प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करत हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि लंदन में उनकी भारतीय लोकतंत्र पर टिप्पणी कर्नाटक के लोगों, भारत और भगवान वश्वेश्वरा पर हमला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन से भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं.”
कर्नाटक में इसी साल चुनाव होने हैं. कर्नाटक के हुबली में विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज जब मैं भगवान वश्वेश्वरा की धरती पर आया हूं तो खुद को और धन्य महसूस कर रहा हूं.”
उन्होंने कहा, “भगवान वश्वेश्वरा के कामों में प्रमुख है अनुभव मंडपम की स्थापना. इस लोकतांत्रिक व्यवस्था का दुनियाभर में अध्ययन होता है, ऐसी अनेक बातें हैं जिसके कारण हम दावे के साथ कहते हैं कि भारत सिर्फ़ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं है बल्कि लोकतंत्र की मां भी है.”
मोदी ने कहा, “ये मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे कुछ साल पहले लंदन में भगवान वश्वेश्वरा की प्रतिमा के लोकापर्ण का अवसर मिला. लंदन की धरती पर उनकी मूर्ति, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि लंदन में ही भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाने का काम किया गया है.”
मोदी ने कहा, “भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं. दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुक़सान नहीं पहुंचा सकती. बावजूद इसके कुछ लोग भारत के लोकतंत्र को लगातार कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, ऐसे लोग भगवान वश्वेश्वरा का अपमान कर रहे हैं, कर्नाटक के लोगों का, भारत की महान परंपरा का, भारत 130 करोड़ जागरूक नागरिकों का अपमान कर रहे हैं. ऐसे लोगों से कर्नाटक के लोगों को भी सतर्क रहना है.”
इससे पहले कर्नाटक में ही एक रैली में मोदी ने कहा कि एक तरफ़ कांग्रेस मोदी की क़ब्र खोदने में व्यस्त है और दूसरी तरफ़ मोदी देश का विकास करने में व्यस्त है.
मोदी ने कहा, “कांग्रेस मोदी की क़ब्र खोदने का सपना देख रही है, कांग्रेस मोदी की क़ब्र खोदने में व्यवस्त और मोदी बैंगलुरू-मैसूरु हाइवे बनाने में व्यस्त है. मोदी की क़ब्र खोदने का सपना देख रहे कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षाकवच है.”