राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली के मुखर्जी नगर, छात्रों से की मुलाक़त

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे और यहाँ पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से मुलाक़ात की.

लाइव कवरेज

  1. केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने पहुंचे एप्पल के सीईओ टिम कुक, सोनम कपूर भी साथ

    टिम कुक

    इमेज स्रोत, Reuters

    दिल्ली और कोलकाता के बीच चल रहे मैच देखने एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे.

    टिम कुक एप्पल के स्टोर की शुरुआत के लिए दिल्ली में हैं. गुरुवार को ही साकेत में एप्पल स्टोर खोला गया है.

    टिम कुक के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा भी दिखे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले टिम कुक ने मुंबई में एप्पल स्टोर की शुरुआत की और उसके बाद वो माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव का लुत्फ़ उठाते दिखे थे.

  2. राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली के मुखर्जी नगर, छात्रों से की मुलाक़त

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @shaandelhite

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे और यहाँ पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से मुलाक़ात की.

    मुखर्जी नगर उत्तरी दिल्ली का इलाका है. इस इलाके में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र बड़ी संख्या में रहते हैं.

    कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी का छात्रों के साथ चर्चा का वीडियो शेयर किया.

    उन्होंने लिखा, "देश भर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और ढेर सारे सपने लिए युवा, दिल्ली के मुखर्जी नगर आते हैं. आज देश के इसी भावी नेतृत्व के बीच, देश के जन नेता राहुल गांधी जी पहुंचे और देश जरूरी मुद्दों पर चर्चा की."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले मंगलवार को भी राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाक़े और बंगाली मार्केट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाक़ात भी की थी.

    गुरुवार को ही मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाने वाली याचिका ख़ारिज कर दी.

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    साल 2019 में 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान पर सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी.

    इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने अपील दायर की थी.

    सज़ा के बाद राहुल गांधी को इसके ख़िलाफ़ अपील के लिए एक महीने का समय दिया गया था और ज़मानत भी मिल गई थी.

    लेकिन इस बीच उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई और उनसे सरकारी बंगला भी ख़ाली करा लिया गया.

  3. तस्वीरों में देखिए कैसे हवा में फटा स्पेसएक्स का रॉकेट

    स्पेस एक्स कंपनी का रॉकेट अपने पहले परीक्षण उड़ान के कुछ मिनटों के अंदर हवा में फट गया.

    इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बताया जा रहा था.

    अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की ये महत्वाकांक्षी परियोजना है.

    स्पेसएक्स रॉकेट

    इमेज स्रोत, SpaceX

    उड़ान भरने के एक मिनट 15 सेकेंड पर ली गई एक तस्वीर में दिख रहा है कि इसके 33 इंजनों में से केवल 27 ही जल रहे थे. हालांकि ये पता नहीं चला कि रॉकेट छोड़ने के समय कितने इंजन काम कर रहे थे.

    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, SpaceX

    इमेज कैप्शन, जब अंतरिक्ष यान लांच किया गया तो माहौल जश्न वाला था.
    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, SpaceX

    इमेज कैप्शन, टेक्सास के ब्राउनविले के पास बोका चिका लांचपैड से स्पेसएक्स के रॉकेट ने उड़ान भरी. ये गैर मानव परीक्षण था.
    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लांचिंग को देखने के लिए काफ़ी लोग आए थे और खुशी का माहौल था.
    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, Reuters

    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, रॉकेट से अचाक धुआं उठने लगा.
    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, और चार मिटन की उड़ान के बाद रॉकेट में विस्फ़ोट हो गया.
  4. स्पेस एक्स का सबसे शक्तिशाली रॉकेट पहले ही परीक्षण में फटा

    रॉकेट

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    स्पेस एक्स कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप अपने पहले परीक्षण में उड़ान भरने के कुछ मिनटों के अंदर ही फट गया.

    ये यान अंतरिक्षयात्रियों को चांद, मंगल और इस तरह के लिए लंबे अंतरिक्ष अभियानों पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है.

    रॉकेट ने टेक्सस में स्पेस एक्स के स्पेसपोर्ट स्टारबेस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी.

    इसके तीन मिनट बाद स्टारशिप कैप्सूल को फर्स्ट स्टेज रॉकेट बूस्टर से अलग होना था लेकिन ये हो नहीं पाया और रॉकेट फट गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    स्पेस एक्स एलन मस्क की कंपनी है.

    इससे पहले सोमवार को भी इस यान का परीक्षण महज़ चंद मिनटों पहले ही रोक दिया गया था. इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बताया जा रहा है.

  5. IPL: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया

    वॉर्नर

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल 2023 के 28वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    दिल्ली में बारिश के कारण टॉस में पूरे एक घंटे से अधिक की देरी हुई है.

    पॉइंट्स टेबल में कोलकाता आठवें और दिल्ली अंतिम यानी 10वें स्थान पर बनी हुई है.

  6. भारतीय सेना: चरमपंथियों के हैंड ग्रेनेड हमले में पुंछ में पांच जवानों की मौत

    सेना हमला

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में आग लगने से हुई पाँच सैनिकों की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आया है.

    सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे के पीछे चरमपंथियों का हाथ है.

    सेना के नॉर्दर्न कमांड हेडक्वॉर्टर की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, "दोपहर करीब तीन बजे वाहन पर चरमपंथियों ने हथगोले फेंके जिसकी वजह से शायद आग लगी."

    इस हादसे में राष्ट्रीय राइफ़ल्स के पाँच जवानों की मौत की पुष्टि हुई है. ये जवान इलाके में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत तैनात किए गए थे.

    सेना के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक का राजौरी के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    फिलहाल हमला करने वालों की तलाश जारी है. मामले में अभी अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

  7. गौतम अदानी की मुलाक़ात पर महुआ मोइत्रा ने एनसीपी चीफ़ शरद पवार को घेरा

    महुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कारोबारी गौतम अदानी से मुलाक़ात करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है.

    महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, "अदानी हमाम में तो सारे ही नंगे हैं." उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनके ट्वीट विपक्षी एकता के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि जनता के हित में हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मोइत्रा ने ये दावा किया कि गौतम अदानी ने उनसे और कुछ अन्य लोगों से भी अपने दोस्तों, डीलरों के ज़रिए मिलने की ख़ूब कोशिशें कीं, लेकिन उनके पास अदानी से सीधे तौर पर बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. टीएमसी सांसद ने ये भी कहा कि उनका मानना है जब तक सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती तब तक किसी भी राजनेता को गौतम अदानी से मेलजोल नहीं रखना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गुरुवार को ही एनसीपी चीफ़ शरद पवार ने अपने मुंबई आवास पर गौतम अदानी से मुलाक़ात की. हालांकि, इससे जुड़ी कोई विस्तृत जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई.

    दोनों के बीच ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियाँ संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से इसकी जाँच कराए जाने की मांग कर रही हैं.

    इस साल की शुरुआत में अमेरिका की फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अदानी समूह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे.

    इससे पहले भी शरद पवार ने एक इंटरव्यू में अदानी समूह का बचाव किया था और अपने सहयोगी कांग्रेस से अलग राह पर चलते हुए सुप्रीम कोर्ट की समिति से आरोपों की जाँच कराए जाने की बात कही थी.

  8. 'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' सारिका सिंह और प्रेरणा के साथ

  9. IPL: बारिश की वजह से केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के मुक़ाबले में देरी

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच है लेकिन दिल्ली में बारिश के कारण इस मैच में देरी हो रही है.

    बारिश की वजह से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मैच में टॉस नहीं हो पाया है.

    यह आईपीएल का 28वां मैच है. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता आठवें और दिल्ली अंतिम यानी 10वें स्थान पर बनी हुई है.

  10. राहुल गांधी पर सूरत की अदालत के फ़ैसले को महबूबा मुफ़्ती ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    मानहानि मामले में सूरत की अदालत के राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाने वाली याचिका ख़ारिज करने को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ़ महबूबा मुफ़्ती ने देश के लिए काला दिन बताया है.

    उन्होंने कहा कि जिस देश को सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है वहां के विपक्षी नेता के साथ इस तरह के बर्ताव के ज़रिए पूरे विपक्ष को संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान ख़त्म कर के देश को अपने एजेंडा पर चलाना चाहती है.

    मुफ़्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज इस मुल्क़ की जम्हूरियत (लोकतंत्र) के लिए काला दिन है. जब हम इस मुल्क़ को कहते हैं कि सबसे बड़ी जम्हूरियत है हिंदुस्तान, वहाँ के विपक्षी नेता के साथ इस तरह का सलूक किया जाए. मुझे लगता है कि बीजेपी इल मुल्क़ को कहीं न कहीं संविधान को ख़त्म कर के अपने एजेंडे पर चलाना चाहती है. राहुल गांधी पर जो आज फ़ैसला है वो पूरे विपक्ष को संदेश दिया जा रहा है कि आप सबको जेल में बंद कर देंगे. ऐसे में लोगों की एक ही उम्मीद है, अदालतें."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मुफ़्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370, बिलकिस बानो के बलात्कारियों को खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उसपर सुनवाई नहीं हो रही. लेकिन राहुल गांधी के मामले की सुनवाई इतनी तेज़ी से हो रही है.

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष का मज़बूत चेहरा बनकर उभरे हैं. इसलिए बीजेपी ख़ौफ़ज़दा हो गई है. बीजेपी चाहती है कि इस मुल्क़ से विपक्ष ख़त्म हो जाए और एक ही पार्टी रहे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    साल 2019 में 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान पर सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने अपील दायर की थी. इस याचिका को सूरत की अदालत ने गुरुवार को ख़ारिज कर दिया.

    सज़ा के बाद राहुल गांधी को इसके ख़िलाफ़ अपील के लिए एक महीने का समय दिया गया था और ज़मानत भी मिल गई थी. लेकिन इस बीच उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई और उनसे सरकारी बंगला भी ख़ाली करा लिया गया.

  11. गुजरात: नरोदा गांव नरसंहार केस में विशेष अदालत ने सभी अभियुक्तों को निर्दोष करार दिया

    नरोदा गांव केस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस मामले में बीजेपी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी अभियुक्त थे

    साल 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े नरोदा गांव नरसंहार मामले में अहमदाबाद की विशेष अदालत ने सभी 68 अभियुक्तों को बरी कर दिया.

    28 फ़रवरी 2002 को नरोदा गांव में भड़के दंगों में 11 मुसलमानों को ज़िंदा जला दिया गया था.

    इस मामले में बीजेपी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व महासचिव जयदीप पटेल, भाजपा नेता वल्लभ पटेल आदि पर हत्या, दंगा, अवैध भीड़ जमा करने और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नरोदा पाटिया दंगा मामले में माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत छह लोगों को पहले दोषी ठहराया जा चुका है.

    मामले में कुल 86 अभियुक्त थे, जिनमें से 17 की मौत हो गई, जबकि एक को छोड़ दिया गया.

    नरोदा गांव का मामला उन नौ मामलों में से एक है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को जांच का आदेश दिया था. इस केस की सुनवाई 14 साल पहले जुलाई 2009 में शुरू हुई थी.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में आग लगने से पाँच सैनिकों की मौत

    जम्मू-कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में भारतीय सेना के ट्रक में आग लग गई, जिसमें सेना के पाँच जवानों की मौत हो गई.

    रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, दोपहर 3 बजे के आसपास भीम्बेर गली से संगियोट की ओर जाते समय सेना के वाहन में आग लगी. इस हादसे में पाँच जवानों की जान गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने हादसे का वीडियो शेयर किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

  13. आईपीएल में आरसीबी बनाम पंजाब: कोहली और डुप्लेसी की फ़िफ़्टी, 174 रन पर सिमटी टीम

    कोहली

    इमेज स्रोत, ani

    आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स इलेवन के ख़िलाफ़ मोहाली में हो रहे मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. हालांकि, कोहली 59 रन बनाकर आउट हो गए.

    आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं. अब पंजाब की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरेगी.

    कोहली आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी कर रहे हैं.

    दरअसल, टीम के नियमित कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी चोटिल होने की वजह से शायद फ़ील्डिंग के लिए नहीं उतरेंगे. इसकी वजह से उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाज़ी के लिए लाया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आरसीबी के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने आज मज़बूत शुरुआत के साथ अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए.

    ये विराट कोहली का आईपीएल में 48वां अर्द्धशतक है. उन्होंने 40 गेंदों पर पचास रन बनाए.

  14. गौतम अदानी से मिले एनसीपी के प्रमुख शरद पवार

    शरद पवार-गौतम अदानी

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने गुरुवार को कारोबारी गौतम अदानी से अपने आवास पर मुलाक़ात की.

    दोनों के बीच ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियाँ संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से इसकी जाँच कराए जाने की मांग कर रही हैं.

    इस साल की शुरुआत में अमेरिका की फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अदानी समूह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे.

    इसके बाद से ही कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इन आरोपों की जेपीसी जाँच कराए जाने की मांग कर रही हैं. महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में एनसीपी और कांग्रेस दोनों सहयोगी थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गौतम अदानी और शरद पवार के बीच क़रीब दो घंटे तक ये मुलाक़ात चली.

    इससे पहले भी शरद पवार ने एक इंटरव्यू में अदानी समूह का बचाव किया था और अपने सहयोगी कांग्रेस से अलग राह पर चलते हुए सुप्रीम कोर्ट की समिति से आरोपों की जाँच कराए जाने की बात कही थी.

  15. पर्वतारोही अनुराग मालू को रेस्क्यू किया गया, माउंट अन्नपूर्णा से गिरने के बाद हुए थे लापता,

    अनुराग मालू

    इमेज स्रोत, Om prkash

    इमेज कैप्शन, मां के साथ चश्मा पहने हुए खड़े अनुराग मालू

    नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से गिरने के बाद लापता हुए राजस्थान के अजमेर के पर्वतारोही अनुराग मालू को गुरुवार को रेस्क्यू कर लिया गया है.

    वह सोमवार को छह हज़ार मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद से लापता थे. अनुराग की तलाश में नेपाल और भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.

    अनुराग मालू के पिता ओम प्रकाश मालू ने बीबीसी को बताया, "अनुराग मालू को रेस्क्यू कर लिया गया है. अनुराग के छोटे भाई आशीष नेपाल में ही मौजूद हैं. आशीष ने फ़ोन पर जानकारी दी है. अनुराग को नेपाल के पोखरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है."

    ओम प्रकाश मालू ने बीबीसी को बताया था कि 24 मार्च को अनुराग दिल्ली गए और वहां से नेपाल के काठमांडू गए.

    सेवन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंग्मा शेरपा के हवाले से मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, "सोमवार सुबह कैंप थ्री से उतरते समय वो लापता हो गए. 34 साल के अनुराग मालू पहाड़ों के बीच की दरार में गिरे हैं."

  16. फ़रार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया

    अमृतपाल सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पूछताछ के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है.

    बीबीसी के सहयोगी रविंदर सिंह रॉबिन ने बताया कि किरणदीप कौर को गुरुवार लंदन के लिए रवाना होना था. इसलिए वो अमृतसर के गुरु रामदास एयरपोर्ट पहुंची थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमृतपाल सिंह सिखों के लिए अलग देश की मांग का समर्थन करते हैं. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की थी.

    अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों की भीड़ पर अमृतसर ज़िले के अजनाला थाने पर हंगामा करने का आरोप है.

    उनके कई समर्थकों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इनमें कुछ को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है. लेकिन वे ख़ुद अब तक पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं.

    अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर ने अधिकारियों को बताया कि वो अपने माता-पिता से मिलने के लिए लंदन जा रही हैं.

  17. मुख़्तार अंसारी की 55 लाख की क़ानूनी फ़ीस देने से पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया इनकार

    मुख़्तार अंसारी

    पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी का क़ानूनी ख़र्च देने से इनकार कर दिया है.

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक केस में मुख़्तार अंसारी की पैरवी के लिए नियुक्त किए गए वकील को 55 लाख रुपए फ़ीस नहीं देगी.

    मुख़्तार अंसारी पहले पंजाब के रोपड़ जेल में थे.

    मुख़्तार अंसारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस पर सीएम भगवंत मान ने कहा, “यूपीके अपराधी को रोपड़ जेल में वीआईपी सुविधाएँ देकर रखा गया था. 48 बार वारंट जारी होने के बावजूद पेशी नहीं हुई. उनके लिए महंगे वकील किए गए, जिसका ख़र्च 55 लाख रुपए आया. मैंने ये फ़ाइल वापस कर दी है. जिन मंत्रियों के आदेश पर ये फ़ैसला हुआ, इसका ख़र्चा उनसे वसूलने के बारे में विचार कर रहा हूँ.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उस समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जो वकील नियुक्त किया था, उन्हें एक तारीख़ पर 11 लाख फ़ीस देना तय हुआ था. वकील पाँच बार कोर्ट में पेश होना पड़ा था.

    बीते दिनों वकील ने राज्य सरकार के पास 55 लाख रुपए का बकाया बिल भेजा.

  18. राहुल गांधी पर बीजेपी ने कहा- सूरत कोर्ट का फ़ैसला गांधी परिवार के मुँह पर तमाचा

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाने वाली याचिका ख़ारिज कर दी है.

    साल 2019 में 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान पर सूरत की सेशन कोर्ट ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई थी. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने अपील दायर की थी.

    उन्हें अपील के लिए एक महीने का समय दिया गया था और ज़मानत भी मिल गई थी. लेकिन इस बीच उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई और उनसे सरकारी बंगला भी ख़ाली करा लिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सूरत कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

    पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि सूरत कोर्ट के फ़ैसले से पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है.

    संबित पात्रा ने कहा, "जिस पिछड़े वर्ग के लिए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, उन्हें गाली देने का काम किया था और ये सब करके गांधी परिवार को लगता था कि वो बचकर निकल जाएँगे, वो नहीं हो पाया है. कोर्ट का फ़ैसला गांधी परिवार के मुँह पर तमाचा है. आज सूरत की कोर्ट से सिद्ध होता है कि क़ानून सबके लिए बराबर है."

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने आएँगे भारत

    बिलावल भुट्टो ज़रदारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने गोवा आ रहे हैं.

    एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक 4 और 5 मई को होगी.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ बलोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी 4 और 5 मई को होने वाली एससीओ की बैठक में शामिल होने गोवा जाएँगे. वो भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के न्योते पर भारत जा रहे हैं. विदेश मंत्री का ये दौरा हमारी एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में हमारी महत्ता को दिखाता है.”

    इस साल जनवरी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो को एससीओ में शामिल होने के लिए न्योता दिया था.

    एससीओ का गठन साल 2001 में किया गया था. ये एक राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है जिसका लक्ष्य इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता बनाए रखना है.

    इस संगठन को पश्चिमी देशों के संगठन नेटो की तर्ज़ पर शुरू किया गया. भारत, पाकिस्तान, कज़ाखस्तान, चीन, किर्गिज़स्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान इसके सदस्य हैं.

  20. आराध्या बच्चन के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने यूट्यूब को भेजा समन,

    आराध्या बच्चन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन औरअभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के मामले में यूट्यूब को समन भेजा है.

    अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर यूट्यूब के एक चैनल पर चलाई गई ‘फ़ेक न्यूज़’ के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी.

    इस ममाले में अब दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट रेगुलेट ना करने के लिए समन किया है.

    जस्टिस सी हरिशंकर ने कहा, “यूट्यूब की ‘नो टॉलरेंस पॉलिसी’ में गड़बड़ी है और ये एक पैसे बनाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है. हर वीडियो जो अपलोड होता है, उससे यूट्यूब कमाई करता है. तो क्या आपकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं है?”

    हाईकोर्ट ने यूट्यूब से पूछा कि फ़ेक न्यूज़ और मिस-इंफॉर्मेशन से निपटने के लिए आपके पास क्या प्लान है?

    कोर्ट ने कहा, “आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी नीतियों में सुधार करें और नए नियमों के साथ तालमेल बनाएँ. आपने अब तक क्या किया है? आप कहते हैं कि आपकी पोर्नोग्राफ़ी के खिलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंट पॉलिसी है, लेकिन वो भी यूट्यूब पर है.”