मणिपुर: हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए अमित शाह ने की बैठक, पूर्व IPS कुलदीप सिंह को मिली ज़िम्मेदारी
इस बैठक में हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से अर्धसैनिक बलों को मणिपुर भेजने का फ़ैसला लिया गया है.
लाइव कवरेज
विकास त्रिवेदी and चंदन शर्मा
मणिपुर: हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए अमित शाह ने की बैठक, पूर्व IPS कुलदीप सिंह को मिली ज़िम्मेदारी
इमेज स्रोत, ANI
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के प्रमुख रहे कुलदीप सिंह को अपना सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुलदीप सिंह राजधानी इंफाल पहुंच गए हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर क़ाबू पाने के लिए दिल्ली में बैठक की है.
पीटीआई के अनुसार, वीडियो काॅन्फ्रेन्स के ज़रिए हुई दो बैठकों में उन्होंने मणिपुर के पड़ोसी राज्यों असम, नगालैंड और मिज़ोरम के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है. उन्होंने केंद्र और राज्य के उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की है.
इस बैठक में हिंसा पर क़ाबू पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से अर्धसैनिक बलों को मणिपुर भेजने का फ़ैसला लिया गया है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कुलदीप सिंह
कौन हैं कुलदीप सिंह?
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे कुलदीप सिंह पिछले साल सितंबर में रिटायर हुए थे.
सीआरपीएफ के महानिदेशक रहने के अलावा उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के महानिदेशक की अतिरिक्त भूमिका भी संभाली थी.
मणिपुर में बुधवार को भड़की थी हिंसा
मणिपुर में बुधवार को हिंसक झड़पें तब भड़कीं, जब नगा और कुकी जनजातियों ने बहुसंख्यक मैती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की सरकार की कोशिश का विरोध करने के लिए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया था.
राज्य सरकार ने गुरुवार को बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ज़रूरत पड़ने पर देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है.
सूडान में संघर्ष विराम पर लगा प्रश्नचिह्न, जारी है भारी सशस्त्र संघर्ष
इमेज स्रोत, REUTERS/ Mohamed Nureldin Abdallah
सूडान में हुए ताज़ा संघर्ष विराम पर प्रश्नचिह्न लग गया है क्योंकि वहां अभी भी भारी सशस्त्र संघर्ष चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने राजधानी खार्तूम की सड़कों पर धमाके और गोलाबारी की तेज़ आवाज़ें सुनी हैं.
राजधानी खार्तूम से लगे ओमदुर्मान और बहरी शहर से भी भीषण बमबारी की रिपोर्टें मिल रही हैं.
इमेज स्रोत, REUTERS/Mohamed Nureldin Abdallah
सूडान की सेना ने कहा है कि गुरुवार से शुरू हो रहे सात दिनों के नए संघर्ष विराम का वो सम्मान करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वी पैरामिलिट्री ग्रुप 'रैपिड सपोर्ट फोर्स' से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं मिला है.
सूडान की सेना ने सैन्य गाड़ियों और हथियारों की तस्वीरें जारी की हैं जिनके बारे में उनका कहना है कि वो रैपिड सपोर्ट फोर्स से ज़ब्त की गई हैं.
संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसी यूएन ऐड के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि जंग जारी रखने की दोनों पक्षों की ज़िद से इस संघर्ष के वैश्विक आपदा में बदलने का ख़तरा मंडराने लगा है.
देवी-देवताओं के नाम पर वोट मांगने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की पीएम की शिकायत
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदू देवी देवताओं का नाम लेकर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं चुनाव आयोग को दी एक अन्य शिकायत में बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा पर पार्टी का मेनिफेस्टो जलाने का आरोप लगाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी एएनआई ने पार्टी के लीगल सेल के एसए अहमद के हवाले से बताया है कि बीजेपी के प्रचार अभियान के विरुद्ध उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
उनके अनुसार, प्रधानमंत्री अपनी चुनावी रैलियों में देवी-देवताओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं और उनके रोड शो से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.
उन्होंने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस का हवाला दिया है. पार्टी ने पीएम मोदी पर लोगों का दिल दुखाने का आरोप लगाया है.
मणिपुर हिंसा के लिए खड़गे ने बीजेपी को बताया ज़िम्मेदार, ममता ने कहा- राजनीति का समय नहीं
इमेज स्रोत, ANI
मणिपुर में भड़की हिंसा पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी ने कहा है कि यह राजनीति करने का वक़्त नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री
ज़ोरमथंगा ने भी शांति बहाल करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा है कि राजनीति और चुनाव का तो इंतज़ार
किया जा सकता है,
लेकिन हमारे खुबसूरत
राज्य मणिपुर की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए.
अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में ममता बनर्जी
ने लिखा, ‘‘मणिपुर के हालात को लेकर मैं बहुत दुखी हूं.
यह राजनीति करने का वक़्त नहीं है. राजनीति और चुनाव इंतज़ार कर सकती है लेकिन हमारे
ख़ुबसूरत राज्य मणिपुर की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘इसलिए मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अनुरोध करती हूं कि वे सबसे पहले
मणिपुर का ख्याल रखें, वहां शांति बहाल करें.
मैं मणिपुर के अपने भाइयों और बहनों से भी अपील करता हूं कि वे शांत रहें, शांति और सद्भाव बनाए रखें.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
खड़गे का बीजेपी पर आरोप
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर घृणा फैलाकर विभिन्न समुदायों के बीच दरारें डालने का आरोप लगाया है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर जल रहा है. बीजेपी ने विभिन्न समुदायों के बीच दरारें पैदा करके एक ख़ुबसूरत राज्य की शांति बर्बाद कर दी है. इस गड़बड़ी के लिए बीजेपी की नफ़रत भरी, बंटवारे की राजनीति और सत्ता का लालच जि़म्मेदार है. हम सभी पक्षों से संयम बरतने और शांति बहाल करने की अपील करते हैं.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मिज़ोरम सीएम ने मणिपुर सीएम से की बात
हिंसा की ख़बरें मिलने के बाद पड़ोसी राज्य मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ज़ोरमथंगा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से भी बात की, जिन्होंने उन्हें मणिपुर में और सुरक्षा बल भेजने का भरोसा दिया है.
ज़ोरमथंगा ने मणिपुर के कुकी समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिज़ोरम के गृह मंत्री ललचमलियाना और गृह सचिव एच ललेगंगमाविया को ज़िम्मेदारी दी है.
‘ज़ो’ जनजाति से संबंधित मणिपुर के कुकी लोगों के मिज़ो जनजातियों के साथ रिश्ते हैं.
उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से हुई उनकी बातचीत का कोई सकारात्मक परिणाम मिलेगा. हम अपने भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक संयुक्त बयान जारी करने पर सहमत हुए हैं.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा
क्या हुआ मणिपुर में?
बुधवार को जनजातीय लोगों के एक प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में हिंसा भड़क गई.
उसके बाद हालात पर क़ाबू पाने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है. साथ में राज्य पुलिस को भी तैनात किया गया है.
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक चार हज़ार लोगों को हटाया जा चुका है. वहां से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.
एहतियात के तौर पर शूट एट साइट का आदेश जारी किया गया है.
पाकिस्तानः ख़ैबर पख़्तूनख्वाह में 5 शिक्षकों समेत 8 लोगों की गोली मार कर हत्या
इमेज स्रोत, Basharat
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वाह के कुर्रम ज़िले में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच अध्यापकों समेत आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ़ अल्वी के कार्यालय ने 'आठ शिक्षकों' की हत्या की कड़ी निंदा की है.
कुर्रम ज़िले के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शलूजान नामक स्थान पर अज्ञात व्यक्तियों ने एक कार पर फ़ायरिंग की जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई.
प्रवक्ता के अनुसार, इस घटना के बाद कुछ अज्ञात लोग एक स्कूल में घुस गए, जहां चार अध्यापकों और तीन अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
सभी मृतक शिया तुरी जनजाति के बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की यह वारदात पहले की घटना का बदला लेने के लिए की गई हो सकती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
हालात बिगड़े
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, केंद्रीय मंत्री साजिद तुरी ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं.
स्थानीय शिया संगठनों ने इस हमले की निंदा की है और इसे शांति को ख़त्म करने की कोशिश बताया है. उन्होंने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है.
इस घटना को लेकर वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इलाक़े में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
शहर में प्रवेश वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
कुर्रम ज़िले के डिप्टी कमिश्नर सैफ़ुल इस्लाम ने बीबीसी रिपोर्टर फ़रहत जावेद को बताया कि दूसरी घटना में दो अटेंडेंट भी मारे गए.
बदले की कार्रवाई
डिप्टी कमिश्नर सैफ़ुल इस्लाम ने बीबीसी से कहा कि पहली घटना सुबह 11 बजे घटी, जिसमें अपर कुर्रम में हथियारबंद कुछ लोगों ने एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि बदले की कार्रवाई में एक स्थानीय स्कूल को घेर कर हमला कर दिया गया. इस हमले में चार अध्यापकों की मौत हो गई.
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक़, उस समय स्कूल परिसर में स्टूडेंट मौजूद नहीं थे.
डिप्टी कमिश्नर ने बीबीसी को ये भी बताया कि इलाक़े में हालात काबू में नहीं हैं और स्कूल से शवों को निकालने में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
पाकिस्तानः इमरान ख़ान को बड़ी राहत, 9 मामलों में अंतरिम ज़मानत बढ़ाई
इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को बड़ी
राहत देते हुए इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को 9 मामलों में अंतरिम ज़मानत और
आगे बढ़ा दी है.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फ़ारूक़
की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह फ़ैसला सुनाया.
आज की सुनवाई की ख़ासियत ये रही है कि अदालत की चेतावनी
के बाद इमरान ख़ान अदालत में ख़ुद पेश हुए.
इससे पहले अदालत ने 18 अप्रैल को ख़ान की ज़मानत याचिका
पर सुनवाई करते हुए उन्हें आठ मामलों में 3 मई तक के लिए अंतरिम ज़मानत दे दी थी.
अदालत ने बुधवार को इमरान ख़ान को चेतावनी दी थी कि
यदि वे सुनवाई से लगातार ग़ैर-हाज़िर रहे तो अदालत उनकी अंतरिम ज़मानत ख़ारिज कर सकती
है.
इस्लामाबाद में फेडरल ज्यूडिशियल काॅम्प्लेक्स के बाहर
हुई हिंसा के 7 मामलों में इमरान ख़ान की अंतरिम ज़मानत 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाई गई
है.
अदालत ने यह भी कहा कि नियमित ज़मानत के लिए उन्हें संबंधित ज़िला अदालत में जाना
होगा.
वहीं दो अन्य मामलों में उनकी ज़मानत 9 मई तक के लिए
बढ़ाने का फ़ैसला सुनाया है.
अंतरिम ज़मानत के लिए इमरान ख़ान लाहौर से इस्लामाबाद
पहुंचे. इसे देखते हुए अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी रखी गई थी.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, सुनिए प्रेरणा और मोहनलाल शर्मा के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, IPL 2023: कोलकाता ने हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया फ़ैसला
इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल में हैदराबाद में आज 47वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता
नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है.
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.
आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में इस समय दोनों ही टीमें 6-6 पॉइंट्स के साथ निचले
स्तर पर बनी हुई हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स आठवें और सनराइज़र्स हैदराबाद नौवें पायदान पर है.
गोवा में एससीओ महासचिव झांग मिंग से एस जयशंकर की मुलाकात में क्या हुई बात
इमेज स्रोत, Twitter/S Jaishankar
गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन (सीएफएम) चल रहा है.
इसमें भाग लेने के लिए इस संस्था के सभी सदस्य देशों
के विदेश मंत्री गोवा पहुंच गए हैं. एससीओ के महासचिव झांग मिंग का भी गोवा आगमन हो चुका
है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस सम्मेलन की शुरुआत में झांग मिंग से मुलाक़ात
की है.
इस बैठक बारे में उन्होंने कहा है, "शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मत्रियों के सम्मेलन में अपनी बैठकों की शुरुआत
एससीओ के महासचिव झांग मिंग के साथ उपयोगी बातचीत से हुई है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा, "एससीओ की अध्यक्षता भारत को मिलने में उनसे मिली मदद की हम सराहना करते हैं. भारत की अध्यक्षता, एससीओ को सुरक्षित बनाने के हमारे कमिटमेंट से प्रेरित है."
"इस सम्मेलन में विचार होने वाले प्रमुख क्षेत्र हैं- स्टार्टअप्स, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, बौद्ध विरासत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी. गोवा में विदेश मत्रियों का सम्मेलन कामयाब होने की उम्मीद है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
भारत में होना है एससीओ का शिखर सम्मेलन
2001 में स्थापित शंघाई सहयोग संगठन के फ़िलहाल 8 सदस्य हैं. भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान के अलावा मध्य एशिया के पांच में से चार देश एससीओ के सदस्य हैं.
2023 में एससीओ के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन भारत में होना है.
उससे पहले 4 और 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों का सम्मेलन हो रहा है.
आज का कार्टून: मेडल मिलेगा क्या?
इमेज स्रोत, ANI
जंतर मंतर पर पुलिस और कुश्ती खिलाड़ियों की झड़प पर आज का कार्टून.
'द केरला स्टोरी' फ़िल्म पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
इमेज स्रोत, Twitter/Adah Sharma
सुप्रीम कोर्ट ने आने वाली फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डाॅ डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस
पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की खंडपीठ ने इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति
मिलने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला दिया.
सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा, "जरा इस फ़िल्म के एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स की कड़ी मेहनत के बारे में सोचिए. कोई फ़िल्म निर्माता किसी फ़िल्म के बनाने में काफ़ी पैसा और समय खर्च करता है. अब इसे मार्केट पर छोड़ दीजिए, जो ये तय करे कि यह फ़िल्म स्तरीय है या नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को सुनने से इनकार करते हुए कहा कि वे केरल हाई कोर्ट जाएं और वहीं पर अपनी बात रखें.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक़, अदालत ने कहा कि वे किसी फ़िल्म पर रोक लगाने के मामले में बहुत सतर्क रहते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
फिल्म 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म में दावा किया गया है कि सोची समझी योजना के तहत केरल से हज़ारों लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उन्हें सीरिया जैसे देशों में इस्लामिक स्टेट जैसी संस्था के पास भेज दिया गया.
इस फ़िल्म के आलोचकों का आरोप है कि इसमें झूठ परोसा गया है और यह एक प्रोपेगैंडा फ़िल्म है. इसलिए इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
पहलवानों के आरोपों और दर्ज FIR पर क्या बोले बृजभूषण?
वीडियो कैप्शन, पहलवानों के आरोपों और दर्ज FIR पर क्या बोले बृजभूषण?
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज की हैं.
अपने ऊपर लगे आरोपों, दर्ज एफ़आईआर और आगे की कार्रवाई पर क्या बोले बृभूषण शरण सिंह?
यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना की मेरठ में मौत, पारस जैन, मेरठ से, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, PARAS JAIN
इमेज कैप्शन, अनिल दुजाना
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के गैंगस्टर अनिल दुजाना की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है. ये मुठभेड़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई.
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
उन्होंने मीडिया को बताया, "अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली कि एक गैंगस्टर अनिल दुजाना, जिसपर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज़ हैं, उसे मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है."
यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया, "आज एसटीएफ़ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ गैंगस्टर अनिल दुजाना घायल हुआ जिसकी बाद में मृत्यु हो गई. वह चार पहिया गाड़ी में यात्रा कर रहा था इसके पास से एक 32 की पिस्टल, एक 30 की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
अनिल दुजाना क़रीब हफ़्ते भर पहले जेल से रिहा हुए थे. जेल से रिहा होने के बाद उन पर गौतमबुद्ध नगर में अपने ख़िलाफ़ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां देने का आरोप भी लगा था.
गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर का दुजाना गांव सत्तर और अस्सी के दशक में कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था.
इसी दुजाना गांव के अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना के ख़िलाफ़ पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में ग़ाज़ियाबाद के कवि नगर थाने में हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था.
अनिल दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं. ये मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों से लेकर हरियाणा तक के हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
शरद पवार : 82 साल की उम्र, 63 साल की राजनीति और 8 निर्णायक घटनाएं
इमेज स्रोत, Getty Images
"एक मई, 1960 से 1 मई, 2023 तक सार्वजनिक जीवन में लंबा समय बिताने के बाद अब कहीं रुकने पर विचार करने की आवश्यकता है. इसलिए, मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने का फ़ैसला किया है."
शरद पवार के इन दो वाक्यों ने यशवंतराव चव्हाण केंद्र के सभागार को सचमुच हिला कर रख दिया.
यह इत्तेफ़ाक़ ही है कि शरद पवार को राजनीति में लाने वाले, पालने-पोसने वाले और अपना बेटा जैसा ही मानने वाले यशवंतराव चव्हाण के नाम पर बने हॉल में पवार ने अपने इस्तीफ़े की घोषणा की.
शरद पवार से अपना इस्तीफ़ा वापस लेने की मांग को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर धरना दिया. प्रत्येक नेता ने अपना पक्ष रखा और पवार से इस्तीफ़ा वापस लेने का अनुरोध किया. इस मौके पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, जितेंद्र अवहाद जैसे वरिष्ठ नेता भावुक हो गए.
बिहार के जाति सर्वे पर पटना हाई कोर्ट की रोक, क्या बोली बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी
इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN/BBC
बिहार में हो रहे जातिगत सर्वे पर पटना हाई कोर्ट की
रोक के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनकी सरकार यह सर्वे कराने
के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें
समझ में नहीं आ रहा है कि इस सर्वे का विरोध क्यों हो रहा है.
उधर, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर
प्रसाद ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने इस मामले
पर सही तरीके से दलील पेश नहीं की, इसलिए हाईकोर्ट ने रोक लगाई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
"हमारी सरकार जाति आधारित सर्वे कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सरकार इसे कराएगी.
ग़रीबी और बेरोज़गारी हटाने एवं जनकल्याणकारी नीतियाँ बनाने के लिए सरकार को वैज्ञानिक आँकड़ों की आवश्यकता होती है.
इसलिए ही हमारी सरकार सभी जातियों और वर्गों को सम्मिलित कर जाति आधारित सर्वे करवा रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
नीतीश कुमार ने कहा- लोगों को बुनियादी समझ नहीं
पटना हाई कोर्ट का फ़ैसला आने से पहले नीतीश कुमार ने कहा, "जाति आधारित सर्वे सबकी राय से होना तय हुआ है. ये सबके हित के लिए हो रहा है. लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इसका विरोध क्यों हो रहा है."
"इसका मतलब है कि लोगों को बुनियादी बातों की समझ नहीं है. ये पहले अंग्रेज़ों के जमाने से तो होता ही था. ये 1931 से बंद हुआ था."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
बीजेपी का सरकार पर आरोप
बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी जब सरकार की सहभागी थी, उस समय एनडीए सरकार की कैबिनेट ने जातिगत सर्वे कराने का फ़ैसला लिया था.
इस सर्वे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा है कि दुर्भाग्य है कि सरकार ने उच्च न्यायालय में इस मामले पर अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रखा. इसलिए इस प्रकार का फ़ैसला आया है.
उन्होंने इस बारे में सरकार की मंशा साफ़ न होने का भी आरोप लगाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस आदेश को लेकर जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह हाई कोर्ट का अंतरिम फ़ैसला है, इसे अंतिम नहीं माना जाना चाहिए.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार नहीं चाहते कि जातीय गणना हो. नीतीश कुमार की गलतियों की वजह से हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाई है.
शुक्रवार को होने वाला चंद्र ग्रहण क्यों है दुर्लभ, भारत में कहां-कहां दिखेगा ये नज़ारा?
इमेज स्रोत, ANI
5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है. लेकिन ये पूर्ण नहीं बल्कि पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण होगा. असल में चंद्र ग्रहण तीन तरह के होते हैं. पूर्ण चंद्रग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण.
पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण क्या होता है?
ग्रहण लगने से पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है, जिसे अंग्रेजी में पेनुमब्रा कहते हैं.
यह पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं होता इसलिए पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया न पड़कर, उपछाया मात्र पड़ती है. यानी एक धुंधली-सी छाया नज़र आती है.
पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण में चांद के आकार में कोई परिवर्तन नज़र नहीं आता.
एससीओ के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने गोवा पहुंचे बिलावल भुट्टो, जानें क्या कहा
इमेज स्रोत, Twitter/Murtaza Solangi
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी गुरुवार को गोवा पहुंचे हैं. वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हैं.
गोवा पहुंचने के बाद बिलावल भुट्टो ने कहा है कि वो गोवा पहुंचकर बहुत ख़ुश हैं और उम्मीद करते हैं कि एससीओ के विदेश मंत्रियों का यह सम्मेलन बहुत कामयाब होगा.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूं कि आज मैं गोवा पहुंचा हूं शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) में शिरकत करने, पाकिस्तान के डेलिगेशन को लीड करने. मैं उम्मीद रखता हूं कि जो हमारा एससीओ का सीएफ़एम (विदेश मंत्रियों का सम्मेलन) है, वो बहुत ही कामयाब होगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
भुट्टो ने गुरुवार को ही भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किए गए एक वीडियो में कहा कि इस सम्मेलन में शामिल होने का मेरा फ़ैसला एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत कमिटमेंट को बताता है.
उन्होंने कहा, "मेरी इस यात्रा में, जो विशेष रूप से एससीओ पर केंद्रित है, मैं मित्र देशों के विदेश मंत्रियों के साथ रचनात्मक चर्चा की आशा करता हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
गो फर्स्ट एयरलाइंस कैसे दिवालिया होने के कगार तक पहुंची?
इमेज स्रोत, Getty Images
देश के सभी एयरपोर्ट्स पर गो फर्स्ट एयरलाइंस के काउंटरों पर सन्नाटा है. एयरलाइंस के कस्टमर केयर की लाइंस परेशान यात्रियों के कॉल्स से लगातार व्यस्त जा रही हैं.
भारत की इस बजट एयरलाइंस ने दो, तीन और चार मई की अपनी सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है, इतना ही नहीं कंपनी ने दिवालिया होने की प्रक्रिया के लिए आवेदन भी दिया है.
एयरलाइन की ओर से प्रभावित यात्रियों को पूरे पैसे लौटाने का भरोसा भी दिया जा रहा है. लेकिन देश के 34 स्थानों पर गो फर्स्ट एयरलाइंस के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री काफ़ी नाराज़ हैं क्योंकि आख़िरी मिनट में वे एक तरह से फंस गए हैं.
इस पूरे वाक़ये ने एक तरह से 2019 की याद दिला दी है, जब उस वक्त की सबसे बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज़ की उड़ानें अचानक बंद हो गई थीं.
कर्नाटक: बैन पर कांग्रेस के प्रस्ताव के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की फाइल फोटो
कर्नाटक में कई जगहों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन आयोजित किया.
कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है.
इन दोनों संगठनों का ये प्रदर्शन मंगलवार को कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र के विरोध में हो रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी पीटीआई ने विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कर्नाटक के बेंगलुरु, चिक्कबल्लापुर, श्रीरंगपटना, मंड्या और चिक्कमंगलुरु में ये विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
श्रीरंगपटना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र फाड़ा और उसे चप्पलों से पीटा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इन दोनों संगठनों के नेताओं ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से गुरुवार की शाम हनुमान मंदिर या किसी अन्य मंदिर में भारी तादाद में पहुंचकर 'हनुमाना चालीसा' का पाठ करने की अपील की है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में कहा है कि यदि वो सत्ता में आई तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
पार्टी का आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता क़ानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं.
COVER STORY: सूडान में मंडराता मानवीय त्रासदी का ख़तरा
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: सूडान में मानवीय त्रासदी का ख़तरा
अफ़्रीकी देश सूडान में जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसका ख़ामियाज़ा भुगत रहे हैं वहां रहने वाले वे लोग जिनका इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है.
इसकी वजह से उन्हें अपने घरों से विस्थापित होकर पड़ोसी मुल्कों में पनाह लेनी पड़ रही है. कवर स्टोरी में देखिए सूडान में कैसे मंडरा रहा है मानवीय त्रासदी का ख़तरा.