कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान किए पांच गारंटी के वादे को पूरा करने की औपचारिक घोषणा की है. सरकार का कहना है कि वो कुछ न्यूनतम शर्तों के साथ इसे लागू करेगी.
तीन घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "हमारी सरकार ने पहले भी (2013 में) सारे वादे पूरे किए हैं, हम बीजेपी की तरह नहीं है जिसने 600 वादे किए लेकिन एक भी पूरे नहीं किए."
मुख्यमंत्री ने गारंटी के बारे में बीजेपी नेताओं के सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,"हम पर सवाल उठाने का उनके पास क्या नैतिक अधिकार है? क्या पीएम ने लोगों से किए 15 लाख के वादे को पूरा किया? 7 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ? हमने पहले भी वादे पूरे किए हैं और आगे भी करेंगे."
इसके तहत राज्य में 11 जून से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत हो रही है. ये सेवा राज्य के भीतर सभी शहरों और कस्बों में उपलब्ध होगी.
अपवाद सिर्फ़ यह है कि ये योजना एसी और लग़्जरी बसों में उपलब्ध नहीं होगी.
उन्होंने कहा, "अगर आरक्षित सीटों में से 50 फ़ीसदी पर महिलाएं नहीं आईं तो ये सीटें पुरुषों को दी जाएंगी."
मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या यह छूट सभी तबकों की महिलाओं को मिलेगी तो उन्होंने कहा, "हां, यहां तक कि मेरी पत्नी के लिए भी है."
बीपीएल कार्ड धारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो चावल मुफ़्त देने की अन्न भाग्य योजना को 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.
200 यूनिट मुफ्त बिजली या गृह ज्योति योजना को भी लागू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना 15 अगस्त से लागू होगी. इसके तहत परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मिलेंगे.
लेकिन ये कैसे तय होगा कि कौन-सी महिला घर की प्रमुख है... इस पर अब भी मुख्यमंत्री का जवाब आ गया है. उन्होंने कहा, "यह निर्णय तो परिवार को ही लेना है."
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन महिलाओं को वृ्द्धा पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है, वो भी इसके लिए योग्य होंगी.
बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना देने वाली युवा निधि योजना को छह महीने में लागू किया जाएगा.
जो इस साल डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर रहे हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन योजनाओं को लागू करने में होने वाले खर्च की जानकारी बाद में दी जाएगी.