कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे और यहाँ पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से मुलाक़ात की.
मुखर्जी नगर उत्तरी दिल्ली का इलाका है. इस इलाके में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र बड़ी संख्या में रहते हैं.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी का छात्रों के साथ चर्चा का वीडियो शेयर किया.
उन्होंने लिखा, "देश भर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और ढेर सारे सपने लिए युवा, दिल्ली के मुखर्जी नगर आते हैं. आज देश के इसी भावी नेतृत्व के बीच, देश के जन नेता राहुल गांधी जी पहुंचे और देश जरूरी मुद्दों पर चर्चा की."
इससे पहले मंगलवार को भी राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाक़े और बंगाली मार्केट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाक़ात भी की थी.
गुरुवार को ही मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाने वाली याचिका ख़ारिज कर दी.
साल 2019 में 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान पर सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी.
इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने अपील दायर की थी.
सज़ा के बाद राहुल गांधी को इसके ख़िलाफ़ अपील के लिए एक महीने का समय दिया गया था और ज़मानत भी मिल गई थी.
लेकिन इस बीच उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई और उनसे सरकारी बंगला भी ख़ाली करा लिया गया.