अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट पर सेबी ने तोड़ी चुप्पी
शेयर बाज़ार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने अदानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद एक अहम बयान दिया है.
लाइव कवरेज
चंदन शर्मा and अभिनव गोयल
अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट पर सेबी ने तोड़ी चुप्पी
इमेज स्रोत, ANI
शेयर बाज़ार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने अदानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद एक अहम बयान दिया है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है.
सेबी ने कहा है कि वो मार्केट के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होनी देगी और इस मामले में हर ज़रूरी क़दम उठाया जा रहा है.
सेबी ने कहा कि मार्केट के सुचारू, पारदर्शी और कुशल तरीके से काम करने के लिए किसी खास शेयरों में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए निगरानी व्यवस्था मौजूद है.
बयान में कहा गया है कि अगर किसी ख़ास मामले में ऐसी जानकारी सामने आती है तो उसके ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि सेबी ने बयान देते हुए सीधे तौर पर अदानी ग्रुप का नाम नहीं लिया है.
सेबी से पहले रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी अदानी ग्रुप संकट पर बयान जारी करते हुए कहा था कि बैंकिंग सेक्टर मज़बूत और स्थिर बना हुआ है.
अफ़ग़ानिस्तान में शीत लहर का क़हर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हुई
इमेज स्रोत, Social Media
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार का कहना है कि देश में शीत लहर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है.
तालिबान के रेड क्रिसेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि ठंड ने करीब 80 हज़ार जानवरों की जान ले ली है.
अफ़ग़ान रेड क्रिसेंट चारसंबली के प्रमुख मौलवी हक खलस का कहना है कि पूरे देश में भीषण सर्दी, गैस प्रदूषण और बारिश के कारण शुक्रवार तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लोग बीमार हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में एक तरफ ठंड का क़हर जारी है वहीं दूसरी तरफ़ तालिबान के महिलाओं पर प्रतिबंध के चलते उसे अंतरराष्ट्रीय मदद कम मिल रही है.
जानकारों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक करोड़ लोगों को तत्काल मदद देने की ज़रूरत है.
सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्र सरकार की हरी झंडी,
इमेज स्रोत, ANI
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफ़ारिशों को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है.
इसमें राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीवी संजय कुमार के अलावा पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं.
भारत के सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीश हो सकते हैं, फिलहाल 27 न्यायाधीश काम कर रहे हैं.
केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी. अब सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ दो रिक्तियां रह गई हैं.
अदानी समूह के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए: नीतीश कुमार
इमेज स्रोत, ANI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि अरबपति कारोबारी गौतम अदानी की कंपनियों के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए.
नीतीश कुमार ने ये बयान किशनगंज ज़िले में दिया जहां वे अपनी राज्यव्यापी समाधान यात्रा के सिलसिले में दौरे पर थे.
अदानी मामले को लेकर संसद में हुए हंगामे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हां, कुछ सुने हैं, देख रहे हैं, उसके काम का कुछ मतलब नहीं है. अब तो आ ही गया है सब कुछ प्रकाश में तो इसको देखना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीजेपी से छह महीने पहले ही गठजोड़ तोड़ने वाली नीतीश कुमार की पार्टी ने ज्वॉयंट पार्लियामेंट्री कमेटी की विपक्ष की मांग का समर्थन किया है. विपक्षी पार्टियां अदानी से जुड़े मामले की जेपीसी जांच की मांग कर रही हैं.
विपक्षी दलों का कहना है कि एलआईसी जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को अदानी समूह में भारी निवेश के लिए मजबूर किया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
अदानी समूह की कंपनियों की शेयर क़ीमतों में आई गिरावट का नुक़सान एलआईसी जैसी सरकारी कंपनियों को भी झेलना पड़ा है.
अदानी समूह के मालिक गौतम अदानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है.
अदानी समूह का कहना है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट बदनीयती से तैयार की गई है.
अदालत के लिए कोई मामला छोटा या बड़ा नहीं होता है- चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि एक अदालत के लिए हर मामला महत्वपूर्ण है और कोई बड़ा या छोटा मामला नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान तीन लाख से अधिक मामलों की सुनवाई की.
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अदालत के लिए, कोई बड़ा या छोटा मामला नहीं होता, हर मामला महत्वपूर्ण है. शिकायतों से जुड़े छोटे मामलों और नियमित मामलों में नागरिकों के संवैधानिक महत्व के मुद्दे सामने आते हैं. ऐसी शिकायतों पर ध्यान देने से कोर्ट अपने संवैधानिक कर्तव्य और दायित्व पूरा करता है."
सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बदलती दुनिया में न्यायपालिका की भूमिका पर अपनी बात रखी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी बने शाहिद अफ़रीदी के दामाद
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी बने शाहिद अफ़रीदी के दामाद
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी की शुक्रवार को शाहिद अफ़रीदी की बड़ी बेटी अंशा से शादी हो गई है. इस मौक़े पर पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आज़म सहित टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे.
सोशल मीडया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो में दोनों परिवारों के रिश्तेदारों और साथियों को इस मौक़े पर देखा गया.
लोग शाहीन और शाहिद अफ़रीदी को बधाइयां दे रहे हैं. पाकिस्तान के जाने माने अख़बार द न्यूज़ इंटरनेशनल ने भी इस शादी की तस्वीरें ट्वीट की हैं.
भारत, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस ने मिलकर पेश किया रोडमैप
इमेज स्रोत, ANI
भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात ने शनिवार को एक त्रिपक्षीय फ्रेमवर्क के तहत रक्षा, परमाणु ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया.
तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया.
बयान में कहा गया कि तीनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि सोलर और न्यूक्लियर ऊर्जा के क्षेत्र में खास तौर पर मिलकर काम करेंगे.
तीनों विदेश मंत्री पिछले साल 19 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिले थे.
ये त्रिपक्षीय बैठक पहली बार हुई थी.
विश्व कैंसर दिवस: कैंसर को हराया और दूसरों को भी दिया सहारा
वीडियो कैप्शन, जागरुकता बढ़ाने के लिए चार फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.
कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए चार फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.
इस मौक़े पर हम लेकर आए हैं एक ऐसी महिला की कहानी, जो स्टेज थ्री के कैंसर से ना सिर्फ़ पूरी तरह से उबरीं, बल्कि ठीक होने के बाद वो दूसरी महिलाओं का सहारा भी बनीं.
देखिए बीबीसी के सहयोगी पत्रकार बिपिन टंकारिया और दिति बाजपेई की रिपोर्ट.
अदानी समूह के साथ ट्रक यूनियनों के विवाद को सुलझाने पर बोले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश में अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए राज्य सरकार कोशिश में लगी है. इसके लिए उद्योग मंत्री अदानी समूह से बातचीत करेंगे.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात की जानकारी दी है.
हमीरपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिलासपुर और सोलन जिलों में अदानी समूह के प्लांट से जुड़ी ट्रांसपोर्टर्स यूनियन ने उनसे बात की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
ट्रक ड्राइवरों का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्रांसपोर्टर्स यूनियन ने अपनी दरों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया है.
14 दिसंबर से ट्रांसपोर्ट की कीमतों के विवाद के चलते बिलासपुर और दाड़लाघाट में अदानी समूह के दो प्लांट बंद पड़े हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पाकिस्तान: पेशावर हमले के बाद पुलिसकर्मी क्यों हैं नाराज़?
वीडियो कैप्शन, पुलिस-लाइंस में हुए इस हमले में सौ लोग मारे गए थे और दो सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
पाकिस्तान का पेशावर शहर 30 जनवरी को हुए आत्मघाती हमले से अब तक उबर नहीं पाया है. पुलिस लाइन्स में हुए हमले में सौ लोगों की मौत हुई थी जबकि दो सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए.
हमले में मारे गए ज़्यादातर लोग पुलिसकर्मी थे.
इस हमले के बाद पुलिसकर्मियों के बीच असंतोष और ग़ुस्सा है. देखिए बीबीसी संवाददाता शुमायला जाफ़री की रिपोर्ट.
दस दिन में फ़िल्म 'पठान' की कमाई 700 करोड़ के पार पहुंची
इमेज स्रोत, Yash Raj Films
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान ने 10 दिन में 729 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, नौवें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 696 करोड़ था जो 10वें दिन बढ़कर 739 करोड़ हो गया है.
यशराज फ़िल्म्स ने बताया कि फिल्म ने अब तक भारत में 453 और विदेश में 276 करोड़ रुपये कमाये हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
यशराज फ़िल्म्स के लिए ये कमाई इसलिए भी ख़ास है क्योंकि बीते कई सालों में यशराज बैनर के तले बनी कई फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं.
इन फ़िल्मों में रणबीर कपूर की शमशेरा, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और रणवीर सिंह की जयेशभाई ज़ोरदार शामिल हैं.
इसके अलावा यशराज ने अपनी दो हिट फिल्मों के सीक्वल भी बनाए थे जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इन फ़िल्मों में मर्दानी-2 और बंटी बबली 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
एक तरफ़ चार साल बाद शाहरुख़ की रिलीज़ फ़िल्म पठान का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ शाहरुख़ इस जश्न के बीच अगली फ़िल्म जवान की शूटिंग में लग गए हैं.
2023 में शाहरुख़ की दो और फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं. इनमें जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी फ़िल्म शामिल है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
फ़िल्म रिव्यू: कैसी है 'फ़राज़' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत'
वीडियो कैप्शन, फ़िल्म रिव्यू: कैसी है 'फ़राज़' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत'
तीन फरवरी को दो फ़िल्में, 'फराज़' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' रिलीज़ हुई हैं. हंसल मेहता की फ़िल्म 'फ़राज़' साल 2016 में बांग्लादेश के होली आर्टिज़न बेकरी कैफे पर हुए चरमपंथी हमले पर बनी है.
वहीं अनुराग कश्यप की 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' दो अलग-अलग लव-स्टोरीज़ पर बेस्ड है. जानिए, समीक्षकों की इन दोनों फ़िल्मों पर क्या है राय...
पद्म भूषण से सम्मानित गायिका वाणी जयराम का निधन
इमेज स्रोत, Social Media
'बोले रे पपीहरा' समेत 19 भाषाओं में 10 हजार से अधिक गाने गाने वालीं प्रतिष्ठित गायिका वाणी जयराम का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया.
हाल ही में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया था.
पुलिस ने बताया कि वे 77 साल की थीं और शहर के एक अपार्टमेंट में वे मृत पाई गईं, जहां वे अकेले रह रहीं थीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वाणी जयराम की हाउस हेल्प ने बताया कि उनके पति की मौत पहले ही हो चुकी है और उनकी कोई संतान नहीं है.
हाउस हेल्प मलारकोड़ी ने बताया कि वे शनिवार को हर रोज की तरह काम पर आईं थी. हालांकि कई बार घंटी बजाने के बावजूद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.
ऐसे में उन्होंने वाणी जयराम के रिश्तेदारों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
उन्होंने बताया कि वाणी जयराम के रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे मृत अवस्था में पाया.
मलारकोड़ी पिछले दस साल से वाणी जयराम के यहां काम कर रहीं थीं. पुलिस को वाणी के माथे पर चोट का निशान मिला है.
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि वे गिर गई हों और घायल हो गई हों.
मिस्र में डेटिंग ऐप्स पर किसे खोज रही है पुलिस
वीडियो कैप्शन, मिस्र में हिंसक गिरोह, एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को प्रताड़ित करते हैं.
बीबीसी की पड़ताल में पता चला है कि मिस्र के हिंसक गिरोह एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को ऑनलाइन खोज कर उन्हें प्रताड़ित करते हैं और उनसे पैसे भी लेते हैं.
जांच में ये भी सामने आया है कि डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर पुलिस एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों की पहचान करती है और फिर उन्हें गिरफ़्तार करती है.
देखिए बीबीसी संवाददाता अहमद शिहाब-अलदीन की ये रिपोर्ट, जिसकी कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.
अमेरिका के ओहायो में पटरी से उतरी मालगाड़ी, लगी आग
इमेज स्रोत, SOPA Images/LightRocket via Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
अमेरिका राज्य ओहायो में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद उसमें आग लग गई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये घटना पिट्सबर्ग के उत्तरपश्चिम में ओहायो और पेन्सिल्वेनिया की सीमा के पास ईस्ट पैलेस्टाइन नाम की एक जगह पर हुई.
स्थानीय मीडिया में आ रही रिपोर्टों के अनुसार ट्रेन जिन टैंकरों को लेकर जा रही थी उनमें क्लोरीन गैस भरी हुई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आग लगने के बाद राहत और बचावकर्मियों के दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. साथ ही पास के डेढ़ कलोमीटर इलाक़े के स्थानीय निवासियों को जगह से जल्द बाहर निकलने के लिए चेतावनी दे दी गई है.
सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कई डिब्बों में भीषण आग लगी है और उससे धुंए का ग़ुबार उठ रहा है.
अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना में कितने हताहत हैं.
ईरान: वो लड़कियां जिनकी आंखों पर लगाया गया निशाना
वीडियो कैप्शन, ईरान: वो लड़कियां जिनकी आंखों पर लगाया गया निशाना
पूरे ईरान में बीबीसी ने ऐसे दर्जनों पीड़ितों की पहचान की है, जो गोली लगने की वजह से अपनी आंखें गवां चुके हैं. ऐसे ही पीड़ितों में से एक हैं 'आएदीन'. देखिए ऐसी ही कई पीड़ितों की कहानी.
अगर 'एंटी रायट्स वेपन्स' पर संयुक्त राष्ट्र संघ की गाइडलाइन्स को देखें तो इसके मुताबिक़, "किसी के सिर, चेहरे, गले में 'कायनेटिक इंपेक्ट प्रोजेक्टाइल्स' का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए."
अग्निपथ योजना के लिए भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव, जानें अब कैसे लिए जाएंगे अग्निवीर
इमेज स्रोत, ANI
भारतीय सेना ने अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है.
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को अब पहले एक ऑनलाइन कॉमन इंट्रेंस एग़्ज़ामिनेशन (सीईई) में शामिल होना होगा.
इसके बाद उन्हें शारीरिक फिटनेस और मेडिकल टेस्ट दोनों का सामना करना होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
सेना ने अख़बारों में जो भर्ती के विज्ञापन दिए हैं, उसमें भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की जानकारी दी गई है.
हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिलसिले में 14 फरवरी के आस-पास एक अधिसूचना जारी होने की होने की संभावना है.
उम्मीद की जा रही है कि पहली ऑनलाइन सीईई परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 परीक्षा केंद्रों पर हो सकती है और इस सिलसिले में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
अमेरिका में दिखे चीनी 'स्पाई बलून' को लेकर गहराया विवाद, क्या बनेगा तनाव का कारण
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका के आसमान में चीनी स्पाई बलून (जासूसी ग़ुब्बारा) मिलने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का चीनी दौरा टाल दिया गया है. चीन-अमेरिका के संबंधों में इस घटना को एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
एंटनी ब्लिंकन के चीन जाने से एक दिन पहले ही चीन का एक ग़ुब्बारा अमेरिका के आसमान में नज़र आया और जिस तनाव को कम करने के लिए ब्लिंकन चीन जा रहे थे वो बढ़ता दिखने लगा.
बुधवार को अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में इस गुब्बारे को उड़ता पाया गया था. इसके चलते इस इलाक़े में विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी थी.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ ये ग़ुब्बारा मोंटाना में दिखने से पहले अलास्का के अल्यूशन आईलैंड और कनाडा से होकर गुज़रा था.
अदानी ग्रुप के मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- यह रेगुलेटर्स का काम है...
इमेज स्रोत, ANI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदानी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि यह रेगुलेटर्स का काम है वे अपना काम करेंगे. आरबीआई बयान दे चुका है, उससे पहले बैंकों और एलआईसी ने बताया कि उनका कितना पैसा अदानी में लगा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि नियामक अपना काम करने के लिए स्वतंत्र हैं इसमें सरकार का कोई दबाव नहीं है. मार्केट अच्छी तरह से रेगुलेट हो, इसके लिए नियामकों को जो उचित लगे वो करने के लिए कहा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा कि मार्केट को रेगुलेट करने की जिम्मेदारी सेबी की है और उसके पास मार्केट को रेगुलेट करने के साधन हैं.
अदानी के एफपीओ वापिस लेने से वैश्विक वित्त बाजार में भारत की स्थिति क्या प्रभावित हुई है.
इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "एफपीओ आते हैं और निकल जाते हैं. ये उतार-चढ़ाव हर बाजार में होता है, लेकिन तथ्य यह है कि पिछले कुछ दिन में हमारे पास 800 करोड़ आए हैं. यह साबित करता है कि भारत की मजबूत स्थिति में कोई फर्क नहीं आया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
दूध की क़ीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं?
इमेज स्रोत, triloks
सवेरे-सवेरे बिना दूध वाली चाय से दिन की शुरूआत करने के बारे में क्या आप सोच सकते हैं? कम से कम कुछ लोगों के लिए ऐसा कर पाना लगभग नामुमकिन है.
लेकिन, देश में दूध की लगातार बढ़ती क़ीमतें, कई भारतीयों के लिए दूध खरीदना मुश्किल बना रहे हैं.
दिल्ली में अधिकतर दूध की आपूर्ति करने वाले मदर डेरी ने दिसंबर में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. साल 2022 में दूध के दामों में ये पांचवी बढ़ोतरी थी.
अब दूसरी दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी अमूल ने भी दूध के दाम तीन प्रति लीटर रुपये तक बढ़ा दिए हैं. अमूल ने नवंबर में भी दूध के दाम बढ़ाए थे.