ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने श्रीलंका को तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 91 रन से हराया, जीती सिरीज़
भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है.
सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 17वें ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
सूर्य कुमार की बेजोड़ पारी
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाए.
ये ट्वेंटी-20 क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है. भारत के लिए शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन बनाए.
गेंदबाज़ों का कमाल
भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पिछले मैच में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह ने सिर्फ़ 20 रन देकर तीन विकेट लिए.
हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए.
सिरीज़ पर कब्ज़ा
भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा किया. भारत ने पहला मैच भी जीता था जबकि श्रीलंका ने दूसरे मैच में जीत हासिल की थी. अब 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जाएगी.