पहला गोल कुवैत की तरफ़ से हुआ. कुवैत का एक क्रॉस फ़ील्ड पास और फिर एक तेज़ शॉर्ट पास भारतीय गोल के ठीक सामने अल-ख़ल्दी के पास पहुँचा.अल-ख़ल्दी ने कोई गलती नहीं की और गेंद की गोलपोस्ट के भीतर भेज दिया.

    मैच के 38वें मिनट में भारत के ललियानज़ुआला छंगते ने शानदार गोल करते हुए टीम को बराबरी दिलाई.

    कप्तान सुनील छेत्री ने कुवैत के पेनाल्टी बॉक्स में गेंद सहल अब्दुल समाद की ओर बढ़ाई. सहलने छंगते को पास दिया और छंगते ने टीम इंडिया को मैच में बराबरी दिला दी.

    सेमिफ़ाइनल में कड़ी टक्कर

    कुवैत और भारत का इस टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच था. इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक कर मैच ड्रॉ कर लिया था.

    भारत और कुवैत दोनों ने सेमिफ़ाइनल में कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के मैच निर्धारित समय में ड्रॉ रहे थे.

    सेमिफ़ाइनल में भारत ने पेनाल्टी शूट-आउट में लेबनान को 4-2 से हराया था. उधर कुवैत ने दूसरे सेमिफ़ाइनल में बांग्लादेश को एक्सट्रा टाइम में एक- शून्य से मात दी थी.

  2. अजीत आगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता

    पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बनाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने आगरकर के नाम को मंजूरी दी है.

    बीसीसीआई ने मंगलवार देर शाम एक बयान के ज़रिये आगरकर की नियुक्ति की जानकारी दी. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,''सुलक्षणा नाइक,अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे ने पुरुष क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के लिए इंटरव्यू लिए. जिसके बाद सर्वसम्मति से अजीत आगरकर के नाम की सिफ़ारिश की.''

    अजीत आगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. आगरकर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल में कोचिंग से संबंधित ज़िम्मेदारी भी निभाई है.

    सेलेक्शन टीम में चेयरपर्सन के तौर पर अजित आगरकर के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत शामिल हैं.

  3. इसराइल का फ़लस्तीनियों के जेनिन कैंप पर हमला जारी, तेल अवीव में भी हुआ कार हमला

    इसराइल ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी वेस्ट बैंक में स्थित जेनिन शरणार्थी कैंप पर हमला करना जारी रखा है. यहां फ़लस्तीनी शरणार्थी रहते हैं जिनमें कुछ चरमपंथी भी शामिल हैं.

    इसराइल का कहना है कि इस कैंप में जेनिन ब्रिगेड के चरमपंथी रहते हैं जिन्हें निशाना बनाने के लिए उसने इस ऑपरेशन को अंजाम किया है.

    इसी बीच मंगलवार को इसराइली शहर तेल अवीव एक बीस वर्षीय युवा ने बस स्टॉप पर कार हमला किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इस घटना के चश्मदीद गवाह बने स्पोर्ट्स टीचर लिरॉन बहाश ने बताया है कि ‘मैंने आसमानी रंग की गाड़ी को तेज गति से बस स्टॉप पर टक्कर मारते देखा. शुरु में ये लग सकता है कि ड्राइवर से कोई ग़लती हो सकती है.

    वह फिल्मी अंदाज़ में दरवाज़े की जगह खिड़की से बाहर निकला. उसके हाथ में चाकू था. इसके बाद उसने आम लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया. जब ये हुआ तब समझ आया कि ये एक हमला था. और हम अपनी जान बचाने के लिए भागे.”

    इसराइल की सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट ने बताया है कि बीस वर्षीय आबेद इलोहाब हलाइला के पास इसराइल में घुसने का परमिट नहीं था.

    बता दें कि वेस्ट बैंक में रहने वाले फलस्तीनी नागरिकों को इसराइल में घुसने के लिए परमिट की ज़रूरत होती है.

    हमास ने इस हमले पर क्या कहा

    फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इस कार हमले को जेनिन में जारी इसराइली गतिविधियों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया करार दिया.

    फ़लस्तीन इस्लामिक जिहाद ग्रुप से जुड़े खालेद अल-बत्श ने बताया है कि जेनिन में जो कुछ हो रहा है, वो प्रतिरोध की ओर पहला कदम है.

    इसी बीच जेनिन में इसराइली कार्रवाई के दौरान मरने वालों की संख्या और उनकी उम्र से जुड़ी जानकारी सामने आई है.

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मरने वाले दस लोगों में चार की उम्र 18 वर्ष से कम थी. सबसे कम उम्र वाला मृतक 16 और सबसे अधिक उम्र वाला मृतक 23 साल का था.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस कार्रवाई में 120 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से जख़्मी हैं.

    अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने जताई चिंता

    इसराइल ने मंगलवार को भी इस क्षेत्र में अपनी कार्रवाई जारी रखी है जिस वजह से हज़ारों लोग जेनिन कैंप छोड़ रहे हैं.

    संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्थाओं ने इसराइली कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है. इन संस्थाओं ने कहा है कि हिंसा प्रभावित इलाक़े में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने में भी प्रतिबंधों का सामना किया गया है.

    यूएन ह्यमैनिटेरियन ऑफ़िस की प्रवक्ता वेनेसा हुग्वेनिन ने कहा है कि ‘हम कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में जारी ज़मीनी और आसमानी हमले का स्तर देखकर हैरान हैं. हवाई हमले घनी आबादी वाले इलाक़े में किए जा रहे हैं."

    उन्होंने ये भी बताया है कि हवाई हमलों की वजह से जेनिन कैंप तक पानी और बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी है.

    फ़लस्तीनी रेड क्रेसेंट ने बताया है कि उन्होंने अब तक लगभग तीन हज़ार लोगों को बचाया है.

    इसके साथ ही रेड क्रॉस ने कहा है कि वह जेनिन में सशस्त्र संघर्ष का स्तर देखकर बेहद चिंतित है.

  4. आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले शख़्स से संबंधों पर क्या बोले बीजेपी विधायक

    मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रवेश शुक्ला नामक अभियुक्त का संबंध बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला से है.

    बीजेपी विधायक ने इस पर अपनी सफ़ाई दी है.

    शुक्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''प्रवेश शुक्ला मेरा प्रतिनिधि नहीं है.''

    उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे फ़ोन कर जानकारी ली.

    शुक्ला ने बताया, ''सीएम साहब ने मुझसे पूछा कि क्या वो मेरा प्रतिनिधि है? मैंने उन्हें बता दिया है कि वो मेरा प्रतिनिधि नहीं है.''

    अभियुक्त के साथ परिचय के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि वो उनके क्षेत्र का निवासी है, इसलिए वो उन्हें जानते हैं और वो कार्यक्रमों में भी आता था.

  5. मस्क के ट्विटर को चुनौती देंगे मार्क ज़करबर्ग, ला रहे हैं 'थ्रेड्स'

    ट्विटर पर लगातार हो रहे बदलावों से अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो ये ख़बर आपके लिए है. फ़ेसबुक/इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी प्लेटफ़ॉर्म लाने जा रही है.

    इस एप का नाम 'थ्रेड्स' है, जो मेटा गुरुवार को लॉन्च करने जा रहा है.

    'थ्रेड्स' एपल के एप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

    थ्रेड्स इंस्टाग्राम से लिंक्ड होगा. सोशल मीडिया पर सामने आए एप के स्क्रीनशॉट में ये ट्विटर से मिलता-जुलता दिख रहा है.

    मेटा का कहना है कि इस एप से लोग एक दूसरे से बातचीत कर सकेंगे.

    एपल एप स्टोर में इसके बारे में जो जानकारी दी गई है, उसमें लिखा है, ''थ्रेड्स पर कम्युनिटीज़ हर चीज़ के बारे में बात कर सकते हैं, आपको जिन चीज़ों की चिंता हो से लेकर कल क्या ट्रेंड करेगा इसपर भी बात हो सकती है.''

    माना जा रहा है कि थ्रेड्स की सेवाएं पूरी तरह मुफ़्त होंगी और इसमें पोस्ट करने को लेकर भी किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी.

    एलन मस्क के हाथ में कमान जान के बाद से ही ट्विटर ने कई बड़े बदलाव लागू किए हैं, जिसमें पेड वेरिफिकेशन प्रमुख है.

    मेटा की ओर से थ्रेड्स लॉन्च करने को ट्विटर के मालिक एलन मस्क और मेटा के मालिक मार्क ज़करबर्ग के बीच प्रतिद्वंद्विता को तौर पर देखा जा रहा है.

    इससे पहले भी ट्विटर से मिलते-जुलते कई सोशल मीडिया प्लेटफ़़ॉर्म्स लॉन्च किए जा चुके हैं, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्रूथ सोशल और कू आदि शामिल हैं.

  6. शरद पवार ने अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने से किया मना, प्रफुल्ल पटेल का आया जवाब

    एनसीपी नेता शरद पवार ने बगावत करने वाले अजित पवार धड़े को अपना फ़ोटो इस्तेमाल नहीं करने को कहा है. अब इसपर बागी गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने जवाब दिया है.

    प्रफुल्ल पटेल ने कहा समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''शरद पवार हमारे मार्गदर्शक और गुरु हैं. हम हमेशा उनका सम्मान करेंगे. वो हमारे लिए पिता की तरह हैं.''

    पटेल ने आगे कहा, ''हम जब शरद पवार जी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं तो उनका अपमान करना हमारा उद्देश्य नहीं होता. बल्कि हम ऐसा करके उन्हें सम्मान देते हैं.''

    दरअसल, ऐसी ख़बरें थीं कि अजित पवार का गुट शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके बाद शरद पवार ने बागी गुट को बिना परमिशन के अपनी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है.

  7. एमपी में आदिवासी युवक पर पेशाब का वीडियो हुआ वायरल, शिवराज बोले अभियुक्त पर लगेगा एनएसए

    मध्य प्रदेश में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इसमें एक शख़्स दूसरे युवक पेशाब करता दिख रहा है. इस मामले में प्रवेश शुक्ला नाम के युवक के खिलाफ़ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

    ये घटना मध्य प्रदेश के सीधी की है. सीधी एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घटना के बाद केस दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई.

    उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में सिगरेट पीते हुए एक व्यक्ति पर पेशाब करने के मामले में कुबरी निवासी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ़ एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है.

    सीएम शिवराज ने दिए कार्रवाई के आदेश

    वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग उठने लगी. इसके कुछ देर बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए.

    उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए.''

    विपक्ष का हमला

    घटना को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ''प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.''

    उन्होंने आगे कहा, ''आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए.''

  8. इसराइल: हज़ारों लोगों ने छोड़ा जेनिन कैंप, 04 जुलाई का दिन भर सुनिए प्रेरणा और गुरप्रीत से

  9. राजस्थान: जयपुर में विदेशी महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी का अभियुक्त गिरफ़्तार,

    जयपुर में विदेशी महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक शख़्स को बीकानेर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.

    दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बीते दिन सोमवार को घटना का वीडियो शेयर करे हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कार्रवाई की मांग की थी.

    यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है. बीकानेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्वनी गौतम ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, "विदेशी पर्यटक से छेड़छाड़ के अभियुक्त कुलदीप सिंह सिसोदिया को नोखा से आज गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस की टीम उसे लेने के लिए बीकानेर आ रही है."

    आरोपी को गिरफ्तार करके वाले नोखा थाना अध्यक्ष ईश्वर जांगिड़ ने बीबीसी से कहा है, "अभियुक्त कुलदीप सिंह सिसोदिया बीते तीन दिन से हुलिया बदल कर रह रहा था. वह मूलरूप से बारां ज़िले का रहने वाला है."

    थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि, "अभी तक की पूछताछ में अभियुक्त सिसोदिया ने कहा है कि यह घटना पंद्रह दिन पहले जयपुर की है. वह खुद को इतिहासकार बता रहा है, जो विदेशी पर्यटकों को घुमाने का काम करता है."

  10. एससीओ का हिस्सा बना ईरान, पीएम मोदी ने दी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को बधाई

    ईरान अब औपचारिक रूप से शंघाई सहयोग संगठन का हिस्सा बन गया है.

    मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की वर्चुअल समिट को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ईरान एससीओ का नया सदस्य देश बनने जा रहा है.

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि ईरान एससीओ में नए सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है. इसके लिए मैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के लोगों को बधाई देता हूं."

  11. बंदरों को परेशान करने के लिए पैसे क्यों देते हैं कुछ लोग

    बीबीसी की एक जांच में पता चला है कि किस तरह यूके और अमेरिका के कुछ लोग, दक्षिण एशिया में मौजूद बंदरों को वीडियो पर टॉर्चर करने के लिए पैसे दे रहे हैं.

    इस मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. इंडोनेशिया में दो लोगों को जेल भी भेजा गया है.

    बीबीसी संवाददाता रेबेक हेंशके ने अंडरकवर जाकर और जानकारी जुटाई. उनकी इस रिपोर्ट में टॉर्चर की कुछ ऐसी फ़िल्में भी हैं, जो कुछ लोगों को परेशान कर सकती हैं.

  12. 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी से जुड़े मामले में राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत

    झारखंड हाई कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' को लेकर टिप्पणी करने से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए आदेश दिया है कि उनके ख़िलाफ़ 16 अगस्त तक कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी.

    इस मामले में याचिकाकर्ता का दावा है कि राहुल गांधी ने कहा था कि 'सभी चोरों का सरनेम मोदी होता है' और कांग्रेस नेता के ऐसा कहने से उनकी मानहानि हुई है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के अनुसार, इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ 16 अगस्त तय की गई है और झारखंड हाई कोर्ट ने कहा है कि तब तक राहुल गांधी के ख़िलाफ़ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी.

    राहुल गांधी पर ये आरोप है कि साल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीरव मोदी और ललित मोदी से जोड़ा था.

    अपने बचाव में राहुल गांधी का कहना है कि अपने भाषण में उन्होंने किसी की मानहानि नहीं की थी. राहुल गांधी की इस कथित टिप्पणी के बाद रांची सिविल कोर्ट के एक वकील प्रदीप मोदी ने 2019 में उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

    पटना हाई कोर्ट में भी इसी तरह के एक मामले की सुनवाई चल रही है. पटना में ये मामला बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने दायर किया है. पटना हाई कोर्ट अब 12 जनवरी, 2024 को इस मामले की सुनवाई करेगा.

  13. भारत में हवाई यात्रा के टिकट इतने महंगे क्यों हो गए?

    बीते कुछ समय से भारत में हवाई यात्रा की टिकट के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं.

    महंगी टिकट ही नहीं बल्कि एक ही रूट पर टिकट के दामों में भारी अंतर भी देखने को मिलता है. जितनी इमरजेंसी टिकट चाहिए, उसके उतने महंगे दाम लिए जाएंगे.

    आखिर इन महंगे एयर टिकट की वजह क्या है?

  14. दो हज़ार की 'नोटबंदी' के ख़िलाफ़ याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की

    दो हज़ार रुपये के नोटों को वापस लेने के रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आदेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में खारिज कर दी गई है.

    हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि ये फ़ैसला रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लिया गया था.

    कोर्ट ने ये भी कहा है कि आरबीआई ने केवल बैंकों को ये निर्देश दिया है कि दो हज़ार रुपये के मूल्य वाले नोट ग्राहकों को न जारी किए ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ये चलन में न रहें. हालांकि नोटों की वैधता बनी रहेगी.

    कोर्ट ने कहा, "दो हज़ार रुपये नोट बदलने की इजाजत की सुविधा केवल 23 सितंबर, 2023 तक रहेगी. इस तथ्य का ये मतलब नहीं है कि आरबीआई ने ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी किया है कि 23 सितंबर के बाद दो हज़ार रुपये के नोटों की नोटबंदी हो जाएगी."

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमोनियम प्रसाद की बेंच ने ये फ़ैसला सोमवार को दिया लेकिन ऑर्डर की कॉपी मंगलवार को उपलब्ध कराई गई है.

    बेंच ने कहा, "इसलिए आरबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम या बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 का उल्लंघन नहीं किया है."

    इस मामले में याचिकाकर्ता की दलील थी कि आरबीआई के पास 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई शक्ति नहीं है और ऐसा करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है.

  15. एक रील ने बदल दी इस पाकिस्तानी गायक की ज़िंदगी

    आज का दौर सोशल मीडिया का है. एक ओर जहां बहुत से लोग इसे समय की बर्बादी मानते हैं वहीं एक तबक़ा इसे एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के रूप में देखता है जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलता है.

    ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जिसमें सोशल मीडिया ने लोगों को स्टार बना दिया. पाकिस्तान के 30 वर्षीय ग़ज़ल गायक जीशान अली अपनी रील्स के माध्यम से ऑनलाइन काफी लोकप्रिय हो गए हैं.

    बीबीसी संवाददाता अली काज़मी ने उनसे उनकी लोकप्रियता और गायकी पर बात की.

  16. इसराइल: तेल अवीव में 'कार हमला', मारा गया हमलावर

    इसराइल के तेल अवीव में एक कार हमले में चार लोगों के घायल होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि एक शख़्स ने लोगों को कार से कुचलने की कोशिश की.

    इस घटना से जुड़े वीडियो में कई लोगों को घायल हालत देखा जा सकता है.

    इसराइली पुलिस के अनुसार घटना में शामिल हमलावर की भी मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसराइली पुलिस के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि एक आम नागरिक ने हमलावर को मार गिराया.

    इस हमले में एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    घायलों में एक 46 साल की महिला भी शामिल हैं, जिन्हें कई जगह चोटें आई हैं.

    फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने हमले को जेनिन में इसराइली सेना की कार्रवाई की प्रतिक्रिया बताया है.

    संगठन के प्रवक्ता मोहम्मद हमादेह ने कहा, ''ये कार्रवाई हमारे लोगों को 'नरसंहार' की स्वभाविक प्रतिक्रिया है. कब्ज़ा करने वाले अपने मृतकों और घायलों की संख्या गिनने की तैयारी करें. हमारे बच्चों की जान सस्ती नहीं है.''

    ये कार हमला ऐसा वक्त में हुआ है, जब वेस्ट बैंक के जेनिन के इलाक़े में फ़लस्तीनी चरमपंथियों के खिलाफ़ इसराइली सेना बड़ी कार्रवाई कर रही है.

  17. कहीं बारिश कहीं बाढ़, मानसून का पैटर्न इतना क्यों बदल गया?

    मौसम इस बार हैरान और परेशान कर रहा है.

    सिर्फ़ आम लोग ही नहीं बल्कि मौसम विज्ञानी भी इसके बदलते पैटर्न से हैरान हो रहे हैं. जहां केरल में मानसून देरी से पहुंचा तो वहीं दिल्ली में यह वक़्त से पहले पहुंच गया. आखिर मानसून के बदलते पैटर्न की क्या वजह है?

  18. बीजेपी ने 4 राज्यों में बदले प्रदेश अध्यक्ष, सुनील जाखड़ को पंजाब और बाबू लाल मरांडी को झारखंड की कमान

    अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम एलान किया है.

    सुनील जाखड़ को पंजाब की ज़िम्मेदारी दी गई है, वहीं बाबूलाल मरांडी को झारखंड की कमान दी गई है.

    पार्टी के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने बयान जारी बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नामों को मंजूरी दी है.

    किनको मिली ज़िम्मेदारी

    पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का एलान किया है.

    कांग्रेस से बीजेपी में आए सुनाल जाखड़ को पंजाब बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है.

    वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है.

    दक्षिण के राज्यों में भी पार्टी ने अपना नेतृत्व बदला है.

    केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना तो पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश में बीजेपी का आंध्र प्रदेश में बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है.

    इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह दी गई है.,

  19. जब क़ैद में रहे चिम्पैंज़ी ने पहली बार खुला आसमान देखा

    सालों तक क़ैद में रहे एक चिम्पैंज़ी ने जब पहली बार खुले आसमान को देखा तो, वो कुछ घबराया हुआ सा था.

    लेकिन थोड़े से प्रोत्साहन के बाद उसकी घबराहट दूर हो गई और उसे नया परिवार भी मिल गया.

  20. पीएम मोदी की मौजूदगी में एससीओ मीटिंग के दौरान शहबाज़ शरीफ़ बोले- धार्मिक अल्पसंख्यकों को...

    भारत की मेजबानी में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन की वर्चुअल मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने चरमपंथ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके हरेक स्वरूप में इसकी निंदा की जानी चाहिए.

    इस मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य देशों के नेता मौजूद थे.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुद्दा उठाया था.

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों का क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में साझा हित हैं. दुनिया में कहीं भी विकास के लिए ये जरूरी शर्त होती है."

    उन्होंने अपने संबोधन में किसी देश का नाम तो नहीं लिया लेकिन धार्मिक अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया. शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को घरेलू राजनीति के एजेंडे को पूरा करने के लिए खतरे के तौर पर नहीं पेश किया जाना चाहिए.