अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट पर सेबी ने तोड़ी चुप्पी
शेयर बाज़ार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने अदानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद एक अहम बयान दिया है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है.
सेबी ने कहा है कि वो मार्केट के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होनी देगी और इस मामले में हर ज़रूरी क़दम उठाया जा रहा है.
सेबी ने कहा कि मार्केट के सुचारू, पारदर्शी और कुशल तरीके से काम करने के लिए किसी खास शेयरों में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए निगरानी व्यवस्था मौजूद है.
बयान में कहा गया है कि अगर किसी ख़ास मामले में ऐसी जानकारी सामने आती है तो उसके ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि सेबी ने बयान देते हुए सीधे तौर पर अदानी ग्रुप का नाम नहीं लिया है.
सेबी से पहले रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी अदानी ग्रुप संकट पर बयान जारी करते हुए कहा था कि बैंकिंग सेक्टर मज़बूत और स्थिर बना हुआ है.