सैफ फ़ुटबॉल चैंपियनशिप: कुवैत को पेनाल्टी शूट आउट में हरा कर भारत बना चैंपियन, नौवीं बार खिताब पर कब्जा

इमेज स्रोत, ANI
भारत ने कुवैत को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हरा कर एसएएफ़एफ़ फ़ुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है. ये भारत का नौवां खिताब है.
भारत और कुवैत की टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही थी्ं.
आज के मैच में पहला गोल कुवैत की तरफ़ से हुआ. कुवैत का एक क्रॉस फ़ील्ड पास और फिर एक तेज़ शॉर्ट पास भारतीय गोल के ठीक सामने अल-ख़ल्दी के पास पहुँचा.अल-ख़ल्दी ने कोई गलती नहीं की और गेंद की गोलपोस्ट के भीतर भेज दिया.
मैच के 38वें मिनट में भारत के ललियानज़ुआला छंगते ने शानदार गोल करते हुए टीम को बराबरी दिलाई.
कप्तान सुनील छेत्री ने कुवैत के पेनाल्टी बॉक्स में गेंद सहल अब्दुल समाद की ओर बढ़ाई. सहलने छंगते को पास दिया और छंगते ने टीम इंडिया को मैच में बराबरी दिला दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सेमिफ़ाइनल में कड़ी टक्कर
कुवैत और भारत का इस टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच था. इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक कर मैच ड्रॉ कर लिया था.
भारत और कुवैत दोनों ने सेमिफ़ाइनल में कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के मैच निर्धारित समय में ड्रॉ रहे थे.
सेमिफ़ाइनल में भारत ने पेनाल्टी शूट-आउट में लेबनान को 4-2 से हराया था. उधर कुवैत ने दूसरे सेमिफ़ाइनल में बांग्लादेश को एक्सट्रा टाइम में एक- शून्य से मात दी थी.
























