बेंगलुरु: भारी बारिश के बाद विधानसभा के पास अंडरपास में डूबी टैक्सी, युवती की मौत,
कर्नाटक के बेंगलुरु में अचानक भारी बारिश से पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर के एक पानी भरे अंडरपास में टैक्सी के फंसने से 22 साल की एक युवती की डूबने से मौत हो गई.
युवती आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से थीं और आईटी कंपनी इंफोसिस में काम करती थीं.
भानू रेखा नाम की इस युवती को निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीबीसी हिंदी को एक अधिकारी ने बताया, '' डॉक्टरों ने हमें ब्लैंक ईसीजी रिपोर्ट दिखाई है.''
विधान विधि रोड पर ही विधानसभा भी है और नृपतुंगा रोड पर ये निजी अस्पताल है.
नाम न जाहिर करने की शर्त पर बात कर रहे अधिकारी ने बताया, '' हम कई पहलुओं से इस पूरे मामले को देख रहे हैं. हमें अब तक जो पता चला है उससे लगता है कि टैक्सी चालक यह भांप नहीं पाया कि अंडरपास में पानी कितना गहरा है. बारिश भी तेज थी और ऐसा लगता है कि पानी का स्तर अचानक काफी बढ़ गया जिससे कार डूब गई.''
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने पत्रकारों को बताया, '' भानू रेखा का परिवार आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आया था और वे घूमने गए थे. वह इंफ़ोसिस में काम करती थीं. भारी बारिश की वजह से अंडरपास पर लगा बैरिकैड गिर गया और चालक ने इसे पार करने का ख़तरा मोल लिया, जो नहीं लेना चाहिए था.''
एक ऑटोरिक्शा भी अंडरपास में फंस गया था लेकिन ऑटो में बैठी महिला यात्री उसके टॉप पर चढ़ गईं जिसे देख स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई. भारत मौसम विभाग बेंगलुरु के वैज्ञानिक ए प्रसाद ने बताया कि बेंगलुरु में इस मौसम में भारी बारिश आम है. लेकिन दोपहर दो बजकर 45 मिनट से करीब चार बजे तक काफी तेज बारिश हुई.