केरल के सीएम ने शी जिनपिंग को दी राष्ट्रपति बनने की बधाई

इमेज स्रोत, @pinarayivijayan
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट करके शी जिनपिंग को फिर से चीन का राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी है.
पिनाराई विजयन ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई देते हुए किए ट्वीट में कहा है, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फिर से चुने जाने पर क्रांतिकारी सलाम.”
विजयन ने लिखा, “ये सराहनीय है कि चीन वैश्विक राजनीति में एक मज़बूत आवाज़ बनकर उभरा है.”
उन्होंने कहा, “एक और भी समृद्ध चीन के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.”
पिनाराई विजयन कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं. चीन में भी वामपंथी शासन है.
लद्दाख के गलवान क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव है. दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों में भी कड़वाहट आ गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

























