इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “संसद में जो लगा है वो अशोक के साम्राज्य के फैलाव को दर्शा रहा है. ये भित्तिचित्र अशोक के ज़िम्मेदार और लोगों के लिए समर्पित गवर्नेंस का वर्णन है. भित्ति चित्र और इसके सामने लगी पट्टिका यही बात बता रही है.”
बागची ने ये भी कहा कि नेपाल के साथ आधिकारिक वार्ताओं में इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है.
इससे पहले नेपाल के कई सियासी नेताओं ने इस भित्तिचित्र पर सवाल उठाए थे. नेपाल के कई इतिहासकारों ने भी इसे ग़लत क़रार दिया था.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बताया, कौन है देश के लिए सबसे ख़तरनाक
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ ने इमरान ख़ान को पाकिस्तान के लिए सबसे ख़तरनाक करार दिया है.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व पीएम इमरान ख़ान पाकिस्तान के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज़्यादा खतरनाक हैं.
एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर एक शो के दौरान उनसे पूछा गया था कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा ख़तरा क्या है? इमरान ख़ान हैं, मोदी हैं या कोई और है?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस पर उन्होंने कहा, "मोदी तो ऐसा दुश्मन है जो सामने नज़र आ रहा है और 75 साल से हम उससे निपट रहे हैं. हमें खौफ़ नहीं है. हमने जंग लड़े हैं. नौ मई को जो हुआ, वैसा तो कभी नहीं हुआ. हमारे प्रतिष्ठानों पर दुश्मनों ने कभी ऐसे हमला नहीं किया और न हमने उसको करने दिया."
उन्होंने कहा, "बाहर वाले दुश्मन की पहचान है. सबको पता है. लेकिन ये अंदर से जो हमारा दुश्मन पैदा हुआ है, इसकी पहचान अब भी लोग नहीं कर पा रहे है."
प्रेज़न्टर ने जब उनसे पूछा कि क्या इमरान ख़ान मोदी से ज़्यादा ख़तरनाक हैं तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल. नौ मई को जो कुछ हुआ देश में वो बगावत थी."
पाकिस्तान में नौ मई को इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पूरे देश में भीषण विरोध प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान सेना के कई ठिकानों पर तोड़फोड़ भी की गई थी.
अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को 22 जून को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इमेज स्रोत, Getty Images
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के दौरान 22 जून को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी ने एक ट्वीट में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना सम्मान की बात है. उनका संबोधन 22 जून को होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मैकार्थी ने इसे दोनों ही देशों के बीच गहरी दोस्ती को अगले आयाम तक ले जाने और साझा वैश्विक चुनौतियों पर बात करने का अवसर करार दिया है.
मैकार्थी ने बताया है कि इस दौरान पीएम मोदी भारत के भविष्य पर भी बात करेंगे.
उन्होंने कहा, ''सात साल पहले आपके ऐतिहासिक संबोधन ने गहरी छाप छोड़ी थी और दोनों देशों के बीच मित्रता को और प्रगाढ़ किया था. ''
मैकार्थी ने पीएम मोदी के यहां दिए गए पुराने भाषण का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने तब कहा था-'' हमारा संबंध एक गौरवशाली भविष्य के लिए तैयार है. दिक्कतें पीछे छूट गई हैं और भविष्य की नींव पक्की है. हम आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच बड़ी साझेदारी को लेकर आशान्वित हैं.''
पीएम मोदी 21 से 24 जून के बीच अमेरिका के राजकीय दौरे पर रहेंगे.
मणिपुर हिंसा के बीच लोगों ने सरेंडर किए हथियार
इमेज स्रोत, ANI
मणिपुर में अलग अलग जगह से लोगों ने 140 हथियार सरेंडर किए हैं.
पिछले महीने शुरू हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से हथियार सरेंडर करने की अपील की थी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने मणिपुर पुलिस के हवाले से बताया कि सरेंडर किए हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इन्सास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन, स्टन गन, जेवीपी और ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं.
अमित शाह, 29 मई को हिंसा प्रभावित मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर इम्फ़ाल पहुँचे थे.
इस दौरान उन्होंने जातीय हिंसा के कारण पैदा हुई स्थिति का आकलन किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मणिपुर क्यों सुलग रहा है?
मणिपुर में जारी अशांति के केंद्र में मैतेई और कुकी समुदाय हैं.
राज्य की कुल आबादी 30-35 लाख है जिसमें मैतेई समुदाय बहुसंख्यक है.
मणिपुर के 10 प्रतिशत भूभाग पर मैतेई समुदाय का दबदबा.
90 फ़ीसदी पहाड़ी इलाक़ों में कुकी और बाक़ी जनजातीय समुदाय.
मैतेई लंबे समय से जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
मणिपुर हाई कोर्ट ने मार्च में राज्य सरकार से मैतेई को जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने को कहा.
हाई कोर्ट के ऑब्ज़र्वेशन के बाद मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हुई.
कर्नाटक: कांग्रेस ने पांच गारंटी पूरा करने की औपचारिक घोषणा की, लेकिन कुछ शर्तें भी हैं,
इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान किए पांच गारंटी के वादे को पूरा करने की औपचारिक घोषणा की है. सरकार का कहना है कि वो कुछ न्यूनतम शर्तों के साथ इसे लागू करेगी.
तीन घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "हमारी सरकार ने पहले भी (2013 में) सारे वादे पूरे किए हैं, हम बीजेपी की तरह नहीं है जिसने 600 वादे किए लेकिन एक भी पूरे नहीं किए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
मुख्यमंत्री ने गारंटी के बारे में बीजेपी नेताओं के सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,"हम पर सवाल उठाने का उनके पास क्या नैतिक अधिकार है? क्या पीएम ने लोगों से किए 15 लाख के वादे को पूरा किया? 7 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ? हमने पहले भी वादे पूरे किए हैं और आगे भी करेंगे."
इसके तहत राज्य में 11 जून से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत हो रही है. ये सेवा राज्य के भीतर सभी शहरों और कस्बों में उपलब्ध होगी.
अपवाद सिर्फ़ यह है कि ये योजना एसी और लग़्जरी बसों में उपलब्ध नहीं होगी.
उन्होंने कहा, "अगर आरक्षित सीटों में से 50 फ़ीसदी पर महिलाएं नहीं आईं तो ये सीटें पुरुषों को दी जाएंगी."
मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या यह छूट सभी तबकों की महिलाओं को मिलेगी तो उन्होंने कहा, "हां, यहां तक कि मेरी पत्नी के लिए भी है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीपीएल कार्ड धारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो चावल मुफ़्त देने की अन्न भाग्य योजना को 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.
200 यूनिट मुफ्त बिजली या गृह ज्योति योजना को भी लागू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना 15 अगस्त से लागू होगी. इसके तहत परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मिलेंगे.
लेकिन ये कैसे तय होगा कि कौन-सी महिला घर की प्रमुख है... इस पर अब भी मुख्यमंत्री का जवाब आ गया है. उन्होंने कहा, "यह निर्णय तो परिवार को ही लेना है."
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन महिलाओं को वृ्द्धा पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है, वो भी इसके लिए योग्य होंगी.
बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना देने वाली युवा निधि योजना को छह महीने में लागू किया जाएगा.
जो इस साल डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर रहे हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन योजनाओं को लागू करने में होने वाले खर्च की जानकारी बाद में दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़, ओडिशा: कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
ओडिशा में बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पेशल रिलीफ़ कमिश्नर के दफ्तर के हवाले से ख़बर दी है कि ये दुर्घटना बालासोर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के नज़दीक हुई है.
कमिश्नर के दफ्तर से मिल रही जानकारी के अनुसार राहत और बचाव टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं बालासोर के जिलाधिकारी को भी घटनास्थल पर पहुंचकर सभी तरह की सुविधाएं करने को कहा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
भुवनेश्वर से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुब्रत पति ने जानकारी दी है कि ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी के प्रबंध निदेशक ज्ञान रंजन दास ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि पास के जिलों से भी एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना किए जाएं.
अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार कम से कम रेलगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि हताहतों के बारे में अभी पुख्ता तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
भाजपा को मुस्लिम लीग सिर्फ़ जिन्ना वाली ही याद रहती है: पवन खेड़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से केरल के मुस्लिम लीग से कांग्रेस के गठबंधन पर पूछे गए सवाल को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है.
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा था कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) केरल की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है और यह पारंपरिक रूप से कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधन यूडीएफ़ में शामिल रहती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
अमित मालवीय ने कहा कि वायनाड में स्वीकार्य बने रहने के लिए यह राहुल गांधी की ये मजबूरी है कि वो मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी कहें. 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में सांसदी खोने के पहले राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही लोकसभा सांसद थे.
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, ''जिन्ना की मुस्लिम लीग धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के लिए ज़िम्मेदार है और राहुल गांधी इसे सेक्युलर पार्टी कह रहे हैं. राहुल गांधी भले ही कम पढ़े-लिखे हों लेकिन यहां वह चालाकी कर रहे हैं. वायनाड में स्वीकार्य बने रहने के लिए यह उनकी मजबूरी है.''
वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''जिन्ना की मुस्लिम लीग सेक्युलर पार्टी है? धार्मिक आधार पर भारत के बंटवारे के लिए ज़िम्मेदार पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है? बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में अब भी कुछ लोग मुस्लिम लीग का समर्थन करने वाले व्यक्ति को सेक्युलर मानते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
अब इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ''भाजपा/संघ को पाकिस्तान की राजनीति और जिन्ना की मुस्लिम लीग का ज़्यादा ज्ञान है. हो भी क्यों ना? आख़िर दोनों की जुगलबंदी ऐतिहासिक जो है. एंटायर पॉलिटिकल साइंस वालों को अपने देश की राजनीति का थोड़ा ज्ञान चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी को मुस्लिम लीग सिर्फ़ जिन्ना वाली ही याद रहती है. क्योंकि इन्हीं के विचारधारा के पूर्वज श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उसी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया सरकारें बनाईं और पाकिस्तान का प्रस्ताव भी पारित होने दिया. हम जिस मुस्लिम लीग की बात कर रहे हैं वो आईयूएमएल है. इस्माइल जिन्होंने ये मुस्लिम लीग बनाई थी, वे संविधान सभा के सदस्य थे. ये वही इस्माइल हैं जिन्होंने अपने बेटे मियाँ खान को सेना में शामिल होने का आदेश दिया था. ''
LIVE : बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट 'दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर'
पॉडकास्ट में आज बात...
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज दोनों एफ़आईआर की कॉपी से लेकर भारतीय संसद में अखंड भारत की लगी तस्वीर पर नेपाल में मचे हंगामे और भारत के घरों में औरतों की बढ़ती भागेदारी की.
किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम.
नेपाली प्रधानमंत्री के भारत दौरे के बीच नए संसद भवन में लगी कथित 'अखंड भारत' की तस्वीर से भड़का विवाद, क्या कुछ आ रही है प्रतिक्रिया?
भारत की बढ़ती आबादी और पलायन के बीच क्या शुरु हो रहा है औरतों के घरों का मुखिया बनने का ट्रेंड?
सुनवाएंगे एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी के ख़ास इंटव्यू का एक छोटा अंश भी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
गुजरात में 25 ऊंटों की मौत का सच क्या है?,
इमेज स्रोत, ANI
गुजरात में भरूच के चंचवेल गांव में 25 ऊंटों की मौत के बाद मामला गरमा गया है.
यह घटना 22 मई की है. पशुपालन विभाग के अनुसार पशुओं की मौत के लिए पानी की कमी जिम्मेदार है, जबकि पर्यावरणविदों के अनुसार इस घटना के लिए प्रदूषण जिम्मेदार है, जिसके कारण 'न केवल जानवर बल्कि स्थानीय लोग भी साफ पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'
स्थानीय लोगों को कहना है कि नल से जल योजना का कोई फायदा नहीं हुआ है, न तो गांव में नल पहुंचा है और न ही पानी.
ऊंटों की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं.
25 ऊंटों को खोने वाले रहमान भाई जाट से बीबीसी गुजराती ने बात की. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके पांच ऊंट अभी तक नहीं मिले हैं.
उन्होंने कहा, "हम ऊंटों को एक जलाशय में ले जा रहे थे, लेकिन ऊंटों को बहुत प्यास लगी थी और रास्ते में रसायनों से भरा एक क्षेत्र था, जहां ऊंटों ने इसे पानी समझकर उसमें घुसना शुरू कर दिया और वहां मौजूद पानी को पी लिया."
"थोड़ा आगे बढ़ने पर एक-एक करके 25 ऊंट मर गए, पानी पीने के बाद कई ऊंट झुलसने लगे, कुछ दर्द के मारे भागने लगे. तब हमें पता चला कि यह केमिकल के कारण हुआ है. एक डॉक्टर को बुलाया गया और उन्होंने ऊंटों को कुछ दवा दी जिसके बाद कुछ को बचाया जा सका."
पूरी घटना पर सरकार की राय जानने के लिए बीबीसी गुजराती ने गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भरूच के क्षेत्रीय अधिकारी मार्गी पटेल से बात की.
उन्होंने कहा, "रासायनिक पदार्थ असल में ओएनजीसी का कच्चा तेल था, जो एक पाइपलाइन रिसाव के कारण निकला था. हमने जरूरी कार्रवाई की है और कानून के प्रावधानों के अनुसार दंडित किया है."
महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे माओवादी, लगाया बैनर,
इमेज स्रोत, BBC/ALOKPUTUL
छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने महिला पहलवानों के समर्थन में बैनर लगाते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की संसद की सदस्यता रद्द करने और उन्हें गिरफ़्तार करने की मांग की है.
कांकेर ज़िले के जनकपुर से छोटेबेठिया मार्ग पर माओवादियों की आदिवासी महिला संगठन की परतापुर एरिया कमेटी ने बैनर लगा कर, भाजपा के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को ढोंग बताया है.
इससे पहले दंडकारण्य में माओवादियों की महिला संगठन की प्रवक्ता रामको हिचामी ने एक बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है.
प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जाति परस्त, पितृसत्तात्मक समाज का निर्माण करना चाहती है. एक तरफ़ महिला को भोग की वस्तु की तरह, बिकाऊ चीज की तरह दिखाते हुए पुरुषों का गुलाम बनकर जीने की संस्कृति को फैलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्र व्यक्तित्व रखने वाली महिलाओं पर ज़हर उगल रहे हैं.
माओवादी प्रवक्ता ने महिला खिलाड़ियों और उनके परिजनों को पूरी सुरक्षा देने और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सज़ा देने की मांग की है.
पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी खाप महापंचायत का आयोजन हुआ.
महापंचायत के बाद मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है, उससे पहले बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो फिर से आंदोलन और गांव-गांव पंचायतें की जाएंगी.
इससे एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में ऐसी ही एक खाप महापंचायत हुई थी.
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि खाप नेता राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे.
पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं.
वहीं बृजभूषण सिंह का कहना है, ''मैंने पहले भी कहा है कि मेरे ख़िलाफ़ एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं अपनी बात पर कायम हूं. कोई क्या कह रहा है, इससे प्रभावित होकर मुझसे सवाल न पूछें.''
खाप महापंचायत के बाद राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम, कही ये बात
इमेज स्रोत, ANI
पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई खाप महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात की.
उन्होंने कहा कि सरकार को 9 जून तक का समय दिया गया है और सरकार से बातचीत के लिए माहौल बनाने की भी बात कही है.
राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते पहलवानों की नहीं सुनी तो देशभर में पहलवानों के समर्थन में आंदोलन और पंचायतें होंगी.
उन्होंने कहा, "पूरा देश तैयार बैठा है, जहां भी जाएंगे, बच्चों के समर्थन में पंचायत होगी.
राकेश टिकैत ने सरकार से पहलवानों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा, "पहलवानों के परिवारों को धमकियां मिल रही हैं. उनकी भी सिक्योरिटी का इंतजाम करना चाहिए. 9 जून को हम अपना फैसला करेंगे, अगर सरकार नहीं सुनती है तो बच्चों को वापिस जंतर-मंतर पर लेकर जाएंगे. सरकार उसे (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार करे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं.
वहीं बृजभूषण सिंह का कहना है, ''मैंने पहले भी कहा है कि मेरे ख़िलाफ़ एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं अपनी बात पर कायम हूं. कोई क्या कह रहा है, इससे प्रभावित होकर मुझसे सवाल न पूछें.''
30 मई को पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया.
मनीष सिसोदिया को कोर्ट से सिर्फ सात घंटों के लिए जमानत क्यों मिली?
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आदेश को सुरक्षित रखा है.
हालांकि कोर्ट ने उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अंतरिम राहत दी है.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक मनीष सिसोदिया, कल यानी शनिवार को पुलिस हिरासत में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी पत्नी से मिल पाएंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त सिसोदिया किसी भी तरह से मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे और अपने परिवार के अलावा किसी और से नहीं मिलेंगे. उनके पास फोन या इंटरनेट की पहुंच नहीं होगी.
ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में मनीष सिसोदिया को दी गई अंतरिम जमानत का विरोध किया. एजेंसी, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की संलिप्तता की जांच कर रही है.
पहलवानों के समर्थन में उतरी 1983 वर्ल्ड कप की टीम, 'हाथापाई देखकर परेशान हैं'
इमेज स्रोत, ANI
1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने पहलवानों से अपने मेडल गंगा में नहीं फेंकने की अपील की है. उनका कहना है कि वे पहलवानों के साथ हाथापाई के विजुअल देखकर परेशान हैं.
उन्होंने कहा, ''हमें सबसे अधिक चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं. उन मेडल को वर्षों के प्रयास, बलिदान, संकल्प और धैर्य से हासिल किया गया है. वे न केवल उनके लिए बल्कि देश के लिए गौरव और सुखद का क्षण हैं.''
उन्होंने पहलवानों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में निर्णय न लें.
खिलाड़ियों की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, ''हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. वे आशा करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्दी से इसका हल निकाला जाएगा. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
28 मई को दिल्ली पुलिस ने महिला महापंचायत के लिए नई संसद की तरफ़ बढ़ने की कोशिश कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया था. इस दौरान पुलिस द्वारा पहलवानों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई की कई विपक्षी नेताओं ने भी आलोचना की थी और कहा था कि पहलवानों के साथ इस तरह का सलूक नहीं किया जाना चाहिए.
कई विजुअल में दिल्ली पुलिस पहलवानों को घसीटते हुए ले जाती दिखी थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने एएनआई को बताया, ''यह दुखद है कि उन्होंने अपने मेडल गंगा में बहाने का निर्णय लिया. हम इसके पक्ष में नहीं हैं क्योंकि मेडल जीतना आसान काम नहीं है. हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें.''
इमेज स्रोत, ANI
फिलहाल पहलवानों ने अपने मेडलों को गंगा नदी में बहाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था.
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और कई खिलाड़ी अपने मेडलों को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे. काफी देर तक खिलाड़ी हर की पौड़ी पर बैठे रहे. इस दौरान खिलाड़ियों की आंखों में आंसू दिखाई दिए थे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने के बाद कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया.
पहलवानों ने अपने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ रहे अनिल कुंबले ने भी ओलंपिक विजेता पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के व्यवहार को लेकर दुख जताया था.
विधि आयोग ने कहा, ‘राजद्रोह क़ानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर
विधि आयोग ने ब्रिटिश राज के दिनों से चले आ रहे विवादित क़ानून
सेडिशन एक्ट को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, विधि आयोग ने क़ानून
मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय दंड संहिता का खंड 124A भारत की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित रखने के लिए ज़रूरी है.
आयोग ने कहा है, “यूएपीए और एनएसए ख़ास तरह के क़ानून हैं जो
देश के ख़िलाफ़ किए जाने वाले अपराधों को रोकने की दिशा में काम करते हैं. वहीं, राजद्रोह
एक ऐसा क़ानून है जो कि क़ानूनन लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार को अवैध, हिंसक और
असंवैधानिक ढंग से गिराए जाने की कोशिशें नाकाम करने में काम आता है.”
इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि ये क़ानून हटाने के लिए सिर्फ़
ये वजह काफ़ी नहीं है कि ये क़ानून औपनिवेशिक दौर का है.
आयोग ने कहा, “अगर सेडिशन को औपनिवेशिक दौर का क़ानून माना
जाए तो इस हिसाब से भारतीय क़ानून व्यवस्था का पूरा फ़्रेमवर्क ही औपनिवेशिक
विरासत है. किसी क़ानून का औपनिवेशिक दौर से जुड़ा होना, उसे हटाए जाने के लिए वजह
नहीं हो सकता.”
इस क़ानून की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
गयी थी. इस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह 124A की पुन: समीक्षा कर रही है और अदालत को इस पर अपना
बहुमूल्य समय खराब नहीं करना चाहिए.
रांची में हेमंत सोरेन से मिले केजरीवाल, क्या बात हुई?
इमेज स्रोत, CMO झारखंड
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा समय में जो भी दल केंद्र सरकार के सहयोगी नहीं हैं वो लगभग एक जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री की आज रांची में मुलाकात हुई.
इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
केंद्र सरकार हाल ही में दिल्ली के अधिकारियों की तैनाती और तबादले पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023 लेकर आई है.
अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, सीएमओ झारखंड
अध्यादेश के तहत अधिकारियों की ट्रांसफ़र और पोस्टिंग से जुड़ा आख़िरी फैसला लेने का हक़ उपराज्यपाल को वापस दे दिया गया है.
केजरीवाल, पार्टियों से अपील कर रहे हैं कि संसद में जब ये विधेयक पेश हो तो वे इसका विरोध करें.
सरकार का यह अध्यादेश इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली सरकार के पक्ष में दिए गए फ़ैसले के बाद आया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस मुलाकात के बाद सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे की बात तो करती है लेकिन काम इसके ठीक विपरित करती है.
केजरीवाल ने कहा, ''ये अध्यादेश संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश होगा. बीजेपी को लोकसभा में बहुमत में है लेकिन राज्यसभा में नहीं है. इसलिए अगर सभी विपक्षी दल एकजुट होते हैं तो इस अध्यादेश को रोका जा सकता है. यह सिर्फ़ दिल्ली के बारे में नहीं है बल्कि देश के संघीय सिद्धांत के बारे में है.''
उन्होंने कहा, ''हम अभी पूरे देश में घूम रहे हैं. सभी पार्टियों का सहयोग मिला. आज काफी लंबी चर्चा हुई हेमंत जी से. मैं दिल्ली के लोगों की तरफ़ से उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है कि वो संसद के अंदर भी संसद के बाहर भी इस अध्यादेश के ख़िलाफ़ हमारा समर्थन करेंगे.''
हरियाणा के गृह मंत्री ने राहुल गांधी को बताया 'नफरत का सौदागर'
इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुस्लिम लीग वाले बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को शायद यह पता नहीं है कि हिंदुस्तान आज़ाद हो चुका है और यहां की समस्याओं का समाधान यहां की सरकार ही करेगी...राहुल गांधी लगातार हेट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं. वे मोहब्बत के बाज़ार में नफरत के सौदागर बन गए हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है.
राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से कांग्रेस का गठबंधन धर्मनिरपेक्षता के ख़िलाफ़ नहीं है?
इसके जवाब में राहुल ने कहा, ''मुस्लिम लीग के साथ धर्मनिरपेक्षता के ख़िलाफ़ जैसी कोई बात नहीं है. मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति ने यह सवाल भेजा है, उसने मुस्लिम लीग को ठीक से पढ़ा नहीं है.''
राहुल गांधी ने अमेरिका में मुस्लिम लीग पर ऐसा क्या कहा कि मचा हंगामा
पहलवानों के समर्थन में हो रही खाप महापंचायत में हंगामा
इमेज स्रोत, ANI
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के समर्थन में हो रही बैठक में हंगामा हुआ है.
सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में कुछ लोग आपस में धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, अभी हंगामे की वजह साफ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत को लेकर कुछ नेता नाराज हो गए जिसके बाद पंचायत का माहौल थोड़ा गर्म हो गया.
पंचायत में मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने सभी को शांत करने की कोशिश भी की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
एक दिन पहले खाप और किसान नेताओं ने मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में खाप पंचायतकी थी.
इस खाप पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत ने कहा था, ‘हम शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बात कह रहे हैं. यहां पर भी बहुत फ़ैसले हुए जिसे सुरक्षित रखा गया है. एक फ़ैसला ये हुआ है कि हम राष्ट्रपति से मिलेंगे.’
राकेश टिकैत का कहना था कि बाकी के फैसले शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में लिए जाएंगे.
उनका कहना था, "ये लड़ाई लड़ी जाएगी. खाप पंचायत और ये लड़कियां हारेंगी नहीं, ये लड़ाई लड़ी जाएगी. उनके साथ अन्याय नहीं होगा.”
पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं.
वहीं बृजभूषण सिंह का कहना है, ''मैंने पहले भी कहा है कि मेरे ख़िलाफ़ एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं अपनी बात पर कायम हूं. कोई क्या कह रहा है, इससे प्रभावित होकर मुझसे सवाल न पूछें.''
इमरान ख़ान ने दायर किया 15 अरब रुपये की मानहानि का केस
इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के अध्यक्ष को कानूनी नोटिस भेजा है.
इमरान ख़ान का कहना है कि उन्होंने अध्यक्ष के ख़िलाफ़ 15 अरब रुपये की मानहानि का केस दायर करने का फैसला लिया है. इसी संबंध में कानूनी नोटिस भेजा गया है.
पूर्व पीएम ने दावा किया है कि उनका गिरफ़्तारी वारंट छुट्टी के दिन जारी किया गया था और उसे आठ दिनों तक छिपा कर रखा गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुझे अल कादिर ट्रस्ट केस की जांच के बारे में भी नहीं बताया गया. एनएबी अध्यादेश की धारा 24 के प्रावधानों की अनदेखी की गई."
इमरान ने कहा, "जिस तरीके से मुझे लेकर गिरफ़्तारी वारंट जारी किया और उसे लागू किया गया उसे सुप्रीम कोर्ट ने अवैध और असंवैधानिक बताया है. गिरफ़्तारी वारंट को लागू करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स का इस्तेमाल किया गया, जिन्होंने मुझे प्रताड़ित किया."
उन्होंने कहा, "मैं सालाना 10 अरब रुपए चैरिटी में इकट्ठा करता हूं. मेरी विश्वसनीयता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया, फिर भी, मुझे एक फ़र्ज़ी केस में फंसाने के बाद अवैध तरीके से मुझे गिरफ़्तार किया गया, जिससे मेरी प्रतिष्ठा को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया है. इसलिए मैं मानहानि की कार्यवाही शुरू कर रहा हूं."
कर्नाटक में अप्रैल 2024 से बनने शुरू होंगे आईफ़ोन, सालाना दो करोड़ फोन बनाने का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
कर्नाटक सरकार ने बताया है कि अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के लिए दुनिया में सबसे ज़्यादा आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन अगले साल अप्रैल महीने से कर्नाटक में आईफ़ोन डिवाइस बनाना शुरू करेगी.
सरकार ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट की मदद से पचास हज़ार नौकरियां पैदा होंगी. ये कंपनी साल 2017 से तमिलनाडु में भी आईफ़ोन बना रही है.
पिछले महीने फॉक्सकॉन ने बताया था कि उसने बेंगलुरु के पास 12 लाख वर्ग मीटर ज़मीन ख़रीदी है.
ब्लूमबर्ग ने भी बताया था कि फॉक्सकॉन कर्नाटक में एक नया प्लांट लगाने के लिए सात मिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है.
बीते गुरुवार राज्य सरकार ने निवेश की रकम को 1.59 अरब डॉलर बताया है.
इसके साथ ही समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि फॉक्सकॉन ने हर साल कर्नाटक वाले प्लांट में दो करोड़ डिवाइस बनाने का लक्ष्य रखा है.
बृजभूषण शरण सिंह को क्यों स्थगित करनी पड़ी अयोध्या की जनचेतना रैली
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी पांच जून को अयोध्या में होने जा रही जनचेतना रैली को स्थगित कर दिया है.
सिंह ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट के ज़रिए इसकी सूचना दी है. उन्होंने लिखा है, “5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए, 'जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो' कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है.”
माना जा रहा था कि सिंह इस रैली के ज़रिए अयोध्या में शक्ति प्रदर्शन करना चाह रहे हैं. हालांकि, बीजेपी अपने आपको इस रैली से दूर रखने की कोशिश करते दिखाई दी थी.
बीजेपी के अयोध्या ज़िला अध्यक्ष ने बीबीसी से बात करते हुए बताया था कि आधिकारिक रूप से भाजपा का महारैली के कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है.