मणिपुर: हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए अमित शाह ने की बैठक, पूर्व IPS कुलदीप सिंह को मिली ज़िम्मेदारी
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के प्रमुख रहे कुलदीप सिंह को अपना सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुलदीप सिंह राजधानी इंफाल पहुंच गए हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर क़ाबू पाने के लिए दिल्ली में बैठक की है.
पीटीआई के अनुसार, वीडियो काॅन्फ्रेन्स के ज़रिए हुई दो बैठकों में उन्होंने मणिपुर के पड़ोसी राज्यों असम, नगालैंड और मिज़ोरम के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है. उन्होंने केंद्र और राज्य के उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की है.
इस बैठक में हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से अर्धसैनिक बलों को मणिपुर भेजने का फ़ैसला लिया गया है.
कौन हैं कुलदीप सिंह?
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे कुलदीप सिंह पिछले साल सितंबर में रिटायर हुए थे.
सीआरपीएफ के महानिदेशक रहने के अलावा उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के महानिदेशक की अतिरिक्त भूमिका भी संभाली थी.
मणिपुर में बुधवार को भड़की थी हिंसा
मणिपुर में बुधवार को हिंसक झड़पें तब भड़कीं, जब नगा और कुकी जनजातियों ने बहुसंख्यक मैती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की सरकार की कोशिश का विरोध करने के लिए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया था.
राज्य सरकार ने गुरुवार को बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ज़रूरत पड़ने पर देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है.