यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने बख़मूत में फ़ॉस्फ़ोरस बम का इस्तेमाल किया है.
यूक्रेन की सेना ने एक वीडियो फ़ुटेज रिलीज़ किया है जिसमें दिख रहा है कि बख़मूत में आग लगी है, और आसमान से सफ़ेद फ़ॉसफ़ोरस जैसे किसी चीज की बारिश होती दिख रही है.
व्हाइट फ़ॉस्फ़ोरस पर बैन नहीं है, लेकिन आम लोगों पर इसका इस्तेमाल वॉर क्राइम है.
इससे तेज़ी से फैलने वाली आग लग जाती है जिसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है. रूस पर पहले भी इसी तरह के बम के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं.
रूस पिछले कई महीनों से बख़मूत पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है. पश्चिमी देशों का अनुमान है कि रूस के हज़ारों सैनिक इस कोशिश में मारे गए हैं.
ट्विटर पर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि बख़मूत के वो इलाके जहां पर रूस का कब्ज़ा नहीं हुआ है, वहां 'आग लगाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया.'
यूक्रेन ने जो फ़ुटेज शेयर किए गए हैं, वो किसी ड्रोन से लिए हुए दिखते हैं. वीडियो में ऊंची इमारतों पर आग देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे दूसरे वीडियो में ज़मीन पर आग और आसमान में बादलों के बीच से रोशनी दिखती रही है.
वीडियो की जांच में बीबीसी ने पाया कि फुटेज बख़मूत के केंद्र से पश्चिम की ओर बच्चों के अस्पताल के पास का है. जांच से ये तो पता चला कि किसी आग लगाने वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया लेकिन ये फ़ॉस्फ़ोरस है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.