नीतीश, तेजस्वी के बाद शरद पवार से मिले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

इमेज स्रोत, Twitter/@kharge
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, "एक साथ, मज़बूती के साथ. हम साथ खड़े हैं, एक बेहतर उज्जवल और अपने लोगों के लिए समानता वाले भविष्य के लिए. आज राहुल गांधी के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिला और भविष्य को लेकर चर्चा की."
मुलाकात के बाद खड़गे ने कहा, "देश और लोकतंत्र को बचाने और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए, भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए, युवाओं के रोज़गार के लिए और मुद्रास्फीति और स्वतंत्र संस्थाओं के दुरुपयोग जैसे मुद्दों के लिए, हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हैं. हम एक-एक कर सभी से बात करेंगे.".
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि अदानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच का कोई तुक नहीं बनताहै.
उनका कहना था कि जांच से पूरा सच सामने नहीं आएगा क्योंकि कमिटी में बीजेपी सदस्यों का वर्चस्व होगा.
हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि विपक्षी एकता के लिए वो जेपीसी का विरोध नहीं करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी और खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है.
राहुल गांधी ने कहा, "यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे."

इमेज स्रोत, ANI
उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा है, "विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे - भारत के लिए!"
नीतीश कुमार ने कहा, "अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एकजुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे."
























