नीतीश, तेजस्वी के बाद शरद पवार से मिले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and शुभम किशोर

  1. नीतीश, तेजस्वी के बाद शरद पवार से मिले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

    शरद

    इमेज स्रोत, Twitter/@kharge

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.

    मुलाकात के बाद खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, "एक साथ, मज़बूती के साथ. हम साथ खड़े हैं, एक बेहतर उज्जवल और अपने लोगों के लिए समानता वाले भविष्य के लिए. आज राहुल गांधी के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिला और भविष्य को लेकर चर्चा की."

    मुलाकात के बाद खड़गे ने कहा, "देश और लोकतंत्र को बचाने और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए, भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए, युवाओं के रोज़गार के लिए और मुद्रास्फीति और स्वतंत्र संस्थाओं के दुरुपयोग जैसे मुद्दों के लिए, हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हैं. हम एक-एक कर सभी से बात करेंगे.".

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि अदानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच का कोई तुक नहीं बनताहै.

    उनका कहना था कि जांच से पूरा सच सामने नहीं आएगा क्योंकि कमिटी में बीजेपी सदस्यों का वर्चस्व होगा.

    हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि विपक्षी एकता के लिए वो जेपीसी का विरोध नहीं करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी और खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है.

    राहुल गांधी ने कहा, "यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे."

    विपक्ष

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा है, "विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे - भारत के लिए!"

    नीतीश कुमार ने कहा, "अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है."

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एकजुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे."

  2. राजस्थान: जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित पहुंचे सुप्रीम कोर्ट,

    फ़ाइल तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल तस्वीर

    राजस्थान हाई कोर्ट से जयपुर बम ब्लास्ट के अभियुक्तों को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ़ पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.

    पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को दिल्ली पहुंच कर सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) दायर की है. पीड़ित परिवार से राजेश्वरी देवी और अभिनव तिवाड़ी ने एसएलपी दायर की है.

    बम ब्लास्ट में राजेश्वरी देवी के पति ताराचंद और अभिनव तिवाड़ी के पिता मुकेश तिवाड़ी की मौत हुई थी.

    राजेश्वरी देवी के दामाद ने बीबीसी से कहा, "संगनेरी गेट पर हनुमान मंदिर के पास हुए बम ब्लास्ट में मेरे ससुर की मौत हुई थी. मेरी सास ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है."

    "सेशन कोर्ट ने जिन्हें फांसी की सजा सुनाई और जिन्हें फांसी होनी चाहिए थी, उन्हें कोर्ट से बरी कर दिया गया है. सरकार की कमज़ोर पैरवी का नतीजा है."

    जोहरी बाजार के इस हनुमान मंदिर के सामने ब्लास्ट हुआ था

    इमेज स्रोत, BBC/MOHAR_SINGH_MEENA

    इमेज कैप्शन, जोहरी बाजार के इस हनुमान मंदिर के सामने ब्लास्ट हुआ था

    बीते दिन जयपुर के रामलीला मैदान में बीजेपी ने सभी पीड़ितों को बुला कर मार्च निकाला था.

    सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पीड़ित परिवारों के साथ रहे.

    बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि, "प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार पीड़ित परिवारों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा क़ानून सहायता उपलब्ध करवाई गई है."

    जयपुर बम ब्लास्ट के मामले में विपक्ष अब अशोक गहलोत सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है.

    बीजेपी लगातार इस मामले में सरकार पर कमज़ोर पैरवी से अभियुक्तों को बरी करवाने के आरोप लगा रही है. जबकि, बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

  3. एनसीईआरटी ने किताब से हटाया मौलाना आजाद का संदर्भ

    एनसीईआरटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने 11वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान की नई पुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का संदर्भ हटा दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले साल अपने "सिलेबस रेशनलाइजेशन" के तहत एनसीईआरटी ने "ओवरलैपिंग" और "अप्रासंगिक" कारणों का हवाला देते हुए पाठ्यक्रम से कुछ हिस्सों को हटा दिया, जिसमें गुजरात दंगों, मुगल अदालतों, आपातकाल, शीत युद्ध, नक्सली आंदोलन पर सबक शामिल थे.

    "सिलेबस रेशनलाइजेशन" में कक्षा 11वीं की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में किसी भी बदलाव का कोई उल्लेख नहीं था.

    हालांकि, एनसीईआरटी ने दावा किया है कि इस साल पाठ्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.

    एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश सकलानी ने दोहराया, "सिलेबस रेशनलाइजेशन में कुछ सामग्री का नहीं होना एक चूक हो सकती है."

    कक्षा 11 की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के पहले अध्याय, जिसका शीर्षक 'संविधान - क्यों और कैसे' है, में संविधान सभा समिति की बैठकों से आज़ाद का नाम हटाने के लिए एक पंक्ति को संशोधित किया गया है.

    संशोधित पंक्ति अब ऐसी है, "आमतौर पर, जवाहरलाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल या बीआर आंबेडकर इन समितियों की अध्यक्षता करते थे."

    इसी किताब के दसवें अध्याय में, "संविधान का दर्शन" शीर्षक के तहत, जम्मू और कश्मीर के सशर्त विलय का संदर्भ भी हटा दिया गया है.

    पिछले साल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 2009 में शुरू की गई मौलाना आजाद फेलोशिप को बंद कर दिया था.

  4. यूपी: शाहजहांपुर में अंशुल जौहरी की मौत के मामले में चार गिरफ्तार,

    अंशुल जौहरी मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी

    शाहजहांपुर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मैनेजर अंशुल जौहरी की मौत के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

    गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. इनमें शिवम गुप्ता, बंकिम सूरी, गोविंद गुप्ता और राघव गुप्ता शामिल हैं.

    शाहजहांपुर पहुंचे बरेली के आईजी रेंज राकेश सिंह ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

    परिवार का आरोप है कि दो दिन पहले यानी 11 अप्रैल को अंशुल, शाहजहांपुर में ही कन्हैया हौजरी वालों के यहां गया था, जहां उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया.

    परिवार का कहना है कि मारपीट के बाद अंशुल की मौत हुई है.अंशुल के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें डंडों से पीटा जा रहा है.

    परिवार का कहना है कि "कन्हैया हौजरी वालों का सामान सूरी ट्रांसपोर्ट पर आता था, जहां अंशुल काम करते थे. कन्हैया हौजरी वालों ने अंशुल पर झूठा सामान चोरी का आरोप लगाया था, जबकि ट्रांसपोर्ट से बिल बनकर ही रिक्शा से दुकान पर जाता है."

    पिता अधीश जौहरी ने पुलिस को लिखित शिकायत में बेटे को करंट देकर मारने का आरोप भी लगाया है.

    पुलिस ने 12 अप्रैल को पीड़ित परिवार की शिकायत पर कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता, सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

    पीड़ित परिवार के मुताबिक पिछले सात साल से अंशुल जौहरी सूरी ट्रांसपोर्ट में मैनेजर का काम कर रहे थे. 14 अप्रैल को 33 साल के अंशुल को शादी के लिए लड़की देखने जाना था.

    अंशुल के परिवार में अब सिर्फ उनके पिता बचे हैं. उनके बड़े भाई की साल 2016 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

  5. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन

    मौलाना राबे हसनी

    इमेज स्रोत, Twitter/Akhilesh Yadav

    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का लंबे समय से अस्वस्थ होने के बाद आज लखनऊ में निधन हो गया.

    वो 94 वर्ष के थे. उन्हें इलाज के लिए रायबरेली से लखनऊ लाया गया था, जहां डालीगंज के नदवा मदरसा में उनकी मौत हो गई.

    यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मौलाना राबे हसनी नदवी को श्रद्धांजलि दी.

    उन्होंने लिखा, "ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  6. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर है:अतीक़ अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. आईपीएलः हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता, पंजाब किंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा

    IPL2023, GTvsPBKS

    इमेज स्रोत, @gujarat_titans

    आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आमने सामने हैं.

    टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाज़ी ली है.

    कप्तान हार्दिक पंड्या की गुजरात की टीम में वापसी हुई है. पिछले मैच में हार्दिक की जगह राशिद ख़ान ने कप्तानी की थी.

    ये वो ही मैच था जिसमें राशिद ख़ान ने हैट्रिक विकेट लिए थे लेकिन आख़िरी ओवर में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ कर मैच कोलकाता की मुट्ठी से चुरा लिया था.

    दोनों टीमें अब तक आईपीएल में तीन तीन मैच खेली हैं. दोनों ही टीमों को दो-दो मुक़ाबले में जीत मिली है जबकि एक-एक में हार का सामना करना पड़ा है.

    टीमों के बीच इस सीज़न में यह पहला मुक़ाबला है. 2022 में दोनों टीमें आपस में दो बार भिड़ी थीं और एक-एक मुक़ाबला जीती थीं.

  8. कर्नाटकः टिकट काटे जाने से नाराज़ विधायक ने बीजेपी छोड़ने का किया एलान, विधायकी भी छोड़ेंगे

    एमपी कुमारास्वामी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एमपी कुमारास्वामी

    भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार की रात कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची का एलान कर दिया.

    लेकिन इसमें अपना नाम न होने के कारण मुदिगेरे सुरक्षित विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक एमपी कुमारास्वामी ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अपना टिकट काटे जाने के लिए उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि को ज़िम्मेदार माना है.

    कुमारास्वामी ने कहा है कि वे अपने समर्थकों और अपने क्षेत्र के लोगों से मिलकर अपने अगले कदम का एलान करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पार्टी से इस्तीफ़ा देते हुए तीन बार के इस विधायक ने कहा कि यदि पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा बीजेपी की रैलियों में भाग नहीं लेते हैं, तो लोग बड़ी तादाद में नहीं जुटेंगे.

    उन्होंने यह भी कहा है कि वे विधानसभा अध्यक्ष से आज मिलकर अपना इस्तीफ़ा उन्हें सौंप देंगे.

    बीजेपी ने बुधवार की रात जारी दूसरी सूची में इस सीट से दीपक डोडैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    पार्टी की दूसरी सूची में छह मौजूदा विधायकों के नाम शामिल नहीं है.

    बीजेपी ने मंगलवार को पहली सूची में 189 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया था. उसमें 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए थे.

  9. अतीक़ अहमद के बेटे की 'एनकाउंटर' में मौत

    वीडियो कैप्शन, अतीक़ अहमद के बेटे की 'एनकाउंटर' में मौत

    प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और बाहुबली नेता अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद को झांसी में एक पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया है.

    इस मामले के एक अन्य अभियुक्त ग़ुलाम मोहम्मद की भी इस एनकाउंटर में मौत हो गई उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को इन दोनों अभियुक्तों की तलाश थी.

    इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम रखा गया था.

  10. अमित शाह से मिलने के बाद बोले जीतन राम मांझी- नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण हैं...

    जीतन राम मांझी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जीतन राम मांझी

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक सहयोगी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया.

    हालांकि इसके बाद उन्होंने मीडिया से ये ज़रूर कहा कि वे बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ हैं और नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैंने प्रण लिया है कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अमित शाह से जीतन राम मांझी की ये मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ विपक्षी नेताओं से संपर्क बढ़ाने की नीतीश कुमार की कोशिशों के बीच हुई है.

    हालांकि जीतन राम मांझी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाने की संभावनाओं को खारिज किया है.

    उनकी पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है और उनके बेटे नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं.

    मांझी ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले जीतन राम मांझी के लिए भारत रत्न दिए जाने की मांग की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  11. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग रोज़ा क्यों रख रहे हैं?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग रोज़ा क्यों रख रहे हैं?

    पाकिस्तान के वो हिंदू जो रोज़ा रखते हैं और इफ़्तार देते हैं...

    ये पाकिस्तान का सिंध इलाका है, जहां मुसलमानों के साथ-साथ हिंदू भी रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रख रहे हैं, इफ़्तार दे रहे हैं...

  12. भारत की सख़्ती के कारण चीन से दोगुनी कीमतों पर विस्फोटक खरीद रहे हैं नेपाल के कारोबारी, फणीन्द्र दाहाल, बीबीसी न्यूज नेपाली

    नेपाल-चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेपाली कोराबारियों का कहना है कि जलविद्युत और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में ज़रूरी विस्फोटकों की आपूर्ति में भारत की सख़्ती के कारण उन्हें चीन से इसका आयात करना पड़ रहा है.

    उनका कहना है कि भले ही चीन से विस्फोटक आयात करने की लागत दोगुनी हो गई हो, लेकिन उन्हें ऐसा फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि उन्हें कोई विकल्प नजर नहीं आया.

    पहले नेपाल में विकास कार्यों के लिए जरूरी विस्फोटकों की आपूर्ति नेपाली सेना की फैक्ट्रियों और भारत से की जा रही थी.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, NEPAL ARMY

    नेपाली सरकार के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि विस्फोटकों की कमी के कारण बुनियादी ढांचे के कुछ निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं और उन्होंने भारतीय पक्ष से मदद करने का अनुरोध किया है.

    एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स के अनुसार, ल्हासा, चीन से व्यावसायिक रूप से खरीदे गए लगभग 90 टन विस्फोटक नेपाल पहुंच चुके हैं.

    एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंद चौधरी ने बीबीसी को बताया, "इसे सुरंग खोदने और खनन के काम के लिए लाया गया है. ये विस्फोटक होंग्शी सीमेंट और शेनझेन नदी जलविद्युत परियोजनाओं के लिए लाए गए हैं."

    नेपाल

    इमेज स्रोत, RSS

    उन्होंने बताया, "भारत से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में देरी के बाद हम चीन से विस्फोटक लेकर आए हैं. अगर हमें यह नेपाल में नहीं मिलता था तो हम इसे भारत से मंगवाते थे."

    आनंद चौधरी ने कहा कि भारत की सख़्ती के कारण 'चीनी निवेश या ठेकेदारों' वाले प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब दूसरों के लिए चीन से विस्फोटक आयात करना आसान हो जाएगा.

    नेपाल के दूसरे कारोबारियों का भी ये कहना है कि जलविद्युत परियोजनाओं के अलावा ऐसे विस्फोटकों की कमी से सड़क निर्माण से जुड़ी अन्य परियोजनाओं में भी दिक्कत आ रही है.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, UTKHPL

    नेपाली सेना के सुनाचारी इमल्शन प्लांट में तैयार विस्फोटकों के अलावा, भारत से खरीदी गई सामग्री का उपयोग देश के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हो रहा है.

    इन विस्फोटकों की खरीद नेपाल सरकार की इजाजत से ही हो सकती है.

    नेपाली सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा कि कच्चे माल और तैयार विस्फोटक सामग्री दोनों की आपूर्ति में कुछ देरी हो रही है. ऐसा नहीं है कि यह रुका या बंद हुआ है.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, HUAXIN CEMENT NARAYANI PVT LTD

    उन्होंने कहा कि घरेलू जरूरतें तब पूरी हो सकती हैं, जब नेपाली सेना के कारखाने पूरी क्षमता से काम करें.

    नेपाल जिन विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति करता है उनमें अमोनियम नाइट्रेट, सोडियम नाइट्रेट और मिश्रित ईंधन शामिल हैं.

    एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स के कोषाध्यक्ष आनंद चौधरी ने कहा, "यहां के कारोबारी चाहें तो चीनी बाज़ार से खरीदारी कर सकते हैं. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और लंबी दूरी के लिहाज से लागत दोगुनी हो जाती है."

    नेपाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऊर्जा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण में विस्फोटकों की कमी के कारण होने वाली कुछ समस्याओं के बारे में भारतीय पक्ष को सूचित किया है.

    ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता मधु प्रसाद वेतुवाल ने बीबीसी से कहा, "हम विस्फोटकों की समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले हमारे मंत्रालय के सचिव ने भी भारतीय राजदूत से बात की थी. इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा."

  13. COVER STORY: यूक्रेन में बारूदी सुरंगों का जाल

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: यूक्रेन में बारूदी सुरंगों का जाल

    जंग को अक्सर तबाही का दूसरा नाम कहा जाता है और ऐसी ही तबाही की तस्वीरें दिख रही हैं यूक्रेन में.

    एक साल पहले जहां लोगों की ज़िंदगी के निशां होते थे, वहां अब बर्बाद हो चुकी इमारतें दिखती हैं.

    हालांकि जंग से तबाही को मिटने में बरसों लग जाते हैं. ख़ासतौर पर तब, जब ज़मीन के नीचे बिछी बारूदी सुरंगे हों.

  14. यूपी पुलिस ने बताया- अतीक़ अहमद के बेटे असद का कैसे हुआ एनकाउंटर

    स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार

    यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी टीम ने अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद का 'एनकाउंटर' कैसे किया.

    पुलिस का दावा है कि उन्होंने दोपहर साढ़े बजे मिली सूचना के बाद कदम उठाए.

    उन्होंने कहा, "आज करीब साढ़े बारह से एक के बीच में सूचना के आधार पर कुछ लोगों को इन्टरसेप्ट किया गया, उस दौरान दोनों तरफ़ से गोलियां चली. उस ऑपरेशन में दोनों तरफ़ से गोलियां चलीं, हमारी एसटीएफ़ की टीम थी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रशांत कुमार ने कहा, "इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई.इनकी पहचान असद अहमद, पुत्र अतीक अहमद और गुलाम, पुत्र मकसूदन के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए."

    इस बीच, उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक़ और उनके भाई अशरफ़ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

  15. यूक्रेन युद्ध: पेंटागन के 'लीक्ड दस्तावेज़ों' की चर्चा के बीच रूस बना रहा नया क़ानून

    रूसी सैनिक

    इमेज स्रोत, DELIL SOULEIMAN/AFP via Getty Images

    यूक्रेन में रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में केवल यूक्रेनी सेना ही शामिल नहीं है बल्कि कम से कम पांच और देशों की सेना की टुकड़ियां शामिल हैं.

    हाल के दिनों में कथित तौर पर दर्जनों अमेरिकी ख़ुफ़िया दस्तावेज़ ऑनलाइन लीक हुए हैं जिनमें से एक के अनुसार ब्रिटेन की स्पेशल सैन्य टुकड़ियां भी यूक्रेन में युद्ध के मैदान में तैनात हैं.

    23 मार्च की तारीख़ वाले इन कथित दस्तावेज़ों के अनुसार यूक्रेन में ब्रिटेन की स्पेशल फोर्सेस की 50 टुकड़ियां, लात्विया की 17, फ्रांस की 15, अमेरिका की 14 और नीदरलैंड्स की एक सैन्य टुकड़ी शामिल हैं. ये सभी नेटो सैन्य गठबंधन के सहयोगी हैं.

    लीक्ड दस्तावेज़ों के कुछ पन्नों के ऊपर "टॉप सीक्रेट" लिखा गया है, इनमें विस्तार से यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बातें दी गई हैं साथ ही उसके हमलों के बारे में भी जानकारी है.

  16. अतीक़ अहमद के बेटे की 'मुठभेड़' में मौत पर बोले ओवैसी- बीजेपी धर्म के नाम पर एनकाउंटर कर रही है...

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    अतीक़ अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के एनकाउंटर पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी धर्म के नाम पर एनकाउंटर कर रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो कह रहे हैं, "क्या बीजेपी उन लोगों को भी गोली मारेगी जिन्होंने जुनैद और नासिर को मारा. जुनैद और नासिर को मारने वालों का तुम एनकाउंटर नहीं करोगे क्योंकि तुम मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. मारो उनके कातिलों को. नहीं मारोगे, अबतक एक पकड़ा गया, नौ गायब, नहीं करोगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "ये कानून की धज्जियां उड़ रही हैं, तुम संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हो, तुम कानून को कमज़ोर करना चाहते हो. फिर कोर्ट किसलिए है..सीआरपीसी, आईपीसी किसलिए हैं, जज किसलिए हैं."

    "अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ़ करोगे, तो बंद कर दो अदालतों को...आप पकड़ो मुजरिम को, कोई कत्ल करता है तो सज़ा दिलाओ मुजरिम को."

    इससे पहले समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पुलिस की कार्रवाई को झूठा 'एनकाउंटर' बताया था.

  17. सऊदी अरब को अचानक भारत की राह क्यों अच्छी लगने लगी

    मोदी और प्रिंस मोहम्मद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूएई के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मंत्री उमर सुल्तान ओलामा ने पिछले साल अक्टूबर में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ़ करते हुए कहा था कि यूक्रेन संकट के दौरान उन्होंने भारत की विदेशी नीति को जिस तरह से आगे बढ़ाया, उससे वह काफ़ी प्रभावित हैं.

    उमर सुल्तान ओलामा नेकहा था, ''ऐतिहासिक रूप से दुनिया एकध्रुवीय, द्विध्रुवीय या त्रिध्रुवीय रही है. ऐसे में आप किस खेमे को चुनेंगे? मैं भारत के विदेश मंत्री से काफ़ी प्रभावित हूँ. मैंने उनके कई भाषण देखे हैं. एक चीज़ तो स्पष्ट है कि यूएई और भारत को किसी भी गुट में शामिल नहीं होना चाहिए. आख़िरकार जियोपॉलिटिक्स ख़ास गुटों के हितों से तय की जाती है. ऐतिहासिक रूप से अस्तित्व में रहा यह मॉडल अब नहीं है. आज के वक़्त में एक देश को अपने हितों के बारे में सोचना चाहिए.''

    इसी साल मार्च में सऊदी अरब के रिसर्चर और राजनीतिक विश्लेषक सलमान अल-अंसारी ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति कीतारीफ़ करतेहुए कहा था कि भारत ने पश्चिम के भारी दबाव के बावजूद अपने हितों से समझौता नहीं किया.

    सलमान अल-अंसारी ने कहा था, ''भारत की विदेश नीति की मैं प्रशंसा करता हूँ. भारत किसी का पिछलग्गू नहीं है. पश्चिम या पूरब के देश क्या चाहते हैं, इसके दबाव में भारत नहीं आता है. मैं मानता हूँ कि सऊदी अरब को भी ऐसी नीतियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. मेरा मानना है कि एक संप्रभु देश को ऐसे ही होना चाहिए.''

  18. अतीक़ अहमद के बेटे असद की मौत को अखिलेश यादव ने बताया 'झूठा एनकाउंटर'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद के 'एनकाउंटर' को झूठा बताया है.

    उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, "झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अखिलेश के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "समाजवादी पार्टी चाहती है कि पुलिस के जवान बलि चढ़ जाएं, उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो जवानों को हम खो चुके हैं, उनको खोने के बाद पुलिस के जवानों को बलि देना पड़े ये सही नहीं है. अपराधियों को पकड़ने के लिए जो कार्रवाई करनी पड़े हम करेंगे."

  19. ब्रिटेन में पीएचडी करने कैसे पहुंचे एक सफ़ाईकर्मी

    वीडियो कैप्शन, ब्रिटेन में पीएचडी पढ़ने कैसे पहुंचे एक सफ़ाईकर्मी

    एक शख़्स जो पिछले 12 सालों से बीएमसी में बतौर सफ़ाई कर्मचारी काम करता रहा, अब पीएचडी के लिए ब्रिटेन की लैंकास्टर यूनिवर्सिटी जा रहा है. इस शख्स का नाम है यूर हेला.

    मयूर के पिता एक सफ़ाई कर्मचारी थे जिनके देहांत के बाद मयूर को उनकी जगह नौकरी मिली थी. बस तभी से मयूर ने ठान लिया था कि वो ज़िंदगी में अपने सपने को पूरा करके रहेंगे.

    देखिए हमारे सहयोगी पत्रकार शाहिद शेख़ की मुंबई से ये रिपोर्ट.

  20. अतीक़ अहमद के बेटे असद के 'एनकाउंटर' पर क्या बोलीं उमेश पाल की पत्नी और मां

    उमेश पाल की पत्नी और मां

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उमेश पाल की पत्नी और मां

    अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर ग़ुलाम मोहम्मद की कथित रुप से पुलिस के एक एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमेश पाल की पत्नी और उनकी मां ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की है.

    उमेश पाल की पत्नी ने कहा, "मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इतने बड़े फ़ैसले को अंज़ाम दिया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के क़ातिलों को सज़ा दिलाई. मैं उनका बार बार आभार करती हूं. वे पिता समान हैं."

    "उन्होंने जो किया बहुत अच्छा किया. इंसाफ़ तो हुआ है, मैं मांग करती हूं कि आगे भी इंसाफ़ हो. पुलिस का इसमें बहुत सहयोग रहा. मैंने मुख्यमंत्री जी पर सब कुछ छोड़ा है, वे जो कुछ भी करेंगे, सही करेंगे. हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं उमेश पाल की मां ने कहा, "एनकाउंटर की हम मांग कर रहे थे, लेकिन ये करना हमारे हाथ में नहीं था. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं और पुलिस विभाग का भी. पुलिस ने अपना फर्ज निभाया है. उन्होंने अच्छा न्याय किया है."

    "जो हुआ है वो सही हुआ है. हमें मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है कि वे हमें अच्छा फै़सला लेंगे. इससे हमारी आत्मा को संतुष्टि मिलेगी. हमें पहले से मुख्यमंत्री और पुलिस पर भरोसा था, जो आज सही साबित हुआ.इस एनकाउंटर से मारे गए उमेश पाल और उनके बाॅडीगार्ड के आत्मा को थोड़ी श्रद्धांजलि मिलेगी."

    अतीक़ को सज़ा मिलने की उम्मीद के बारे में उन्होंने कहा कि देखिए आगे क्या होता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2