यूक्रेन ने रूस पर फ़ॉस्फ़ोरस बम गिराने का आरोप लगाया

यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने बख़मूत में फ़ॉस्फ़ोरस बम का इस्तेमाल किया है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and स्नेहा

  1. ईरान: सैन्य परेड पर हमले के दोषी को दी मौत की सज़ा

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान में एक व्यक्ति को मौत की सज़ा दी है. उन्हें 2018 की सैन्य परेड पर हुए हमले का दोषी ठहराया गया.

    हबीब चाब अलगाव समूह इंडिपेंडेंस ऑफ़ एथनिक अरब के फ़ाउंडर थे.

    साल 2020 में ईरान के एजेंट्स ने उन्हें तुर्की से अगवा किया था. इसके पहले एक दशक तक वो स्वीडन में रह रहे थे.

  2. यूक्रेन ने रूस पर फ़ॉस्फ़ोरस बम गिराने का आरोप लगाया

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Ukraine defence ministry

    यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने बख़मूत में फ़ॉस्फ़ोरस बम का इस्तेमाल किया है.

    यूक्रेन की सेना ने एक वीडियो फ़ुटेज रिलीज़ किया है जिसमें दिख रहा है कि बख़मूत में आग लगी है, और आसमान से सफ़ेद फ़ॉसफ़ोरस जैसे किसी चीज की बारिश होती दिख रही है.

    व्हाइट फ़ॉस्फ़ोरस पर बैन नहीं है, लेकिन आम लोगों पर इसका इस्तेमाल वॉर क्राइम है.

    इससे तेज़ी से फैलने वाली आग लग जाती है जिसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है. रूस पर पहले भी इसी तरह के बम के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं.

    रूस पिछले कई महीनों से बख़मूत पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है. पश्चिमी देशों का अनुमान है कि रूस के हज़ारों सैनिक इस कोशिश में मारे गए हैं.

    ट्विटर पर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि बख़मूत के वो इलाके जहां पर रूस का कब्ज़ा नहीं हुआ है, वहां 'आग लगाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया.'

    यूक्रेन ने जो फ़ुटेज शेयर किए गए हैं, वो किसी ड्रोन से लिए हुए दिखते हैं. वीडियो में ऊंची इमारतों पर आग देखी जा सकती है.

    सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे दूसरे वीडियो में ज़मीन पर आग और आसमान में बादलों के बीच से रोशनी दिखती रही है.

    वीडियो की जांच में बीबीसी ने पाया कि फुटेज बख़मूत के केंद्र से पश्चिम की ओर बच्चों के अस्पताल के पास का है. जांच से ये तो पता चला कि किसी आग लगाने वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया लेकिन ये फ़ॉस्फ़ोरस है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.

  3. कर्नाटक की रैली में बोले पीएम मोदी, "कांग्रेस को भी मौका मिला था लेकिन उसने..."

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि कर्नाटक में कांग्रेस के लिए अब भी कुछ है, वे यहां आएं और देखें. पीएम मोदी ने यह बात कर्नाटक के हावेरी की एक रैली के दौरान कही.

    इससे पहले दोपहर में उन्होंने बेंगलुरु में रोड शो भी किया. हावेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''विकास के ये कार्य कांग्रेस भी कर सकती थी, उनको भी मौका मिला था. भारी बहुमत से मौका मिला था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के 'तुष्टिकरण' और 'तालाबंदी' का पता यहां की हर जनता को है. कांग्रेस का मतलब टोटल करप्शन है, 85 प्रतिशत कमीशन, तुष्टिकरण की राजनीति, आतंकवादियों के सामने सिर झुकाना और 'बांटो और राज करो' के फॉर्मूले पर काम करना है. ओबीसी और लिंगायत समुदाय के लोग कांग्रेस से गुस्सा हैं.''

    10 मई को कर्नाटक में मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. यहां विधानसभा की 224 सीटें हैं.

  4. मोदी के आशीर्वाद पर नहीं, कर्नाटक के लोगों को मेहनत पर भरोसा - सोनिया गांधी

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आखिरी फ़ेज के प्रचार में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मैदान में उतरीं. सोनिया गांधी ने कई सालों के बाद पार्टी के लिए प्रचार.

    कर्नाटक के हुबली में सोनिया ने कहा, ''बीजेपी के नेता धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को पीएम मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद से नहीं अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं.''

    सोनिया गांधी ने बीजेपी से कहा कि वो राजनीतिक 'स्वार्थ पूरा करने के लिए कर्नाटक और देश को तबाही के रास्ते पर मत ले जाएं'.

    उन्होंने कहा, '' कर्नाटक के लोग 10 मई को बताएंगे कि वे किस मिट्टी के बने हैं.''

    सोनिया जब रैली को संबोधित कर रही थीं तो उनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे. 10 मई को कर्नाटक में मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. यहां विधानसभा की 224 सीटें हैं.

  5. पंजाब में गिरफ़्तार पत्रकार भावना किशोर को मिली ज़मानत

    भावना किशोर

    इमेज स्रोत, FB/BhawanaKishore

    पंजाब के लुधियाना में कार से कथित तौर पर धक्का देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ़्तार पत्रकार भावना किशोर को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी.

    मीडिया कंपनी टाइम्स नेटवर्क ने बताया था कि भावना किशोर के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मृत्युंजय कुमार और परमिंदर को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. उन्हें भी ज़मानत मिल गई है.

    लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने बताया था कि शुक्रवार को एक महिला को कार से कथित तौर पर धक्का देने के मामले में भावना कुमारी, मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह को गिरफ़्तार किया गया था.

    शिकायतकर्ता महिला गगन ने अपने बयान में कहा था कि वह मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं तभी तेज गति से आ रही एक इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि इससे उनके दाहिने हाथ में चोट आई और उनका फ़ोन टूट गया.

    शिकायतकर्ता ने कहा था कि इसके बाद कार से निकलकर मृत्युंजय कुमार और भावना कुमारी ने उनकी जाति को लेकर टिप्पणी की.

    टाइम्स नाउ ने एक ट्वीट में कहा, ''भावना किशोर को अंतरिम जमानत मिल गई.''

    इस मामले में चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने भी एक बयान जारी कर इस गिरफ़्तारी को गैरकानूनी बताया. इसमें बताया गया कि वह वहां मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन को कवर करने गईं थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल: बैंगलोर ने दिल्ली के ख़िलाफ़ टॉस जीता, पहले बैटिंग का फ़ैसला किया

    कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल में शनिवार को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है.

    बैंगलोर के कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    इस समय बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में पांचवे और दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचले 10वें स्थान पर बरक़रार है.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल: चेन्नई ने एकतरफ़ा मैच में मुंबई को 6 विकेट से हराया

    डेवन कॉनवे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कॉनवे ने सबसे अधिक 44 रन बनाए

    आईपीएल में शनिवार को खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेटों से हरा दिया है.

    चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. मुंबई ने 8 विकेट के नुक़सान पर 139 रन बनाए थे.

    मुंबई की ओर से सबसे अधिक 64 रन निहाल वढैरा ने बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 26 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 रन बनाए.

    चेन्नई ने 140 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से पा लिया. चेन्नई की ओर से डेवन कॉनवे ने सबसे अधिक 44 रन बनाए.

  8. बीजेपी ने मुस्लिम रिज़र्वेशन ख़त्म किया, कांग्रेस मुसलमानों के लिए इसे वापस लाएगी: अमित शाह

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बेगलावी के चिकोडी में कहा कि बीजेपी ने चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण ख़त्म करके लिंगायत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बढ़ाया था लेकिन अब कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह मुस्लिमों के लिए छह फ़ीसदी आरक्षण लेकर आएगी.

    उन्होंने कहा कि इससे लिंगायत और अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण घट जाएगा.

    अगर कर्नाटक यह नहीं चाहती है तो वो भाजपा की सरकार बनाने के लिए वोट करें.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मैनिफ़ेस्टो में जो वादे किए हैं, वो पूरे होने वाले नहीं हैं.

    गृह मंत्री शाह ने कहा, ''अभी कांग्रेस ने अपने मैनिफ़ेस्टो में कहा कि हम बजरंग दल पर भी बैन लगाएंगे. बजरंग बली से आपको क्या तकलीफ़ है. वर्षों तक आपने प्रभु श्रीराम को ताला लगाकर रखा लेकिन मोदी जी आए और राम मंदिर का भूमिपूजन किया. चिकोडी वालों अयोध्या की टिकट बुक करके रखो.''

  9. यहां देखिए, सांडे का तेल निकालने की पूरी प्रक्रिया

    वीडियो कैप्शन, यहां देखिए, सांडे का तेल निकालने की पूरी प्रक्रिया

    पाकिस्तान और कई देशों में इस छिपकली से निकाले गए तेल को 'यौन शक्तिवर्धक' विशेषताओं और नपुंसकता के 'इलाज' के रूप में जाना जाता है.

    पाकिस्तान के गर्म रेगिस्तानी इलाक़ों में रेत पर रेंगती ये छिपकली सांडा है. शिकारी और परिंदों से बचते इसके दिन गुज़रते हैं लेकिन ये ख़ुद को इंसान से नहीं बचा पाती.

    दूसरे हर जानवर की तरह इसमें भी चर्बी पाई जाती है इसकी चर्बी पर इंसान की ख़ास नज़र होती है, क्योंकि इसी से तेल बनाया जाता है.

  10. क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी को परेशान करने के आरोप में दो गिरफ़्तार

    नीतीश राणा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी की शिकायत पर दो लोगों को घूरने और परेशान करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, शुक्रवार को कीर्ति नगर पुलिस थाने को ईमेल के जरिए एक शिकायत मिली थी.

    इसमें राणा की पत्नी ने आरोप लगाया गया था कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वो अपनी कार से छतरपुर से जा रही थीं. उसी दौरान एक रेड लाइट पर बाइकसवार दो लोग कार के सामने आए, शीशे पर हाथ रखा और उन्हें घूरने लगे.

    डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) के घनश्याम बंसल ने बताया कि उस इलाके के सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर व्यक्ति की पहचान चैतन्य शिवम (18) और विवेक (18) के रूप में हुई. दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है आगे की जांच जारी है.

  11. परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा की मौत दुर्घटना थी या षडयंत्र?

    वीडियो कैप्शन, परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा की मौत दुर्घटना थी या षडयंत्र?

    हाल ही में भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी भाभा की एक जीवनी प्रकाशित हुई है, जिसमें लेखक बख्तियार के दादाभोय ने उनके जीवन के कई पक्षों पर रोशनी डाली है.

    भाभा का 1966 में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था. विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं कि होमी भाभा की मौत एक दुर्घटना थी या षडयंत्र.

  12. कबड्डी फेडरेशन के चुनाव की अधिसूचना पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

    कबड्डी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

    दिल्ली हाई कोर्ट ने अमच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एकेएफआई) के चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी है.

    हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जिस व्यक्ति का कबड्डी के खेल से कोई लेना-देना नहीं है, उसे कोई राज्य सरकार वोटर के तौर पर नोमिनेट नहीं कर सकती है.

    कोर्ट ने ये आदेश उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया जिसमें एकेएफआई की ओर से तय किए निर्वाचक मंडल को चुनौती दी गई थी.

    याचिकाकर्ताओं का दावा है कि इस इलेक्टोरल कॉलेज में 13 अयोग्य मतदाता हैं.

    उनका कहना है कि इस निर्वाचक मंडल में ऐसे लोग हैं जिनका कबड्डी से कोई संबंध नहीं है या फिर उनके कार्यकाल की समय सीमा खत्म हो चुकी है.

  13. किंग चार्ल्स III ने जो क्राउन पहना, उसके बारे में जानिए

    किंग चार्ल्स III

    इमेज स्रोत, Getty Images

    360 साल पुराना यह ताज 22 कैरेट सोने से बना हुआ है. यह 30 सेमी से ज़्यादा लंबा है, इसका वज़न क़रीब दो किलो 230 ग्राम है. यह दो अनानास के वज़न या पानी के दो लीटर वाले बोतल के वज़न के बराबर है.

    इस ताज को इससे पहले क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय ने 1953 में अपनी ताजपोशी पर पहना था और पिछले 70 साल से यह ताज शायद ही कभी टॉवर ऑफ़ लंदन से बाहर आया है.

    इस ताज में 444 रत्न जड़े हुए हैं. इसमें महंगे नीलम, माणिक और पुखराज शामिल हैं. इनमें से ज़्यादातर हल्के नीले रंग के समुद्री रत्न हैं. ताज में जो रत्न जड़े हुए हैं, उन्हें पहले आसानी से अलग किया जा सकता था.

    सिर्फ़ ताजपोशी के दौरान ही इन रत्नों को ताज में जड़ा जाता था. 20वीं शताब्दी में रत्नों को ताज में स्थायी तौर पर जड़ दिया गया.

  14. किंग चार्ल्स III की हुई ताजपोशी

    किंग चार्ल्स III की ताजपोशी

    इमेज स्रोत, PA

    किंग चार्ल्स III की ताजपोशी हो गई है.

    किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा जताते हुए आर्चबिशप ने झुक कर सम्मान किया. आर्चबिशप ने एबे और घर पर इस कार्यक्रम को देख रहे लोगों से कहा है कि वह इन शब्दों के साथ किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा की शपथ लें.

    वो शब्द थे, '' मैं शपथ लेता हूं कि मैं योर मैजेस्टी, उनके उत्तराधिकारी और कानून के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा'

    किंग चार्ल्स III की ताजपोशी

    इमेज स्रोत, PA

    क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला

    इमेज स्रोत, PA

    क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला की भी ताजपोशी हुई है. हालांकि, उन्हें शपथ लेने के लिए नहीं कहा गया. उनकी ताजपोशी क्वीन मैरी के क्राउन से हुई.

  15. मैं यहां सेवा लेने नहीं, सेवा करने आया हूं: किंग चार्ल्स III

    किंग चार्ल्स III

    इमेज स्रोत, Victoria Jones/PA Wire

    किंग चार्ल्स III ने वेस्टमिंस्टर एबे में कहा कि 'मैं यहां सेवा लेने नहीं सेवा करने आया हूं.'

    किंग चार्ल्स III ने शपथ ली. इस दौरान आर्चबिशप ऑफ कैंटबरी ने इंग्लैंड में अलग-अलग धर्मों के लोगों की मौजूदगी पर बात करते हुए कहा कि चर्च ऑफ इंग्लैंड ' एक ऐसा माहौल बनाना जारी रखेगा जहां हर धर्म के लोग स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें.''

    इसके बाद किंग चार्ल्स III को शपथ दिलाई गई. उन्होंने किंग चार्ल्स III से पूछा कि क्या वह अपने शासनकाल के दौरान कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को बनाए रखेंगे. इसके बाद किंग ने होली गॉस्पेल पर हाथ रखकर हामी भरी.

    किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने दुनियाभर की हस्तियां आई हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे हैं.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन भी मौजूद है. किंग शाही सफेद लिबास में हैं. हस्तियों में केटी पेरी और लियोनल रिची, हेलेना विल्किंसन वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर मौजूद हैं.

  16. किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में आने वाले दूसरे देशों के शाही परिवार के सदस्य

    स्पेन के किंग फ़िलिप VI

    इमेज स्रोत, PA

    किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया के कई देशों के शाही परिवारों के सदस्य भी आए हैं.

    यहां स्पेन के किंग फ़िलिप VI, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट भी दिखे हैं. वहीं किंग अब्दुल्लाहII और जॉर्डन की क्वीन रानिया भी आए हैं.

  17. राज्याभिषेक के लिए बकिंघम पैलेस से रवाना होते किंग चार्ल्स III

    किंग चार्ल्स III

    इमेज स्रोत, Shutterstock

  18. किंग चार्ल्स III की ताजपोशी के लिए आए हैं मेहमान, देखें तस्वीरें

    किंग चार्ल्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक का पहला चरण शुरू हो गया है. वेस्टमिंस्टर एबे में संगीतमय माहौल के बीच मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.

    वेस्टमिंस्टर एबे में सबले पहले आने वाले लोगों में सिनेमा और संगीत की दुनिया के सितारे शामिल थे जिनमें केटी पेरी और लियोनेल रिची भी शामिल हैं. बाहर सेना के जवान कतारबद्ध होकर खड़े हैं और शाही परिवार और राजनीति की दुनिया के लोग आ रहे हैं.

    इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन वहां पहुंच चुकी हैं.

    किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए करीब 2,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है.

    अतिथियों की यह संख्या महारानी एलिज़ाबेथ II की ताजपोशी में आए अतिथियों की संख्या से काफी कम है.

    1953 में 8,000 अतिथि महारानी के राज्याभिषेक में आए थे.

    पॉप स्टार केटी पेरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पॉप स्टार केटी पेरी कल राज्याभिषेक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाली हैं. वह यहां फैशन मैगजीन वोग के एडिटर एडवर्ड एनिन्फुल के साथ आई हैं.

    किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए आने वाले अतिथियों की सूची में शाही परिवार के सदस्य, प्रधानमंत्री, पार्लियामेंट के सदस्य, दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष और दुनिया के अन्य देशों के शाही परिवारों के सदस्य शामिल हैं.

    वहीं, कई क्षेत्रों में परोपकारी काम करने वाले 850 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

    ब्रिटिश अभिनेत्री जोआना लुमली

    इमेज स्रोत, PA

    इमेज कैप्शन, ब्रिटिश अभिनेत्री जोआना लुमली वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर पोज देते हुए
    यूक्रेन की फ़र्स्ट लेडी ओलेना ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, PA

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन की फ़र्स्ट लेडी ओलेना ज़ेलेंस्की और यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल समारोह में शामिल होने आए हैं.
    जिल बाइडन

    इमेज स्रोत, PA

    इमेज कैप्शन, अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन
  19. 'द केरला स्टोरी' पर विवाद के बीच पीएम मोदी ने क्या कहा

    वीडियो कैप्शन, 'द केरल स्टोरी' पर विवाद के बीच पीएम मोदी ने क्या कहा

    फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' रिलीज़ हो चुकी है. इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के पहले से अब तक लगातार विवाद जारी है.

    केरल से कथित रूप से ग़ायब हुई और इस्लाम धर्म अपनाने वाली लड़कियों की कहानी फ़िल्म में दिखाई गई है.

    एक धड़ा फ़िल्म को प्रोपेगैंडा कहकर ख़ारिज कर रहा है दूसरा धड़ा इसे केरल 'ज़मीनी सच्चाई' बता रहा है. अब प्रधानमंत्री मोदी ने फ़िल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

  20. 'द केरला स्टोरी' मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, शिवराज ने कहा- 'हर कोई देखे ये फिल्म...'

    शिवराज सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, AFP

    मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया है.

    एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की एक चुनावी रैली में देश में 'आतंकवादी साजिशों' को सामने लाने के लिए इस फिल्म की तारीफ़ की थी. इसके बहाने उन्होंने कांग्रेस पर हमला भी किया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चौहान ने 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री करने का एलान करते हुए कहा, "हमने मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ पहले ही कानून बना दिया था. चूंकि ये फिल्म जागरूकता फैलाती है, इसलिए इसे हर किसी को देखना चाहिए. बच्चों, उनके माता पिता और बेटियों को ये फिल्म देखनी चाहिए."

    यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री का दर्जा दे रही है.

    चौहान ने कहा कि ये फिल्म 'लव जिहाद', धर्मांतरण, आतंकवाद और इसके 'छिपे चेहरे' को बेनकाब करती है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "फिल्म ये बताती है कि बेटियां किस तरह लव जेहाद के जाल में फंस कर अपनी जिंदगी बरबाद कर रही हैं. भावनाओं में बह कर वे अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हैं. ये फिल्म आतंकी साजिश को भी बेनकाब करती हैं."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक की एक चुनावी रैली में केरल का जिक्र करते हुए कहा था, "केरल मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों से भरा देश का इतना खूबसूरत राज्य है. 'केरला स्टोरी' राज्य में आतंकी साजिशों को सामने लाती है."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3