पीएम बताएं कि 2016 की नोटबंदी से क्या हासिल हुआ: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि 2000 के नोट पर रोक लगाकर भाजपा अपनी विफ़लताओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and स्नेहा

  1. पीएम बताएं कि 2016 की नोटबंदी से क्या हासिल हुआ: सिद्धारमैया

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि 2000 के नोट पर रोक लगाकर भाजपा अपनी विफ़लताओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.

    उन्होंने पूछा है, ''अगर 2000 के नोट पर अब पाबंदी लगाई जा रही है तो इसे 2016 में लाया ही क्यों गया था? प्रधानमंत्री नोटबंदी का गलत इस्तेमाल अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए कर रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सिद्धारमैया ने कहा, '' प्रधानमंत्री ने अब 2000 के नोटों पर रोक लगा दी है. वो पहले लोगों को ये बताएं कि 2016 में 500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध लगाने से कौन सा उद्देश्य पूरा हुआ?''

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया है. शुक्रवार को जारी अपने बयान में आरबीआई ने कहा है कि ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है. बयान में कहा गया है कि लोग 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं.

  2. इमरान ख़ान के दल के नेता ने रोते हुए छोड़ी पार्टी, क्या वजह बताई?,

    पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य जय प्रकाश

    इमेज स्रोत, PTI/Pakistan

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के अल्पसंख्यक शाखा प्रमुख और नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य जय प्रकाश ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है.

    उन्होंने नौ मई को देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा और सेना इमारतों को निशाना बनाए जाने को अपने इस निर्णय की वजह बताया है.

    शुक्रवार को कराची प्रेस क्लब में उन्होंने रोते होते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी.

    जय प्रकाश ने कहा कि उन्होंने पंजाब, ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह, सिंध और बलूचिस्तान में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी.

    जय प्रकाश ने कहा कि वह नौ मई को कराची में मौजूद थे. उस समय शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था लेकिन बाद में ये हिंसक हो गया और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले हुए. लाहौर में जिन्ना हाउस को निशाना बनाया गया.

    हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जय प्रकाश ने इमरान ख़ान की आलोचना नहीं की. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कौन लोग थे और ये भी नहीं मालूम कि ये लोग पीटीआई से जुड़े हुए थे. इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इसके जिम्मेदार हों उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

    जय प्रकाश ने कहा कि उनका मानना है कि सेना की वजह से ही पाकिस्तान चल रहा है और ऐसा कोई माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए जिससे पाकिस्तान को नुकसान पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह बिना किसी दबाव के पार्टी छोड़ रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    असेंबली के अल्पसंख्यक सदस्य लाल माल्ही ने एक ट्वीट में कहा कि उनके पार्टी छोड़ने का एलान पार्टी से मोहब्बत का एलान बन गया. जय के हर आंसू यह बता रहे हैं कि इमरान ख़ान को लोगों के दिलों से जुदा करना असंभव है.

    जय प्रकाश अकेले नेता नहीं हैं, जिन्होंने पार्टी छोड़ी है. पीटीआई छोड़ने वालों की सूची में पूर्व फ़ेडरल मंत्री आमिर महमूद कियानी भी शामिल हैं, जो पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान के क़रीबी माने जाते थे.

    पीटीआई छोड़ने वाले प्रमुख नेताओं में केपी मोहम्मद इकबाल वज़ीर, जलवायु परिवर्तन पर पीएम के पूर्व सलाहकार मलिक अमीन असलम और मोबीन ख़िलजी हैं.

    पाकिस्तान में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद नौ मई को उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था. कई शहरों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे.

    इन समर्थकों का गुस्सा ख़ास तौर से पाकिस्तानी सेना पर उतरा था. गुस्साई भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर पर धावा बोल दिया था. लाहौर के अलावा रावलपिंडी में सेना के जनरल हेडक्वॉर्टर में लोग घुस गए थे.

    इमरान खान

    इमेज स्रोत, REUTERS/Mohsin Raza

  3. 2000 के नोट चलन से बाहर होने पर क्या बोले अखिलेश यादव?

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के आरबीआई के फैसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है. 2000 रुपये के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है."

    उन्होंने लिखा है, "शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. 2000 के नोट चलन से बाहर करने के आरबीआई के फ़ैसले पर केजरीवाल ने क्या कहा?

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2000 के नोट वापस लेने पर तंज़ किया है.

    उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा."

    "अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा इसलिए हम कहते हैं, पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए."

    "एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. उसे समझ आता नहीं है. भुगतना जनता को पड़ता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. 2000 के नोट चलन से बाहर होने पर क्या बोले पी चिंदबरम?

    पी चिदंबरम

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि 2000 के नोट कभी भी 'क्लीन' नोट नहीं थे.

    उन्होंने कहा कि लोगों ने इस नोट का इस्तेमाल बड़ी संख्या में कभी नहीं किया. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ काले धन को अस्थायी तौर पर रखने के लिए किया गया.

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'नोटबंदी ने अपना चक्र पूरा कर लिया है.'

    पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि इसके चलन से बाहर होने का अनुमान पहले से ही था. अब आरबीआई ने इसे चलन से बाहर कर दिया और नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, ''हमने नवंबर 2016 में भी यह कहा था और हम सही साबित हुए. 2000 का नोट 500 और 1000 के नोट पर रोक लगाने के अपने मुर्खतापूर्ण फ़ैसले को छुपाने का एक जरिया था.''

    चिदंबरम ने कहा, ''500 और 1000 के नोट लोग लेन-देन में खूब इस्तेमाल करते थे. नोटबंदी के कुछ सप्ताह बाद सरकार/आरबीआई 500 का नोट जारी करने पर मजबूर हो गई. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर सरकार 1000 के नोट फिर से ले आए.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया है.

    शुक्रवार को जारी अपने बयान में आरबीआई ने कहा है कि ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है.

    बयान में कहा गया है कि लोग 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं.

  6. 2000 के नोट चलन से बाहर होने पर आम आदमी पार्टी के नेता क्या बोले?

    सौरभ भारद्वाज

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने 2000 के नोट के चलन से बाहर होने पर कहा कि नोटों को रोकने और चलाने की प्रथा प्रधानमंत्री ने शुरू की थी.

    उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार ने एक्सपर्ट की राय पर ही 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का फ़ैसला किया होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने आरोप लगाया, ''जब नोटबंदी की थी तो सैंकड़ों लोगों की जान गई, लाखों लोगों के काम-धंधे बंद हो गए और अर्थव्यवस्था ठप हो गई. उसका कोई फ़ायदा न तो काले धन में मिला, न आतंकवाद रोकने में मिला और न ही भ्रष्टाचार को रोकने में मिला.''

    भारद्वाज ने कहा, ''ये जो कदम उठाया है. इसका मुझे नहीं मालूम कि क्या फ़ायदा है, क्या नुकसान है. मगर मैं आशा करता हूं कि सरकार एक्सपर्ट की राय पर काम कर रही होगी.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे. हालांकि, ये नोट वैध रहेंगे.

    आरबीआई ने कहा है कि लोग 2000 के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या उस नोट को किसी भी बैंक शाखा में बदल सकते हैं.

    आरबीआई ने कहा है कि सभी बैंकों में यह सुविधा 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. बैंकों से एक बार में 20,000 रुपये तक बदल सकते हैं.

    • 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर, अब आपको क्या करना है, जानिए यहां
  7. 'शिक्षक भर्ती घोटाले' में तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी को सीबीआई का समन,

    अभिषेक बनर्जी

    इमेज स्रोत, संजय दास

    पश्चिम बंगाल में 'शिक्षक भर्ती घोटाले' की जांच कर रही सीबीआई ने पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है.

    उनको शनिवार सुबह 11 बजे कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ़्तर में पेश होने को कहा गया है. अभिषेक ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अभिषेक शुक्रवार देर रात कोलकाता लौट रहे हैं.

    वह तृणमूल कांग्रेस की 60 दिन की जनसंपर्क यात्रा के सिलसिले में अभी बांकुड़ा में हैं. उन्होंने कहा कि वह पूछताछ में हर संभव सहयोग करेंगे.

    इससे पहले इस मामले में गिरफ़्तार तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष की ओर से भेजे गए एक पत्र के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने अभिषेक की अंतरिम जमानत की अपील खारिज कर दी थी.

    अभिषेक के वकील का कहना था कि अदालत पहले के निर्देश पर दोबारा विचार करते हुए जांच एजेंसी पर कोई कड़ी कार्रवाई या गिरफ्तारी करने पर रोक लगा दे. लेकिन अदालत ने इस अपील को खारिज कर दिया था.

    अभिषेक बनर्जी

    इमेज स्रोत, संजय दास

    इसी सप्ताह अदालत ने इस मामले में अभिषेक और कुंतल पर 25-25 लाख का जुर्माना भी लगाया था. हाईकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कुंतल घोष के पत्र के मामले में ईडी और सीबीआई अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर सकती है.

    कुंतल घोष ने जेल में रहते कोलकाता पुलिस को भेजे एक पत्र में आरोप लगाया था कि ईडी उन पर अभिषेक बनर्जी जैसे प्रभावशाली लोगों के नाम लेने के लिए दबाव डाल रही है.

  8. दिनभर: जी7: दुनिया में भारत कितनी बड़ी ताकत?

  9. रिज़र्व बैंक ने कहा, 2000 का बैंक नोट चलन से बाहर होगा

    आरबीआई

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे. हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है ये नोट वैध रहेंगे.

    आरबीआई ने कहा है कि लोग 2000 के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या उस नोट को किसी भी बैंक शाखा में बदल सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आरबीआई ने कहा है कि सभी बैंकों में यह सुविधा 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. बैंकों से एक बार में 20,000 रुपये तक बदल सकते हैं.

    2000 नोट पर आरबीआई की घोषणा

    इमेज स्रोत, RBI

    रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को यह सलाह भी दी है कि वह तत्काल प्रभाव से 2000 के नोट जारी करना बंद कर दे.

    2000 के नोट

    इमेज स्रोत, Getty Images

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएलः राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले करेगी गेंदबाज़ी, मैच जीतने पर भी प्लेऑफ़ की राह आसान नहीं

    शिखर धवन, संजू सैमसन, आईपीएल, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल के 66वें मैच में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला में मुक़ाबला खेला जा रहा है.

    टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    इस सीज़न में दोनों टीमों के बीच इससे पहले एक मैच खेला जा चुका है जिसे पंजाब किंग्स ने पांच रन से जीता था.

    हालांकि दोनों टीमें आईपीएल में एक दूसरे के ख़िलाफ़ 25 मुक़ाबले खेल चुकी हैं.

    इनमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स को 11 मुक़ाबले में जीत हासिल हुई है.

    हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में यह मुक़ाबला हो रहा है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में यह मुक़ाबला हो रहा है

    प्लेऑफ़ में जगह बनाना आसन नहीं

    दोनों ही टीमों का इस आईपीएल में यह अंतिम लीग मैच है. दोनों टीमें अब तक 13 मैच खेल चुकी हैं और इनके एक समान 12 अंक हैं.

    नेट रन रेट के आधार पर जहां राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है वहीं पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर मौजूद है.

    लिहाजा दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ़ की राह बहुत मुश्किल दिख रही है और इसके लिए पॉइंट टेबल में इन्हें अपने से ऊपर की टीमों की हार पर निर्भर रहना होगा.

  11. सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग को टाला

    ज्ञानवापी मस्जिद

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की उम्र का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग समेत विभिन्न वैज्ञानिक सर्वेक्षण को अगले आदेश तक टाल दिया है.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 मई को आधुनिक तकनीक का उपयोग करके कथित शिवलिंग की आयु का निर्धारण करने का आदेश दिया था.

    इस मामले में हिंदू पक्ष का दावा है कि यह संरचना 'शिवलिंग' है जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे 'फव्वारा' बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और हिंदू पक्षकारों को मस्जिद पैनल की याचिका पर नोटिस जारी किया है.

    मस्जिद पैनल ने 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

    आदेश में कहा गया है, ''आदेश में दिये गए संबंधित निर्देश को अगले आदेश तक टाला जाता है.''

  12. सगाई के सात साल बाद भारत के नमन की हो पाईं पाकिस्तान की शहलीन

    नमन और शहलीन

    इमेज स्रोत, Gurpreet Chawla/BBC

    यह भारतीय पंजाब और पाकिस्तानी पंजाब में परवान चढ़ने वाली मोहब्बत की एक दिलचस्प दास्तान है, जो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चित रही. यह आठ साल पहले शुरू होने वाले एक ख़ास रिश्ते की कहानी है.

    इस रिश्ते को न तो सरहदें जुदा कर सकीं, न मज़हब और न ही भारत-पाकिस्तान के संबंधों में पाई जाने वाली परंपरागत कड़वाहट.

    इस प्रेम कहानी की शुरुआत अब से आठ साल पहले 2015 में हुई थी.

    भारत के पंजाब के रहने वाले और पेशे से वकील नमन लूथरा और पाकिस्तान के लाहौर की शहलीन जावेद इस कहानी के दो मुख्य किरदार हैं. दोनों की पहली मुलाक़ात 2015 में हुई और उसके लगभग आठ साल बाद मई 2023 में इन दोनों की शादी हो पाई.

  13. जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिले सचिन पायलट, कहा- इस देश का नौजवान...

    जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों के साथ सचिन पायलट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों के साथ सचिन पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफ़आई) के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने शुक्रवार को जंतर मंतर पहुंचे.

    विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फ़ोगाट ने जंतर मंतर से बंगला साहिब गुरुद्वारा तक मार्च निकाला और डब्ल्यूएफ़आई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग की.

    सचिन पायलट ने कहा, ''जो न्यायपूर्ण कार्रवाई होनी चाहिए, उसमें विलंब हो रहा है. समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है. और ये बात भी स्पष्ट है कि जब इस देश का नौजवान, किसान और पहलवान दुखी है तो देश खुश नहीं रह सकता. देश के लोग उम्मीद करते हैं कि हमारे नौजवान खिलाड़ी जो देश और दुनिया के पटल पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करते हैं, उनकी पीड़ा, उनकी वेदना को सुनना पड़ेगा. कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं, इस बीच बजरंग पुनिया ने बृजभूषण शरण सिंह का एक कथित वीडियो ट्वीट कर कहा है, ''जिस मेडल को ये आदमी 15 रुपये का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है. तुम जैसों ने ख़ैरात में नहीं दिया, खून पसीना बहाकर देश के लिए जीत के आए हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस पर साक्षी मलिक की भी प्रतिक्रिया आई है.

    उन्होंने कहा, ''देखो इससे उनकी मानसिकता का पता चल रहा है कि वो ख़िलाड़ियों को कितना वैल्यू करता है. हमारी इतनी साल की मेहनत को वो 15 रुपये में बोल रहा है. मैं यही कहना चाहूंगी कि हार्ड वर्क तो देखा नहीं है उन्होंने.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  14. दुनिया के सात शक्तिशाली देश रूस और चीन को घेरने की तैयारी में

    रूस और चीन को घेरने की तैयारी

    इमेज स्रोत, KENNY HOLSTON

    जापान के हिरोशिमा शहर को 1945 में हुए परमाणु हमले के लिए जाना जाता है, जिसमें ये पूरा शहर तबाह हो गया था.

    लेकिन अब हिरोशिमा को दूसरे कारणों के लिए भी जाना जाएगा.

    जापान ने विश्व को शांति का संदेश देने के लिए इस शहर का चुनाव किया है. यहाँ जी-7 मुल्कों के प्रतिनिधियों की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें दुनिया को प्रभावित करने वाले कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

    हिरोशिमा जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का गृहनगर भी है. किशिदा के दफ़्तर ने पहले ही कहा है कि जी-7 परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया की बात करता है, इसलिए वो इस मौक़े पर परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

  15. इमरान ख़ान के घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने ज़मान पार्क स्थित उनके घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी किया है.

    पुलिस ने सर्च वारंट हासिल करने की अपील की थी. कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस दौरान उनके साथ एक महिला पुलिस अधिकारी होनी चाहिए.

    कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद लाहौर के कमीश्नर, डीआईजी और एसएसपी ऑपरेशन की एक टीम ज़मान पार्क के लिए निकल चुकी है.

    इमरान ख़ान के घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट

    पुलिस ने सर्च वारंट हासिल करने वाली अपील में कहा था कि तकनीकी सबूतों की मदद से उन्हें यह पता चला है कि नौ मई को देश के कई हिस्सों में तोड़-फोड़ करने वाले लोग कथित तौर पर वहां शरण लिए हुए हैं.

    वहीं, इस बीच पीटीआई ने पत्रकारों को ज़मान पार्क बुलाया है, जहां पीटीआई के चेयरमैन इमरान ख़ान की कानूनी टीम मौजूद है.

    पाकिस्तान में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद नौ मई को उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कई शहरों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे.

    इन समर्थकों का गुस्सा ख़ास तौर से पाकिस्तानी सेना पर उतरा था.

    गुस्साई भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर पर धावा बोल दिया था.

    लाहौर के अलावा रावलपिंडी में सेना के जनरल हेडक्वॉर्टर में लोग घुस गए थे.

  16. जी-7 सम्मेलन: चीन के बढ़ते असर पर होगी बात?

    वीडियो कैप्शन, जी-7 सम्मिट: चीन के बढ़ते असर पर होगी बात?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया भर के कई बड़े नेता जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा में इकट्ठा हो रहे हैं.

    जी-7 की ये बैठक 19 मई से 21 मई तक चलेगी... पूर्वी एशिया में ज़बर्दस्त तनाव के बीच ये सम्मेलन हो रहा है. इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते असर पर बात हो सकती है.

    सुरक्षा तैयारियों को लेकर जापान और अमेरिका कौन से क़दम उठा रहे हैं. देखिए जापान के एक एयरबेस से ये ख़ास रिपोर्ट.

  17. प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी बरी,

    अजय मिश्र टेनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने लगभग 23 साल पुराने लखीमपुर खीरी के प्रभात गुप्ता हत्या मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बरी कर दिया है.

    इस मामले में टेनी समेत चार अभियुक्त थे.

    सभी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया.

    अजय मिश्र टेनी को 29 मार्च, 2004 में लखीमपुर की निचली अदालत ने बरी कर दिया था जिसके बाद इस मामले में हाई कोर्ट में अपील दायर हुई और मामला तभी से लंबित था.

    प्रभात गुप्ता

    इमेज स्रोत, RAMESH VERMA

    इमेज कैप्शन, प्रभात गुप्ता

    कौन हैं प्रभात गुप्ता और कब हुई थी हत्या

    प्रभात गुप्ता लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में अपने परिवार के साथ रहते थे.

    वह समाजवादी पार्टी के नेता थे. 8 जुलाई, 2000 को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कस्बे में प्रभात गुप्ता की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

    उनके पिता संतोष गुप्ता ने आरोप में कहा था कि पंचायत चुनावों के कारण, "अजय मिश्र उर्फ़ टेनी से मेरे लड़के प्रभात गुप्ता उर्फ़ राजू से रंजिश चल रही थी."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अजय मिश्र उस वक़्त भाजपा के कार्यकर्ता थे

    प्रभात गुप्ता के पिता का आरोप था कि 8 जुलाई 2000 को दोपहर तीन बजे, "प्रभात गुप्ता घर से दुकान जा रहा थे. जैसे ही वो मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी वहां पर मौजूद अजय मिश्र टेनी ने मेरे लड़के राजू की कनपट्टी पर गोली मार दी और तुरंत दूसरी गोली सुभाष उर्फ़ मामा ने सीने और पेट के नीचे मार दी."

    गोली लगने के बाद प्रभात मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    प्रभात गुप्ता के पिता की तहरीर के मुताबिक़, "मौके पर ही मौजूद मेरे लड़के संजीव गुप्ता और विनोद ने इस घटना को दिन की रौशनी में देखा है. "

    लगभग 23 साल लंबी चली कानूनी लड़ाई

    प्रभात गुप्ता के परिवार के लोग करीब 23 साल से अजय मिश्र टेनी समेत सभी आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

  18. काबुकी: क्या ख़ास है इस जापानी आर्ट में

    वीडियो कैप्शन, काबुकी: क्या ख़ास है इस जापानी आर्ट में

    जापान की 100 साल पुरानी कला है काबुकी, लेकिन इस कला के मुरीद नई पीढ़ी के लोग भी हैं.

    इसे सीखने के लिए चाहिए जुनून और समर्पण.

    एक और बात ज़रूरी है- इसे कम उम्र से ही सीखना पड़ता है.

  19. पश्चिम बंगाल: हज़ारों स्कूल शिक्षकों की नौकरी ख़त्म करने वाले आदेश पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने लगाई रोक

    पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्य के टीईटी पास उम्मीदवार (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्य के टीईटी पास उम्मीदवार (फ़ाइल फ़ोटो)

    पश्चिम बंगाल में 32 हज़ार स्कूल शिक्षकों की नौकरी ख़त्म करने वाले सिंगल जज बेंच के आदेश पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रोक लगा दी है.

    हालांकि हाई कोर्ट का ये आदेश अभी अंतरिम यानी अगले आदेश तक के लिए ही प्रभावी रहेगा. ये शिक्षक पश्चिम बंगाल के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नियोजित थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल जज बेंच ने 12 मई को इन शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने का फ़ैसला दिया था.

    इन शिक्षकों की नियुक्ति 2014 में टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) के आधार पर प्राइमरी टीचर के रूप में हुई थी और नियुक्ति के समय इन्होंने टीचर ट्रेनिंग पूरा नहीं किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जस्टिस सुब्रत तालुकदार की अगुवाई वाली खंडपीठ ने शुक्रवार को कहा कि सिंगल जज बेंच के ऑर्डर पर स्थगनादेश सितंबर, 2023 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, लागू रहेगा.

    अदालत ने कहा कि प्रभावित होने वाले पक्ष को अपनी बात रखने का मौका दिए बगैर उनकी नौकरी ख़त्म करने का फ़ैसला ऐसा मामला है, जहां न्यायिक दखलंदाज़ी की ज़रूरत है.

    सिंगल जज बेंच के फ़ैसले के ख़िलाफ़ प्रभावित होने वाले कुछ शिक्षकों और वेस्ट बेंगाल बोर्ड ऑफ़ प्राइमरी एजुकेशन ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी.

  20. पहलवानों का प्रदर्शन जारी, अभी कैसा है माहौल?

    वीडियो कैप्शन, पहलवानों का प्रदर्शन जारी, अभी कैसा है माहौल?

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. ये पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जंतर-मंतर पर इस प्रदर्शन को शुरू हुए 26 दिन हो गए है. क्या हैं मौजूदा हालात?